3180. निम्नलिखित पारिस्थितिक वर्गीकरणों पर विचार कीजिए─
1. टैगा (Taiga)
2. उष्णकटिबन्धीय सदापर्णी (Tropical Evergreen)
3. उष्णकटिबन्धीय पर्णपाती (Tropical Decidous)
4. टुन्ड्रा (Tundra) इन पारिस्थितिक वर्गीकरणों के धवलता परिणाम (Albedo Values) का घटता क्रम है─
(a) 1, 4, 3, 2 (b) 4, 1, 2, 3
(c) 4, 1, 3, 2 (d) 1, 4, 2, 3
Answer: (c)
3181. निम्नलिखित में से कौन-सी एक उष्णकटिबन्धीय सवाना प्रदेश की जलवायु की मुख्य विशेषता है?
(a) वर्ष-भर वर्षा
(b) केवल शीतकाल में वर्षा
(c) अत्यन्त अल्पकालिक शुष्क ऋतु
(d) निश्चित शुष्क तथा आर्द्र ऋतु
Answer: (d)
3182. “हर दिन कमोवेश एक-सा ही होता है। सुबह‚ समुद्री मन्द पवन के साथ‚ साफ और उजली होती है। जैसे-जैसे सूर्य आकाश में ऊपर चढ़ता जाता है‚ गर्मी बढ़ती जाती है‚ घने बादल बनने लगते हैं और फिर बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ वर्षा होने लगती है। लेकिन वर्षा शीघ्र ही समाप्त हो जाती है।” उपर्युक्त उद्धरण में निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसका वर्णन किया गया है?
(a) सवाना (b) विषुवतीय
(c) मॉनसून (d) भूमध्यसागरीय
Answer: (b)
3183. निम्नलिखित जलवायु विषयक तथ्यों पर विचार कीजिए─ जलवायु में परिवर्तन-
1. संघनन (Condensation)
2. उच्च ताप एवं आर्द्रता (High temperature and humidity)
3. पर्वत विज्ञान (asography)
4. ऊध्र्वाधर हवा (Vertical-wind) गर्जन मेघ इनमें से किस-किस तथ्य के कारण होता है?
(a) 1 और 2 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (c)
3184. ऐन्टिलोपों ‘ऑरिक्स’ और ‘चीरू’ के बीच क्या अन्तर है?
(a) ऑरिक्स गर्म और शुष्क क्षेत्रों में रहने के लिए अनुकूलित है जबकि चीरू ठण्डे उच्च पर्वतीय घास के मैदान और अर्ध-
मरुस्थली क्षेत्रों में रहने के लिए
(b) ऑरिक्स का शिकार उसके श्रृंगाभों के लिए किया जाता है जबकि चीरू का शिकार कस्तूरी के लिए A.
(c) ऑरिक्स केवल पश्चिमी भारत में मिलता है जबकि चीरू केवल उत्तर-पूर्व भारत में
(d) उपर्युक्त कथनों (a), (b) तथा (c) में से कोई भी सही नहीं है
Answer: (a)
3185. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए─
1. भूमध्यवर्ती क्षेत्रों में वर्ष चार मुख्य ऋतुओं में विभाजित होता है
2. भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में गर्मियों में अधिक वर्षा होती है
3. चीन की तरह की जलवायु में पूरे वर्ष वर्षा होती है
4. उष्णकटिबन्धीय उच्चभूमियाँ विभिन्न जलवायुओं के उध्र्वाधर अनुक्षेत्र वर्गीकरण को प्रदर्शित करती हैं। इनमें से कौन से कथन सही हैं─
(a) 1, 2, 3 और 4 (b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4 (d) 3 और 4
Answer: (d)
3186. अल्पकालिक जलवायु-सम्बन्धी कथन के लिए पिछले दशक में ज्ञात हुई निम्नलिखित स्थितियों में से कौन-सी एक भारतीय उप-महाद्वीप में विरल क्षीण मानसून वर्षा से सम्बद्ध है?
(a) ला नीना
(b) धारा प्रवाह की गति
(c) एलनीनो और दक्षिणी दोलन
(d) विश्वव्यापी स्तर पर पादप गृह प्रभाव
Answer: (c)
3187. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिसमें से एक को कथन
(A) और दूसरे को
कारण (R) कहा गया है −
कथन (A) : भूमध्य रेखा के निकट के क्षेत्रों में वर्ष भर वर्षा होती है।
कारण (R) : भूमध्य रेखा के निकट अधिकांश अपरान्हों में उच्च ताप तथा उच्च आर्द्रता के कारण संवहनीय वर्षा होती है। ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में‚ निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु A की सही व्याख्या
(R) नहीं करता है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (a)
3188. पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्ररूपी अभिलक्षण है?
(a) भूमध्यरेखीय जलवायु (b) भूमध्यसागरीय जलवायु
(c) मानसून जलवायु (d) उपर्युक्त सभी जलवायु
Answer: (c)
3189. वैज्ञानिक दृष्टिकोण यह है कि विश्व तापमान पूर्व-
औद्योगिक स्तर से 2oC से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए। यदि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 3oC के परे बढ़ जाता है‚ तो विश्व पर उसका सम्भावित असर क्या होगा?
1. स्थलीय जीवमण्डल एक नेट कार्बन दोत की ओर प्रवृत्त होगा।
2. विस्तृत प्रवाल मत्र्यता घटित होगी।
3. सभी भूमण्डलीय आर्द्रभूमि स्थायी रूप से लुप्त हो जाएँगी।
4. अनाजों की खेती विश्व में कहीं भी सम्भव नहीं होगी। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (b)
3190. नीचे दिए हुए ग्राफ में किसी स्थान का माध्य औसत मासिक ताप (0o सेल्सियस में) और माध्य मासिक वर्षा (सेमी. में) दर्शित है − यह ग्राफ संसार के किस जलवायु क्षेत्र का द्योतक है?
(a) आर्द्र और शुष्क उष्णकटिबंधीय (Dry tropical) का
(b) वर्षायुक्त उष्णकटिबंधीय (Rainy tropical) का
(c) अर्द्धशुष्क उष्णकटिबंधीय (Semi arid tropical) का
(d) शीतोष्ण समुद्रीय (Temperate marine) का
Answer: (a)
3191. निम्नलिखित में से कौन-सी‚ विषुवतीय वनों (Equatorial Forests) की अद्वितीय विशेषता है/ विशेषताएँ हैं?
1. ऊँचे‚ घने वृक्षों की विद्यमानता जिनके किरीट निरंतर वितान बनाते हों
2. बहुत सी जातियों का सह-अस्तित्व हो
3. अधिपादपों की असंख्य किस्मों की विद्यमानता हो नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)
3192. इस प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को
कथन (A) तथा दूसरे को (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्नांश का उत्तर नीचे दिए गये कूट की सहायता से चुनिए—
कथन (A) : भूमध्य रेखा के दोनों ओर 50 से 80 अक्षांश तक के क्षेत्रों में वर्ष भर वर्षा होती है।
कारण (R) : उच्च तापमान तथा उच्च आर्द्रता के कारणवश भूमध्यरेखा के निकट अधिकतर दोपहर को संवहनीय वर्षा होती है। नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए— कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Answer: (a)
3195. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें से एक को
कथन (A) कहा गया है और दूसरे को
कारण (R) कहा गया है −
कथन (A) : मैंग्रोव कुछ समुद्र तटों के समीपवर्ती उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के अति विशिष्ट वन पारिस्थितिक निकाय होते हैं।
कारण (R) : वे तट रेखा को स्थिर रखते हैं और समुद्र द्वारा सीमोल्लंघन के विरुद्ध प्राचीर का काम करते हैं। ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में अग्रलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या
(R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (A) की सही व्याख्या
(R) नहीं करता है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (a)
3196. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए − भारत में क्षेत्रीय विषमताएं अत्यधिक हैं और हाल के वर्षों में बढ़ती रही हैं‚ क्योंकि
1. केवल चुने गए स्थलों में ही बार-बार निरंतर निवेश किया जाता रहा है।
2. कुछ क्षेत्र कृषि जलवायवी रूप से विकास किये जाने के कम अनुकूल हैं।
3. कुछ क्षेत्र कृषि भूमि संबंधी रूपान्तरण की ओर बिल्कुल ही अनभिमुख बने हुए हैं और इसके परिणामस्वरूप सामाजिक और आर्थिक अवसरों के अभाव का सामना कर रहे हैं।
4. कुछ क्षेत्र निरन्तर राजनैतिक अस्थिरता का सामना करते रहे हैं। उपर्युक्त कथनों में कौन-कौन से सही हैं?
(a) 1, 2 और 3 (b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4 (d) 2, 3 और 4
Answer: (a)
3197. जैरे से नीदरलैण्ड जाते समय निम्नलिखित में से जलवायु प्रदेशों का कौन-सा सही क्रम है?
1. भूमध्यरेखीय जलवायु 2. भूमध्यसागरीय जलवायु
3. उष्ण मरुस्थलीय जलवायु 4. पश्चिमी यूरोपीय जलवायु कूट :
(a) 1, 3, 2, एवं 4 (b) 1, 3, 2 एवं 3
(c) 2, 3, 4 एवं 1 (d) 3, 2, 1, एवं 4
Answer: (a)
3198. भूमण्डलीय उष्णता के परिणामस्वरूप−
1. सार्वभौमिक सम्पर्क बेहतर हो गए।
2. हिमनदी द्रवीभूत होने लगी।
3. समय में पूर्व आम में बौरें आने लगीं।
4. स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए−
(a) 1, 2 एवं 3 सही हैं (b) 2, 3 और 4 सही हैं
(c) 1, 2 एवं 4 सही हैं (d) 1, 3, एवं 4 सही हैं
Answer: (b)
3199. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
(प्रदेश/क्षेत्र) (जलवायु -प्रकार)
A. कैलीफोर्निया 1. भूमध्यसागरीय
B. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया 2. उष्ण कटिबन्धीय मानसून
C. बांग्लादेश 3. शीत शीतोष्ण
D. साइबेरिया 4. उष्ण मरुभूमि कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 4 2 3 (c) 2 3 4 1 (d) 2 4 1 3
Answer: (b)
3200. विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है─
(a) हैलिफैक्स (b) शिकागो
(c) सियाचीन (d) बर्खोयांस्क
Answer: (d)
3201.
कथन (A) : उष्ण कटिबन्धीय मरुस्थलों के पश्चिमी तट अच्छे मत्स्य-ग्रहण क्षेत्र होते हैं।
कारण (R) : उष्ण कटिबन्धीय मरुस्थलों के सहारे शीतल जल ऊपर प्रवाहित होता है उपरोक्त विवरण के संदर्भे में क्या सही है?
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R) (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही हैं
Answer: (d)
3202. “भूमण्डलीय ऊष्मन” (Threat of Global warming) की आशंका किसकी बढ़ती हुई सांद्रता (Concentration) के कारण से बढ़ रही है?
(a) ओजोन की (b) नाइट्रस आक्साइड की
(c) सल्फर डाई आक्साइड की (d) कार्बन डाई-आक्साइड की
Answer: (d)
3203. निम्नलिखित जलवायुओं में कौन दाब पेटियों के स्थानान्तरण से संबंधित हैं?
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
1. विषुवतरेखीय जलवायु 2. भूमध्यसागरीय जलवायु
3. मानसून जलवायु 4. पश्चिम यूरोपीय जलवायु कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3 (c) 2 एवं 3 (d) 2 एवं 4
Answer: (c)
3204. आंग्ल-अमेरिकन संस्कृति परिमण्डल में नहीं सम्मिलित किया जाता है :
1. कनाडा 2. संयुक्त राज्य अमेरिका
3. मेक्सिको 4. क्यूबा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3 (d) 3 तथा 4
Answer: (d)
3205. संसार का सर्वाधिक सूखा-ग्रस्त देश है –
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) मिदा (c) इराक (d) मैक्सिको
Answer: (a)
3206. सभी प्रकार के जलवायु कटिबंध निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में हैं?
(a) दक्षिणी अमेरिका में (b) उत्तरी अमेरिका में
(c) ऑस्ट्रेलिया में (d) एशिया में
Answer: (d)
3207. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है?
(a) आर्द्र शीत ऋतु-शुष्क ग्रीष्म ऋतु – इटली
(b) वर्ष भर आर्द्र – सूडान
(c) आर्द्र ग्रीष्म ऋतु-शुष्क शीत ऋतु – ईरान
(d) वर्ष भर शुष्क – चिली
Answer: (a)
3208.
कथन (A): भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों में वर्षा होती है।
कारण (R): जाड़े में यहाँ पछुआ हवाएँ चलती है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (a)
3209. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है?
(a) बोस्निया ऐसा देश है जो ‘बाल्कन्स’ वर्ग से सम्बन्धित नहीं है।
(b) आस्ट्रेलिया का उत्तरी पूर्वी भूभाग भूमध्य सागरीय जलवायु से प्रभावित नहीं होता है।
(c) नोवा स्कोटिया कोयला क्षेत्र कजाखिस्तान में स्थित है।
(d) वर्तमान में‚ विश्व के देशों में चीन कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है।
Answer: (*)
3210.
कथन (A) : विषुवत रेखीय प्रदेश का पर्यावरण पौधों के अनुकूल है पर मनुष्यों के लिए नहीं।
कारण (R) : विषुवत रेखीय प्रदेश में औसत वार्षिक तापांतर बहुत कम है। उपर्युक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए − कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं पर (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है पर (R) गलत है।
(d) (A) गलत है पर (R) सही है।
Answer: (b)
3211. पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है ─
(a) अरब का मरुस्थल (b) अटाकामा मरुस्थल
(c) गोबी मरुस्थल (d) थार मरुस्थल
Answer: (b)
3212. मरुस्थल परिभाषित किया जाता है‚ उस क्षेत्र के रूप में जहाँ
(a) तापमान 42oC से अधिक रहता हो।
(b) कोई पादप न पाया जाता हो।
(c) वार्षिक वर्षा 25 से.मी. से कम होती हो।
(d) बालू के टीलों की प्रधानता हो।
Answer: (c)
3213. निम्न कथनों पर विचार कीजिये−
कथन (A) : मरुस्थलीय पौधों के जड़-तंत्र काफी लम्बे होते हैं।
कारण (R) : मृदा का उच्च तापमान जड़ विकास को प्रोत्साहित करता है। उपर्युक्त के संदर्भ में‚ निम्न में से कौन सा एक सही उत्तर है− कूट :
(a) दोनों A और R सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों A और R सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (c)
3214. निम्नलिखित में से कौन सा पृथ्वी के अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र पर फैला हुआ है?
(a) शुष्क प्रदेश (b) अर्ध-शुष्क प्रदेश
(c) उपार्द्र प्रदेश (d) आर्द्र प्रदेश
Answer: (d)
3215. आभ्यन्तरिक प्रकार (भूमध्यसागरीय) मौसम पाया जाता है−
(a) फ्लोरिडा में (b) कैलिफोर्निया में
(c) मध्य चीन में (d) हंगरी में
Answer: (b)
3216. दिए गए कूट से निम्नलिखित को सुमेलित कीजिएसूची I (पादप) सूची II (जलवायु प्रदेश
(A) मेगाथर्म 1. ट्रुण्डा प्रदेश
(B) मेसोथर्म 2. भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) माइक्रोथर्म 3. उष्ण कटिबन्धीय प्रदेश
(D) हेकिस्थर्म 4. शीतोष्ण कटिबन्धीय प्रदेश कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 3 2 4 (c) 3 4 2 1 (d) 2 3 4 1
Answer: (c)
3217. सुमेलित करिये─
(a) अत्यधिक गरम (1) चिली
(b) अत्यधिक ठंडा (2) चेरापूँजी
(c) अत्यधिक वर्षा (3) अंटार्कटिका
(d) अत्यधिक सूखा (4) सहारा A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 2 3 1 4 (d) 3 2 4 1
Answer: (b)
3218. भूमध्यसागरीय क्षेत्र में भारी वर्षा कब होती है?
(a) गर्मियों में (b) बसन्त ऋतु में
(c) शीत (जाड़े) ऋतु में (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
3219. निम्नलिखित देशों में से किस देश में सर्दियों के मौसम में वर्षा होती है –
(a) चीन (b) नार्वे
(c) ब्राजील (d) नाइजीरिया
Answer: (a)
3220. निम्नलिखित में से किस युग्म का मिलान सही है?
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र – गर्मी की वर्षा
(b) भूमध्य क्षेत्र – गरज के साथ वर्षा मध्याह्न में
(c) मानसूनी क्षेत्र – पूरे साल भारी वर्षा
(d) मरुस्थली क्षेत्र – जाड़े की वर्षा
Answer: (b)
3221. ऑस्ट्रेलिया के किस भाग में सवाना जलवायु पाई जाती है?
(a) न्यू साउथ वेल्स (b) क्वींसलैंड
(c) विक्टोरिया (d) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
Answer: (b)
3222.
कथन (A) : हिन्द महासागर में ग्रीष्म ऋतु में विषुवत रेखीय विपरीत धारा नहीं पाई जाती है।
कारण (R) : ग्रीष्म ऋतु में उत्तरी हिन्द महासागर में दक्षिणपश्चिम मानसून धारा प्रभावी रहती है। कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (b)
3223. निम्नलिखित में से कहां भूमध्यसागरीय जलवायु नहीं पायी जाती है-
(a) कैलीफोर्निया (b) साइप्रस
(c) बोलिविया (d) चिली
Answer: (c)
3224. निम्नलिखित जलवायुओं में से कौन सी विश्व के छहों महाद्वीपों में पाई जाती है?
(a) भूमध्य सागरीय प्रकार (b) मानसून प्रकार
(c) सहारा प्रकार (d) पश्चिमी यूरोपीय प्रकार
Answer: (a)
3225. निम्नलिखित में से कौन-सी दशायें कपास की कृषि के लिए अनुकूल हैं-
(a) ठंडा‚ आर्द्र तथा लघु ग्रीष्मकाल
(b) गर्म‚ आर्द्र तथा दीर्घ ग्रीष्मकाल
(c) गर्म‚ शुष्क तथा दीर्घ ग्रीष्मकाल
(d) शुष्क‚ उष्ण तथा दीर्घ ग्रीष्मकाल
Answer: (b)
3226. अन्तरोष्ण अभिसरण की गति वर्षा प्रतिरूप को मुख्यत:
प्रभावित करती है-
(a) विषुवतरेखीय जलवायु में
(b) भूमध्यसागरीय जलवायु में
(c) मानसूनी जलवायु में
(d) पश्चिमी यूरोप समुद्री जलवायु में
Answer: (c)
3227. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राकृतिक प्रदेश अपने आर्थिक आधार से सही सुमेलित नहीं है?
(a) कनेडियन प्रेअरीज : बसन्त ऋतु की गेंहूँ की खेती
(b) अर्जेन्टाइन पाम्पाज : गोमांस-पशु रैंचन
(c) ऑस्ट्रेलियाई डाउन्स : चलवासी पशुचारण
(d) दक्षिणी अफ्रीकी वेल्ड : मक्का उगाना
Answer: (c)
3228. ऑस्ट्रेलिया का उत्तरी भाग निम्नलिखित में से किस एक के द्वारा प्ररूपित होता है?
(a) भूमध्यरेखीय (Equatorial) जलवायु
(b) भूमध्यसागरीय (Mediterranean)
(c) शीतोष्ण (Temperate) जलवायु
(d) मानसूनी (Monsoon) जलवायु
Answer: (d)
3229. भूमध्यसागरीय और मानसून जलवायू के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. भूमध्यसागरीय जलवायु में वर्षण शीतकाल में होता है‚ जबकि मानसून जलवायु में यह अधिकतर ग्रीष्मकाल में होता है।
2. भूमध्यसागरीय जलवायु में‚ मानसून जलवायु की अपेक्षा‚ तापमान का वार्षिक परिसर अधिक होता है।
3. दोनो ही जलवायुओं में वर्षा .ऋतु और शुष्क ऋतु होती है नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (c)
3230. निम्नलिखित में से कौन सा प्रदेश भूमध्य सागरीय प्रकार की जलवायु की विशेषताओं वाला नहीं है?
(a) दक्षिणी अफ्रीका
(b) दक्षिणी-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिणी-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) उत्तरी-पश्चिमी यूरोप
Answer: (d)
3231. निम्नलिखित में से कौन मेघों का अनुक्रम‚ आरोही क्रम में‚ 500 मीटर और अधिक औसत समुद्र तल में पाया जाएगा?
(a) स्तरी‚ वर्षामेघ‚ पक्षाभ स्तरी‚ पक्षाभ
(b) वर्षा मेघ‚ पक्षाभ स्तरी‚ पक्षाभ कपासी‚ स्तरी
(c) पक्षाभ स्तरी‚ स्तरी‚ वर्षामेघ‚ कपासी वर्षी
(d) स्तरी‚ पक्षाभ स्तरी‚ कपासी वर्षी‚ पक्षाभ कपासी
Answer: (a)
3232. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. चर्नोजेम मृदाएं पेअरी वनस्पति की ऊँची घास में उत्पन्न होती है
2. लेटेराइट का विकास गर्म तथा आर्द्र जलवायु दशाओं में होता है उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2 (d) न ही 1 तथा न ही 2
Answer: (c)
3233. दक्षिण अमेरिका में मध्य अक्षांशीय घास के मैदान का क्या नाम है?
(a) प्रेयरी (b) पम्पास
(c) वेल्ड (d) स्टेपीज
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (b)
3234. दक्षिणी अमेरिका का चौड़ा वृक्ष रहित घास का मैदान कहलाता है−
(a) सेल्वा (b) पम्पास
(c) प्रेयरी (d) स्टेपीज
Answer: (b)
3235. पम्पास (Pampas) स्थित हैं –
(a) अफ्रीका में (b) आस्ट्रेलिया में
(c) अर्जेन्टीना में (d) ब्राजील में
Answer: (c)
3236. निम्नलिखित में किस एक देश में पंपास घास के मैदान स्थित हैं?
(a) पराग्वे (b) बोलीविया
(c) अर्जेटाइना (d) उरुग्वे
Answer: (c)
3237. “जलवायु चरम है‚ वर्षा कम है और लोग चलवासी पशुचारक हुआ करते थे।” उपर्युक्त कथन निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसका सबसे अच्छा वर्णन है?
(a) अफ्रीकी सवाना (b) मध्य एशियाई स्टेप
(c) उत्तरी अमेरिकी प्रेअरी (d) साइबेरियाई टुण्ड्रा
Answer: (b)
3238. घास स्थलों में वृक्ष पारिस्थितिक अनुक्रमण (Ecological Succession) के अंश के रूप में किस कारण घासों को प्रतिस्थापित नहीं करते हैं?
(a) कीटों एवं कवकों के कारण
(b) सीमित सूर्य के प्रकाश एवं पोषक तत्वों की कमी के कारण
(c) जल की सीमाओं एवं आग के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
3239. निम्न में से कौन से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाये जाते हैं?
(a) डाउन्स (b) वेल्डस
(c) स्टेपीज (d) प्रेयरीज
Answer: (c)
3240. सूची-Iऔर सूची-II को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(घास के मैदान) (महाद्वीप)
A. लानो़ज 1. उत्तरी अमेरिका
B. स्टैपी 2. अफ्रीका
C. प्रेयरी़ज 3. यूरोप
D. वेल्ड 4. दक्षिणी अमेरिका कूट :
A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 2 3 4 1 (c) 4 3 2 1 (d) 4 1 3 2
Answer: (a)
3241. पार्क-लैण्ड वनस्पति विशेषता है−
(a) उष्ण कटिबन्धीय वनों की (b) सवाना की
(c) प्रेरीज की (d) पम्पास की
Answer: (b)
3242. निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण घास का मैदान नहीं है?
(a) पम्पाज (b) वेल्ड
(c) डाउन्स (d) सवाना
Answer: (d)
3243. सवाना घास का मैदान कहाँ है−
(a) अफ्रीका में (b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) यूरोप में (d) उत्तरी अमेरिका में
Answer: (a)
3244. सवाना का सर्वाधिक विस्तार है−
(a) अफ्रीका में (b) एशिया में
(c) उत्तरी अमेरिका में (d) दक्षिणी अमेरिका में
Answer: (a)
3245. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) प्रेयरीज – उत्तरी अमेरिका
(b) पम्पाज – दक्षिणी अमेरिका
(c) स्टेपीज – यूरोप
(d) वेल्ड – ऑस्ट्रेलिया
Answer: (d)
3246. निम्नलिखित में से कौन सा शीतोष्ण घास प्रदेश नहीं है?
(a) सवाना (b) पम्पाज
(c) वेल्ड (d) डाउन्स
Answer: (a)
3247. निम्नलिखित में से कौन अन्य से भिन्न है?
(a) प्रेयरी (b) सेल्वा
(c) सुन्दरवन (d) पम्पास
Answer: (c)
3248. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?
देश घास के मैदान
(a) कीनिया – कम्पॉस
(b) अर्जेन्टाइना – पम्पास
(c) वेनेजुएला – सवाना
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका – स्टेपीज
Answer: (b)
3249. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा निम्न कूट से सही मेल चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. स्टेप्स 1. दक्षिणी अमेरिका
B. पम्पास 2. द. अफ्रीका
C. डाउन्स 3. रूस
D. वेल्ड्स 4. ऑस्ट्रेलिया कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 3 1 4 2 (c) 2 3 1 4 (d) 1 2 3 4
Answer: (b)
3250. निम्नलिखित में से कौन सशीतोष्ण घास के मैदान हैं?
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. कैम्पोज 2. लानोज
3. डाउन्स 4. पम्पाज कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4 (d) 1 तथा 4
Answer: (c)
3251. निम्न में से किस जलवायु का उद्भव भूमण्डलीय वायुदाब एवं पवन पेटियों के मौसमी स्थानान्तरण के कारण होता है-
(a) विषुवतीय (b) पश्चिमी यूरोप तुल्य
(c) उष्ण मरुस्थलीय (d) भूमध्य-सागरीय
Answer: (d)
3252. निम्नांकित में से कौन जलवायु प्रकार वायु-दाब पेटियों के मौसमी खिसकाव से उत्पन्न होती है?
(a) भूमध्य रेखीय (b) उष्ण मरुस्थलीय
(c) मूमध्य सागरीय (d) उष्ण समशीतोष्ण
Answer: (c)
3253. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) जैरे ─ स्टेपीज (स्टेप्स)
(b) दक्षिण अफ्रीका ─ वेल्ड्स
(c) आस्ट्रेलिया ─ डाउन्स
(d) अर्जेंन्टीना ─ पम्पास
Answer: (a)
3254. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) दक्षिणी अफ्रीका − वेल्ड (b) ऑस्ट्रेलिया − डाउन्स
(c) अर्जेन्टीना – पम्पास (d) ब्राजील – स्टेपीज
Answer: (d)
3255. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है-
(a) पम्पास – परागुवे
(b) प्रेयरीज – कनाडा
(c) स्टेगीज – पोलैण्ड
(d) डाउन्स – दक्षिण अफ्रीका
Answer: (b)
3256. पम्पाज तथा स्टेपीज हैं-
(a) मध्य – अक्षांशीय घास के मैदान
(b) निम्न – अक्षांशीय घास के मैदान
(c) उच्च – अक्षांशीय घास के मैदान
(d) उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान
Answer: (a)
3257. विषुवतीय क्षेत्र में ग्रीष्म के अलावा कोई और ऋतु नहीं होती। इसका क्या कारण हो सकता है?
1. पूरे वर्ष में दिन और रात लगभग समान लंबाई के होते हैं
2. पृथ्वी का घूर्णन वेग विषुवत् वृत्त पर अधिकतम होता है
3. विषुवत् वृत्त पर कोरिऑलिस बल शून्य होता है नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) 1 only (b) 1 and 2 only
(c) 2 and 3 only (d) 1, 2 and 3
Answer: (a)
3258. निम्नांकित घास के मैदानों में से कौन एक ही वर्ग के हैं-
(a) ग्रेरीज – सवाना
(b) स्टेपीज – सवाना
(c) सवाना – कम्पोज
(d) कम्पोज – डाउन्स
Answer: (c)
3259. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार के जलवायु प्रदेश में उच्च तापक्रम तथा उच्च आर्द्रता की दशाएँ सहविद्यमान नहीं होतीं?
(a) सवाना (b) प्रेयरी
(c) मानसून (d) भूमध्यसागरीय
Answer: (a)
3260. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. कॉरिऑलिस प्रभाव विषुवत् रेखा पर शून्य होता हैं।
2. कॉरिऑलिस प्रभाव ध्रुवों की तरफ अधिक होता है।
3. कॉरिऑलिस प्रभाव बढ़ते हुए अक्षांशों के साथ घटते हुए घूर्णनात्मक वेग से सम्बद्ध हैं।
4. कॉरिऑलिस प्रभाव बढ़ते हुए अक्षांशों के साथ बढ़ते हुए घूर्णनात्मक वेग से सम्बद्ध हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1,2 और 3 (b) केवल 1 और 3
(c) 1,2 और 4 (d) केवल 2 और 4
Answer: (c)
3261. एक वनस्पति-प्रकार जिसमें (i) प्रकीर्ण वृक्षों और झाड़ियों भरे घासस्थल का एक बृहत् विस्तार हो‚ (
ii) वे उष्णकटिबंधीय वर्षा-प्रचुर वन तथा उष्णकटिबंधीय स्टेप और मरुस्थल के बीच स्थित हों और (
iii) सपाट-शीर्ष वृक्ष हों‚ उसे क्या कहते हैं?
(a) मध्य-अक्षांश पृथुपर्णी मिश्रित वन
(b) शीतोष्ण वर्षा-प्रचुर वन
(c) उष्णकटिबंधीय सवाना
(d) मध्य-अक्षांश घास स्थल
Answer: (c)
3262. निम्न में से कौन एक दक्षिण अफ्रीका में अवस्थित है?
(a) वेल्ड (b) पम्पा़ज
(c) डाउन्स (d) स्टेपीज
Answer: (a)
3263. विश्व गौरेया दिवस मनाया जाता है-
(a) 15 मार्च को (b) 20 मार्च को
(c) 21 मार्च को (d) 31 मार्च को उत्तर-(b) UP Lower (Main) GS 2015
MPPSC (Pre)