1647. निम्नलिखित पहाड़ी जातियों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम पहचानिए:
(a) खासी−गारो−नागा−जैन्तिया
(b) नागा−जैन्तिया−खासी−गारों
(c) गारो−खासी−जैन्तिया−नागा
(d) जैन्तिया−नागा−गारो−खासी
Answer:−(c)
1648. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भूपरिबद्ध बन्दरगाह है?
(a) विशाखापटनम (b) एन्नोर
(c) मुम्बई (d) हल्दिया
Answer: (a)
1649. भारत के निम्नलिखित भागों में द्रविड़ियन प्रजाति मुख्यत: कहाँ संकेंद्रित हैं?
(a) दक्षिण भारत (b) उत्तर-पश्चिमी भारत
(c) उत्तर-पूर्वी भारत (d) उत्तर भारत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (a)
1650. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र ‘टोडा जनजाति’ का मूल निवास-क्षेत्र है?
(a) जौनसार पहाड़ियाँ (b) गारो पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ (d) जयन्तिया पहाड़ियाँ
Answer: (c)
1651. ‘जरवा जनजाति’ पायी जाती है
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) मेघालय
(c) म़िजोरम (d) सिक्किम
(e) निकोबार द्वीप
Answer: (e)
1652. चीन युद्ध 1962 से पूर्व निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति तिब्बत से व्यापार करती थी?
(a) राजी (b) बोक्सा
(c) भोटिया (d) थारु
Answer: (c)
1653. निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ शोम्पेन जनजाति पाई जाती है?
(a) नीलगिरि पहाड़ियाँ (b) निकोबार द्वीपसमूह
(c) स्पिति घाटी (d) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
Answer: (b)
1654. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए − जनजाति राज्य
1. लिम्बू – सिक्किम
2. कार्बी – हिमाचल प्रदेश
3. डोंगरिया कोंध – ओडिशा
4. बोंडा – तमिलनाडु उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 और 3 (b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (a)
1655. निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों (Union territories) में से ओंग जनजाति के लोग किसमें रहते हैं?
(a) अण्डमान और निकोबार द्वीप-समूह
(b) दादर और नागर हवेली
(c) दमन और दीव
(d) लक्षद्वीप
Answer: (a)
1656. सहरिया जनजाति के लोग‚ जो हाल में चर्चा में थे‚ कहां के निवासी है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) असम (c) राजस्थान (d) उड़ीसा
Answer: (c)
1657. निम्नलिखित भाषाओं में से कौन-सी एक आस्ट्रिक समूह की है?
(a) मराठी (b) लद्दाखी (c) खासी (d) तमिल
Answer: (*)
1658. नीचे लिखे राज्यों और जनजातियों के युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) असम – मीरी (b) नागालैण्ड – कोन्यक
(c) अरुणाचल प्रदेश – अपटनी (d) मध्य प्रदेश − लंबाडा
Answer: (d)
1659. भारतीय संदर्भ में ‘व्यधिसूचक जनजातियों’ का सम्बन्ध किससे है?
(a) आदिम जनजातियों से
(b) यायावरी जनजातियों से
(c) स्थान बदल-बदल कर खेती करने वाली जनजातियों से
(d) उन जनजातियों से जिन्हें पहले अपराधी (जरायम पेशा) जनजातियों के वर्ग में रखा जाता था
Answer: (d)
1660. अण्डमान और निकोबार द्वीपों की आदिवासी जनसंख्या है−
(a) ऑस्ट्रेलियायड जाति की है (b) काकेशस जाति की है
(c) मंगोलियाड जाति की है (d) नीग्रोसम जाति की है
Answer: (d)
1661. भारत में जो एकमात्र मानवाभ कपि पाया जाता है‚ वह है−
(a) हनुमान बंदर
(b) पश्चिमी घाट सिंह-पुच्छी मकाक
(c) असम का मन्थर लोरीस
(d) असम की श्वेतभ्रू गिबन
Answer: (d)
1662. जिप्सी लोगों का मूल स्थान था −
(a) मिदा (b) रूस (c) भारत (d) फारस
Answer: (c)
1663. सूची-Iऔर सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए − सूची-I सूची-II
(जनजाति) (क्षेत्र)
A. बीरहोर 1. अण्डमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
B. भूटिया 2. तमिलनाडु
C. टोडा 3. सिक्किम
D. सेण्टिनेलीज 4. झारखण्ड कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 2 4 1 3 (c) 3 2 4 1 (d) 4 1 3 2
Answer: (a)
1664. मिजोरम में बस्ती संरूप मुख्यत: कटकों के साथ-साथ ‘रैखिक-प्रतिरूप’ का है‚ क्योंकि –
(a) घाटियां कटकों की अपेक्षा ठंडी हैं
(b) कटक शिखरों पर पहुंचना सरल है
(c) कटक घाटियों की अपेक्षा ठंडे हैं
(d) घाटियों में सघन वन हैं
Answer: ─(a)
1665. उत्तरांचल की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है−
(a) भोक्सा (b) भोटिया
(c) जौनसारी (d) थारू
Answer: (c)
1666. एक जनजाति‚ को सरहुल त्यौहार मानती है‚ वह है−
(a) संथाल (b) मुण्डा (c) भील (d) थारू
Answer: (b)
1667. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) आगामी-नागालैण्ड (b) बिरहोर-झारखण्ड
(c) खासी-मेघालय (d) टोडा-तमिलनाडु
Answer: (*)
1668. कौन-सी जनजाति दिवाली को शोक का त्योहार मानती है?
(a) खासी (b) मुण्डा (c) भील (d) थारू
Answer: (d)
1669. निम्न में से कौन धौलाधर श्रेणी की प्रमुख जनजाति है?
(a) अबोर (b) गद्दी (c) लेप्चा (d) थारू
Answer: (b)
1670. भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति प्रोटो ऑस्ट्रेलॉयड प्रजाति से सम्बन्धित है?
(a) इरुला (b) खासी
(c) सन्थाल (d) थारू
Answer: (c)
1671. टोडा एक जनजाति है जो निवास करती है−
(a) अरावली पहाड़ियों पर (b) मध्य प्रदेश में
(c) नीलगिरि की पहाड़ियों पर (d) विंध्याचल की पहाड़ियों पर
Answer: (c)
1672. चकमा निम्न में से किस देश के शरणार्थी हैं –
(a) पाकिस्तान (b) श्रीलंका (c) बांग्लादेश (d) भूटान
Answer: (c)
1673. निम्नलिखित जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है?
(a) कादर (b) लोढ़ा (c) मुंडा (d) टोडा
Answer: (d)
1674. जारवा जनजाति के लोग‚ जो हाल में चर्चा में रहे‚ कहाँ के निवासी हैं?
(a) आंध्र प्रदेश (b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा (d) अण्डमान निकोबार
Answer: (d)
1675. उत्तर पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है−
(a) दिनारिक (b) मेडिटेरेनियन
(c) मंगोलॉयड (d) प्रोटो-ऑस्ट्रालॉयड
Answer: (c)
1676. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) भोटिया ─ उत्तर प्रदेश
(b) खासी ─ मेघालय
(c) संथाल ─ झारखण्ड
(d) टोडा ─ तमिलनाडु
Answer: (a)
1677. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(जनजाति) (क्षेत्र)
A. भूटिया 1. तमिलनाडु
B. टोडा 2. झारखण्ड
C. सेण्टेनेल 3. सिक्किम
D. बिरहोर 4. अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 2 1 (d) 4 2 1 3
Answer: (a)
1678. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन ‘टोडा जनजाति’ का मूल निवास क्षेत्र है?
(a) जौनसार पहाड़ियाँ (b) गारो पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ (d) जयन्तिया पहाड़ियाँ
Answer: (c)
1679. सूची I तथा सूची II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ─ सूची I सूची II
(जनजाति) (निवास स्थल)
A. भील 1. सिक्किम
B. संथाल 2. उत्तरांचल
C. राजी 3. झारखण्ड
D. लेप्चा 4. राजस्थान कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 4 2 3 1 (d) 3 4 1 2
Answer: (b)
1680. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये –
सूची -I (जनजाति) सूची −II (निवास स्थान)
A. जौनसारी 1. झारखण्ड
B. संथाल 2. मध्य प्रदेश
C. भील 3. उत्तरांचल
D. लेप्चा 4. सिक्किम A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 1 2 4 (c) 1 3 4 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)
1681. निम्नलिखित में भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(a) टोडा (b) गोंड (c) भील (d) गारो
Answer: (b)
1682. भील जनजाति भारत में सबसे अधिक पायी जाती है─
(a) राजस्थान में (b) गुजरात में
(c) मध्य प्रदेश में (d) महाराष्ट्र में
Answer: (c)
1683. गद्दी (Gaddi) लोग निवासी हैं-
(a) मध्य प्रदेश के (b) हिमाचल प्रदेश के
(c) अरुणाचल प्रदेश के (d) मेघालय के
Answer:μ(b)
1684. उग्रवादी गतिविधियों से सम्बन्धित डोडा कहां है?
(a) असम (b) मेघालय
(c) जम्मू (d) मिजोरम
Answer: (c)
1685. गारो जनजाति है-
(a) असम के (b) मणिपुर के (c) मिजोरम के (d) मेघालय के
Answer: (d)
1686. बोडो निवासी (Inhabitants) हैं−
(a) गारो पहाड़ी के (b) संथाल परगना के
(c) अमेजन बेसिन के (d) मध्य प्रदेश के
Answer: (a)
1687. सन्थाल निवासी है─
(a) मध्य भारत के (b) दक्षिण भारत के
(c) पश्चिमी भारत के (d) पूर्व भारत के
Answer: (d)
1688. मुण्डा जनजातियाँ अधिकांशत: बसी हैं─
(a) मध्य प्रदेश में (b) उत्तर प्रदेश में
(c) असम में (d) बिहार में
Answer: (d)
1689. किस जनजाति का एकमात्र अस्तित्व केवल झारखण्ड में है?
(a) मुंडक (b) खरिया (c) हो (d) विरजिया
Answer: (a)
1690. निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते हैं?
(a) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) दादरा एवं नगर हवेली
(c) दमन और दीव
(d) लक्षद्वीप
Answer: (a)
1691. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची – I सूची II
(जनजाति) (मूल राज्य)
(a) थारु (i) राजस्थान
(b) भील (ii) हिमाचल प्रदेश
(c) गद्दी (iii) झारखण्ड
(d) मुंडा (iv) उत्तर प्रदेश कूट:
a b c d
(A) 4 2 1 3
(B) 1 3 4 2
(C) 4 1 3 2
(D) 4 1 2 3
Answer: (d)
1692. सुमेलित कीजिए जिस राज्य से वे सम्बन्धित हैं−
(1) मोपला A. उड़ीसा
(2) मुरिया B. तमिलनाडु
(3) टोडा C. केरल
(4) मुण्डा D. छत्तीसगढ़ कूट :
(a) I-C, 2- B, 3-D, 4-A (b) 1-D,2-A,3-B,4-C
(c) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (d) 1-C, 2-D, 3-B,4-A
Answer: (d)
1693. हिमाचल प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला ‘भरमौर’ जनजाति का निवास स्थान है?
(a) चंबा (b) कांगड़ा
(c) सिरमौर (d) मंडी
Answer: (a)
1694. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
जनजाति राज्य
(a) मुण्डा − झारखण्ड
(b) खासी − मेघालय
(c) मिशमी − राजस्थान
(d) लेप्चा − सिक्किम
Answer: (c)
1695. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत में जनजातीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(1) मेघालय में (2) मणिपुर में
(3) मिजोरम में (4) नागालैंड में
Answer: (c)
1696. निम्नलिखित भारतीय जनजातियों में से किनमें बहुपतित्व की परम्परा है?
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. भील 2. खासी
3. जौनसारी 4. टोडा कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4 (d) 1 तथा 4
Answer: (c)
1697. सम्पूर्ण जनसंख्या में आदिवासी जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है :
(a) नागालैण्ड में (b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) छत्तीसगढ़ में (d) झारखण्ड में
Answer: (a)
1698. भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह है −
(1) भील (2) गोंड
(3) संथाल (4) नगा
Answer: (b)
1699. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (जनजाति) सूची-II (व्यवसाय)
A. जरवा 1. विस्थापित कृषि
B. टोडा 2. सीढ़ीनुमा खेती
C. अंगामी 3. चरागाही
D. सौरा 4. खाद्य संग्रहण कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2 (b) 4 3 1 2 (c) 4 3 2 1 (d) 3 4 2 1
Answer: (c)
1700. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तराखण्ड की नहीं है?
(a) वनराजि (b) थारू
(c) गोण्ड (d) बोक्सा
Answer: (c)
1701. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I (जनजाति) सूची II (राज्य)
A. लेप्चा 1. मध्य प्रदेश
B. मालपहाड़िया 2. राजस्थान
C. गोण्ड 3. सिक्किम
D. भील 4. झारखण्ड ketâš –
A B C D
(a) 3 4 1 2 (b) 3 2 4 1 (c) 4 1 3 2 (d) 1 3 4 2
Answer: (a)
1702. निम्नांकित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) गोंड – राजस्थान (b) टोडा – केरल
(c) भोटिया – उत्तराखण्ड (d) थारू – भाबर क्षेत्र
Answer: (b)
1703. ऋतु-प्रवास सम्बन्धित है ─
(a) रन्चेज में जानवरों के प्रवासन से
(b) नौकरी की तलाश में मानवों के प्रवासन से
(c) लोगों के अपने पशुओं सहित घाटी से पहाड़ों में या पहाड़ों में ऋतु अनुसार जाने से
(d) चलवासियों के प्रवासन से
Answer: (c)
1704. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) खासी – मेघालय (b) लेप्चा – सिक्किम
(c) अंगामी – मणिपुर (d) टोडा – तमिलनाडु
Answer: (c)
1705. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ─ सूची – I सूची-II
(जनजाति) (प्रदेश)
A. मीणा 1. उत्तराखंड
B. संथाल 2. झारखण्ड
C. टोडा 3. राजस्थान
D. भोटिया 4. तमिलनाडु कूट :
A B C D
(a) 3 2 4 1 (b) 3 1 4 2 (c) 4 1 2 3 (d) 1 2 4 3
Answer: (a)
1706. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) खासी ─ मेघालय
(b) लेप्चा ─ सिक्किम
(c) अंगामी ─ मणिपुर
(d) टोडा ─ तमिलनाडु
Answer: (c)
1707. गद्दी जनजाति का मुख्य व्यवसाय है-
(a) कृषि
(b) आखेट
(c) आखेट तथा पशुपालन
(d) चलवासी पशुचारण
Answer: (d)
1708. नागा जनजाति की बस्तियाँ सामान्यत: अवस्थित होती हैं─
(a) पहाड़ी ढालों पर (b) कटक शिखरों पर
(c) नदी तटबंधों पर (d) नदी वेदिकाओं पर
Answer: (b)
1709. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएसूची-
I (जनजाति) सूची-II (राज्य)
(a) अका 1. अरुणाचल प्रदेश
(b) बोंडो पोरजा 2. हिमाचल प्रदेश
(c) रिआंग 3. उड़ीसा
(d) गद्दी 4. त्रिपुरा कूट :
A B C D
(a) 1 3 4 2 (b) 2 4 3 1 (c) 1 4 3 2 (d) 2 3 4 1
Answer: (a)
1710. सूची I को सूची II से सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(आदिम जनजाति) (राज्य)
(a) अंगामी 1. मेघालय
(b) टोडा 2. तमिलनाडु
(c) मोपला 3. केरल
(d) खासी 4. नागालैण्ड कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 4 2 1 3 (c) 1 2 3 4 (d) 3 4 2 1
Answer: (a)
1711. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
आदिवासी मूल राज्य
(a) थारू उत्तरांचल
(b) भोटिया उत्तर प्रदेश
(c) मुण्डा बिहार
(d) कोल राजस्थान
Answer: (a)
1712. ऋतु-प्रवास व्यक्ति के सामाजिक-आर्थिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है-
(a) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के प्रदेशों में
(b) मेघालय के प्रदेशों में
(c) जम्मू एवं कश्मीर के प्रदेशों में
(d) हिमाचल प्रदेश के प्रदेशों में
Answer: (d)
1713. सूची I (जनजातियों) को सूची II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(जनजातियाँ) (राज्य)
(a) हमार 1. अरुणाचल प्रदेश
(b) दिमासा 2. नागालैंड
(c) कोनयाक 3. मिजोरम
(d) निशी 4. असम
5. सिक्किम कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 5
(b) 3 4 2 1
(c) 1 4 2 5
(d) 3 2 4 1
Answer: (b)
1714. निम्नलिखित जनजातियों पर विचार कीजिए-
1. अब्रूझमारिया 2. भोटिया 3. गद्दी उपर्युक्त में से कौन जनजातियों का आर्थिक क्रियाकलाप मुख्यत: चलवासी पशुचारण है?
(a) केवल 1 तथा 2 (b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1 तथा 3 (d) 1, 2 तथा 3
Answer: (d)
1715. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
राज्य जनजाति
(a) मध्य प्रदेश – टोडा
(b) राजस्थान – खरवार
(c) तमिलनाडु – भील
(d) झारखंड – ओरान
Answer: (d)
1716. निम्नलिखित में से भारत का कौन सा प्रदेश विस्थापितों के पुनर्वास और जनजातीय क्षेत्र के समन्वित विकास से संबंधित है?
(a) तेलंगाना (b) बुन्देलखंड
(c) दंडकारण्य (d) कोरोमण्डल तट
Answer: (c)
1717. नीचे लिखे कथनों पर विचार कीजिए तथा अधोलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए─
कथन (A) : पंजाब चावल का एक महत्वपूर्ण निर्यातक है। कारक (R) : यह प्रदेश चावल के उत्पादन में अग्रणी है। कूट :
(a) A एवं R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A एवं R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (c)