अध्याय 16 हरियाणा न्यायपालिका

Q1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 214 (b) अनुच्छेद 215
(c) अनुच्छेद 217 (d) अनुच्छेद 231
Ans: (a)


Q2. किस वर्ष लाहौर उच्च न्यायालय स्थापित किया गया? (a) वर्ष 1919 (b) वर्ष 1915
(c) वर्ष 1916 (d) वर्ष 1918
Ans: (a)


Q3. हरियाणा और पंजाब उच्च न्यायालय स्वतन्त्रता से पहले कहाँ स्थित था? हरियाणा अकाउण्टेण्ट (a) अमृतसर (b) रावलपिण्डी
(c) पेशावर (d) लाहौर
Ans: (d)


Q4. पूर्वी पंजाब उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) शिमला में (b) नैनीताल में
(c) देहरादून में (d) अम्बाला में
Ans: (a)


Q5. लाहौर उच्च न्यायालय के प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे‚ जिन्हें राय बहादुर की उपाधि दी गई थी?
(a) मेहर सिंह (b) रणजीत सिंह
(c) सर शादीलाल (d) डोनाल्ड फालशॉ
Ans: (c)


Q6. पंजाब राज्य का पुनर्गठन किस वर्ष हुआ?
(a) वर्ष 1957 (b) वर्ष 1963
(c) वर्ष 1966 (d) वर्ष 1969
Ans: (c)


Q7. किस वर्ष पंजाब उच्च न्यायालय चण्डीगढ़ में स्थापित हुआ? (a) वर्ष 1955 (b) वर्ष 1956
(c) वर्ष 1958 (d) वर्ष 1957
Ans: (a)


Q8. किन राज्य और/अथवा संघ शासित क्षेत्र में एक उभय उच्च न्यायालय है हरियाणा पंचायत ऑफिसर (a) दिल्ली तथा हरियाणा (b) पंजाब‚ हरियाणा और चण्डीगढ़
(c) उत्तराखण्ड और हरियाणा (d) हरियाणा और उत्तर प्रदेश
Ans: (b)


Q9. किस वर्ष पंजाब उच्च न्यायालय‚ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रूप में परिवर्तित हुआ?
(a) 1 सितम्बर‚ 1966 (b) 1 नवम्बर‚ 1966
(c) 4 मार्च‚ 1967 (d) 10 अक्टूबर‚ 1968
Ans: (b)


Q10. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे? हरियाणा लैब अटेण्डेण्ट (a) न्यायमूर्ति एरिक बेस्टन (b) न्यायमूर्ति गोपाल दास खोसला
(c) न्यायमूर्ति रामलाल (d) न्यायमूर्ति सुधी रंजन दास
Ans: (c)


Q11. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीशों की संख्या कितनी है? (a) 68 (b) 58
(c) 39 (d) 48
Ans: (c)


Q12. निम्न में से सबसे कम समय तक बनने वाले मुख्य न्यायाधीश थे
(a) देवी सिंह तेवतिया (b) वीर रामास्वामी
(c) विपिन चन्द्र शर्मा (d) टी एस ठाकुर
Ans: (a)


Q13. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल सबसे लम्बा रहा?
(a) सुधि रंजन दास (b) गोपालदास खोसला
(c) डोनाल्ड फालशॉ (d) अमरनाथ भण्डारी
Ans: (d)


Q14. हरियाणा के किस मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग चलाया गया था‚ किन्तु प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई?
(a) न्यायमूर्ति रणजीत सिंह
(b) न्यायमूर्ति सुरजीत सिंह
(c) न्यायमूर्ति वीरस्वामी रामास्वामी
(d) जितेन्द्र वीर गुप्ता
Ans: (c)


Q15. नवम्बर‚ 1966 में हरियाणा राज्य के अस्तित्व में आने के समय पंजाब उच्च न्यायालय का मुख्यमन्त्री न्यायाधीश कौन थे?
(a) न्यायमूर्ति मेहर सिंह (b) न्यायमूर्ति डोनाल्ड फालशॉ
(c) न्यायमूर्ति रणजीत सिंह नरुला (d) न्यायमूर्ति जितेन्द्र वीर गुप्ता
Ans: (a)


Q16. निम्न में से कौन पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश थे?
(a) रंजन गोगोई
(b) ए के मित्तल
(c) रविशंकर झा
(d) टी एस ठाकुर
Ans: (b)


Q17. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश ने सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवा प्रदान की?
(a) जितेन्द्र वीर गुप्ता (b) तीरथ सिंह ठाकुर
(c) रंजन गोगोई (d) कृष्ण मुरारी
Ans: (b)


Q18. जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति‚ पदस्थापना व पदोन्नति आदि की व्यवस्था किसके द्वारा की जाती है?
(a) मुख्यमन्त्री द्वारा
(b) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(c) उच्च न्यायालय के परामर्श से राज्यपाल द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा
Ans: (c)


Q19. सुमेलित कीजिए सूची I (मुख्य न्यायाधीश) सूची II (कार्यकाल)
A. डोनाल्ड फालशॉ 1. 23 सितम्बर‚ 2012 से 11 अप्रैल‚ 2013
B. रामलाल 2. 15 दिसम्बर‚ 1961 से 29 मई‚ 1966
C. रविशंकर झा 3. 15 अगस्त‚ 1947 से 18 जनवरी‚ 1949
D. ए के सिकरी 4. 6 जनवरी‚ 2019 से वर्तमान तक कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2 (d) 4 1 2 3
Ans: (b)


Q20. निम्न में से किसकी स्थापना के लिए हरियाणा मन्त्रिमण्डल ने जनवरी‚ 2018 में ‘हरियाणा स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल रूल्स-2017’ को स्वीकृति प्रदान की?
(a) राजस्व न्यायालय (b) पारिवारिक न्यायालय
(c) हरियाणा प्रशासनिक पंचाट (d) जिला न्यायालय
Ans: (c)


Q21. किस अधिनियम के अन्तर्गत पारिवारिक न्यायालय की स्थापना की गई?
(a) कुटुम्ब न्यायालय अधिनियम‚ 1980
(b) ग्राम न्यायालय अधिनियम‚ 1976
(c) कुटुम्ब न्यायालय अधिनियम‚ 1985
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


Q22. लोक अदालत के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) लोक अदालत दीवानी अदालत के समान होती है‚ जिसका निर्णय अन्तिम होता है
(b) हरियाणा में 11 स्थायी लोक अदालत की स्थापना की गई है
(c) हरियाणा के 21 जिलों में नियमित लोक अदालत चलाई जा रही है
(d) जिला लोक अदालत में न्यायाधीश की सहायता के लिए एक सदस्य मनोनीत किया जाता है
Ans: (d)


Q23. हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है?
(a) पंचकुला में (b) चण्डीगढ़ में (c) रोहतक में (d) अम्बाला में
Ans: (b)


Q24. विशेष पर्यावरण न्यायालय के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) फरीदाबाद तथा कुरुक्षेत्र में दो विशेष पर्यावरणीय न्यायालय की स्थापना की गई है
(b) फरीदाबाद के अधिकार क्षेत्र में मेवात‚ गुरुग्राम आदि जिले आते हैं
(c) कुरुक्षेत्र के अन्तर्गत पंचकुला‚ कैथल‚ सिरसा आदि जिले आते हैं
(d) पानीपत तथा करनाल किसी भी अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं
Ans: (d)


Q25. हरियाणा सरकार द्वारा 27 अक्टूबर‚ 2017 को कहाँ एक विशेष वाणिज्य न्यायालय की स्थापना की गई?
(a) अम्बाला में (b) गुरुग्राम में
(c) रोहतक में (d) करनाल में
Ans: (b)


Q26. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम‚ 2019 में जिला उपभोक्ता अदालत में …………. मूल्य तक की सुनवाई का प्रावधान है।
(a) ` 1 करोड़ (b) ` 2 करोड़
(c) ` 2.5 करोड़ (d) ` 3 करोड़
Ans: (a)


Q27. निम्नलिखित में से किस जिले में जिला उपभोक्ता अदालत की स्थापना नहीं की गई है?
(a) अम्बाला (b) यमुनानगर
(c) चरखी-दादरी (d) कैथल
Ans: (c)


Q28. हरियाणा के प्रथम महाधिवक्ता कौन थे? हरियाणा पंचायत ऑफिसर (a) बलदेव राज महाजन (b) बाबू आनन्दस्वरूप
(c) हवासिंह हुड्डा (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


Q29. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 165 के अनुसार‚ महाधिवक्ता की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) मुख्यमन्त्री (b) राज्यपाल
(c) राष्ट्रपति (d) मुख्य सचिव
Ans: (b)


Q30. हरियाणा लोकायुक्त अधिनियम‚ 2002 किस वर्ष लागू हुआ? हरियाणा क्लर्क (a) वर्ष 2005 (b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2006 (d) वर्ष 2007
Ans: (b)


Q31. महाधिवक्ता के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
(a) यह राज्य का प्रथम विधि अधिकारी होता है
(b) यह विधि सम्बन्धी सलाह राज्य सरकार को देता है
(c) यह राज्य विधानमण्डल की बैठक में भाग लेता है‚ किन्तु मतदान नहीं करता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q32. ………… हरियाणा के वर्तमान लोकायुक्त हैं। हरियाणा जूनियर इंजीनियर (a) प्रीतम पाल सिंह (b) न्यायमूर्ति नवल किशोर अग्रवाल
(c) कप्तान सिंह सोलंकी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


Q33. हरियाणा के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
(a) प्रीतम पाल सिंह (b) विपिन चन्द्र वर्मा
(c) डी के जैन (d) राजीव शर्मा
Ans: (a)


Q34. जिला सतर्कता समिति में कितने सदस्य होते हैं?
(a) 5 (b) 3
(c) 2 (d) 6
Ans: (b)


Q35. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष विशेष जाँच एजेन्सी का नाम बदलकर राज्य सतर्कता ब्यूरो कर दिया गया?
(a) वर्ष 1967 (b) वर्ष 1978
(c) वर्ष 1970 (d) वर्ष 1972
Ans: (b)


Q36. हरियाणा चुनाव आयोग की स्थापना कब की गई थी?
(a) 18 नवम्बर‚ 1990
(b) 18 नवम्बर‚ 1991
(c) 18 नवम्बर‚ 1992
(d) 18 नवम्बर‚ 1993
Ans: (d)


Q37. राज्य सूचना आयोग के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
(a) राज्य सूचना आयोग का मुख्यालय चण्डीगढ़ में है
(b) इस आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है
(c) मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक होता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q38. हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग को किस वर्ष वैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ?
(a) वर्ष 2004 (b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2006 (d) वर्ष 2007
Ans: (b)


Q39. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना कब हुई? हरियाणा अकाउण्टेण्ट (a) 26 जनवरी‚ 1970 (b) 2 अक्टूबर‚ 1970
(c) 28 जनवरी‚ 1970 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


Q40. हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? हरियाणा फायर स्टेशन ऑफिसर (a) राष्ट्रपति (b) राज्यपाल
(c) मुख्यमन्त्री (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


Q41. भारतीय संविधान में कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत हरियाणा लोक सेवा आयोग का गठन हुआ? हरियाणा ग्रुप डी (a) अनुच्छेद 323
(b) अनुच्छेद 315
(c) अनुच्छेद 317
(d) अनुच्छेद 319
Ans: (b)


Q42. हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) हरियाणा मानवाधिकार आयोग का गठन दिसम्बर‚ 2012 में किया गया
(b) इस आयोग का मुख्यालय पंचकुला में है
(c) इसके अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है
(d) आयोग के अध्यक्ष व सदस्य का कार्यकाल 5 वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक होता है
Ans: (b)


Q43. हरियाणा लोक सेवा आयोग के प्रथम चेयरमैन कौन थे?
(a) दरबारी लाल गुप्ता (b) बिजेन्द्र जैन
(c) सर शादीलाल (d) प्रीतम पाल
Ans: (a)


Q44. हरियाणा राज्य महिला आयोग का गठन कब हुआ था?
(a) 20 नवम्बर‚ 1995
(b) 15 फरवरी‚ 1997
(c) 24 दिसम्बर‚ 1998
(d) 20 दिसम्बर‚ 1999
Ans: (d)


Q45. हरियाणा मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) बिजेन्द्र जैन (b) विजेन्द्र गुप्ता
(c) डी के जैन (d) राजेन्द्र जैन
Ans: (a)


Q46. हरियाणा राज्य महिला आयोग का मुख्य कार्य क्या है?
(a) महिला अधिकारों की रक्षा
(b) महिला कल्याण कार्यक्रम की निगरानी
(c) सुधार गृह का निरीक्षण करना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q47. हरियाणा राज्य महिला आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) गुरुग्राम (b) जीन्द
(c) पंचकुला (d) हिसार
Ans: (c)


Q48. हरियाणा में स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1982 (b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1987 (d) वर्ष 1989
Ans: (c)


Q49. सुमेलित कीजिए सूची I (अध्यक्ष/सदस्य) सूची II (कार्यकाल)
A. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 1. 3 वर्ष या 68 वर्ष की आयु तक
B. हरियाणा लोक सेवा आयोग 2. 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
C. हरियाणा मानवाधिकार आयोग 3. 5 वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक
D. हरियाणा राज्य महिला आयोग 4. 3 वर्ष कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2 (d) 4 1 2 3
Ans: (a)


Q50. हरियाणा में कुल कितने राजस्व मण्डल हैं? हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (a) 4 (b) 6
(c) 8 (d) 10
Ans: (b)


Q51. हरियाणा राज्य का पुलिस मुख्यालय कहाँ स्थित है? (a) पंचकुला (b) अम्बाला
(c) करनाल (d) रोहतक
Ans: (a)


Q52. हरियाणा में कौन-सा पुलिस जिला नया बनाया गया है‚ जो जिला नहीं है केवल पुलिस जिला है? हरियाणा जूनियर इंजीनियर (a) पलवल (b) हाँसी
(c) मानेसर (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


Q53. हरियाणा राज्य की सबसे बड़ी पुलिस रेन्ज कौन-सी है?
(a) रोहतक (b) करनाल
(c) हिसार (d) गुरुग्राम
Ans: (c)


Q54. रेवाड़ी का सम्बन्ध किस पुलिस रेन्ज से है?
(a) दक्षिणी रेन्ज (b) रोहतक
(c) करनाल (d) हिसार
Ans: (a)


Q55. निम्न में कौन-सा जिला अम्बाला पुलिस रेन्ज में शामिल नहीं है?
(a) अम्बाला (b) रेवाड़ी
(c) यमुनानगर (d) कुरुक्षेत्र
Ans: (b)


Q56. हरियाणा में पुलिस रेन्ज किसके अधीन होती है?
(a) पुलिस महानिरीक्षक (b) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
(c) पुलिस उपमहानिरीक्षक (d) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
Ans: (c)


Q57. नूँह किस राजस्व रेन्ज से सम्बन्धित है?
(a) गुरुग्राम रेन्ज (b) हिसार रेन्ज
(c) फरीदाबाद रेन्ज (d) करनाल रेन्ज
Ans: (c)


Q58. पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण से सम्बन्धित हरियाणा पुलिस अकादमी किस जिले में अवस्थित है?
(a) गुरुग्राम (b) करनाल
(c) पंचकुला (d) कैथल
Ans: (b)


Q59. निम्न में से हरियाणा के किस जिले में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र अवस्थित है?
(a) रोहतक (b) गुरुग्राम
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) यमुनानगर
Ans: (c)


Q60. सुमेलित कीजिए सूची I (पुलिस रेन्ज) सूची II (सम्बन्धित जिला)
A. करनाल 1. पलवल
B. अम्बाला 2. कैथल
C. दक्षिणी रेन्ज 3. भिवानी
D. रोहतक 4. कुरुक्षेत्र कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 4 1 3
(c) 3 2 4 1 (d) 4 1 3 2
Ans: (b)


Q61. हरियाणा में अपराध विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना वर्ष 1973 में रोहतक में की गई थी‚ जिसे वर्ष 1976 में कहाँ स्थानान्तरित किया गया?
(a) सुनारियाँ‚ रोहतक
(b) भोण्डसी‚ गुरुग्राम
(c) मधुबन‚ करनाल
(d) नारनौल‚ महेन्द्रगढ़
Ans: (c)


Q62. सुमेलित कीजिए सूची I (राजस्व रेन्ज) सूची II (सम्बन्धित जिला)
A. गुरुग्राम रेन्ज 1. पानीपत
B. फरीदाबाद रेन्ज 2. सिरसा
C. हिसार रेन्ज 3. पलवल
D. करनाल रेन्ज 4. महेन्द्रगढ़ कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2 (d) 4 3 2 1
Ans: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *