अध्याय 16. मध्यकालीन भारत – औरंगजेब L2

1093. नीचे दिये गये मानचित्र में छायित क्षेत्र दिखाता है—
(a) अलाउद्दीन खिलजी का साम्राज्य
(b) मुहम्मद बिन तुगलक का साम्राज्य
(c) शाहजहाँ का साम्राज्य
(d) औरंगजेब का साम्राज्य
Answer: (c)


1094. निम्नलिखित में से कौन तीन फ्रांसीसी यात्री सन् 1664 में मुगल दरबार में उपस्थित थे?
(1) ट्रेवर्नियर -2 वर्नियर
(3) थैटनोट -4 मनूची कूट:
(a) 1, 2, 4 (b) 1, 3, 4
(c) 1, 2, 3 (d) 2, 3, 4
Answer: (c)


1095. औरंगजेब के शासनकाल में निम्नलिखित युरोपीय यात्रियों में कौन आया था? अधोलिखित कूट से अपना सही उत्तर-चुनिए-
1. विलियम हाकिन्स 2फ्रांसिस बर्नियर
3.
निकोलो कोन्टी 4 जे.बी. टैवर्नियर
5.
निकोलो मनूची कूट:
(a) 1‚ 3‚ 4 (b) 2‚ 4‚ 5
(c) 3‚ 4‚ 5 (d) 1‚ 5‚ 2
Answer: (b)


1096. निम्नलिखित युद्धों को नीचे दिए गए कूट के आधार पर कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए-
1. धरमत 2 बहादुरपुर
3.
खजुआ 4 सामूगढ़ कूट:
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 4, 1, 3
(c) 4, 2, 3, 1 (d) 2, 1, 4, 3
Answer: (d)


1098. मुगल सम्राट औरंगजेब कौन सा वाद्य यंत्र बजाते थे?
(a) सितार (b) पखावज (c) वीणा (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


1099. निम्नलिखित में से कौन से एक संगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?
(a) सितार (b) पखावज (c) वीणा (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


1100. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस एक का दो बार सिंहासनारोहण हुआ था?
(a) अकबर का (b) जहाँगीर का
(c) जाहजहाँ का (d) औरंगजेब का
Answer: (d)


1101. वह मुगल सम्राट‚ जिसका दो बार अभिषेक हुआ‚ कौन था?
(a) हुमायूँ (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब
Answer: (d)


1102. निम्नलिखित में से किसका जन्म राजदूत मां के गर्भ से नहीं हुआ था?
(a) जहांगीर (b) खुसरो
(c) शाहजहां (d) औरंगजेब
Answer: (d)


1103. कब औरंगजेब ने “आलमगीर” की उपाधि धारण की?
(a) 1658 (b) (c) 1660 (d) 1661
Answer: (a)


1104. किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था?
(a) अकबर (b) औरंगजेब
(c) शाहजहाँ (d) जहाँगीर
Answer: (b)


1105. औरंगजेब ने दक्षिण में‚ जिन दो राज्यों को विजित किया था‚ वे थे –
(a) अहमदनगर एवं बीजापुर (b) बीदर एवं बीजापुर
(c) बीजापुर एवं गोलकुण्डा (d) गोलकुण्डा एवं अहमदनगर
Answer: (c)


1106. औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी─
(a) 1685 (b) (c) 1687 (d) 1684
Answer: (b)


1107. निम्नलिखित में से जिन दो राज्यों को औरंगजेब ने दक्कन में जीता था‚ वे थे –
(a) अहमदनगर एवं बीजापुर (b) बीदर एवं बीजापुर
(c) बीजापुर एवं गोलकुंडा (d) गोलकुंडा एवं अहमदनगर
Answer: (c)


1108. इनमें से किसने स्वतंत्र गोलकुण्डा राज्य को मुगल साम्राज्य में संयोजित किया था?
(a) अकबर (b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ
Answer: (b)


1109. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया?
(a) मुहम्मद गौरी तथा जयचन्द
(b) बाबर तथा अफगान
(c) औरंगजेब तथा दाराशिकोह
(d) अहमद शाह दुर्रानी तथा मराठा
Answer: (c)


1110. शाहजहाँ के बल्ख अभियान का उद्देश्य था─
(a) काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शाँ में एक मित्र शासक को लाना
(b) मुगलों की मातृभूमि समरकन्द और फरगाना को जीतना
(c) मुगल सीमा की वैज्ञानिक पद्धति अनुदारियों पर निर्धारित करना
(d) मुगल साम्राज्य का विस्तार उप महाद्वीप से आगे तक करना
Answer: (a)


1111. औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवन्त सिंह को 1658 ई
के धरमत के युद्ध में पराजित किया था। धरमत किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान (b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात (d) उत्तर-प्रदेश
Answer: (b)


1112. निम्नलिखित बादशाहों में से किसकी सेना में सर्वाधिक संख्या में दक्कनी अमीर थे?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब
Answer: (d)


1113. गैर मुसलमान अमीरों की संख्या सबसे अधिक किसके काल में थी –
(a) औरंगजेब (b) अकबर
(c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ
Answer: (a)


1114. किस बादशाह के अन्तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?
(a) हुमायूँ (b) अकबर
(c) जहाँगीर (d) औरंगजेब
Answer: (d)


1115. किस मुगल शासक ने अपने शासनकाल में राजपूत एवं मराठा मनसबदारों की संख्या में अधिक वृद्धि की?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब
Answer: (d)


1116. औरंगजेब के बारे में एक गलत कथन बतायें –
(a) किसी राजपूत राजा ने उसकी सेवा नहीं की
(b) उसके पुत्र उससे विद्रोह किये थे
(c) उसने किसी भी ललित-कला को प्रोत्साहन नहीं दिया
(d) वह मराठों का दमन करने में असफल रहा।
Answer: (a)


1117. संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?
(a) अकबर (b) जहांगीर (c) शाहजहां (d) औरंगजेब
Answer: (d)


1118. किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?
(a) गुरु गोविन्द सिंह (b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु रामदास (d) गुरु अंगददेव
Answer: (b)


1119. मिर्जा राजा जयसिंह द्वारा (1665 ई.) पुरन्दर के घेरे के समय निम्न में से कौन-सा यात्री उपस्थित था?
(a) डी लैट (b) बर्नियर
(c) पीटर मुण्डी (d) मनूची
Answer: (d)


1120. निम्नलिखित में कौन न तो जौहरी था और न ही शिल्पकार?
(a) ट्रैवर्नियर (b) ऑस्टिन
(c) बेरोनियो (d) मनूची
Answer: (d)


1121. औरंगजेब के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया?
(a) विलियम हाकिन्स (b) टॉमस रो
(c) एन्टोनियो मोन्सेराट (d) पीटर मुन्डी
Answer: (*)


1122. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
(a) आंगियर (b) सर जॉन चाइल्ड
(c) सर जॉन गेयर (d) सर निकोलस वेट
Answer: (b)


1123. दिया गया मानचित्र निर्दिष्ट करता है–
(a) 1601 में खानदेश विजय के समय अकबर का राज्य
(b) 1605 में अकबर की मृत्यु के समय उसका राज्य
(c) हैदराबाद विजय के समय औरंगजेब का राज्य
(d) 1707 में औरंजेब की मृत्यु के समय उसका राज्य
Answer: (d)


1124. औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उ़ज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?
(a) शायस्ता खान (b) अमीन खान
(c) जहाँ आरा (d) रोशन आरा
Answer: (c)


1125. जजिया किसके शासन काल में पुन: लगाया गया था?
(a) अकबर (b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर (d) हुमायूँ
Answer: (b)


1126. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं एक को कथन A तथा दूसरे को कारण R कहा गया है कथन (a): औरंगजेब ने मुगल दरबार में संगीत को निषिद्ध कर दिया था
कारण (R): मनोरंजन के लिए उसे समय नहीं था उपरोक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है?
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं और A की सही व्याख्या R है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (c)


1127. निम्नलिखित में से कौन औरंगजेब के शासनकाल का राजकीय इतिहासकार था?
(a) ईश्वरदास नागर (b) भीमसेन कायस्थ
(c) खफी खाँ (d) मोहम्मद काजिम
Answer: (d)


1128. औरंगजेब के शासन काल में जाटों ने निम्नलिखित में से किस एक के मकबरे को क्षतिग्रस्त किया था?
(a) अकबर का मकबरा
(b) हुमायूँ का मकबरा
(c) बाबर का मकबरा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


1129. मुगल काल में नीचे लिखे किस विद्रोह की जड़ में कृषकों की समस्या थी?
(a) राजपूत विद्रोह (b) सतनामी और जाट विद्रोह
(c) सिक्ख विद्रोह (d) मराठा विद्रोह
Answer: (b)


1130. औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह करने वाले कृषकों की पहचान कीजिए ─
(a) सतनामी (b) सिख
(c) मराठा (d) राजपूत
Answer: (a)


1131. मिर्जा राजा की मुगल पदवी किसे प्रदान की गयी थी?
(a) भारमल (b) जयसिंह
(c) जसवन्त सिंह (d) रामसिंह
Answer: (b)


1132. औरंग़जेब ने सभी अंग्रेजों को गिरफ्तार करने और अपने साम्राज्य में सभी अंग्रेजी कारखानों को .जब्त करने का आदेश जारी किया‚ क्योंकि–
(a) अंग्रेजों ने बंगाल में स्थानीय शुल्क देने से इन्कार किया था
(b) अंग्रेजों ने पश्चिमी तट पर मुगल जहाजों पर हमला किया था
(c) अंग्रेज अपने व्यापारिक ठिकानों की किलेबन्दी कर रहे थे
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: (a)


1133. औरंगजेब द्वारा चलाये गए जिहाद का अर्थ है−
(a) दारूल-हर्ब (b) दारूल इस्लाम
(c) होली वॉर (d) जजिया
Answer: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *