3135. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. रिक्टर स्केल एक लघुगणकीय (लॉगोरिथ्मीय) मापक्रम है‚ तथा इसके फलस्वरूप परिमाण मात्रक में 1 की वृद्धि आयाम के लिए 10 के गुणक को निरूपित करती है।
2. रिक्टर स्केल में प्रत्येक पूर्णांक पठन पर ऊर्जा पूर्ववर्ती पूर्णांक पठन की ऊर्जा के 100 गुना होती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2 (d) न ही 1 तथा न ही 2
Answer: (a)
3136. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (विशेषताएं) सूची-II (प्रदेश)
(a) मेघाच्छादन तथा अधिक 1. विषुवत रेखीय प्रदेश वर्षण पशुपालन के लिए उपयुक्त
(b) साल भर पछुवा हवाएं 2. भूमध्यसागरीय प्रदेश तथा मृदु शीत
(c) आखेट और पार्कभूमि 3. सवाना प्रदेश वनस्पति प्रकार के लिए प्रसिद्ध
(d) शुष्क गर्मी की ऋतु‚ आर्द्र 4. पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश शीत और फलोद्यान कृषि कूट :
A B C D
(a) 1 4 3 2 (b) 4 1 3 2 (c) 1 4 2 3 (d) 4 1 2 3
Answer: (a)
3137. संयुक्त राज्य अमेरिका में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘टॉरनैडो वैली’ कहा जाता है?
(a) अटलांटिक समुद्र तट (b) प्रशान्त तट
(c) मिसीसिपी मैदान (d) अलास्का
Answer: (c)
3138. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं‚ एक को
कथन (A) और दूसरा
कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : पृष्ठीय वायु चक्रवात के केन्द्र के ऊपर आभ्यन्तर कुण्डलित होती है।
कारण (R) : हवा चक्रवात के केन्द्र में अवरोहित होती है। उपरोक्त के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं और A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Answer: (a)
3139. विली-विली है─
(a) ऑस्ट्रेलिया के ऊपर चलने वाला उष्णकटिबन्धीय चक्रवात
(b) टाइफून
(c) बहुत ऊँचा ज्वार
(d) भारत के ऊपर चलने वाला उष्णकटिबन्धीय चक्रवात
Answer: (a)
3140. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उष्णकटिबंधीय चक्रवात् केवल उन्हीं महासागरीय क्षेत्रों में बनते हैं जहाँ समुद्री तापमान 330C से अधिक होता है।
2. घूर्णी अवयव की प्राप्ति के लिए उष्णकटिबंधीय चक्रवातों की उत्पत्ति भूमध्य रेखा के कम से कम 50N अथवा 50S में अनिवार्यत: होनी चाहिये। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)
3141. विली-विली है─
(a) मानसूनी हवा
(b) ऑस्ट्रेलिया में चलने वाला उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
(c) जनजाति
(d) ठण्डी धारा
Answer: (b)
3142. विली-विली है −
(a) एक प्रकार का वृक्ष जो शीतोष्ण कटिबंध में उगता है
(b) एक प्रकार की हवा जो मरुस्थल में चलती है
(c) उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंधीय चक्रवात
(d) लक्षद्वीप समूह के निकट सामान्यत: पाई जाने वाली मछली का एक प्रकार
Answer: (c)
3143. टारनेडो बहुत प्रबल उष्ण कटिबंधीय चक्रवात है‚ जो उठते हैं─
(a) कैरेबियन सागर में (b) चीन सागर में
(c) अरब सागर में (d) श्याम सागर में
Answer: (a)
3144. विली-विली उष्ण चक्रवात (Cyclones) है जो आते हैं –
(a) चीन सागर में
(b) कैरिबियन सागर में
(c) उत्तर-पश्चिमी आस्ट्रेलिया के तट पर
(d) मेक्सिको की खाड़ी में
Answer: (c)
3145. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएसूची-
I सूची-II
A. ऑस्ट्रेलिया 1. हरीकेन
B. चीन 2. विली-विली
C. भारत 3. टाइफून
D. संयुक्त राज्य अमेरिका 4. चक्रवात कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 2 1 4 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)
3146. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए − सूची-I सूची-II
A. विली-विली 1. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. हरिकेन 2. ऑस्ट्रेलिया
C. टाइफून 3. फिलीपीन्स
D. बागियो 4. चीन कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3 (c) 1 2 4 3 (d) 2 1 3 4
Answer: (b)
3147. नरगिस नाम दिया गया है –
(a) आमेजन बेसिन की विध्वंसक बाढ़ को
(b) मेक्सिको की खाड़ी में विध्वंसक हरीकेन को
(c) जापान सागर में विध्वंसक सुनामी को
(d) इरावदी डेल्टा क्षेत्र में विध्वंसक चक्रवात को
Answer: (d)
3148. एल-निनो बनता है −
(a) प्रशान्त महासागर में (b) हिन्द महासागर में
(c) भूमध्य सागर में (d) अटलाण्टिक महासागर में
Answer: (a)
3149. टाइफून नामक चक्रवात से निम्नलिखित में कौनसा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है?
(a) आस्ट्रेलिया (b) चीन सागर
(c) एशिया (d) अमरीका
Answer: (b)
3150. विनाशकारी भूकंप के गुरुत्व के कारण त्वरण होगा-
(a) > 550 सेमी/से.2 (b) > 750 सेमी/से.2
(c) > 950 सेमी./से.2 (d) > 980 सेमी./से.2
Answer: (c)
3151. निम्नलिखित में से कौनसा चक्रवात नहीं है?
(a) टॉनरेडो (b) हरीकेन
(c) टाइफून (d) सिरोको
Answer: (d)
3152. उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात ‘हरीकेन्स्’ के नाम से जाने जाते हैं −
(a) फिलीपाइन्स में (b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) बंगाल की खाड़ी में (d) वेस्ट इण्डीज में
Answer: (d)
3153. निम्नलिखित में से किसका सही सुमेल नहीं है –
(a) जापान – टाइफून
(b) वेस्ट इण्डीज – हरीकेन
(c) सं. रा. अमेरिका – विली-विली
(d) बंगाल की खाड़ी – चक्रवात
Answer: (c)
3154. ØeefleÛe›eâJeele keâer efJeMes
(a) तापमान में वृद्धि (b) तेज पवन
(c) स्वच्छ आसमान (d) तीव्र वृष्टि
Answer: (c)
3155. हरीकेन नहीं आते हैं-
(a) अरब सागर में (b) कैरीबियन सागर में
(c) चीन सागर में (d) उत्तरी सागर में
Answer: (d)
3156. निम्नांकित में से किसने शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात की उत्पत्ति के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया?
(a) एबरकाम्बी (b) बर्कनीज
(c) फिट्जराय (d) लेम्फर्ट
Answer: (b)
3157. उष्ण-कटिबंधीय चक्रवातों की उत्पत्ति की अधिकतम संभावना है-
(a) विषुवत रेखा पर
(b) कर्क रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) उष्ण-कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र में
Answer: (d)
3158. निम्नलिखित युग्मों में किसका सुमेल नहीं है-
(a) भील – मध्य प्रदेश
(b) संथाल – झारखण्ड
(c) भोटिया – उत्तर प्रदेश
(d) टोडा – तमिलनाडु
Answer: (c)
3159.
कथन (A) : हरीकेन दक्षिणी अटलांटिक महासागर तथा दक्षिण-पूर्वी प्रशान्त महासागर में उत्पन्न नहीं होते।
कारण (R) : दक्षिणी अटलांटिक तथा दक्षिण-पूर्वी प्रशान्त महासागरों में अन्त: उष्णकटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र यदा-कदा ही उपस्थित होता है। कूट :
(a) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकश: सही हैं एवं
(R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकश: सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) अभिकथन (A) सही है लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (A) गलत है लेकिन कारण (R) सही है।
Answer: (b)
3160. सूची I को सूची II से सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(चक्रवात) (देश)
(a) विल्ली-विल्ली 1. केरल
(b) हरीकेन 2. चीन
(c) टाइफून 3. आस्ट्रेलिया
(d) लैगुन 4. यू.एस.ए.
कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1 (b) 4 3 1 2 (c) 1 2 3 4 (d) 2 3 1 4
Answer: (a)
3161. शीतोष्ण चक्रवात में‚ जब केन्द्र परिबद्ध अंतर्मुखी वायु परिसंचरण का अभिसारी प्रतिरूप हो जाता है‚ तो पवन को क्या होता है?
(a) पवन केन्द्र पर पुंजित होता है।
(b) पवन ऊपर की ओर आरोही हो बाहर की ओर फैलता है।
(c) पवन नीचे की ओर अवरोही हो बाहर की ओर फैलता है।
(d) पवन पहले आरोही एवं बाद में नीचे की ओर अवरोही होता है।
Answer: (b)
3162. उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से संबद्ध सामान्य अभिलक्षणों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उष्णकटिबंधीय चक्रवातों महासागरों पर अत्यंत निम्न वेग से चलते हैं लेकिन स्थल क्षेत्रों पर उनका वेग प्रबल हो जाता है।
2. वे वर्ष की एक विशेष समयावधि तक सीमित रहते हैं
(मुख्यत: गर्मियों में) और वे सामान्यत: पूर्व से पश्चिम की ओर संचलन करते हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)
3163. उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के संदर्भ में‚ निम्नलिखित वायुमंडलीय/महासागरी दशाओं पर विचार कीजिए :
1. उच्च सापेक्ष आर्द्रता
2. विषुवत रेखा से 50 अक्षांश दूर स्थिति
3. गर्म समुद्री तापमान उपर्युक्त में से कौन सा/से चक्रवात के विकास को प्रेरित करता है/करते /हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)
3164. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. एलनीनों की उपस्थिति विषुवतीय पूर्वी प्रशांत महासागर पर ऊष्म समुद्री सतह तापमान बनाती है।
2. उष्णकटिबंधीय प्रशांत के तटीय क्षेत्रों में एल नीनो घटनाओं के कारण जेट स्ट्रीम का प्रतिरूप अनियमित होकर मौसमी असंगतियाँ उत्पन्न करता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
3165. निम्नलिखित में से किसके कारण उष्णकटिबन्धीय चक्रवात भूमध्यरेखा के निकट नहीं आते हैं?
(a) क्षीण कोरियालिस बल
(b) हल्की तथा परिवर्ती पवनें
(c) अत्यधिक आर्द्रता
(d) संवहनी क्रिया
Answer: (a)
3166. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. चक्रवातों तथा प्रतिचक्रवातों द्वारा पछुआ पवनों की सामान्य विशेषताएँ व्यापक रूप में परिवर्तित हो जाती हैं।
2. मध्य अक्षांशों में पछुआ पवने सर्वाधिक प्रभावी पवन तंत्र है।
3. दक्षिणी गोलार्द्ध में पछुआ पवनें अधिक तीक्ष्ण होती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 तथा 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 तथा 3 (d) 1, 2 तथा 3
Answer: (d)
3167. चक्रवात‚ प्रति चक्रवात और व्यापारिक पवन संबंधी निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. उत्तरी गोलार्ध के चक्रवात में पवन की दिशा दक्षिणावत्र्त होती है
2. उत्तर-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर बहने वाले भूमंडलीय पवन को उत्तर-पूर्व व्यापारिक पवन के रूप में जाना जाता है
3. दक्षिणी गोलार्ध के प्रतिचक्रवात में पवन की दिशा वामावत्र्त होती है
4. पश्चिमी पवन और व्यापारिक पवन दोनों ही उपोष्ण उच्चदाबों से उद्भूत होते हैं उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/ है?
(a) केवल 3 और 4 (b) 1, 3 और 4
(c) केवल 4 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)
3168. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(उष्णकटिबंधीय चक्रवात) (अवस्थिति)
A. चक्रवात 1. USA
B. प्रभंजन 2. पूर्व एशिया
C. टाइफून 3. आस्ट्रेलिया
D. विलि-विल़िज 4. भारत कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3 (b) 4 1 2 3 (c) 3 1 2 4 (d) 3 2 1 4
Answer: (b)
3169. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक‚ चक्रवात के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) यह केन्द्र में कम दाब वाला एक पवन परिसंचरण तंत्र है
(b) यह एक क्षेत्र के मौसम की स्थिति में अचानक बदलाव लाता है
(c) एक चक्रवात के निम्न दाब केन्द्र की ओर पवन का संचलन उत्तरी गोलार्ध में दक्षिणावर्त है
(d) यह वेस्ट इंडीज में प्रभंजन (हरीकेन) कहलाता है
Answer: (d)
3170. प्रभंजन भूमध्यरेखा के 5 डिग्री की सीमा के अन्दर विरले की बनते या चलते हैं‚ क्योंकि
(a) यहाँ कोरिओलिस प्रभाव सबसे कमजोर होता है
(b) यहाँ कोरिओलिस प्रभाव सबसे प्रबल होता है
(c) यहाँ दाब कम होता है
(d) यहाँ ताप अधिक होता है
Answer: (a)
3171. नीचे दिये गये युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
उष्णकटिबंधीय चक्रवात अवस्थान
(a) हरीकेन आस्ट्रेलिया
(b) विलि-विलि जापान
(c) बाग्यो फिलीपीन
(d) टाइफू उत्तर अटलांटिक
Answer: (c)
3172. जब-जब उष्णकटिबन्धीय चक्रवात भूमि की ओर बढ़ता है‚ तो उसकी अधिकांश उग्रता कम हो जाती है। इसका क्या कारण है?
1. इसका आर्द्रता का दोत कट जाता है। 2 भूमि के ऊपर घर्षण उष्णकटिबन्धीय चक्रवातों को नष्ट कर देता है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
3173. निम्नलिखित में से कौन-सा एक‚ सुनामी के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) सुनामियों की बहुत लम्बी तरंगदैध्र्य होती है
(b) सुनामियों का समुद्री सतह के ऊपर लगभग बारह इंच का सामान्य उभार होता है
(c) अपेक्षाकृत छिछले पानी तक पहुँचने पर सुनामी ऊँचाई में बढ़ते हैं
(d) सुनामियों की उत्पत्ति में ज्वार-भाटे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
Answer: (d)
3174. निम्नलिखित में से किस एक को किसी आसन्न सुनामी की प्राथमिक चेतावनी माना जा सकता है?
(a) मेघगर्जन शोर
(b) चंडवाती हवाएँ और वर्षा
(c) तट से जल का तीव्रता से अपनयन
(d) जल का थल की ओर तीव्र संचलन
Answer: (d)
3175. सुनामी किसके द्वारा नहीं होती?
(a) प्रभंजन (b) भूकम्प
(c) समुद्रतलीय भूस्खलन (d) ज्वालामुखी उद्गार
Answer: (a)
3176. मध्य-अक्षांश चक्रवात:
(a) आमतौर पर पूर्व से पश्चिम‚ उत्तरी अमरीका के आरपार चलते हैं
(b) आमतोर पर केवल महासागर के ऊपर पाये जाते हैं
(c) सामान्य तौर पर स्वच्छ आकाश और अल्प वर्षण लाते हैं
(d) प्रबल ताप विपर्यास के क्षेत्रों में बनते हैं
Answer: (d)
3177. किसी चक्रवात-अक्षि पर क्या होता है?
(a) अप्रसामान्य उच्च ताप और निम्नतम दाब
(b) अप्रसामान्य निम्न ताप और दाब
(c) निर्मल आकाश और न्यूनतम ताप
(d) घना मेघ-आच्छादन और निम्न दाब
Answer: (a)
3178. शीतोष्ण चक्रवात निम्नलिखित में से किसके द्वारा अभिलक्षित होते हैं?
(a) वाताग्र (b) अपसारी पवन
(c) शुष्क पवन (d) उष्ण पवन
Answer: (a)
3179. निम्नलिखित जलवायु दशाओं (उत्तरी गोलार्द्ध) पर विचार कीजिए − माह (Month) तापमान (0C) वर्षा (सेमी.)
Jan. 3.9 4.7.0
Feb. 4.4 5.7
Mar. 8.3 8.2
Apr. 14.4 9.2 May 20.0 9.2 June 23.3 17.7 July 27.8 14.5
Aug. 27.8 14.0
Sep. 22.3 12.7
Oct. 18.3 7.0
Nov. 12.2 5.0
Dec. 6.7 3.5 इनके पाये जाने की सर्वाधिक सम्भावना है –
(a) चीन प्रकार के प्राकृतिक क्षेत्रों में
(b) भू-मध्य रेखा प्रकार के प्राकृतिक क्षेत्रों में
(c) उष्ण मरुस्थल (Hot Desert) प्रकार के प्राकृतिक क्षेत्रों में
(d) मानसून प्रकार के प्राकृतिक क्षेत्रों में
Answer: (a)