1521. यदि आप कोहिमा से कोट्टयम की यात्रा सड़क मार्ग से करते हैं‚ तो आपको मूल स्थान और गंतव्य स्थान को मिलाकर भारत के अंदर कम−से−कम कितने राज्यों में से होकर गुजरना होगा?
(a) 6 (b) 7 (c) 8 (d) 9
Answer: (b)
1522. सूची I (उद्योग) को सूची II (महत्वपूर्ण उत्पादन केंद्र) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(उद्योग) (महत्वपूर्ण उत्पादन केंद्र)
(A) रेशम 1. कोलार
(B) रेल डिब्बा 2. सिरपुर
(C) कागज 3. टीटागढ़
(D) चमड़ा 4. चेन्नई कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 4 2 3 1 (d) 1 3 2 4
Answer: (a)
1523. स्वर्णिम चतुर्भुज क्या है?
(a) महानगरों को जोड़ने वाला रेलमार्ग
(b) प्रमुख वायु मार्ग
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
(d) स्वर्ण व्यापार का मार्ग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (c)
1524. भारत की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जोड़ती है-
़ (a) दिल्ली – मुम्बई – चेन्नई – कोलकाता को
(b) दिल्ली – झाँसी – बेंगलुरु – कन्याकुमारी को
(c) श्रीनगर – दिल्ली – कानपुर – कोलकाता को
(d) पोरबंदर – बेंगलुरु – कोलकाता – कानपुर को
Answer: ़(a)
1525. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना है –
(a) छोटी रेलवे लाइन का बड़ी रेलवे लाइन में रूपान्तरण
(b) भारत के चार महानगरों को मिलाने वाले चार लेन वाले राजमार्ग का निर्माण
(c) उत्तरी भारत एवं दक्षिणी भारत की चार प्रमुख नदियों को मिलाना
(d) भारत के चार महानगरों को वायु यातायात से जोड़ना
Answer: (b)
1526. भारत में निम्नलिखित में से कौनसा नगर स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क रेखाजाल में अवस्थित नहीं है?
(a) कोलकाता (b) मुम्बई
(c) नई दिल्ली (d) चण्डीगढ़
Answer: (d)
1527. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए−(A) राष्ट्रीय राजमार्ग इससे जुड़े शहर
1. NH 4 : चेन्नई और हैदराबाद
2. NH 6 : मुम्बई और कोलकाता
3. NH 15 : अहमदाबाद और जोधपुर उपर्युक्त में से कौन-सा/ से युग्म सही सुमेलित है/ हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
Answer: (d)
1528. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में कौन छपरा एवं गोपालगंज को जोड़ता है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 77 (b) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 84
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 85 (d) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 80
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (c)
1529. निम्नलिखित राष्ट्रमार्गों (National Highway) में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?
(a) आगरा-मुम्बई (b) चेन्नई-थाणे
(c) कोलकाता-हजीरा (d) पुणे-मछलीपत्तनम्
Answer: (c)
1530. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से कौन सा एक; महाराष्ट्र‚ छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में से जाता है?
(a) NH 4 (b) NH5 (c) NH 6 (d) NH7
Answer: (c)
1531. निम्नलिखित में से कौन संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?
1. खनिज एवं धातु व्यापार निगम 2. आयात निर्यात बैंक
3. राज्य व्यापार निगम 4. भारतीय खाद्य निगम
(a) 1, 2, 3 और 4 (b) 2 और 4
(c) 1 और 2 (d) 2 3 और 4
Answer: (a)
1532. अमृतसर से दिल्ली होकर कलकत्ते तक के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या है −
(a) 1 (b) 2 (c) 4 (d) 8
Answer: (*)
1533. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?
(a) आगरा (b) भोपाल (c) धुले (d) ग्वालियर
Answer: (b)
1534. दो राष्ट्रीय राजमार्ग – कन्याकुमारी – श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबन्दर-सिलचर राजमार्ग‚ जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत निर्मित हो रहे हैं‚ एक-दूसरे से मिलेंगे─
(a) भोपाल में (b) ग्वालियर में
(c) झाँसी में (d) नागपुर में
Answer: (c)
1535. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई पाई जाती है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (d)
1536. निम्नलिखित नगर युग्मों में से कौन-सा हाल में ही 6-पथ एक्सप्रेस मार्ग द्वारा सम्बद्ध किया गया है?
(a) अहमदाबाद तथा बड़ोदरा (b) ढाका तथा चटगाँव
(c) इस्लामाबाद तथा लाहौर (d) मुम्बई तथा पुणे
Answer: (d)
1537. उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे मिलते हैं −
(a) झाँसी में (b) कानपुर में
(c) लखनऊ में (d) वाराणसी में
Answer: (a)
1538. प्रस्तावित पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर-दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे का काटते हैं─
(a) ग्वालियर में (b) झाँसी में
(c) भोपाल में (d) सागर में
Answer: (b)
1539. निम्नलिखित राज्यों को उनके राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) मिजोरम
(C) नागालैण्ड (D) सिक्किम कूट :
(a) B, A, C, D (b) A, B, C, D
(c) D, C, B, A (d) C, D, A, B
Answer: (a)
1540. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित निम्न कथनों में कौन सही है? सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए −
1. यह दिल्ली‚ मुंबई एवं कोलकाता को जोड़ता है।
2. इसकी कुल लम्बाई 5,846 किलोमीटर है।
3. उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर-कन्याकुमारी को जोड़ता है।
4. पूर्व-पश्चिम गलियारा सिलचर को द्वारिका से जोड़ता है। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 4 (d) 2 एवं 4
Answer: (b)
1541. भारत के निम्न राज्यों में से किसकी प्रान्तीय राजमार्गों की सकल लम्बाई सबसे अधिक है?
(a) गुजरात (b) राजस्थान (c) उत्तर प्रदेश (d) महाराष्ट्र
Answer: (d)
1542. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) हल्दिया-इलाहाबाद-राष्ट्रीय जलमार्ग
(b) नासिक-पुणे-राष्ट्रीय राजमार्ग-50
(c) दुर्गापुर-कोलकाता -एक्सप्रेस राजमार्ग
(d) हैदराबाद-दक्षिणी मध्य रेलवे का मुख्यालय
Answer: (d)
1543. राष्ट्रीय महामार्ग संख्या 4 नहीं गुजरता है −
(a) आन्ध्र प्रदेश से (b) कर्नाटक से
(c) महाराष्ट्र से (d) तमिलनाडु से
Answer: (*)
1544. भारत के किस राज्य में प्रदेश राजमार्ग की लम्बाई सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार (c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र
Answer: (d)
1545. स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का सम्बन्ध किसके विकास से है?
(a) राजमार्ग (b) बंदरगाह
(c) विद्युत शृंखला (पावर ग्रिड) (d) पर्यटन चक्र (नेटवर्क)
Answer: (a)
1546. कार्यान्वित किए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे मिलते हैं
(a) कानपुर में (b) लखनऊ में
(c) झांसी में (d) वाराणसी में
Answer: (c)
1547. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राज मार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
(a) 34 और 16‚000 किमी.
(b) 44 और 24‚000 किमी.
(c) 54 और 32‚000 किमी.
(d) 64 और 40‚000 किमी.
Answer: (d)
1548. भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है─
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से (b) राजकीय मार्ग से
(c) जिला मार्ग से (d) ग्रामीण सड़कों से
Answer: (a)
1549. उत्तर-दक्षिण व पूर्व-पश्चिम कोरिडोर सुपर हाईवे का मिलन कस्बा है −
(a) दिल्ली (b) नागपुर
(c) झाँसी (d) हैदराबाद
Answer: (c)
1550. उत्तर-दक्षिण गलियारे (North-south Corridor) पर स्थित निम्नलिखित नगरों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में व्यवस्थित करते हुए सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
A. नागपुर B. आगरा
C. कृष्णागिरि D. ग्वालियर कूट :
(a) B, C, A और D (b) B, D, A और C
(c) D, B, C और A (d) A, B, D और C
Answer: (b)
1551. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर निम्न में से जो नगर नहीं आता‚ वह है─
(a) जयपुर (b) अजमेर
(c) इन्दौर (d) बड़ौदा
Answer: (c)
1552. वाराणसी को कन्याकुमारी से जोड़ने वाला ‘ग्रेट डेकन राजपथ’ गुजरता है−
(a) रायपुर से (b) विजयवाड़ा से
(c) हैदराबाद से (d) चेन्नई से
Answer: (c)
1553. राष्ट्रीय मार्ग क्र. 4 निम्नलिखित से होकर जाता है−
(a) तमिलनाडु‚ आन्ध्र प्रदेश‚ कर्नाटक‚ गोआ
(b) गोआ‚ कर्नाटक‚ तमिलनाडु‚ केरल
(c) महाराष्ट्र‚ गोआ‚ कर्नाटक‚ केरल
(d) महाराष्ट्र‚ आन्ध्र प्रदेश‚ कर्नाटक‚ तमिलनाडु
Answer: (d)
1554. भारत में सड़कों का घनत्व किस राज्य में सर्वाधिक है?
(a) मध्य प्रदेश (b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश (d) महाराष्ट्र
(e) छत्तीसगढ़
Answer: (b)
1555. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(राष्ट्रीय राजमार्ग) (मार्ग)
A. NH 9 1. पुणे-मछलीपटनम
B. NH 12 2. पठानकोट-समाखियाली
C. NH 15 3 पनवेल-इडापल्ली
D. NH 17 4. जबलपुर-जयपुर कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 1 4 2 3 (c) 3 2 4 1 (d) 3 4 2 1
Answer: (b)
1556. यदि किसी ट्रक से दिल्ली से ग्वालियर होते हुए भोपाल तक सबसे छोटे रास्ते से राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) से सामान ढोना है‚ तो उसे राष्ट्रीय राजमार्गों के निम्नलिखित में से किस एक समूह से होकर गुजरना होगा?
(a) NH 2, HN 11, NH 12 (b) NH2, NH 3, NH 12
(c) NH 8, NH 3, NH 11 (d) NH 2, NH 25, NH 11
Answer: (b)
1557. सूची I (राष्ट्रीय राजमार्ग) को सूची II (जहाँ से गुजरता है) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(राष्ट्रीय राजमार्ग) (जहाँ से गुजरता है)
(a) NH 3 1. भोपाल
(b) NH 6 2. इन्दौर
(c) NH 7 3. जबलपुर
(d) NH 12 4. रायपुर कूट :
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 4 3 1
(c) 1 4 3 2
(d) 2 3 4 1
Answer: (b)
1558. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 की लम्बाई सबसे अधिक है।
2. नागपुर‚ हैदराबाद‚ विजयवाड़‚ चेन्नई और कन्याकुमारी‚ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर स्थित है।
3. ग्वालियर‚ राष्ट्रीय राजमार्गों-2 तथा 3.‚ दोनों पर स्थित है। उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) 1 और 2
(c) 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)
1559. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) एलाइन्स एयर‚ इण्डियन एयरलाइन्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है
(b) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार देश के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में से सात का प्रबन्ध करता है
(c) भारत में नागरिक विमानन विनियमन को लागू करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नियामक संगठन है
(d) नागर विमानन महानिदेशालय के कार्य हैं मुख्य उड़ान पट्टी तथा टर्मिनल भवन की योजना बनाना और उनका निर्माण तथा विमान सेवाएँ उपलब्ध करना
Answer: (a)
1560. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
रेलवे जोन मुख्यालय
(a) उत्तर-पूर्व रेलवे : गोरखपुर
(b) दक्षिण-पूर्व रेलवे : भुवनेश्वर
(c) पूर्वी रेलवे : कोलकाता
(d) दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे : बिलासपुर
Answer: (b)
1561. ‘बड़ी लाईन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
(a) 61/2 फीट (b) 51/2 फीट
(c) 5 फीट (d) 41/2 फीट
Answer: (b)
1562. भारतीय परिवहन प्रणालियों के सन्दर्भ‚ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए─
1. भारतीय रेलवे प्रणाली विश्व में सबसे बड़ी है।
2. राष्ट्रीय राजमार्ग सम्पूर्ण सड़क परिवहन आवश्यकता के 45% की पूर्ति करते हैं।
3. राज्यों में केरल की भूतल मार्ग सघनता उच्चतम है।
4. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 देश का सबसे लम्बा राजमार्ग है। इनमें से कौन-कौन से कथन सही है?
(a) 1 और 2 (b) 1 और 3
(c) 2 और 3 (d) 2 और 4
Answer: (d)
1563. कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है −
(a) बेलगाम को (b) मडगाँव को
(c) रत्नागिरि को (d) उड्डपी को
Answer: (a)
1564. निम्नांकित राज्य समूहों में वह कौन सा है‚ जहाँ यात्री-रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
(a) पंजाब और तमिलनाडु (b)उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल (d) पश्चिम बंगाल और पंजाब
Answer: (a)
1565. निम्नलिखित रेल सुरंगों का लम्बाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
(a) पीर पंजाल‚ कारबुद‚ नाथूवाड़ी‚ बरदेवादी
(b) कारबुद‚ पीर पंजाल‚ नाथूवाड़ी‚ बरदेवादी
(c) बरदेवादी‚ नाथूबाड़ी‚ पीर पंजाल‚ कारबुद
(d) नाथूवाड़ी‚ बरदेवादी‚ कारबुद‚ पीर पंजाल
Answer: (a)
1566. कोंकण रेलवे से राज्यों के निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन-से एक को सर्वाधिक लाभ होगा?
(a) गोवा‚ कर्नाटक‚ महाराष्ट्र‚ केरल
(b) मध्य प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ तमिलनाडु‚ केरल
(c) तमिलनाडु‚ केरल‚ गोवा‚ महाराष्ट्र
(d) गुजरात‚ महाराष्ट्र‚ गोवा‚ तमिलनाडु
Answer: (a)
1567. भारत के निम्न राज्यों में से कौन रेल सेवा से वंचित है?
(a) त्रिपुरा (b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश (d) मिजोरम
Answer: (b)
1568. कोंकण रेलवे जोड़ता है −
(a) मुम्बई से मनमाड को (b) रोहा से मैंगलोर को
(c) मैंगलोर से कोच्चि को (d) मुम्बई से पुणे को
Answer: (b)
1569. निम्नलिखित में से कौन से स्थान पर रेलवे मण्डल कार्यालय स्थित है?
(a) कटनी (b) ग्वालियर
(c) बिलासपुर (d) इंदौर
Answer: (c)
1570. भारत में पहली रेलवे लाइन कब शुरू हुई?
(a) 1853 (b) 1850 (c) 1840 (d) 1890
Answer: (a)
1571. वह कौन-सा रेलमार्ग है‚ जिस पर सर्वाधिक इस्पात कारखाने स्थित हैं?
(a) दिल्ली – मद्रास वाया भोपाल
(b) मुम्बई – हावड़ा वाया रायपुर
(c) मुम्बई – हावड़ा वाया जबलपुर
(d) दिल्ली – एर्नाकुलम वाया गुण्टूर-रेनीगुण्टा
Answer: (b)
1572. सुमेलित कीजिए –
A. भूमिगत रेलवे – 1. रत्नागिरि
B. आम – 2. कलकत्ता
C. ताले – 3. देहरादून
D. चावल – 4. अलीगढ़ कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 1 2 3 4 (c) 4 3 2 1 (d) 3 4 1 2
Answer: (a)
1573. रेलवे का जोन मुख्यालय-हाजीपुर स्थित है─
(a) छत्तीसगढ़ में (b) उत्तर प्रदेश में
(c) झारखंड में (d) बिहार में
Answer: (d)
1574. दक्षिण-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है −
(a) नागपुर (b) बिलासपुर
(c) हैदराबाद (d) कलकत्ता
Answer: (d)
1575. निम्नलिखित किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?
(a) सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग (b) इलाहाबाद तथा वाराणसी
(c) मुम्बई तथा थाने (d) अमृतसर तथा लुधियाना
Answer: (a)
1576. भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था-
(a) 1853 में (b) 1854 मेंsa
(c) 1855 में (d) 1859 मेंa
Answer:μ(a)
1577. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कहाँ पहली बार सी.एन.जी. से चलने वाली रेलगाड़ी चलाई गई?
(a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान (d) हरियाणा ‘
Answer: (d)
1578. मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन किन दो स्टेशनों के मध्य चलाई गई है?
(a) कोलकाता एवं ढाका (b) अमृतसर एवं लाहौर
(c) दिल्ली एवं श्रीनगर (d) लखनऊ एवं काठमांडू
Answer: (a)
1579. दक्षिण-मध्य रेलवे का मुख्यालय स्थित है –
(a) रायपुर में (b) जबलपुर में
(c) हैदराबाद में (d) सिकंदराबाद में
Answer: (d)
1580. भारत में रेल यातायात कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1951 (b) 1853 (c) 1961 (d) 1990
Answer: (b)
1581. भारत का सर्वाधिक गहराई वाला बन्दरगाह है:
(a) काण्डला (b) कोचीन
(c) पारादीप (d) मार्मागोवा
Answer:−(c)
1582. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग अवस्थित है :
(a) पीरपंजाल श्रेणी में (b) काराकोरम श्रेणी में
(c) जास्कर श्रेणी में (d) त्रिकूट श्रेणी में
Answer: (a)
1583. भारत में बंदरगाह‚ प्रमुख और अप्रमुख बंदरगाहों के रूप में वर्गीकृत किए गए हैं। निम्नलिखित में से कौनसा एक अप्रमुख बंदरगाह है?
(a) कोच्चि (कोचीन) (b) दाहेज
(c) पारादीप (d) न्यू मंगलोर
Answer: (b)
1584. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में‚ भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बन्दरगाह को हाल ही में चालू किया गया है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) कर्नाटक (c) केरल (d) तमिलनाडु
Answer: (d)
1585. निम्नलिखित में से कौन सा पत्तन भारत में लौह-
अयस्क के निर्यात में अग्रणी हैं-
(a) कोच्चि (b) मारमागाओ
(c) पाराद्बीप (d) विशाखापटनम
Answer: (c)
1586. निम्न में से कौन सिर्फ रसायन एवं रासायनिक पदार्थों हेतु निर्मित बन्दरगाह है :
(a) कोच्चि (b) तूतीकोरिन
(c) दाहेज (d) विशाखापत्तनम्
Answer: (c)
1587. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक आयात नौभार (Import Cargo) का उच्चतम टन भार संभालता है-
(a) कलकत्ता (b) कांडला
(c) मुम्बई (d) विशाखापट्टनम्
Answer: (b)
1588. भारत में कहाँ सबसे बड़ा पोत-प्रांगण है?
(a) कोलकाता (b) कोच्चि
(c) मुम्बई (d) विशाखापत्तनम्
Answer: (b)
1589. भारत के निम्नलिखित बन्दरगाहों में कौन सा एक खुला सागरीय बन्दरगाह है?
(a) हल्दिया (b) मुम्बई
(c) चेन्नई (d) विशाखापत्तनम
Answer: (c)
1590. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्राकृतिक बन्दरगाह हैं?
1. चेन्नई 2. कोच्चि
3. तूतीकोरिन 4. विशाखापट्टनम नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये − कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3 (d) 2 तथा 4
Answer: (d)
1591. हल्दिया बंदरगाह से कौन-सी वस्तु आयात की जाती है−
(a) मत्स्य (b) हैवी मशीन टूल्स
(c) इस्पात (d) पेट्रोलियम पदार्थ
Answer: (d)
1592. निम्नलिखित में से कौन सा बन्दरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?
(a) चेन्नई (b) काँडला
(c) पाराद्वीप (d) तूतीकोरिन
Answer: (b)
1593. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 जोड़ता है −
(a) इलाहाबाद – हल्दिया
(b) सदिया – धुबरी
(c) कोल्लम – कोट्टापुरम
(d) काकीनाडा – पुडुचेरी
Answer: (a)
1594. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
बन्दरगाह देश
(a) राटरडम – नीदरलैण्ड
(b) इगार्का – चीन
(c) माण्टेवीडियो – उरुग्वे
(d) जकार्ता – इण्डोनेशिया
Answer: (b)
1595. निम्नांकित में सुमेलित नहीं है─
(a) चेन्नई-भारत का सबसे गहरा पत्तन
(b) कोचीन-प्राकृतिक पत्तन
(c) जवाहर लाल नेहरू पत्तन-भारत का एकमात्र मशीनीकृत पत्तन
(d) काण्डला-ज्वरीय पत्तन
Answer: (a)
1596. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
कथन (A) : भारत में अन्तर्देशीय जल मार्गों का पर्याप्त विकास नहीं है।
कारण (R) : भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के चार महीनों में ही होती है। कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (a)
1597. कौन-सा कथन सही है−
(a) हल्दिया उड़ीसा में है (b) पारादीप पश्चिम बंगाल में है
(c) कांडला गुजरात में है (d) मार्मागोवा कर्नाटक में है
Answer: (c)
1598. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है?
(a) कांडला (b) चेन्नई
(c) पारादीप (d) मुम्बई
Answer: (b)
1599. निम्नलिखित में से कौन आन्ध्र प्रदेश का बन्दरगाह नगर है?
(a) काकीनाडा (b) नेल्लोर
(c) आनगोले (d) विजयनगरम्
Answer: (a)
1600. निम्नलिखित में से कौन सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
(a) पोरबन्दर (b) हल्दिया (c) पणजी (d) विशाखापटनम
Answer: (b)
1601. निम्नलिखित में से देश का सबसे लम्बा आन्तरिक जलमार्ग कौन सा है?
(a) काकीनाडा – मरक्कम (b) कोल्लम − कोट्टापुरम
(c) सदिया – धुबरी (d) इलाहाबाद – हल्दिया
Answer: (d)
1602. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) मोरमुगाव – गोवा
(b) पाराद्वीप – ओडिशा
(c) मंगलोर – कर्नाटक
(d) मुण्द्रा – आन्ध्र प्रदेश
Answer: (d)
1603. भारत में कोयले को संचालित करने वाला बारहवाँ प्रमुख पत्तन विकसित हो रहा है-
(a) चेन्नई के निकट (b) पारादीप के निकट
(c) काकीनाडा के निकट (d) विशाखापत्तनम् के निकट
Answer: (a)
1604. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है –
(a) विशाखापटनम् में (b) मुंबई में
(c) तूतीकोरीन में (d) कांडला में
Answer: (b)
1605. निम्नलिखित में से कौन सा एक बन्दरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है?
(a) कोचीन (b) हल्दिया (c) कांडला (d) तूतीकोरिन
Answer: (c)
1606. राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है −
(a) पटना में (b) कोलकाता में
(c) गोवा में (d) गोमुख‚ उत्तराखण्ड में
Answer: (a)
1607. भारत के निम्नलिखित बन्दरगाहों में से कौन सा एक ओडिसा तट पर अवस्थित है?
(a) हल्दिया (b) मुम्बई
(c) पारादीप (d) विशाखापट्नम
Answer: (c)
1608. वर्तमान मुम्बई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन से पत्तन का निर्माण किया गया?
(a) एन्नोर (b) हल्दिया
(c) पारादीप (d) न्हावा शेवा (ज.ल.न. पत्तन)
Answer: (d)
1609. निम्नलिखित में से कौन एक आन्ध्र प्रदेश का बन्दरगाह नगर है?
(a) काकीनाडा (b) नेल्लौर
(c) आनगोले (d) विजयानगरम्
Answer: (a)
1610. निम्न में से कौन सा तट ‘कोच्चि बंदरगाह’ से सम्बन्धित है?
(a) मालाबार तट (b) कोंकण तट
(c) कोरोमण्डल तट (d) उत्तरी सरकार तट
Answer: (a)
1611. कृष्णापटनम बन्दरगाह के संवर्धन से निम्न राज्यों में से सर्वाधिक लाभान्वित होगा :
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) कर्नाटक (c) केरल (d) तमिलनाडु
Answer: (a)
1612. निम्नलिखित में से कौन-सा जापान का सबसे व्यस्त समुद्रपत्तन है?
(a) योकोहामा (b) हिरोशिमा
(c) हिटाची (d) कागोशिमा
Answer: (a)
1613. भारत में निम्नलिखित में से कहाँ सबसे बड़ा पोत प्रांगण
(शिप्यार्ड) है?
(a) कोलकाता (b) कोच्चि (कोचीन)
(c) मुम्बई (d) विशाखापटनम्
Answer: ़(b)
1614. भारत का निम्नलिखित में से कौनसा प्राकृतिक बन्दरगाह
(Natural Harbour) नहीं है?
(a) कोचीन (b) मुम्बई
(c) विशाखापट्नम (d) चेन्नई
Answer: (d)
1615. पारादीप का विकास जिन बन्दरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था‚ वे हैं─
(a) कोलकाता विशाखापट्टनम
(b) कोलकाता मुम्बई
(c) मुम्बई कोचीन
(d) चेन्नई विशाखापट्टनम्
Answer: (a)
1616. मार्मागाओ पत्तन स्थित है –
(a) उड़ीसा में (b) तमिलनाडु में
(c) गोआ में (d) केरल में
Answer: (c)
1617. पाराद्बीप पोर्ट स्थित है –
(a) गोदावरी डेल्टा में (b) महानदी डेल्टा में
(c) कावेरी डेल्टा में (d) कृष्णा डेल्टा में
Answer: (b)
1618. पाराद्वीप अवस्थित है-
(a) केरल राज्य में (b) महाराष्ट्र राज्य में
(c) उड़ीसा राज्य में (d) आन्ध्र प्रदेश राज्य में
Answer:μ(c)
1619. निम्नांकित में से कौनसा राष्ट्रीय जलमार्ग कोटटापुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है?
(a) गंगा-भागीरथी-हुगली जलमार्ग
(b) ब्रह्मपुत्र नदी जलमार्ग
(c) केरल तटीय नहर जलमार्ग
(d) गोदावरी-कृष्णा बेसिन जलमार्ग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
1620. काण्डला बन्दरगाह स्थित है─
(a) खम्भात की खाड़ी (b) कर्क रेखा
(c) कच्छ का रन (d) कच्छ की खाड़ी
Answer: (d)
1621. निम्नलिखित पत्तनों में किसके पास प्राकृतिक पोताश्रय नहीं है?
(a) मुम्बई (b) कोच्चि
(c) चेन्नई (d) पाराद्बीप
Answer: (*)
1622. निम्नलिखित में से कौन पोताश्रय नहीं है?
(a) काँडला (b) कोचीन
(c) बैंगलूरू (d) मैंगलोर
Answer: (c)
1623. निम्नलिखित में से कौन एक समुद्री बंदरगाह नहीं है?
(a) त्रिचूर (b) ओखाला
(c) क्विलोन (d) नगर कोइल
Answer: (b)
1624. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) डोलाइन – भूमिगत जल
(b) यारडंग – हिमानी
(c) तटबंध – नदी
(d) ज्यूगेन – पवन
Answer: (b)
1625. निम्नांकित में से कौन-सा बंदरगाह लौह-अयस्क का प्रमुख निर्यातक है?
(a) मारमागांव (b) पाराद्वीप
(c) विशाखापट्टनम (d) कोच्चि
Answer: (b)
1626. एक स्थान चुनिए जो बेमेल है –
(a) कांडला (b) विशाखापट्टनम्
(c) कोलकाता (d) कानपुर
Answer: (d)
1627. जवाहरलाल नेहरु पत्तन एक अनुषंगी पत्तन है ─
(a) चेन्नई का (b) कोलकाता का
(c) मुम्बई का (d) मंगरौल का
Answer: (c)
1628. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) महाराष्ट्र ─ पाराद्बीप
(b) कर्नाटक ─ तूतीकोरिन
(c) तमिलनाडु ─ मंगलौर
(d) गुजरात ─ कांडला
Answer: (d)
1629. भारत का प्रथम ‘उच्च तकनीकी’ समुद्र पत्तन है-
(a) विशाखापत्तनम (b) नागापतिनम्
(c) पाराद्बीप (d) न्हावाशेवा
Answer: (d)
1630. भारत का सबसे गहरा बन्दरगाह है –
(a) कोलकाता (b) कोच्चि
(c) विशाखापटनम (d) कांडला
Answer: (c)
1631. सार्वजनिक सीमित कंपनी के स्वामित्व वाला भारत का सर्वप्रथम विमानपत्तन निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) डबोलिम विमानपत्तन‚ गोवा (b) कोचीन विमानपत्तन
(c) हैदराबाद विमानपत्तन (d) बंगलौर विमानपत्तन
Answer: (b)
1632. माध्य समुद्र-तल से ऊँचाई के आरोही क्रम में दिए गए नगरों का सही अनुक्रम है-
(a) मरमुगाओ‚ मुंबई‚ कलकत्ता‚ चेन्नई
(b) मुंबई‚ कलकत्ता‚ चेन्नई‚ मरमुगाओ
(c) चेन्नई‚ मरमुगाओ‚ मुंबई‚ कलकत्ता
(d) कलकत्ता‚ मुंबई‚ चेन्नई‚ मरमुगाओ
Answer: (c)
1633. भारत चमड़े का निर्यात सबसे अधिक किया जाता है─
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका को (b) सोवियत संघ को
(c) इंग्लैंड को (d) पश्चिमी जर्मनी को
Answer: (a)
1634. निम्न भारतीय राज्यों का उनके प्रति 100 वर्ग किमी. क्षेत्र में उनकी भूतल मार्गों की लम्बाई के अवरोही क्रम में सही अनुक्रम क्या है?
1. हरियाणा 2. महाराष्ट्र
3. पंजाब 4. तमिलनाडु नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
(a) 4, 3, 2, 1 (b) 4, 3, 1, 2 (c) 3, 4, 1, 2 (d) 3, 4, 2, 1
Answer: (d)
1635. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय जल-मार्ग की तरह प्रयुक्त हो रहा है?
(a) हल्दिया एवं इलाहाबाद के मध्य गंगा
(b) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना
(c) कोलकाता एवं धुबरी के मध्य बह्मपुत्र
(d) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा
Answer: (a)
1636. उत्तर से दक्षिण की अवस्थिति के आधार पर भारत के निम्नांकित पत्तनों को व्यवस्थित कीजिए−
1. कोच्चि 2. मार्मूगोआ
3. न्यू मंगलौर 4. न्हावा शेवा सही उत्तर के चयन हेतु निम्न कूट का प्रयोग करें−
(a) 2, 1, 3, 4 (b) 4, 2, 3, 1
(c) 4, 2, 1, 3 (d) 2, 3, 4, 1
Answer: (b)
1637. भारत के पश्चिमी तटीय निम्नांकित शहरों पर विचार कीजिए─
1. जंजीरा 2. कन्नूर
3. नागरकोइल 4. सिन्धु दुर्ग उत्तर से दक्षिण इन शहरों का सही क्रम होगा─ कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 2, 4, 3 (d) 1, 4, 2, 3
Answer: (d)
1638. पत्तन जहाँ एल एन.जी. टर्मिनल नहीं है‚ है−
(a) दाहेज (b) हजीरा
(c) कोच्चि (d) कांडला
Answer: (d)
1639. भारत का स्वर्णिम चतुर्भुज निम्नलिखित में से किन स्थानों को जोड़ता है?
(a) श्रीनगर-पोरबन्दर-कन्याकुमारी-सिल्चर
(b) दिल्ली-मुम्बई-चेन्नई-कोलकाता
(c) दिल्ली-मुम्बई-कन्याकुमारी-कोलकाता
(d) जम्मू-अहमदाबाद-चेन्नई-कोलकाता
Answer: (b)
1640. राजा सांसी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है?
(a) हैदराबाद (b) नागपुर
(c) अमृतसर (d) चेन्नई
Answer: (c)
1641. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में गंभीर जल सर्व मौसम सागरतट है?
(a) कांडला (b) मार्मुगाव
(c) पारादीप (d) विशाखापत्तनम
Answer: (a)
1642. निम्नलिखित रेलवे जोनों पर विचार कीजिए :
1. उत्तर-पूर्व रेलवे 2. मध्य रेलवे
3. उत्तर-पश्चिम रेलवे 4. दक्षिण-पूर्व रेलवे निम्नलिखित में से कौन-सा एक‚ उपर्युक्त रेलवे जोनों का पश्चिम से पूर्व की ओर मुख्यालय अवस्थानों का सही अनुक्रम है?
(a) 1-2-3-4 (b) 2-3-1-4
(c) 3-2-4-1 (d) 3-4-2-1
Answer: (b)
1643. चेन्नई से कोलकाता की यात्रासड़क मार्ग (न्यूनतम दूरी) से करने पर‚ नदियों की उपस्थिति का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) कृष्णा‚ कोवेरी‚ गोदावरी‚ महानदी‚ सुबर्णरेखा
(b) कृष्णा‚ पेरियार‚ गोदावरी‚ महानदी‚ सुबर्णरेखा
(c) पेन्नेरू‚ कृष्णा‚ गोदावरी‚ महानदी‚ सुवर्णरेखा
(d) पेन्नेरू‚ महानदी‚ सुवर्णरेखा‚ गोदावरी‚ कृष्णा
Answer: (c)
1644. डबोक हवाई अड्डा सम्बन्धित है −
(a) जोधपुर (b) जयपुर (c) कोटा (d) उदयपुर
Answer: (d)
1645. निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह ज्वारनदमुख पर स्थित है?
(a) कांडला (b) मोरमुगांव
(c) कोलकाता-हल्दिया (d) तूतीकोरिन
Answer: (b)
1646. भारतीय रेलवे के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) सम्पूर्ण कोंकण तट पर सभारतीय रेल का नेटवर्क विकसित हो चुका है।
(b) हिमालय क्षेत्र में रेलवे लाइनों की सघनता बहुत कम है।
(c) उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र में रेलवे का नेटवर्क सघन है।
(d) वर्तमान में‚ भारत के पास विश्व का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है।
Answer: (d)