1988. ‘तुरुष्कदण्ड’ किस राज्य में लगाया गया था?
(a) प्रतिहार (b) चौहान
(c) गहड़वाल (d) परमार
Answer: (a)
1989. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए–
(A) नन्दी 1 दिव्य सफेद हाथी
(B) कल्पवृक्ष 2 पवित्र गाय
(C) ऐरावत 3 शिव का साँड़
(D) कामधेनु 4 स्वर्ग का वृक्ष
(A) (B) (C) (D) (A) (B) (C) (D)
(a) 3 4 1 2 (b) 1 2 3 4 (c) 4 3 2 1 (d) 3 1 4 2
(e) 2 4 3 1
Answer: (a)
1990. सूची-I (पुरातत्त्वीय स्मारक स्थल) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(पुराततत्त्वीय स्मारक स्थल) (राज्य)
A. शिशुपालगढ़ 1 असम
B. पिपरहवा 2 मणिपुर
C. गोलपाड़ा 3 उड़ीसा
D. विष्णुपुर 4 उत्तर प्रदेश कूट:
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 2 1 4 3 (c) 3 4 1 2 (d) 3 1 4 2
Answer: (c)
1991. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. कुमारदेवी 1 मौर्य
B. राज्यश्री 2 मौखरि
C. करुवाकी 3 शुंग
D. मालविका 4 गुप्त कूट:
A B C D
(a) 4 2 1 3 (b) 4 1 2 3 (c) 3 1 2 4 (d) 3 2 1 4
Answer: (a)
1992. निम्नलिखित राजाओं तथा इनके समकालीन प्रान्तपतियों को सुमेल कीजिए –
1. पुष्यगुप्त वैश्य A. रुद्रदामन
2. तुषास्प B. चन्द्रगुप्त मौर्य
3. पर्णदत्त C. अशोक
4. सुविशाख D. स्कन्दगुप्त
(a) 1 B, 2 C, 3 A, 4 D (b) 1 C, 2 B, 3 A, 4 D
(c) 1 A 2 B, 3 C, 4 D (d) 1 B, 2 C, 3 D, 4 A
Answer: (d)
1993. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए। सूची-I (राजा) सूची-II (उपाधि)
A. महापद्मनन्द 1 सर्वराजोच्छेत्ता
B. बिन्दुसार 2 अमित्रघात
C. सातकर्णि 3 सर्वक्षत्रान्तक
D. समुद्रगुप्त 4 दक्षिणापथपति कूट:
A B C D
(a) 2 1 3 4 (b) 3 4 2 1 (c) 3 2 4 1 (d) 1 2 3 4
Answer: (c)
1994. सूची-I (उपलब्धि/आविष्कार/परिकलन) को सूची-II (प्राचीन भारतीय विद्वान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(उपलब्धि/आविष्कार/परिकलन) (प्राचीन भारतीय विद्वान)
A. पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा कालावधि 1 आर्यभट्ट
B. (पाई’) के मान का परिकलन 2 भास्कराचार्य
C. शून्य अंक की खोज 3 बुधायना
D. सौप और सीढ़ी की खेल 4 ज्ञानदेव कूट:
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 1 3 2 4 (c) 2 3 1 4 (d) 1 4 2 3
Answer: (c)
1995. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची-I सूची-II
(संवत्सर) (किस समय से गणना)
A. विक्रम संवत्सर 1. 3102 ई. पू
B. शक संवत्सर 2. 320 ई. पू
C. गुप्त संवत्सर 3. 78 ईस्वी
D. कलि संवत्सर 4. 58 ई. पू
5. 248 ईस्वी कूट:
(a) A-2, B-4, C-5, D-1 (b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-4, B-5, C-2, D-3 (d) A-4, B-3, C-2, D-1
Answer: (d)
1996. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची-I सूची-II
A. हम्पी 1 पुडुचेरी
B. नागार्जुनकोंडा 2 कर्नाटक
C. शिशुपालगढ़ 3 आंध्र प्रदेश
D. अरिकामेडु 4 ओडिशा कूट:
A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 3 2 4 1 (c) 1 3 2 4 (d) 4 2 3 1
Answer: (a)
1997. मिलान कीजिए –
A. नागार्जुन -1 शून्यवाद
B. फाह्यान -2 चन्द्रगुप्त – II
C. सुदास -3 भरतवंश
D. बाण -4 हर्ष
(a) A-2 B-1 C-3 D-4 (b) A-2 B-4 C-1 D-3
(c) A-4 B-3 C-2 D-1 (d) A-1 B-2 C-3 D-4
Answer: (d)
1998. सुमेल कीजिए –
A. मिताक्षरा -1 एक प्रकार की जमा की गई राशि
B. अक्षयनीवी -2 विज्ञानेश्वर
C. अवतारवाद -3 श्रीमद्भागवत
D. हेमचन्द्र -4 परिशिष्ट पर्वन
(a) A-2 B-3 C-4 D-1 (b) A-2 B-1 C-3 D-4
(c) A-2 B-3 C-1 D-4 (d) A-3 B-2 C-1 D-4
Answer: (b)
1999. सुमेल कीजिए –
A. सैन्धव सभ्यता युगल शवाधान 1 लोथल समाधियाँ
B. चोल धर्म 2 बौद्ध धर्म मानते हैं
C. पालवंशीय 3 शैव
D. चन्द्रगुप्त मौर्य 4 जैन
(a) A-1 B-3 C-2 D-4 (b) A-4 B-3 C-2 D-1
(c) A-2 B-1 C-3 D-4 (d) A-2 B-1 C-4 D-3
Answer: (a)
2000. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (राजा) सूची-II (क्षेत्र)
A. शशांक 1 असम
B. खारवेल 2 महाराष्ट्र
C. सिमूक 3 उड़ीसा
D. भास्कर वर्मन 4 बंगाल कूट:
A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 1 3 2 4 (c) 4 3 2 1 (d) 1 2 3 4
Answer: (c)
2001. सूची I (भारतीय राजा) को सूची II (वंश) के साथ सुमेलित कीजिए सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I (भारतीय राजा) सूची II (बंश)
A. करिकल 1 बैक्ट्रिया−यूनानी
B. रूद्रदमन I 2. चोल
C. मिलिंद 3 चालुक्य
D. कनिष्क 4 कुषाण
5. शक कूट:
A B C D
(a) 2, 4, 1, 5 (b) 1, 5, 3, 4
(c) 2, 5, 1, 4 (d) 1, 4, 3, 5
Answer: (c)
2002. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
1. लोथल – प्राचीन गोदी क्षेत्र
2. सारनाथ – बुद्ध का प्रथम धर्मोपदेश
3. राजगीर – अशोक का सिंह स्तम्भ शीर्ष
4. नालन्दा – बौद्ध अधिगम का महान पीठ कूट:
(a) 1, 2, 3 और 4 (b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) 1 और 2
Answer: (c)
2003. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(1) लोथल एनसियन्ट डाकयार्ड
(2) सारनाथ फस्र्ट सरमन ऑफ बुद्ध
(3) राजगिरि लायन कैपिटल ऑफ अशोक
(4) नालंदा ग्रेट सीट ऑफ बुद्धिस्ट लनिंग नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये─ कूट:
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 1 तथा 4 (c) 1, 2 तथा 4 (d) 1 तथा 2
Answer: (c)
2004. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. दक्षिण भारत के इक्ष्वाकु शासक बौद्धमत के विरोधात्मक थे।
2. पूर्वी भारत के पाल शासक बौद्धमत के समर्थक थे। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न ही 1 और न ही 2
Answer: (b)
2005. निम्नलिखित व्यक्ति भारत में किसी न किसी समय आए−
1. फा-ह्निआन 2 इ-त्सिंग 3 मेगास्थनीज 4 ह्युएन-त्सांग उनके आगमन का सही कालानुक्रम है–
(a) 3, 1, 2, 4 (b) 3, 1, 4, 2
(c) 1, 3, 2, 4 (d) 1, 3, 4, 2
Answer: (b)
2006. भारत में निम्नलिखित के आने का सही कालानुक्रम क्या है?
1. सोने के सिक्के 2 आहत मुद्रा चाँदी के सिक्के
3. लोहे का हल 4 नगर संस्कृति नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए–
(a) 3, 4, 1, 2 (b) 3, 4, 2, 1
(c) 4, 3, 1, 2 (d) 4, 3, 2, 1
Answer: (d)
2007. निम्नलिखित में से किन राजाओं ने सौराष्ट्र अंचल में जल संसाधन व्यवस्था पर पर्याप्त धन दिया?
1. चन्द्रगुप्त मौर्य 2 अशोक
3. रुद्रदामन 4 स्कन्दगुप्त नीचे के कूट से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए–
(a) 1 एवं 2 (b) 3 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer: (d)
2008. निम्नलिखित अभिलेखों का सही कालानुक्रम क्या है?
1. मेहरौली स्तम्भ अभिलेख
2. अ़फसद अभिलेख
3. इलाहाबाद स्तम्भ अभिलेख
4. ऐहोल अभिलेख नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 4-1-3-2 (b) 3-2-4-1
(c) 4-2-3-1 (d) 3-1-4-2
Answer: (d)
2009. इलाहाबाद प्रशस्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?
(a) यह गुप्त साम्राज्य को विविध राजनीतिक संबंधों के एक जटिल जाल के अधिकेन्द्र के रूप में‚ स्पष्टतया प्रस्तुत करता है
(b) इसकी पंक्ति 15, कोटा परिवार के एक राजा को बन्दी बनाने को‚ निर्दिष्ट करती है
(c) इसकी पंक्ति 23, आर्यावर्त के बहुत से राजाओं का समुद्रगुप्त द्वारा हिंसापूर्वक विनाश किये जाने को‚ निर्दिष्ट करती है
(d) इसकी पंक्ति 20, गुप्त राजा को कर देने वाले और उसका ओदश पालन करने वाले शासकों को निर्दिष्ट करती है
Answer:−(d)
2010. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II गांधार कला 1 मिनेण्डर
B. जूनागढ़ शिलालेख 2 पतिक
C. मिलिन्दपन्हो 3 कुषाण
D. तक्षशिला लेख 4 रूद्रदमन I कूट:
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 4 3 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 1 3 4
Answer:−(c)
2011. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये:
1. विक्रम संवत 58 ई.पू. से आरम्भ हुआ।
2. शक सम्वत् सन् 78 से आरम्भ हुआ।
3. गुप्तकाल सन् 319 से आरम्भ हुआ।
4. भारत में मुसलमान शासन का युग सन् 1192 से शुरू हुआ। कूट:
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer: (d)
2012. निम्नलिखित में अश्वमेघ कर्ता कौन है/हैं?
1. पुष्यमित्र शुंग 2 समुद्रगुप्त
3. प्रवरसेन प्रथम 4 पुलकेशिन् प्रथम नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) केवल 1 (b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer: (d)
2013. निम्नलिखित को उनके प्रारम्भ होने के कालक्रम में नीचे दिए कूट का उपयोग कर व्यवस्थित कीजिए-
1. कलि संवत् 2 गुप्त संवत्
2. शक संवत् 4 विक्रम संवत् नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिएकूट:
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 1, 4, 2 (c) 1, ,4 3, 2 (d) 4, 3, 2, 1
Answer: (c)
2014. निम्नलिखित चित्रकारों में कौनसा/ से चित्रकार आधुनिक चित्रकला के बंगाल स्कूल से सम्बंधित हैं?
1. रामानंद चटर्जी 2 राजा रवि वर्मा
3. नंदलाल घोष 4 एम.एफ. हुसैन
(a) 1 और 2 (b) 2 और 4
(c) 1 और 3 (d) 3 और 4
(e) उपरोक्त सभी
Answer: (c)
2015. निम्नलिखित में से कौन से मध्यकालीन भारत के प्रसिद्ध विधिवेत्ता थे?
1. विज्ञानेश्वर 2 हिमाद्रि
3. राजशेखर 4 जीमूतवाहन नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट:
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) 1 और 4
Answer: (c)
2016. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. एलोरा अवस्थित कैलाश मंदिर में द्रविड़ शैली का स्थापत्य है।
2. माउण्ट आबू स्थित दिलवाड़ा में दो मंदिरों का शिखर खजुराहों के मंदिर की शैली में है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
2017. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. अभिनवगुप्त ने तंत्रलोक नामक एक व्यापक प्रबंध लिखा जो कुल और त्रिक तंत्रों की शिक्षाओं को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करता है।
2. आठवीं शताब्दी के आसपास गुजरात में हरिभद्र सूरि द्वारा लिखित ‘समरैच्चकहा’ तकनीकी रूप से कोई तांत्रिक कृति नहीं है परन्तु तांत्रिक विचारों और प्रथओं से शराबोर है। उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1, न ही 2
Answer: (c)
2018. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) चरसद्दा ─ पुष्कलावती
(b) सिरकप ─ तक्षशिला
(c) नागार्जुनकोण्डा ─ धान्यकटक
(d) तामलुक ─ ताम्रलिप्ति
Answer: (c)
2019. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) धान्यकटक – अमरावती (b) मत्स्य – बैराट
(c) कपिलवस्तु – पिपरहवा (d) शूर्पारक – कन्हेरी
Answer: (d)
2020. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) भीलसा – विदिशा
(b) कान्यकुब्ज – कानपुर
(c) प्रतिष्ठान – पैठण
(d) स्थाणवीशवर – थानेसर
Answer: (b)
2021. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
(a) शंकराचार्य — रामानुज — चैतन्य
(b) रामानुज — शंकराचार्य — चैतन्य
(c) रामानुज — चैतन्य — शंकराचार्य
(c) शंकराचार्य — चैतन्य — रामानुज
Answer: (a)
2022. ‘सिद्धमातृका का अभिप्राय है-
(a) सिद्धों का एक मठ
(b) एक बौद्ध ग्रन्थ
(c) एक जैन देवी
(d) एक प्रकार की भारतीय वर्णमाला
Answer: (d)
2023. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?
(a) अद्वैतवाद – रामानुजम
(b) विशिष्टाद्वैतवाद – शंकराचार्च
(c) द्वैतवाद – मध्वाचार्य
(d) द्वैताद्वैतवाद – वल्लभाचार्य
Answer: (c)
2024. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) मदन वर्मा चंदेल
(b) सिंधुराज चाहमान
(c) वाक्पति मुंज परमार
(d) चन्द्रदेव गहड़वाल
Answer: (b)
2025. इनमें से किस आयुर्वेदाचार्य ने तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी?
(a) सुश्रुत (b) वाग्भट्ट (c) चरक (d) जीवक
Answer: (d)
2026. प्राचीन भारतीय राजप्रसादों के किस मण्डप की तुलना मुगलगालीन ‘दरबार-ए-खास’ से कर सकते हैं जहाँ राजा गम्भीर मंत्रणा करता था?
(a) सभा-मण्डप (b) आस्थान-मण्डप
(c) भुक्तास्थान-मण्डप (d) बाह्यास्थान-मण्डप
Answer: (a)
2027. ‘नव नालन्दा महाविहार’ किसके लिये विख्यात है─
(a) ह्वेनसांग स्मारक (b) महावीर का जन्मस्थान
(c) पाली अनुसंधान संस्थान (d) संग्रहालय
Answer: (c)
2028. उद्दालक आरुणि प्रसिद्ध दार्शनिक थे
(a) काशी के (b) कुरु-पंचाल के
(c) मद्र के (d) विदेह के
Answer: (b)
2029. हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन हेतु किस सर्प ने रस्सी के रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया?
(a) कालिया (b) वासुकी (c) पुष्कर (d) शेषनाग
Answer: (b)
2030. प्राचीन नगर जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित है:
(a) विराटनगर (बैराठ) (b) मध्यमिका (नगरी) (c) रैढ़ (d) कर्कोट
Answer: (b)
2031. निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में बहुपति प्रथा का साक्ष्य मिलता है?
(a) मणिमेकलै (b) शिलप्पदिकारम
(c) महाभारत (d) रामायण
Answer: (c)
2032. शून्य का आविष्कार किया था –
(a) आर्यभट्ट ने (b) वराहमिहिर ने
(c) भास्कर प्रथम ने (d) किसी अज्ञात भारतीय ने
Answer: (a)
2033. सामान्य परिस्थितियों में निम्नलिखित में से किसे उत्तराधिकार में स्त्रीधन का प्रथम अधिकार था?
(a) पति (b) पुत्र (c) पुत्रियाँ (d) पुत्र-वधुएँ
Answer: (c)
2034. निम्नलिखित में से किसने यज्ञीय वैदिक परम्परा का प्रबल समर्थन किया तथा संन्यास के सिद्धान्त का विरोध किया?
(a) गौडपाद (b) कुमारिल
(c) रामानुज (d) विद्यारण्य
Answer: (b)
2035. इस्लाम धर्म स्वीकार कर चुके हिन्दुओं को हिन्दू धर्म में पुन:
प्रवेश दिलाने संबंधी नियम किस धर्मशास्त्रज्ञ ने प्रतिपादित किए?
(a) लक्ष्मीधर (b) देवल
(c) हेमाद्रि (d) कुल्लूक
Answer: (b)
2036. प्रथम ज्योतिषी जिसने यह पता लगाया कि पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है –
(a) प्रदुमन (b) वराहमिहिर (c) आर्यभट्ट (d) विजयननदीन
Answer: (c)
2037. बीज गणित के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया गया था –
(a) आर्यभट्ट द्वारा (b) भास्कर द्वारा
(c) ब्रह्मगुप्त द्वारा (d) लल्ला द्वारा
Answer: (b)
2038. तेरहवीं और चौदहवीं सदी ई. में भारतीय किसान खेती नहीं करते थे─
(a) गेहूँ की (b) जौ की
(c) चावल की (d) मक्का की
Answer: (d)
2039. पुराणों के अनुसार‚ चन्द्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था-
(a) काशी (b) अयोध्या
(c) प्रतिष्ठानपुर (d) श्रावस्ती
Answer: (c)
2040. ‘जो यहाँ है वह अन्यत्र भी है‚ जो यहाँ नहीं है वह कहीं नहीं है’ यह निम्न में से किस ग्रंथ में कहा गया है─
(a) रामायण (b) महाभारत (c) गीता (d) राजतरंगिणी
Answer: (b)
2041. हिन्दू विधि द्वारा मान्य कर कितना था─
(a) उपज का आधा भाग
(b) उपज का छठां भाग
(c) उपज का एक-तिहाई भाग
(d) उपज का एक-चौथाई भाग
Answer: (b)
2042. अविवाहित कन्या का पुत्र किस शब्द से जाना जाता था?
(a) पुत्रिकापुत्र (b) कानीन (c) गूढ़ज (d) पारशव
Answer: (b)
2043. निम्नलिखित में से किस एक से बेगार का निर्देश होता है?
(a) बलि (b) शुल्क
(c) उद्रंग (d) विष्टि
Answer: (d)
2044. प्राचीन भारतीय ग्रन्थों के अनुसार एक सुवर्ण सिक्के की तौल होती थी –
(a) 60 रत्ती (b) 80 रत्ती
(c) 100 रत्ती (d) 120 रत्ती
Answer: (b)
2045. निम्नलिखित में से कौन विष्णु से अपनी उत्पत्ति मानते थे?
(a) चेर (b) चोल
(c) पाण्ड्य (d) तोंडैमान
Answer: (d)
2046. निम्न में किसने मानसून की खोज की?
(a) हेरोडोटस (b) हिप्पालस (c) होमर (d) टॉलमी
Answer: (b)
2047. निम्न में कौन युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) मुरूगन पहाड़ी क्षेत्रों के निवासी (b) वरुण वाणिक्
(c) कृष्ण चरवाहे (d) कोरवई योद्धा
Answer: (b)
2048. प्राचीन भारतीय सामाजिक संरचना में अनिरवसित शब्द का सम्बन्ध था-
(a) ब्राह्मणों और क्षगfत्रयों से (b) वैश्यों और शूद्रों से
(c) केवल शूद्रों से (d) वर्ण-व्यवस्था से बाहर के लोगों से
Answer: (c)
2049. प्राचीन राजस्व व्यवस्था में कर शासन क्या थे –
(a) करमुक्त ग्राम
(b) राजकीय घोषणा पत्र जिनमें कर-संग्रह का अधिकार दिया गया
(c) राजस्व व्यवस्था में कर प्रणाली
(d) कर सम्बन्धी घोषणायें
Answer: (b)
2050. फूनान किस देश का नाम है–
(a) इन्डोनेशिया (b) कम्बोडिया
(c) स्याम (d) बर्मा
Answer: (b)
2051. निम्न में से किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी─
(a) गुप्तकाल (b) मौर्यकाल
(c) चोलों में (d) इनमें से किसी में भी नहीं
Answer: (d)
2052. प्राचीन भारत में सिंचाई टैक्स को कहते थे −
(a) बिदकभागम (b) हिरण्य
(c) उदरंग (d) उपरनिका
Answer: (a)
2053. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से किसका पूतधर्म में समावेश नहीं था?
(a) मन्दिरों का निर्माण
(b) गहरे कूपों एवं तड़ागों का खुदवाना
(c) सार्वजनिक उद्यानों की व्यवस्था
(d) यज्ञ
Answer: (d)
2054. अविमुक्त क्षेत्र अभिधान किसके लिए है?
(a) गया (b) प्रयाग (c) श्रीनगर (d) वाराणसी
Answer: (a)
2055. भारत में ‘संवतों’ का सही कालानुक्रम क्या है?
(a) गुप्त─हर्ष─विक्रम─शक (b) विक्रम─हर्ष─गुप्त─शक
(c) गुप्त─शक─विक्रम─हर्ष (d) विक्रम─शक─गुप्त─हर्ष
Answer: (d)
2056. ‘चक्रवर्ती क्षेत्र’ की परिकल्पना का विकास हुआ–
(a) हिन्दू पुराणों में
(b) बौद्ध जातकों में
(c) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
(d) कालिदास के मालविकाग्रिमित्र में
Answer: (a)
2057. हर्षवर्द्धन और समुद्रगुप्त दोनों ने –
(a) अश्वमेध यज्ञ किया
(b) विदेशी राजाओं के दूतों का स्वागत किया
(c) दक्षिण को जीता
(d) संस्कृत साहित्य में योगदान किया
Answer: (d)
2058. अरघट्ट क्या था?
(a) किलों को ध्वस्त करने में प्रयुक्त एक मशीन
(b) सिंचाई में प्रयुक्त नहर
(c) पानी को ऊपर उठाने का एक उपकरण
(d) एक प्रकार का वस्त्र
Answer: (c)
2059. असम का प्राचीन नाम है–
(a) पावा (b) कामरूप
(c) पिप्पलिवन (d) रामग्राम
Answer: (b)
2060. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भूमि राजस्व का द्योतक है?
(a) विवीत (b) भाग
(c) शुल्क (d) कर
Answer: (b)
2061. अग्रहार की व्याख्या:
(a) ब्राह्मणों के परिवारों के भर-पोषण के लिये अनुदत्त भूमि व उसकी आमदनी
(b) धर्मयात्रा के स्थान
(c) राज्य के राजस्व कर के अतिरिक्त स्त्रोत
(d) सैनिकों के परिवारों को उनकी मृत्यु के पश्चात् अनुदत्त भूमि
Answer: (a)
2062. हिंद (भारत) की जनता के संदर्भ में ‘हिन्दू’ शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था –
(a) यूनानियों ने (b) रोमवासियों ने
(c) चीनियों ने (d) अरबों ने
Answer: (d)
2063. प्राचीन भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा महत्वपूर्ण व्यापार केंद्र उस व्यापार मार्ग पर था जो कल्याण को वेंगी से जोड़ता था –
(a) तगर (b) श्रीपुर (c) त्रिपुरी (d) ताम्रलिप्ति
Answer: (a)
2064. प्राचीन काल में कारबार के व्यवसाय में निम्नलिखित कार्य सम्मिलित था –
(a) कारगार रक्षक के रूप में
(b) चर्म-कर्म के रूप में
(c) शिकारी-संग्राहक के रूप में
(d) नगर की सड़कों पर झाडू लगाने वाले के रूप में
Answer: (b)
2065. पुरी में ‘रथयात्रा’ किसके सम्मान में निकाली जाती है?
(a) भगवान राम के (b) भगवान विष्णु के
(c) भगवान जगन्नाथ के (d) भगवान शिव के
Answer: (c)
2066. दक्षिण भारत में निम्न में कौन-सा शब्द वणिक ग्रामों हेतु प्रयुक्त हुआ है –
(a) उर (b) सभा
(c) कोट्टायम (d) नगरम्
Answer: (d)
2067. ‘मत्तमयूर’ कौन थे –
(a) भागवत धर्म के अनुयायी (b) शैव अनुयायी
(c) जैन अनुयायी (d) आजीवक
Answer: (b)
2068. मानसोल्लास के प्रतिपाद्य का निर्धारण कीजिये –
(a) विधि (b) शिल्प
(c) वास्तु (d) आयुर्वेद
Answer: (b)
2069. नागपत्तनम बौद्ध विहार किसके द्वारा स्थापित किया गया-
(a) श्रीविजय (b) इलांगो आदिगल
(c) श्रीलंका के शासन (d) कुलोत्तुंग
Answer: (a)
2070. वेदान्त की शुद्धाद्वैत विचारधारा के संस्थापक थे –
(a) रामानुज (b) बल्लभाचार्य
(c) शंकराचार्य (d) कोई नहीं
Answer: (b)
2071. रामानुज ने किस मार्ग को प्रोत्साहित किया –
(a) ज्ञान मार्ग (b) भक्ति मार्ग
(c) योगामार्ग (d) कोई नहीं
Answer: (b)
2072. निम्नलिखित में से किसने खम्भात में तोड़ी गई मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की थी?
(a) चामुण्डराय (b) जयसिंह सिद्धराज
(c) कुमारपाल (d) महीपाल देव
Answer: (b)
2073. निम्नलिखित में से कौन एक महिला आलवार सन्त थीं?
(a) आण्डाल (b) मधुर कवि
(c) पेरुमाल (d) तिरुपान
Answer: (a)
2074. चन्दबरदाई के पृथ्वीराज रासो में वर्णित वे कौन चार राजपूत वंश हैं‚ जिनकी उत्पत्ति आबू पर्वत के अग्नि कुण्ड से बतायी गयी है?
(a) प्रतिहार‚ चाहमान‚ गाहडवाल‚ कलचुरि
(b) परमार‚ चन्देल‚ चाहमान‚ चालुक्य
(c) चाहमान‚ कलचुरि‚ चन्देल‚ प्रतिहार
(d) प्रतिहार‚ चाहमान‚ चालुक्य‚ परमार
Answer: (d)
2075. कश्मीर के निम्नलिखित शासकों के काल-क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:
1. अवंतिवर्मन् 2 दिद्दा 3 हर्ष 4 जयसिंह निम्नांकित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए:
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2 (d) 4, 1, 2, 3
Answer: (a)
2076. कल्हण ने‚ मन्दिर कोश जब्त करने के कारण निम्नलिखित में से किसकी आलोचना की है?
(a) अवन्तिवर्मन् (b) दिद्दा (c) हर्ष (d) ललितादित्य
Answer: (c)
2077. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
A. भट्टारक 1 सिक्का
B. कोल्लम 2 संवत्
C. गद्यानक 3 लिपि
D. वट्टेलुत्तु 4 उपाधि कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 4 3 1 (c) 3 1 4 2 (d) 4 2 1 3
Answer: (d)
2078. प्रतिहार अभिलेखों में सिक्के का निम्नलिखित में से कौन सा नाम मिलता है?
(a) शतमान (b) निष्क (c) द्रम्म (d) दीनार
Answer: (c)
2079. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए हुए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (राजवंश) सूची-II (राजधानियाँ)
A. गुजरात के चालुक्य 1 त्रिपुरी
B. चेदि के कलचुरि 2 अन्हिलवाड़
C. मालवा के परमार 3 अजमेर
D. शाकम्भरी के चाहमान 4 धारा कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 1 4 3 (c) 2 3 4 1 (d) 4 1 2 3
Answer: (b)
2080. कर्पूर मंजरी के लेखक राजशेखर किसके गुरु थे?
(a) महेन्द्र पाल I (b) नरसिंह वर्मा द्वितीय
(c) भोज परमार (d) युवराजदेव द्वितीय
Answer: (a)
2081. निम्नलिखित में से किसने अपने समय के एक अच्छे शिक्षा केन्द्र सोमपुर महाविहार की स्थापना की थी?
(a) धर्मपाल (b) महीपाल
(c) नयपाल (d) राज्यपाल
Answer: (a)
2082. निम्नलिखित में से किस राजवंश का दावा था कि उनके पूर्वज अयोध्या में राज्य करते थे?
(a) उत्तर गुप्त (b) कल्याण के उत्तर चालुक्य
(c) सरयूपार के कलचुरि (d) राष्ट्रकूट
Answer: (b)
2083. शिलाहार राजा अपरार्क ने किसकी स्मृति पर एक टीका लिखी थी?
(a) मनु (b) नारद
(c) विष्णु (d) याज्ञवल्क्य
Answer: (d)
2084. भारत की चारों दिशाओं पर चार महान् मठों एवं विहारों (श्रंगेरी‚ पुरी‚ द्वारिका तथा बद्रीनाथ) की स्थापना किसने की थी?
(a) शंकर ने (b) रामानुज ने
(c) माधव ने (d) रामानन्द ने
Answer: (a)
2085. निम्नलिखित में से कौन सी दम्पती अनुलोम विवाह का प्रतिनिधित्व करती है?
(a) चन्द्रगुप्त – कुमारदेवी (b) समुद्रगुप्त – दत्तादेवी
(c) गृहवर्मा – राज्यश्री (d) राजशेखर – अवन्तिसुन्दरी
Answer: (d)
2086. राजराज प्रथम के शासनकाल में नागीपट्टणम में बौद्ध विहार बनवाने वाला महाराज मारविजयोतुंगवर्मन कहां का शासक था?
(a) चम्पा (b) नेपाल (c) सिंहल (d) श्रीविजय
Answer: (d)
2087. याज्ञवल्क्य स्मृति पर मिताक्षरा टीका का लेखक कौन था?
(a) जीमतूतवाहन (b) कुल्लुक
(c) मित्रमिश्र (d) विज्ञानेश्वर
Answer: (d)
2088. निम्नलिखित में से किसने अपनी व्यंग्यात्मक रचनाओं द्वारा समकालीन समाज के दोषों का उद्घाटित किया?
(a) विशाखदत्त (b) बाणभट्ट
(c) कल्हण (d) क्षेमेन्द्र
Answer: (d)
2089. निम्नलिखित में से किसने ‘नि:शंक-शंकर’ की उपाधि धारण की थी?
(a) बसव (b) शंकराचार्य (c) राजेन्द्र चोल (d) वल्लालसेन
Answer: (d)
2090. कल्हण की राजतरंगिणी में वर्णित अन्तिम राजा कौन है?
(a) अनन्तवर्मन् (b) चन्द्रापीड
(c) जयसिंह (d) मुक्तापीड
Answer: (c)
2091. तमिल में महाभारत के सर्वप्रथम अनुवादक थे─
(a) पेरुनदेवनार (b) कम्बन (c) सुन्दरमूर्ति (d) भारवि
Answer: (a)
2092. इतिहासकार कल्हण था─
(a) बौद्ध (b) ब्राह्मण (c) जैन (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)
2093. कलचुरि नरेश गांगेयदेव के सिक्कों पर विशिष्ट चिह्न है –
(a) अश्वारोही (b) हाथी
(c) लक्ष्मी (d) वृषभ
Answer: (c)
2094. निम्न में से किस धर्मशास्त्रकार ने सती प्रथा के विरोध में तर्क प्रस्तुत किए?
(a) अपरार्क (b) अंगिरस (c) मेधातिथि (d) विज्ञानेश्वर
Answer: (c)
2095. निम्नलिखित में से एक सही कथन बतायें –
(a) शंकराचार्य वेदांतवादी थे (b) जैन-धर्म उड़ीसा में भी पनपा
(c) नयनार शैव-संत थे (d) उपरोक्त सभी कथन सही है
Answer: (d)
2096. कोणार्क स्थित प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर का निर्माण किया था
(a) प्रतापरुद्र (b) अनन्तवर्मन
(c) नरसिंह I (d) नरसिंह II
Answer: (b)
2097. निम्न में किसने एहोल अभिलेख की रचना की?
(a) विष्णुगुप्त (b) हरिसेन
(c) रविकीर्ति (d) बाण
Answer: (c)
2098. प्रसिद्ध बौद्ध लेखक हरिभद्र निम्न में किस शासक के दरबार में था?
(a) देवपाल (b) धर्मपाल
(c) गोपाल (d) महिपाल
Answer: (b)
2099. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की –
(a) धर्मपाल (b) देवपाल (c) नारायणपाल (d) महिपाल
Answer: (a)
2100. चोल शासक अनुयायी थे –
(a) वैष्णव धर्म (b) शैव धर्म
(c) शाक्त धर्म (d) जैन धर्म
Answer: (b)
2101. परमार निवासी थे –
(a) मालवा (b) राजस्थान
(c) गुजरात (d) उड़ीसा
Answer: (a)
2102. पृथ्वीराज रासो की रचना किसने की?
(a) चन्दबरदाई (b) गुणाढ्य
(c) अमीर खुसरो (d) सामदेव
Answer: (a)
2103. दिलवाड़ा का मंदिर उदाहरण है –
(a) बौद्ध स्थापत्य (b) जैन स्थापत्य
(c) मुगल स्थापत्य (d) सल्तनत स्थापत्य
Answer: (b)
2104. 800 से 1200 ई. तक भारतीय समाज की प्रमुख विशेषता थी–
(a) सामन्तवाद (b) उदारवाद
(c) समतावाद (d) गणतंत्र
Answer: (a)
2105. बौद्ध धर्म का तिब्बत में प्रचलन कहाँ से किया गया?
(a) पाल वंश का राज्य (b) हर्षवर्धन का राज्य
(c) कुषाण राज्य (d) मौर्य राज्य
Answer: (a)
2106. राजपूत वैदिक आर्यों के वंशज हैं यह विचार किस विद्वान का है?
(a) जेम्स टॉड (b) दशरथ शर्मा
(c) वी.ए. स्मिथ (d) सी.वी. वैद्य
Answer: (d)
2107. 9 वीं एवम् 10 वीं शताब्दी में उत्तरी भारत के सबसे अधिक शक्तिशाली शासक कौन थे?
(a) पाल (b) चहमान
(c) राष्ट्रकूट (d) गुर्जर प्रतिहार
Answer: (d)
2108. ‘राजतरंगिणी’ का लेखक –
(a) बाणभट्ट (b) कल्हण
(c) सोमदेव (d) जयदेव
Answer: (b)
2109. पद्रित्पत्तु निम्नलिखित में से किन राजाओं की स्तुतियों का संग्रह है?
(a) चेर (b) चोल
(c) पाण्ड्य (d) तोण्डैमान
Answer: (a)
2110. निम्न राजवंशों में से किस राजवंश का वर्णन संगम साहित्य में प्राप्त नहीं होता?
(a) कदम्ब (b) चेर (c) चोल (d) पांड्य
Answer: (a)
2111. निम्नलिखित में किस राजा द्वारा चार अश्वमेध यज्ञ करने का वर्णन मिलता है?
(a) पुष्यमित्र (b) सर्वतात
(c) प्रवरसेन I (d) समुद्रगुप्त
Answer: (c)
2112. निम्नलिखित गुप्त राजाओं में से किसने सर्वप्रथम चाँदी के सिक्के चलाये?
(a) चन्द्रगुप्त I (b) चन्द्रगुप्त II
(c) कुमारगुप्त I (d) स्कन्दगुप्त
Answer: (a)
2113. शैलेन्द्र राजा बालपुत्र देव द्वारा नालन्दा में निर्मित एक विहार के लिए निम्नलिखित में से किस राजा ने पाँच ग्राम दान में दिए थे?
(a) कुमारगुप्त (b) हर्ष
(c) भास्करवर्मन् (d) देवपाल
Answer: (d)
2114. दिलवाड़ा का विमलशाही मंदिर निम्नलिखित में से किसे समर्पित था?
(a) आदिनाथ (b) अजितनाथ (c) नेमिनाथ (d) पाश्र्वनाथ
Answer: (a)
2115. आदिवराह द्रम्म सिक्के किसने चलाये थे?
(a) प्रतिहार भोज (b) राजेन्द्र चोल
(c) कलचुरि कर्ण (d) वाघेल वीसलदेव
Answer: (a)
2116. याज्ञवल्क्य स्मृति पर टीका लिखने वाले शिलाहार राजा का क्या नाम था?
(a) अपरार्क (b) जीमूतवाहन
(c) विज्ञानेश्वर (d) विश्वरूप
Answer: (a)
2117. महमूद गजनवी द्वारा विनष्ट किए जाने के पश्चात् सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार निम्नलिखित में से किसने किया था?
(a) अहिन्लपाटन के कुमारपाल ने
(b) मालवा के जयसिंह ने
(c) देवगिरि के रामचन्द्र ने
(d) शाकम्भरी के विग्रहराज ने
Answer: (a)
2118. भोज परमार ने निम्नलिखित में से किस ग्रंथ की रचना की थी?
(a) दान सागर (b) मानसोल्लास
(c) नीतिवाक्यामृत (d) समरांगणसूत्रधार
Answer: (d)
2119. अभिलेखों में उल्लिखित मेडन्तक का प्रतिनिधित्व निम्नलिखित में से कौन करता है?
(a) मारवाड़ (b) मेड़ता
(c) मेवाड़ (d) मालवा
Answer: (b)
2120. प्रबन्धक-चिन्तामणि का लेखक कौन था?
(a) हेमचन्द्र (b) जिनसेन
(c) मेरुतुंग (d) राजशेखर
Answer: (c)
2121. पूर्व मध्यकालीन भारत में दोसीहट्ट किस प्रकार का बाजार था?
(a) फूलों का बाजार (b) कपड़ा बाजार
(c) पशु बाजार (d) लोहे के समान का बाजार
Answer: (b)
2122. नागर‚ द्राविड़ और वेसर हैं
(a) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(b) तीन मुख्य भाषा वर्ग‚ जिनमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है
(c) भारतीय मन्दिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
(d) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने
Answer: (c)
2123. दक्षिण भारत के इतिहास में उससे संगत एक विशेषता यह मिलती है कि बड़े साम्राज्यों की अपेक्षा छोटे क्षेत्रीय राज्य विकसित हुए। इसका कारण था−
(a) लोहा जैसे खनिजों का अभाव
(b) सामाजिक संरचना में अनेकानेक विभाजन
(c) विशाल उपजाऊ भूमि-क्षेत्रों का अभाव
(d) जनशक्ति का अभाव
Answer: (c)
2124. निम्नलिखित में से कौन से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए:
1. कोरकै 2 पुहार
3. तोण्डी 4 मुशिरि कूट:
(a) केवल 1 एवं 2 (b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 3 एवं 4 (d) केवल 4 एवं 1
Answer: (c)
2125. निम्नलिखित में से कौन महाभारत के तेलुगु अनुवादों के लिए विख्यात है?
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए:
1. कम्बन 2 कुट्टन
3. नन्नय 4 टिक्कन कूट:
(a) केवल 1, 2 (b) केवल 2, 3
(c) केवल 3, 4 (d) केवल 4, 1
Answer: (c)
2126. वैदिक ग्रंथों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था –
(a) परमार राजाओं का (b) सातवाहन राजाओं का
(c) विजयनगर राजाओं का (d) वाकाटक राजाओं का
Answer: (c)
2127. उत्तर भारत के किस मंदिर का शिखर द्रविड़ शैली का है?
(a) लिंगराज मंदिर‚ भुवनेश्वर
(b) लक्ष्मण मंदिर‚ खजुराहâे
(c) सूर्य मंदिर‚ मोढ़ेरा
(d) तेली का मंदिर‚ ग्वालियर
Answer: (d)
2128. बौद्ध धर्म की आलोचना एवं वैदिक परम्परा के समर्थन करने के लिये विख्यात है?
(a) आर्यदेव (b) धर्म कीर्ति
(c) कुमारिल (d) उमास्वामी
Answer: (c)
2129. निम्नलिखित राजाओं में से किसने मुंजसागर तड़ाग खुदवाया था?
(a) भोज (b) हर्ष (c) उदयादित्य (d) वाक्पति द्वितीय
Answer: (d)
2130. चोलों के अन्तर्गत ‘तट्टोलि’ कर अदा करते थे-
(a) कृषक (b) नगाड़ा बजाने वाले
(c) सुनार (d) भेड़ चराने वाले
Answer: (c)
2131. चोल राज्य में ‘नाट्ट विनियोगम’ शब्द का क्या अभिप्राय था?
(a) एक नाडु का कार्यालय
(b) एक नाडु की मुद्रा
(c) नाडु के खर्च के लिए एक कर
(d) अनेक नाडुओं का एक मण्डल
Answer: (c)
2132. निम्नलिखित में से कौन वैष्णव धर्म के सनक सम्प्रदाय का आचार्य था?
(a) चैतन्य (b) निम्बार्क
(c) रामानुज (d) विट्ठल
Answer: (b)
2133. श्रवण बेलगोला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा किसने स्थापित की थी?
(a) चामुण्डराय (b) कृष्ण प्रथम
(c) कुमारपाल (d) तेजपाल
Answer: (a)
2134. चारण साहित्य में निम्नांकित राजवंशों में से किनकी उत्पत्ति आबू पर्वत पर वशिष्ठ के यज्ञ कुण्ड से बतलाई गई है?
1. चाहमान 2 चालुक्य
3. परमार 4 प्रतिहार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4 (c) 3, 4 (d) 1, 2
Answer: (a)
2135. चाहमानों ने दिल्लिका (दिल्ली) किससे छीनी थी?
(a) गहड़वालों से (b) गुर्जर प्रतिहारों से
(c) तोमरों से (d) चन्देलों से
Answer: (c)
2136. पूर्व मध्यकालीन निम्नलिखित सिक्कों में कौन मूल्य में सबसे छोटा था?
(a) द्रम्म (b) द्रम्मस्टक् (c) रूपक (d) विंशोपक
Answer: (d)
2137. दण्डी महादेवी किस वंश की स्त्री शासक थी
(a) भौमकार (b) चालुक्य (c) चोल (d) वाकाटक
Answer: (a)
2138. राजा बल्लालसेन अपने निम्नांकित ग्रन्थ के लिए विख्यात है-
(a) चतुर्वर्ग चिन्तामणि (b) प्रबन्ध-चिन्तामणि
(c) दानसागर (d) मानसोल्लास
Answer: (c)
2139. राजराज प्रथम के समय वलनाडु कैसा क्षेत्र था?
(a) नाडु से छोटा
(b) नाडु जैसा
(c) मण्डलम जैसा
(d) नाडु से बड़ा किन्तु मण्डलम से छोटा
Answer: (d)
2140. चोल कालीन सोने का सिक्का क्या कहलाता था?
(a) हेम (b) कलंजु (c) काशु (d) पणम
Answer: (c)
2141. चोल काल में वरि किसके लिए एक सामान्य शब्द था
(a) कृषि (b) तेल पेरने के कोल्हू
(c) व्यापार (d) कर
Answer: (d)
2142. चोल काल में वेटिट का क्या अभिप्राय था?
(a) मन्दिरों को दिया जाने वाला भूमि-दान
(b) सार्वजनिक कार्यों के लिए बेगार
(c) कृषकों पर कर
(d) करघों पर कर
Answer: (b)
2143. निम्न में से कौन प्रथम सर्वसता सम्पन्न चोल शासक था?
(a) विजयालय (b) आदित्य
(c) परान्तक (d) राजेन्द्र प्रथम
Answer: (b)
2144. निम्नलिखित में से किस चोल शासक को मालदीव पर प्रथम विजय प्राप्त करने का श्रेय है?
(a) राजराज प्रथम (b) राजेन्द्र प्रथम
(c) राजाधिराज (d) राजेन्द्र द्वितीय
Answer: (a)
2145. चोल काल में प्रत्येक नाडु में एक सभा होती थी‚ जिसे कहते थे-
(a) चित्रमेलि (b) नाट्टार (c) सभा (d) उर
Answer: (b)
2146. मुद्रा लेख ‘श्रीसोमल्ल देवी’ में किस वंश की रानी का सन्दर्भ है?
(a) चाहमान (b) चोल
(c) प्रतिहार (d) सेन
Answer: (a)
2147. निम्नलिखित में से कौन-से स्थान अपने शैल चित्रों के लिए प्रसिद्ध है?
1. भीमबेटका 2 मिर्जापुर
3. पंचमढ़ी 4 सुन्दरगढ़ नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिएकूट:
(a) 1, 2 (b) 2, 3
(c) 1, 2, 4 (d) 1, 2, 3, 4
Answer: (d)
2148. गंगैकोण्डचोलपुरम मंदिर का निर्माता कौन था?
(a) राजराज प्रथम (b) राजेन्द्र प्रथम
(c) कुलोत्तुंग प्रथम (d) आदित्य प्रथम
Answer: (b)
2149. निम्नलिखित में से कौन कन्नौज नगर पर अधिकार के लिए त्रिकोणीय संघर्ष में शामिल नहीं थे?
(a) चोल (b) राष्ट्रकूट (c) पाल (d) गुर्जर प्रतिहार
Answer: (a)
2150. निम्नलिखित धर्मशास्त्र लेखकों में से कौन गहड़वाल राजा गोविन्द चन्द्र का मंत्री था?
(a) अपरार्क (b) लक्ष्मीधर
(c) चण्डेश्वर (d) विज्ञानेश्वर
Answer: (b)
2151. चोल स्थानीय स्वशासन के लिए उत्तरदायी समितियों के सदस्यों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही नहीं हैं?
(a) वे मतदान द्वारा चुने जाते थे
(b) वे चिट्ठी निकालकर चुने जाते थे
(c) सदस्य बनने के लिए उन्हें कतिपय शर्तों को पूरा करना होता था
(d) चोरी के अपराध में दण्डित कोई व्यक्ति सदस्य नहीं बन सकता था
Answer: (a)
2152. निम्नलिखित में से किस मंदिर का शिखर द्रविड़ शैली का है?
(a) दुर्ग मंदिर‚ एहोल (b) लक्ष्मण मंदिर‚ सीरपुर
(c) मात्र्तण्ड मंदिर‚ कश्मीर (d) तेली का मंदिर‚ग्वालियर
Answer: (d)
2153. कश्मीर में परिहासपुर नगर की स्थापना की थी?
(a) ललितादित्य ने (b) चन्द्रपीड ने
(c) यशोवर्मा ने (d) वाक्पतिराज ने
Answer: (a)
2154. पूर्व मध्यकाल में दण्डपाशिक था?
(a) एक पुलिस अधिकारी (b) एक न्यायिक अधिकारी
(c) एक द्वारपाल (d) एक चौकीदार
Answer: (a)
2155. निम्नलिखित में से प्रबन्ध चिन्तामणि का लेखक कौन था?
(a) क्षेमेन्द्र (b) मेरुतुंग (c) मलराज (d) पद्मगुप्त
Answer: (b)
2156. कल्हड़ की राजतरंगिणी की रचना हुई-
(a) ग्यारहवीं शताब्दी में (b) बारहवीं शताब्दी में
(c) तेरहवीं शताब्दी में (d) बीसवीं शताब्दी में
Answer: (b)
2157. मिहिरभोज का ग्वालियर अभिलेख प्रतिहारों की उत्पत्ति प्रारम्भ करता है?
(a) चन्द्र से (b) राम से
(c) लक्ष्मण से (d) यज्ञ कुण्ड से
Answer: (c)
2158. वह कलचुरि राजा‚ जिसका स्तम्भलेख बंगाल के वीरभूमि जिले से मिला है‚ है-
(a) कोक्कल प्रथम (b) युवराजदेव प्रथम
(c) गांगेयदेव (d) कर्ण
Answer: (d)
2159. संगमरमर मे उत्कृष्टतम् उत्कीर्णन के लिए भारत में प्रख्यात जैन मंदिर स्थित है-
(a) दिलवाड़ा में (b) ग्वालियर में
(c) किराडू में (d) मोढ़ेरा में
Answer: (a)
2160. योगिनीपुर प्राचीन नाम है-
(a) आगरा का (b) दिल्ली का
(c) इलाहाबाद का (d) वाराणसी का
Answer: (b)
2161. ‘दायभाग’ का लेखक कौन था?
(a) जीमूतवाहन (b) लक्ष्मीधर (c) माधव (d) विज्ञानेश्वर
Answer: (a)
2162. लम्बी सूची प्रस्तुत करता है-
(a) मेगस्थनीज (b) फाह्यान
(c) ह्वेनसांग (d) अलबरूनी
Answer: (d)
2163. निम्नलिखित शासकों में से किसने नवीं शताब्दी ई. में तन्जौर को राजधानी बनाकर चोल राजवंश की स्थापना की?
(a) आदित्य प्रथम (b) राजाधिराज
(c) विजयालय (d) वीर राजेन्द्र
Answer: (c)
2164. निम्नलिखित चोल शासकों में से कौन मूलत: वेगी का चालुक्य राजकुमार था?
(a) परान्तक (b) राजाधिराज प्रथम
(c) वीर राजेन्द्र प्रथम (d) कुलोत्तुंग प्रथम
Answer: (d)
2165. राजराज प्रथम के समय नागिपत्तनम् में चूड़ामणिविहार बनवाने वाले महाराज मारविजयोत्तुंगवर्मन कहाँ के राजा थे?
(a) बर्मा (b) चम्पा (c) श्रीलंका (d) श्रीविजय
Answer: (d)
2166. ‘कडारकोण्ड’ किसकी उपाधि थी?
(a) राजराज प्रथम (b) राजेन्द्र प्रथम
(c) राजेन्द्र द्वितीय (d) वीर राजेन्द्र प्रथम
Answer: (b)
2167. विक्रमशिला महाविहार का संस्थापक किसे माना जाता है?
(a) कुमारगुप्त प्रथम (b) हर्ष
(c) भास्कर वर्मा (d) धर्मपाल
Answer: (d)
2168. ग्वालियर में निम्नलिखित मन्दिरों में से किसका शिखर द्रविड़ शैली का है?
(a) चतुर्भुज मन्दिर
(b) सास-बहू मन्दिरों में बड़ा मन्दिर
(c) सास-बहू मन्दिरों में छोटा मन्दिर
(d) तेली का मन्दिर
Answer: (d)
2169. विक्रमांकदेवचरित का लेखक कौन है?
(a) विल्हण (b) धनपाल (c) मूरुत्तुंग (d) पद्मगुप्त
Answer: (a)
2170. कल्हण की राजतरंगिणी में वर्णित अन्तिम राजा कौन है?
(a) अवन्तिवर्मन (b) चन्द्रापीड
(c) जयसिंह (d) विजयादित्य
Answer: (c)
2171. निम्नलिखित में से किसने कश्मीर में परिहासपुर नगर बसाया था?
(a) दिद्दा (b) हर्ष (c) ललितादित्य (d) प्रतापदित्य
Answer: (c)
2172. याज्ञवल्क्य स्मृति पर टीका लिखने वाले शिलाहार राजा का क्या नाम था?
(a) अपरार्क (b) हेमाद्रि
(c) मित्रमिश्र (d) विश्वरूप
Answer: (a)
2173. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रारम्भिक मध्यकालीन भारतीय समाज के बारे में लागू नहीं होता?
(a) वर्णव्यवस्था सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही थी
(b) शूद्रों के मन में उच्च वर्ण के लोगों के विरुद्ध घृणा और विद्रोह की भावना विद्यमान थी
(c) विभिन्न व्यवसायों के आधार पर अनेक उपजातियों की उत्पत्ति हुई
(d) ब्राह्मणों ने अपने विशेषाधिकारों को कायम रखा और उनमें उपजातियां उत्पन्न नहीं हुई
Answer: (d)
2174. जयपाल किस वंश का था?
(a) चन्देल वंश (b) हिन्दू शाही वंश
(c) प्रतिहार वंश (d) परमार वंश
Answer: (b)
2175. कर्पूरमञ्जरी का लेखक राजशेखर जिस शासक के दरबार को सुशोभित करता उसका नाम था?
(a) महेन्द्रपाल प्रथम (b) कीर्ति वर्मा
(c) भोज परमार (d) धर्मपाल
Answer: (a)
2176. वे उत्तर भारतीय राजवंश जिन्होंने राष्ट्रकूटों का मुकाबला किया था-
(a) प्रतिहार एवं परमार (b) पाल एवं चन्देल
(c) प्रतिहार एवं पाल (d) चालुक्य एवं चाहमान
Answer: (c)
2177. निम्नलिखित में से किसने मामल्लपुरम् नगर की स्थापना की थी?
(a) नरसिंहवर्मन प्रथम (b) पुलकेशिन द्वितीय
(c) राजेन्द्र चोल (d) सुन्दर पाण्ड्य
Answer: (a)
2178. निम्नलिखित मन्दिरों में से किसका सम्बन्ध चोलों से है?
(a) खजुराहो का कन्दरिया महादेव मन्दिर
(b) एलोरा का कैलाश मन्दिर
(c) भुवनेश्वर का लिंगराज मन्दिर
(d) तन्जौर का वृहदीश्वर मन्दिर
Answer: (d)
2179. निम्नलिखित में से कौन-सी समिति चोल प्रशासन के अन्तर्गत व्यापारियों के हितों की रक्षा करती थी?
(a) महासभा (b) पेरूगुरिं (c) कुरी (d) नगरम्
Answer: (d)
2180. चोल राजवंश के निम्नलिखित शासकों में से किसने सर्वप्रथम दक्षिण-पूर्वी एशिया के विरुद्ध नौसैनिक अभियान चलाया था?
(a) राजाधिराज (b) राजराज प्रथम
(c) राजेन्द्र प्रथम (d) वीर राजेन्द्र
Answer: (c)
2181. ‘बेसनगर अभिलेख’ का हेलियोडोरस कहाँ का निवासी था?
(a) पुष्कलावती (b) तक्षशिला (c) साकल (d) मथुरा
Answer: (b)
2182. श्रवणवेलगोला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा किसने स्थापित करवाई थी?
(a) चामुण्ड राय ने (b) कृष्ण प्रथम ने
(c) कुमार पाल ने (d) तेजपाल ने
Answer: (a)
2183. चोलों की राजधानी थी
(a) कावेरीपत्तन (b) महाबलीपुरम (c) काँची (d) तंजौर
Answer: (d)
2184. निम्नलिखित में से कौन‚ भक्ति आंदोलन का प्रस्तावक नहीं था?
(a) नागार्जुन (b) तुकाराम (c) त्यागराज (d) वल्लभाचार्य
Answer: (a)
2185. निम्नलिखित में से कौन अलवार सन्त नहीं था?
(a) पोयगई (b) तिरुज्ञान (c) पूडम (d) तिरुमंगई
Answer: (b)
2186. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II रामानुज 1 शुद्धाद्वैत
B. मध्वाचार्य 2 द्वैताद्वैत
C. निम्बार्क 3 द्वैत
D. वल्लभाचार्य 4 विशिष्टाद्वैत कूट:
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 1 2 3 4 (c) 3 1 4 2 (d) 2 4 1 3
Answer: (a)
2187. निम्नलिखित में से किस लेखक ने स्वयं को ‘कालिदास-
वाल्मीकि’ कहा है?
(a) कालिदास (b) भवभूति
(c) राजशेखर (d) संध्याकर नन्दिन
Answer: (d)
2188. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) चन्द बरदाई – पृथ्वीराज रासो
(b) अब्दुर्रहमान – हमीर रासो
(c) नरपति नाल्ह – बीसलदेव रासो
(d) जगनिक – आल्हा खण्ड
Answer: (b)
2189. सम्प्रदाय‚ जो नियति की अटलता में विश्वास करता था –
(a) आजीवक (b) चार्वाक
(c) बौद्ध (d) जैन
Answer: (a)
2190. अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं –
(a) शंकराचार्य (b) रामानुजाचार्य
(c) मध्वाचार्य (d) महात्मा बुद्ध
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)
2191. प्राचीन भारतीय कला के बारे में निम्नलिखित में से एक गलत कथन बतायें–
(a) यह धर्म से प्रभावित थी
(b) इसने विदेशी कला को प्रभावित किया
(c) इस पर कोई विदेशी प्रभाव नहीं पड़ा
(d) इसने भारतीय नृत्य को प्रभावित किया
Answer: (c)
2192. एम्फोरा जार होता है एक−
(a) छिद्रयुक्त जार
(b) लम्बा एवं दोनों तरफ हत्थेदार जार
(c) चित्रित धूसर जार
(d) काला और लाल मिट्टी का जार
Answer: (b)
2193. विक्रम संवत का प्रारम्भ होता है‚ लगभग−
(a) 57 ई.पू. से (b) 78 ई. से
(c) 125 ई. से (d) 319 ई. से
Answer: (a)
2194. ‘खसरा’ नामक दस्तावेज से आशय है-
(a) एक लाइसेन्स का
(b) ‘चकबन्दी’ के एक दस्तावेज का
(c) राजस्व-सम्बन्धी एक दस्तावेज का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
2195. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिएसूची I सूची II
(A) भवभूति 1 दशकुमारचरित
(B) शूद्रक 2 उत्तररामचरित
(C) दण्डी 3 किरातार्जुनीयम्
(D) भारवि 4 मृच्छकटिकम् कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 1 4 (c) 2 4 1 3 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)
2196. अष्टांग-हृदय संहिता निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित ग्रंथ है?
(a) खगोलशास्त्र (b) नीतिशास्त्र (c) योग (d) चिकित्सा शास्त्र
Answer: (d)
2197. निम्नलिखित में से किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
(a) हैहय (b) राष्ट्रकूट (c) इक्ष्वाकु (d) विष्णुकुण्डिन
Answer: (c)
2198. निम्नलिखित सभ्यताओं का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम कौन सा है?
(a) माया-एजटेक-मुइस्का-इंका
(b) माया-मुइस्का-इंका- एजटेक
(c) एजटेक- मुइस्का- माया- इंका
(d) एजटेक- माया- मुइस्का- इंका
Answer: (d)
2199. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
सूची-I सूची-II
(a) कुषाण – स्वर्ण एवं ताम्र
(b) गुप्त – स्वर्ण एवं रजत
(c) सातवाहन – स्वर्ण
(d) कलचुरि – स्वण‚ रजत एवं ताम्र
Answer: (c)