अध्याय 15. भौतिक भूगोल – वायुदाब‚ आर्द्रता एवं पवन संचार L2

3071. महाद्वीपों के अन्त:स्थों (Interior) का वार्षिक ताप-परिसर तटीय क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक होता है। इसका/इसके क्या कारण है/हैं?
1.
भूमि और जल के बीच तापीय अंतर
2.
महाद्वीपों और महासागरों के बीच तुंगता में अंतर
3.
अन्त:स्थों में तेज पवनों की विद्यमानता
4.
तटों की अपेक्षा अन्त:स्थों में होने वाली भारी वर्षा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (a)


3072. आकाश के नीलेपन का प्रमुख कारण है-
(a) वायुमण्डल द्वारा नीले प्रकाश का अवशोषण
(b) वायु अणुओं द्वारा सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन
(c) वायु द्वारा नीले प्रकाश का उत्सर्जन
(d) जलवाष्प की उपस्थिति
Answer: (b)


3073. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. सागरों के ऊपर लगभग 30o से 35o उत्तर और दक्षिण अक्षांश पर विद्यमान दो कटिबंधों में से प्रत्येक हार्स अक्षांश कहलाता है।
2.
हार्स अक्षांश निम्न दाब कटिबंध हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)


3074. अफ्रीकी और यूरेशियाई मरूस्थली क्षेत्र के निर्माण का/के मुख्य कारण क्या/क्या-क्या हो सकता है/सकते हैं?
1. यह उपोष्ण उच्च दाब कोशिकाओं (हाई प्रेशर सेल) में अवस्थित है।
2.
यह उष्ण महासागर धाराओं के प्रभाव क्षेत्र में पड़ता है। इस संदर्भ में उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)


3075. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं−
(a) पछुआ हवाएँ (b) व्यापारिक पवनें
(c) मानसून पवनें (d) समुद्री पवनें
Answer: (b)


3076. निम्न में दो वक्तव्य हैं एक को
कथन (A) तथा दूसरे को
कारण (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए─
कथन (A) : दोनों गोलार्द्धों के 600 द-650 द अक्षांशों में उच्च दाब की बजाय निम्न दाब पेटिका होती है।
कारण (R) : निम्न दाब क्षेत्र भूमि पर नहीं बल्कि महासागरों पर स्थायी होते हैं। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (c)


3077. उपोष्ण उच्च दाब कटिबंध के संदर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए−
1. यह पृथ्वी के घूर्णन और उच्चतर तुंगताओं से हवाओं के अवतरण से प्रभावित होती है।
2.
यह गतिकत: प्रवृत्त और प्रतिचक्रवाती दशाओं की विशेषताओं वाली है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)


3078. अन्तर-उष्णीय मिलन कटिबन्ध (आई.टी.सी.जेड.) स्थित है –
(a) ध्रुवीय क्षेत्र (Polar area)
(b) विषुवत्रेखीय क्षेत्र (Equatorial area)
(c) शीतोष्ण क्षेत्र (Temperate area)
(d) उपोष्ण क्षेत्र (Sub-tropical area)
Answer: (b)


3079. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उपउष्णकटिबंधीय उच्च दाब प्रदेशों में प्रतिचक्रवात अपेक्षाकृत अधिक आम हैं‚ और वे विषुवतीय प्रदेशों में लगभग अनुपस्थित हैं।
2.
प्रतिचक्रवात‚ शीतोष्ण चक्रवातों की तुलना में वृत्तीय आकृति के एवं अधिक छोटे आमाप के होते हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)


3080. विषुवतरेखीय जलवायु के संदर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ऊष्मीयत: प्रवृत्त निम्न दाब पट्टी भूमध्य रेखा के चारों ओर बनती है लेकिन दाब प्रवणता बहुत कम होती है।
2.
वर्षा के परिमाण में कालिक चरता नहीं पाई जाती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)


3081. संसार का आर्द्रतम स्थान है─
(a) चेरापूँजी (b) मासिनराम (c) सिंगापुर (d) वायलीन
Answer: (b)


3082. कमजोर हवाओं वाले प्रदेश को कहा जाता है −
(a) डोलड्रम (b) दमदम
(c) चिल्का (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)


3083. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती‚ क्योंकि –
(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
(b) हवा में नमी कम होती है
(c) तापमान ऊँचा रहता है
(d) आकाश साफ नहीं होता
Answer: (a)


3084. अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्षा सूचना केंद्र स्थापित किया गया है−
(a) बर्लिन में (b) ओस्लो में
(c) ओसाका में (d) मैनचेस्टर में
Answer: (b)


3085. जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर न्यूनतम होता है‚ वह है─
(a) भूमध्य रेखा (b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा (d) उत्तरी ध्रुव वृत्त
Answer: (a)


3086. साफ रात मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठण्डी होती है –
(a) संघनन के कारण (b) विकिरण के कारण
(b) आपतन के कारण (b) चालन के कारण
Answer: (b)


3087. निम्नलिखित में से किस का ऐल्बिडो उच्चतम है?
(a) पक्षाभ मेघ (b) कपासी वर्षा मेघ
(c) गलनशील हिम (d) बालू
Answer: (a)


3088.
कथन (A) : ग्रीष्म ऋतु की अपेक्षा शीत ऋतु में सापेक्ष आर्द्रता बहुधा अधिक रहती है।
कारण (R) : तापमान की वृद्धि के साथ वायु की जलवाष्प धारण क्षमता में वृद्धि हो जाती है।
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य है तथा (R) (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य है परन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है।
Answer: (d)


3089. ‘तूफानी चालीसा’ (Roaring Forties) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए −
1. ये उत्तरी और दक्षिणी गोलार्द्धों में निर्बाध बहती हैं।
2.
ये बड़ी शक्ति और स्थिरता से बहती हैं।
3.
इनकी दिशा सामान्य तौर पर दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तर-पश्चिम से पूर्व की ओर होती हैं।
4.
मेघाच्छन्न आकाश‚ वर्षा और खराब मौसम इनके साथ सामान्य तौर पर संबंधित रहते हैं। इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4 (d) 1, 2 और 4
Answer: (b)


3090. उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिण गोलार्ध में पश्चिमी पवन अधिक सशक्त तथा स्थाई होती है। क्यों?
1. उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिण गोलार्ध में भू-खंड कम है।
2.
उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिण गोलार्ध में कोरिऑलिस बल अधिक होता है। उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)


3091.
कथन (A) : उत्तरी गोलार्द्ध में पवन-प्रतिरूप दक्षिणावर्त‚ तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन-प्रतिरूप वामावर्त होते हैं।
कारण (R) : उत्तरी तथा दक्षिणी गोलार्द्धों में पवन-प्रतिरूपों की दिशाओं का निर्धारण कोरिओलिस प्रभाव से होता है। कूट :
(a) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकश: सही हैं एवं
(R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकश: सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) अभिकथन (A) सही है लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (A) गलत है लेकिन कारण (R) सही है।
Answer: (a)


3092. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भौमिक मील की दूरी समुद्री मील से कम होती है।
2.
हरमैटन‚ पूर्वी अफ्रीकी तट की धूल-भरी भूमि पवन है।
3.
ग्रीस तथा अल्बानिया आइबेरियन प्रायद्वीप के भाग हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) 1, 2 तथा 3 (b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 3 (d) केवल 1
Answer: (d)


3093. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. विश्व में‚ उष्णकटिबन्धीय मरुस्थल महाद्वीपों के पश्चिमी सीमांतों में व्यापारिक पवन पट्टी में पाए जाते हैं।
2.
भारत में‚ पूर्वी हिमालय क्षेत्र उत्तर-पूर्वी पवनों से अधिक वर्षा प्राप्त करता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)


3094. दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन के बायीं ओर विचलन का क्या कारण है?
(a) तापमान (b) चुम्बकीय क्षेत्र
(c) पृथ्वी का घूर्णन (d) दाब
Answer: (c)


3095. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पूरे वर्ष 30oN और 60oS अक्षांशों के बीच बहने वाली हवाएँ पछुआ हवाएँ (वेस्टरलीज) कहलाती है।
2.
भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा लाने वाली आर्द्र वायु संहतियाँ (मॉइस्ट एयर मासेज) पछुआ हवाओं के भाग हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)


3096. सूची-I (स्थानीय पवन) को सूची-II (क्षेत्र) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची-I (स्थानीय पवन) सूची-II (क्षेत्र)
A. फॉन 1. अर्जेन्टीना
B. सामून 2. कुर्दिस्तान
C. सान्ता अना 3. कैलिफोर्निया
D. सान्डा 4. ऑल्पस कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 4 2 3 1 (c) 2 4 3 1 (d) 4 2 1 3
Answer: (b)


3097. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) चिनूक-संयुक्त राज्य अमेरिका (b) बूरन-सहारा
(c) ब्लिीजर्ड-चिली (d) सामूम -ईरान
Answer: (c)


3098. निम्नलिखित में से कौन-सी सुमेलित नहीं है?
(a) चिनूक संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) सिरॉको सिसिली
(c) ब्लिजर्ड चिली
(d) नार्वेस्टर्स भारत
Answer: (c)


3099. समान वर्षा होने वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है−
(a) आइसोबार (b) आइसोहाइट
(c) आइसोथर्म (d) आइसोहेलाइन
Answer: (b)


3100. निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें −
(स्थानीय वायु का नाम) (सम्बन्धित देश)
1.
सिरोको : फ्रान्स
2.
बोरा : इटली
3.
ब्लिजर्ड : कनाडा उपर्युक्त में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 2 और 3 (d) केवल 3
Answer: (a)


3101. अभिकथन (A): हवा के पैटर्न्स दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई की दिशा में (दक्षिणावर्त) एवं उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई के विपरीत दिशा में (वामावर्त) होते हैं।
कारण (R) : उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में हवा के पैटर्न्स कोरियोलिस प्रभाव से निश्चित होते हैं। कूट :
(a) अभिकथन (a) एवं कारण (R) दोनों पृथकश: सही हैं एवं
(R) (a) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) अभिकथन (a) एवं कारण (R) दोनों पृथकश: सही हैं किन्तु
(R) (a) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) अभिकथन (a) सही है लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (a) गलत है लेकिन कारण (R) सही है।
Answer: (a)


3102. पछुआ हवायें वे हवाएं हैं जो बहती हैं −
(a) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर
(b) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से पृथ्वी की ओर
(c) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दिशाओं में
(d) भूमध्य रेखा से 30o–60o उत्तर तथा दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य
Answer: (d)


3103. ‘गरजता चालीस’ (Roaring forties) है –
(a) व्यापारिक (Trade) पवनें
(b) ध्रुवीय (Polar) पवनें
(c) पछुवा (Westerly) पवनें
(d) मानसून (Monsoon) पवनें
Answer: (c)


3104. गरजती चालीसा‚ प्रचण्ड पचासा एवं चीखता साठा क्या हैं?
(a) समुद्री तूफान
(b) दक्षिणी गोलार्ध में पश्चिमी पवनें
(c) उत्तरी गोलार्ध में पश्चिमी पवनें
(d) प्रशान्त महासागरीय धाराएँ
Answer: (b)


3105. विश्व के किस समुद्री क्षेत्र में ‘लम्बी चालीसा’ पवनें प्रवाहित होती हैं –
(a) उत्तरी सागर (b) हिन्द महासागर
(c) कैरीबियन सागर (d) कोरल सागर
Answer: (b)


3106. ‘रोरिंग फोर्टीज’ शब्द प्रयुक्त होता है इनके लिए─
(a) सशक्त समुद्री हवाएँ 40o से 60o दक्षिणांश के मध्य
(b) सशक्त समुद्री ज्वार तरंगें 40o से 60o दक्षिणांश के मध्य
(c) नाविकों द्वारा सुनी जाने वाली ऊँची तूफानी आवाजें 40o व 60o दक्षिणांश के मध्य
(d) समुद्र में ज्वालामुखी विस्फोटों की ऊँची आवाजें 40o से 60o दक्षिणांश के मध्य
Answer: (a)


3107. निम्नांकित स्थानीय पवनों में कौन अन्य तीन से भिन्न है?
(a) खमसिन (b) फॉन
(c) सिरॉको (d) मिस्ट्रल
Answer: (d)


3108. ‘मावट’ जिससे होती है‚ वह है −
(a) उत्तरी-पश्चिमी मानसून (b) दक्षिणी-पूर्वी मानसून
(c) उत्तरी-पूर्वी मानसून (d) पश्चिमी विक्षोभ
Answer: (d)


3109. उस पवन का नाम बताइये जो मौसम के अनुसार अपनी दिशा बदल देती है −
(a) चिनूक (b) लू (c) मानसून (d) मिस्ट्राल
Answer: (c)


3110. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) ब्ल़िजर्ड – कनाडा
(b) ब्रेकफील्डर – फ्रांस
(c) हमाटन – नाइजर
(d) पैम्पर्स – अर्जेन्टीना
Answer: (b)


3111. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(a) सिरक्को-गर्म शुष्क पवन (b) खामिसिन-शीतल पवन
(c) मिस्ट्राल-अतिशीतल पवन (d) फॉन-गर्म पवन
Answer: (b)


3112. एल नीनों सम्बन्धित है –
(a) हड्डी (b) फिल्म (c) जलवायु (d) पादप
Answer: (c)


3113. सहारा मरुस्थल में बहने वाली गर्म स्थानीय पवन को कहते हैं ─
(a) हबूब (b) काराबुरन (c) जूरन (d) हरमट्टन
Answer: (d)


3114. कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(a) फोह्न-शुष्क और गर्म पवन (b) चिनूक-हिम भक्षी
(c) मिस्ट्रल-शीत ऋतु (d) बोरा-उत्तरी अमेरिका
Answer: (d)


3115. निम्नांकित में से कौन सी शीत एवं शुष्क पवन है?
(a) चिनूक (b) फॉन
(c) मिस्ट्रल (d) सिरोकी
Answer: (c)


3116. निम्नांकित में से कौन दैनिक पवन तंत्र है-
(a) मानसून पवन (b) स्थल एवं सागर समीर
(c) धु्रवीय पवन (d) चिनूक पवन
Answer: (b)


3117. चिनूक क्या है?
(a) स्थानिक शीत पवन‚ जो स्पेन में उत्तर-पश्चिम से दक्षिणपूर्व दिशा में बहते हैं
(b) अत्यन्त शुष्क पवन‚ जो सहारा मरुभूमि के पूर्वी भागों में उत्तर-पूर्व एवं पूर्व से पश्चिम को बहाते हैं
(c) उष्ण एवं शुष्क पवन‚ जो उत्तरी अमेरिका में रॉकी पर्वतों के पूर्वी ढालों पर नीचे की ओर बहते हैं
(d) उष्ण एवं शुष्क पवन जो आल्पस पर्वतों के उत्तरी ढालों पर है।
Answer: (c)


3118. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (स्थानीय हवा) सूची-II (देश/क्षेत्र)
A. शुष्क पवन (हारमैटन) 1. अर्जेन्टाइना
B. हबूब 2. एड्रियाटिक तट
C. बोरा 3. पश्चिम अफ्रीका
D. जोन्डा 4. सूडान कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 1 4 2 3 (c) 3 4 2 1 (d) 3 2 4 1
Answer: (c)


3119. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. तडित झंझाएँ केवल मध्य अक्षांशों में आम हैं‚ निम्न आक्षांशों में नहीं।
2.
अपेक्षाकृत बृहत्मान झंझावात समुदाय के विपरीत‚ तड़ित झंझाओं का निश्चित जीवन चक्र नहीं होता। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)


3120. संयुक्त राज्य अमेरिका के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन एक‚ पछुवा हवाओं के प्रभाव से साल भर भारी वर्षा प्राप्त करता है?
(a) उत्तर-पश्चिमी (b) उत्तर-पूर्वी
(c) दक्षणी-पश्चिमी (d) दक्षिण-पूर्वी
Answer: (a)


3121. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उत्तरी गोलार्ध के पश्चिमी पवन‚ दक्षिणी गोलार्ध के पश्चिमी पवनों की अपेक्षा प्रबल होते हैं। 2 पश्चिमी पवनों में‚ वायु का प्रवाह उपोष्ण उच्च दाब कोष्ठिकाओं से निम्न दाब के शीतोष्ण क्षेत्र की ओर होता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)


3122. फेरेल नियम किसके संबंध में है?
(a) पर्वत के दोनों पार्श्वों का दाबांतर
(b) तट के आर-पार ताप प्रवणताएँ
(c) समुद्र में कोष्ण धाराओं की प्रवाह दर
(d) गोलार्धों में पवन के वेग की दिशा
Answer: (d)


3123. निम्नलिखित स्थानीय पवनों में से कौन सा एक‚ लाक्षणिक रूप से तप्त और शुष्क नहीं है?
(a) सिरोक्को (b) मिस्ट्राल
(c) खमसिन (d) चिनूक
Answer: (b)


3124. सिन्क्यांग के तारिम बेसिन में प्रारम्भिक बसन्त ऋतु में तीव्र ऊष्मा धाराएं अनुभव की जाती हैं जिनसे असुविधा होती है। इस पवन का लोक प्रचलित नाम है-
(a) काराबुरान (b) काटाबेटिक
(c) चिनूक (d) फॉन
Answer: (a)


3125. हॉर्स अक्षांश किसके वायुमंडलीय दाब कटिबंधों में होते हैं?
(a) ध्रुवीय उच्चदाब (b) विषुवतीय निम्नदाब
(c) उपोष्ण उच्चदाब (d) अधो ध्रुवीय निम्नदाब
Answer: (c)


3126. निम्नलिखित में से कौन-सा एक‚ भूमण्डलीय पवन है?
(a) मानसून (b) व्यापारिक
(c) चिनूक (d) मिस्ट्रल
Answer: (b)


3127. उपोष्ण उच्चदाब कटिबन्धों से भूध्यरेखा की ओर बहने वाले भूमण्डलीय पवनों को क्या कहते हैं?
(a) पश्चिमी पवन (b) डोलड्रम
(c) धु्रवीय पवन (d) व्यापारिक पवन
Answer: (d)


3128. जापान की अतिप्रवण घाटियों में से अवधमन करने वाला गर्म और शुष्क पवन क्या कहलाता है?
(a) सान्डा (b) यामो
(c) ट्रैमॉन्टेन (d) सेंटा ऐना
Answer: (b)


3129. पश्चिमी पवनों का उद्गम किसमें होता है?
(a) धु्रवीय उच्च (b) उपोष्ण उच्च
(c) विषुवतीय निम्न (d) अधोधु्रवीय निम्न
Answer: (b)


3130. एल्बीडो प्रभाव अपेक्षाकृत उच्च कब होगा?
(a) प्रात:काल और देर संध्याकाल (b) केवल प्रात:काल
(c) मध्याह्न (d) केवल देर संध्याकाल
Answer: (a)


3131. जब अति शीतल वायु की संहति के ऊपर अति तप्त और आर्द्र वायु उठती है‚ तो निम्नलिखित में से कौनसी घटनाएँ घटित हो सकती हैं?
1. प्रशान्त मौसम 2. हिमपात
3.
तूफान और चक्रवाती तूफान 4. गहन वर्षा और ओला नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3 (c) 3 और 4 (d) 1 और 4
Answer: (c)


3132. निम्नलिखित में से कौन सा एक‚ भूमध्य रेखा से ध्रुव की ओर पृष्ठ वात का आदर्श भूमण्डलीय प्रतिरूप है?
(a) डोलड्रम−पश्चिमी पवन−व्यापारिक पवन−पुरवा हवा
(b) पुरवा हवा−पश्चिमी पवन−व्यापारिक पवन−डोलड्रम
(c) डोलड्रम−व्यापारिक पवन−पश्चिमी पवन−पुरवा हवा
(d) पश्चिमी पवन−व्यापारिक पवन−डोलड्रम – पुरवा हवा
Answer: (c)


3133. निम्नलिखित में से कौनसा एक‚ दक्षिणी गोलार्ध में पवन का अपनी बाईं ओर विक्षेपित होने का कारण है?
(a) उत्तरी और दक्षिणी गोलार्द्ध की जल मात्राओं में भिन्नता
(b) ताप और दाब विभिन्नताएं
(c) पृथ्वी का आनत अक्ष
(d) पृथ्वी का घूर्णन
Answer: (d)


3134. वृष्टि प्रस्फोट क्या है?
(a) यह एक छोटे क्षेत्र में आकस्मिक एवं विपुल वर्षा को निर्दिष्ट करता है‚ जो बहुधा केवल कुछ मिनटों के लिए होती है
(b) यह एक निश्चित समयावधि में 50mm वर्षा को निर्दिष्ट करता है
(c) यह बहुत ऊँचे बादलों के द्रुत संघनन के कारण होता है
(d) यह कम वर्षा के साथ तड़ित-झंझा को निर्दिष्ट करता है
Answer: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *