1403. निम्नलिखित लोहा एवं इस्पात कारखानों में से कौन कच्चे माल क्षेत्र के समीप नहीं है?
(a) जमशेदपुर (b) राऊरकेला
(c) दुर्गापुर (d) सेलम
Answer:−(d)
1404. भूताप ऊर्जा पर आधारित मणिकरण का ऊर्जा संयंत्र है-
(a) अरुणाचल प्रदेश राज्य में
(b) हिमाचल प्रदेश राज्य में
(c) जम्मू एवं कश्मीर राज्य में
(d) उत्तरांचल राज्य में
Answer: (b)
1405. बोकारो इस्पात संयंत्र का निर्माण हुआ था के सहयोग से
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड (d) रूस
Answer: (d)
1406. ‘‘डोल्वी’’ इस्पात संयंत्र अवस्थित है
(a) तमिलनाडु में (b) महाराष्ट्र में
(c) ओडिशा में (d) कर्नाटक में
Answer: (b)
1407. बोकारो इस्पात संयंत्र का निर्माण हुआ था के सहयोग से।
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड (d) रूस
Answer: (d)
1408. भारत के निम्नलिखित लोहा-इस्पात उद्योगों में से कौन सा द्वितीय पंचवर्षीय योजना में नहीं बना था?
(a) बोकारो (b) राउरकेला
(c) भिलाई (d) दुर्गापुर
Answer: (a)
1409. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची I सूची II
(ऐल्युमिनियम कंपनी) (अवस्थिति)
A. BALCO 1. हीराकुंड
B. HINDALCO 2. कोरबा
C. इंडियन ऐल्युमिनियम कंपनी 3. कोरापुट
D. NALCO 4. रेणुकूट कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 2 4 1 3 (c) 3 4 1 2 (d) 2 1 4 3
Answer: (b)
1410. भारत में इस्पात उत्पादन उद्योग को निम्नलिखित में से किसके आयात की अपेक्षा होती है?
(a) शोरा
(b) शैल फॉस्फेट (रॉक फॉस्फेट)
(c) कोककारी (कोकिंग) कोयला
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: (c)
1411. रेणुकूट स्थित एल्युमीनियम की फैक्ट्री‚ हिन्डाल्को का वहाँ स्थित होने का मूल कारण है?
(a) कच्चे माल की निकटता (b) बिजली की प्रचुर आपूर्ति
(c) प्रभावी परिवहन नेटवर्क (d) बाजार की निकटता
Answer: (b)
1412. वर्ष 2000-01 में निम्न उद्योगों में से किस एक की अधिकतम संवृद्धि दर थी?
(a) सीमेन्ट (b) कोयला
(c) बिजली (d) इस्पात
Answer: (d)
1413. निम्नांकित इस्पात संयंत्रों में कौन हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड के प्रबन्धन में नहीं है?
(a) भिलाई (b) दुर्गापुर
(c) जमशेदपुर (d) राउरकेला
Answer: (c)
1414. निम्नलिखित में से किस उद्योग की अवस्थिति के लिए कच्चे माल की उपलब्धि मूल कारक नहीं है?
(a) लोहा तथा इस्पात (b) शर्करा
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स (d) सीमेंट
Answer: (c)
1415. बोकारो इस्पात कारखाने में किस विदेशी देश का सहयोग प्राप्त किया गया−
(a) अमरीका (b) ब्रिटेन (c) फ्रांस (d) सोवियत संघ
Answer: (d)
1416. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
A. भिलाई 1. छत्तीसगढ़
B. बोकारो 2. झारखण्ड
C. दुर्गापुर 3. उड़ीसा
D. राउरकेला 4. पश्चिम बंगाल कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 2 4 3 (c) 1 3 2 4 (d) 2 3 1 4
Answer: (b)
1417. सूची-Iतथा सूची-II सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए कूट से कीजिए :
सूची-I (शिपयार्ड) सूची-II (राज्य)
A. गार्डेन रीच 1. आन्ध्र प्रदेश
B. हिन्दुस्तान शिपयार्ड 2. महाराष्ट्र
C. मजगाँव डॉक्स 3. केरल
D. कोचीन शिपयार्ड 4. पश्चिम बंगाल कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 4 1 2 3 (c) 3 1 4 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)
1418. हिंडाल्को स्थापित है −
(a) मोदीनगर में (b) रॉबर्ट्सगंज में
(c) रेनूकूट में (d) गोण्डा में
Answer: (c)
1419. भिलाई स्टील प्लांट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया था?
(a) रूस (b) जर्मनी
(c) फ्रांस (d) जापान
Answer: (a)
1420. भिलाई स्टील प्लान्ट भारत सरकार तथा निम्नलिखित में से किस एक का संयुक्त उपक्रम है?
(a) रूस (b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी (d) पोलैण्ड
Answer: (a)
1421. भिलाई स्टील संयंत्र एक……..उपक्रम है−
(a) सार्वजनिक (b) निजी
(c) सहकारी (d) सार्वजनिक-निजी संयुक्त
Answer: (a)
1422. भिलाई इस्पात कारखाना किस राष्ट्र की सहायता से बनाया गया −
(a) इंग्लैण्ड (b) जापान
(c) जर्मनी (d) रूस
Answer: (d)
1423. सबसे अधिक तेल निर्यातक देश है ─
(a) अल्जीरिया (b) ईरान
(c) नाइजीरिया (d) सऊदी अरब
Answer: (d)
1424. भारत के किस राज्य में भिलाई लौह एवं इस्पात संयंत्र स्थित है?
(a) झारखण्ड (b) उड़ीसा
(c) बिहार (d) छत्तीसगढ़
Answer: (d)
1425. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) भिलाई ─ मध्य प्रदेश
(b) दुर्गापुर ─ पश्चिमी बंगाल
(c) जमशेदपुर ─ झारखण्ड
(d) राउरकेला ─ उड़ीसा
Answer: (a)
1426. स्टील अथॉरिटी ऑफ इन्डिया की स्थापना का वर्ष है ─
(a) 1965 (b) 1971 (c) 1974 (d) 1956
Answer: (c)
1427. भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का केन्द्र गुजरात में स्थित है−
(a) अलंग में (b) कांडला में
(c) ओखा में (d) पोरबन्दर में
Answer: (a)
1428. भारत सरकार ने निम्नलिखित एल्यूमिनियम कम्पनियों में किस एक को “नवरत्न स्टेटस” प्रदान किया है?
(a) नाल्को (NALCO) (b) बाल्को (BALCO)
(c) हिंडाल्को (HINDALCO) (d) माल्को (MALCO)
Answer: (a)
1429. भारत में कतिपय लौह-इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?
(a) पश्चिमी तटीय क्षेत्र में अधिकाधिक नाभिकीय ऊर्जा जनन
(b) गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना‚ तथा इस क्षेत्र में इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा
(c) पश्चिमी तटीय क्षेत्र से भारतीय लौह अयस्क की अंतरर्राष्ट्रीय माँग में कमी।
(d) स्पंज लौह तकनीक का अपनाया जाना
Answer: (b)
1430. ‘टिस्को’ संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?
(a) पटना (b) दरभंगा
(c) धनबाद (d) टाटानगर
Answer: (d)
1431. कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है?
(a) एल्युमिनियम उद्योग (b) तांबा उद्योग
(c) इस्पात उद्योग (d) रसायन उद्योग
Answer: (a)
1432. भारत में ‘कोर उद्योग’ (Core Industries) क्या है
(a) विद्युत (b) कोयला
(c) पेट्रोलियम पदार्थ (d) इनमें से सभी
Answer: (d)
1433. किस कम्पनी ने 2004 में ‘भारत एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड’ का 51 प्रतिशत शेयर प्राप्त किया?
(a) एल. एण्ड टी. (b) अम्बुजा
(c) जिंदल (d) डालमिया
(e) स्टरलाइट
Answer: (e)
1434. भारत में इस्पात कारखानों का कौन-सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात् बनाये गये थे?
(a) जमशेदपुर‚ दुर्गापुर‚ भिलाई
(b) भिलाई‚ दुर्गापुर‚ भद्रावती
(c) भिलाई‚ दुर्गापुर‚ राउरकेला
(d) कुल्टी-बर्नपुर‚ विशाखापटनम‚ सेलम
Answer: (c)
1435. कौन सी कम्पनी एल्यूमीनियम नहीं बनाती है?
(a) टेल्को (TELCO)
(b) बाल्को (BALCO)
(c) नाल्को (NALCO)
(d) हिण्डालको (HINDALCO)
Answer: (a)
1436. निम्नलिखित में से किस स्थान पर लौह-इस्पात का उद्योग नहीं है?
(a) झरिया (b) जमशेदपुर
(c) दुर्गापुर (d) भिलाई
(e) टाटानगर
Answer: (a)
1437. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची-I (इस्पात संयंत्र) सूची-II (राज्य)
A. भिलाई 1. तमिलनाडु
B. बोकारो 2. कर्नाटक
C. सेलम 3. छत्तीसगढ़
D. विजयनगर 4. झारखण्ड कूट : A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 2 4 3 1 (c) 3 4 1 2 (d) 3 4 2 1
Answer: (c)
1438. जमशेद जी टाटा द्वारा स्थापित टाटा आइरन एवं स्टील कम्पनी (टिस्को) ने अपना उत्पादन कब प्रारम्भ किया?
(a) 1910 (b) 1911 (c) 1920 (d) 1921
Answer: (b)
1439. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राउरकेला संयंत्र को वर्ष 1959 में चालू किया गया।
2. राउरकेला संयंत्र का निर्माण यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से किया गया।
3. राउरकेला संयंत्र को लौह अयस्क सुन्दरगढ़ से मिलता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3 (d) 1 2 और 3
Answer: (b)
1440. हिन्दुस्तान केबल्स फैक्टरी अवस्थित है-
(a) बंगलौर में (b) हटिया में
(c) रानीबाग में (d) रूपनारायणपुर में
Answer: (d)
1441. निम्नलिखित में कौन-से स्थान कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
1. यमुना नगर 2. गुवाहाटी
3. शाहाबाद 4. बल्लारपुर नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए−
(a) 1, 2 और 3 (b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4 (d) 2, 3, और 4
Answer: (b)
1442. झारखण्ड में गोमिया किसके लिए जाना जाता है?
(a) कोयला क्षेत्र (b) मैंगनीज खनन
(c) उर्वरक संयंत्र (d) विस्फोटक कारखाना
Answer: (d)
1443. राज्य जिसमें सर्वाधिक कागज मिलें स्थित हैं‚ है−
(a) कर्नाटक (b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (d)
1444. नेपानगर जिस उद्योग के लिए जाना जाता‚ वह है−
(a) सीमेन्ट (b) उर्वरक
(c) हथकरघा (d) अखबारी कागज
Answer: (d)
1445. भारत में चीनी के प्रथम तीन अग्रणी उत्पादक हैं─
(a) महाराष्ट्र‚ उत्तर प्रदेश‚ तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ कर्नाटक
(d) बिहार‚ उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र
Answer: (a)
1446. भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है─
(a) बिहार (b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (c)
1447. चीनी उद्योग के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. विश्व में‚ चीनी उत्पादन में भारत का भाग 15 प्रतिशत से अधिक है।
2. भारत में चीनी उद्योग दूसरा सबसे बड़ा कृषि आधारित उद्योग है।
3. भारत चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
4. भारत चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है। इन कथनों में :
(a) 1 एवं 2 सही हैं (b) 3 एवं 4 सही हैं
(c) 2 और 3 सही हैं (d) 1 एवं 4 सही हैं
Answer: (c)
1448. शक्कर नगर चीनी का एक प्रमुख उत्पादक केन्द्र है−
(a) हरियाणा में (b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) महाराष्ट्र में (d) उत्तर प्रदेश में
Answer: (b)
1449. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है?
(a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु (c) केरल (d) महाराष्ट्र
Answer: (c)
1450. भारत में रबर उद्योग स्थित है –
(a) पंजिम में (b) बैंगलोर में
(c) पुडुचेरी में (d) औरंगाबाद में
Answer: (a)
1451. इस समय भारत का सबसे बड़ा वस्त्र उद्योग केन्द्र है-
(a) अहमदाबाद (b) कानपुर
(c) मुम्बई (d) सूरत
Answer: (c)
1452. भारत में मिल-निर्मित कपड़े का सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है −
(a) दादरा एवं नगर हवेली से (b) गुजरात से
(c) महाराष्ट्र से (d) पंजाब से
Answer: (b)
1453. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है-
(a) सूती कपड़ा (b) लोहा एवं इस्पात (c) जूट (d) कागज
Answer: (a)
1454. पंजाब में कौन सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) गुरदासपुर (b) अमृतसर
(c) लुधियाना (d) जालंधर
Answer: (c)
1455. कपास उद्योग जिन कच्चे मालों पर आश्रित है वे हैं –
(a) भार-ह्रास मूलक (b) भार वृद्धि
(c) भार-सम मूलक (d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer: (c)
1456. भारत के किस उद्योग में अधिकतम श्रमिक लगे हुए हैं?
(a) चीनी (b) सूती कपड़ा (c) जूट (d) लोहा एवं इस्पात
Answer: (b)
1457. इनमें से किस शहर को ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
(a) कोयम्बटूर (b) चेन्नई
(c) बंगलुरु (d) मदुरई
Answer: (a)
1458. भारत में प्रथम कपास मिल (सूती-वस्त्र उद्योग) की स्थापना किस शहर में हुई?
(a) बम्बई (b) अहमदाबाद
(c) बड़ौदा (d) कलकत्ता
Answer: (d)
1459. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है?
क्षेत्र मुख्य आर्थिक क्रियाकलाप
(a) लद्दाख सूती वध्Eोद्योग
(b) दण्डकारण्य जूट की कृषि
(c) उत्तरी बिहार चीनी उद्योग
(d) रायल सीमा चाय की बागान
Answer: (c)
1460. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सूती वस्त्र मिलें हैं?
(a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात (d) पश्चिम बंगाल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (b)
1461. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (एल्युमिनियम सूची-II (स्थिति) कम्पनी)
A. बाल्को 1. हीराकुड
B. हिन्डाल्को 2. कोरबा
C. इण्डियन एल्युमिनियम 3. कोरापुट कम्पनी
D. नाल्को 4. रेनुकूट कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 3 4 1 2
(d) 2 1 4 3
Answer:−(b)
1462. बिहार स्पाँजर आयरन संयंत्र‚ अवस्थित है
(a) आदित्यपुर (b) सोनारी
(c) चांकडल (d) तमाड
Answer: (c)
1463. जेएसएमडीसी द्वारा स्थापित ग्रेनाइट पॉलिशिंग उद्योग अवस्थित है
(a) तुपुदाना (राँची) (b) मधुपुर
(c) पाकुड (d) सेराईकैला
Answer: (a)
1464. निम्नलिखित स्थानों में भारत वैगन एवं इंजीनियरिंग कं.
लि. कहाँ स्थित है?
(a) मधेपुरा (b) जमालपुर
(c) हरनात (d) मोकामा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (d)
1465. भारत सरकार ने इलेक्ट्रोनिक निर्माण क्लस्टर की स्वीकृति की है – में।
(a) आदित्यपुर (b) तुपुदाना
(c) जसीडीह (d) बोकारो
Answer: (a)
1466. गार्डेन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर लि0 का डीजल इंजन संयंत्र‚ अवस्थित है
(a) बोकारो (b) आदित्यपुर
(c) कांड्रा (d) राँची
Answer: (d)
1467. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए─ प्रारूप विद्युत विधेयक‚ 2001 स्थान लेगा─
1. प्रारूप विधेयक अधिनियम‚ 1910 का
2. विद्युत (आपूर्ति) अधिनियम‚ 1948 का
3. विद्युत नियामक आयोग अधिनियम‚ 1988 का
4. राज्य विद्युत बोर्डों का इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) 1, 3 और 4
Answer: (a)
1468. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) विश्व में नाइट्रोजनी उर्वरक का भारत सबसे बड़ा उत्पादक है
(b) विश्व में इस्पात उत्पादन में भारत विश्व का नौवाँ सबसे बड़ा देश है
(c) विश्व में रेशम का भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है
(d) कोयले के उत्पादन में विश्व में भारत का तृतीय स्थान है
Answer: (a)
1469. कोयले की स्थानीय आपूर्ति (Local supply) उपलब्ध नहीं है?
(a) TISCO‚ जमशेदपुर को (b) VSL, भद्रावती को
(c) HSL‚ दुर्गापुर को (d) HSL, भिलाई को
Answer: (b)
1470. किसी उद्योग के विषय में निम्नलिखित कारकों पर विचार कीजिए—
1. पूँजी निवेश 2. व्यवसाय आवर्त
3. श्रम शक्ति 4. बिजली की खपत इनमें से कौन-से उद्योग के स्वरूप और आकार को निर्धारित करते हैं?
(a) 1, 3 और 4 (b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4 (d) 2 और 3
Answer: (a)
1471. भारतीय कोयला उद्योग की निम्नलिखित समस्याओं पर विचार करें −
I. निम्न कोटि का कोयला एवं कोयला संचलन में बाधा।
II. धुलाई संस्थानों की उपयोग क्षमता में कमी।
III. कोकिंग कोयला के आयात पर बढ़ती निर्भरता
IV. कार्य संचालन कीमतें। उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?
(a) II, III तथा IV (b) I, II, III तथा IV
(c) I, III तथा IV (d) I, II तथा III
Answer: (b)
1472. भारत में कोयले के उपयोग के संदर्भ में दिए गए उद्योगों का सही अनुक्रम (अवरोही क्रम में) है-
(a) लौह एवं इस्पात‚ सीमेंट‚ वस्त्र‚ तापीय ऊर्जा
(b) तापीय ऊर्जा‚ वस्त्र‚ लौह एवं इस्पात‚ सीमेंट
(c) लौह एवं इस्पात‚ तापीय ऊर्जा‚ सीमेंट‚ वध्Eा
(d) तापीय ऊर्जा‚ लौह एवं इस्पात‚ सीमेंट‚ वस्त्र
Answer: (d)
1473. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) कोलकत्ता-हुगली क्षेत्र – टीटागढ़
(b) छोटा नागपुर क्षेत्र – शिवकाशी
(c) मुम्बई-पुणे क्षेत्र – अम्बरनाथ
(d) अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्र – भरुच
Answer: (b)
1474.
कथन (A) : तटीय गुजरात को औद्योगिक कार्यशाला कहा जाता है
कारण (R) : इसमें कपड़ा एवं वस्त्र‚ औषधियाँ एवं पेट्रोरसायन की बहुत-सी औद्योगिक इकाइयाँ पायी जाती हैं। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)
1475. भारत में सबसे महत्त्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग─
(a) वस्त्र उद्योग (b) कागज उद्योग
(c) हथकरघा उद्योग (d) जूट उद्योग
Answer: (c)
1476. निम्नलिखित में से कौन सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है−
(a) चाय (b) जूट
(c) लौह एवं इस्पात (d) चीनी
Answer: (a)
1477. निम्नलिखित में से किसमें भारतीय नौ सेना हेतु युद्ध पोतों का निर्माण होता है-
(a) कोचीन पोत-निर्माण यार्ड
(b) हिन्दुस्तान पोत-निर्माण यार्ड
(c) मझगाँव पोत-निर्माण यार्ड
(d) गार्डेन रीच कार्यशाला
Answer: (c)
1478. निम्नांकित में से सीमेंट निर्माण के लिए कौनसा कच्चा माल चाहिए?
(a) चूना पत्थर
(b) सागरीय जीवों के खोल
(c) स्टील प्लांट से धातु की मैल (स्लैंग)
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: (d)
1479. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए− सूची-I (भारत से निर्यातित वस्तुएँ) सूची-II (गन्तव्य देश)
A. लौह अयस्क 1. रूस
B. चमड़े का सामान 2. यू.एस.ए.
C. चाय 3. जापान
D. सूती कपड़ा 4. यू.के.
5. कनाडा कूट :
A B C D
(a) 5 1 2 3 (b) 3 1 4 2 (c) 1 5 4 3 (d) 3 4 1 2
Answer: (b)
1480. घाटशिला प्रसिद्ध है ─
(a) ताँबा के लिए (b) बॉक्साइट के लिए
(c) यूरेनियम के लिए (d) कोयला के लिए
Answer: (a)
1481. वोल्कसवैगन जो यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता है‚ ने अपना प्रथम निर्माण इकाई भारत में स्थापित कर लिया है−
(a) चेन्नई में (b) पूना में
(c) रुद्रपुर में (d) सिंगुर में
Answer: (c)
1482. निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश है?
(a) भारत (b) चीन
(c) केन्या (d) श्रीलंका
Answer: (d)
1483. निम्न में से किसका नाम‚ मार्च‚ 2014 तक के लिए निर्यात हेतु ‘उत्कृष्ट नगरों’ में नहीं रखा गया है?
(a) पानीपत (b) लुधियाना
(c) त्रिपुरा (d) मदुरै
Answer: (a)
1484. निम्न राज्यों में से किसे ग्रामीण पर्यटन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सर्वोत्तम राज्य घोषित किया गया है?
(a) सिक्किम (b) केरल (c) गोवा (d) असम
Answer: (a)
1485. भारत से निर्यात होने वाली सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है-
(a) चमड़े का सामान (b) कपड़े (c) चाय (d) चावल
Answer: (b)
1486. डीजल रेल इंजन बनाये जाते हैं-
(a) चितरंजन में (b) मडुवाडीह में
(c) जमशेदपुर में (d) पेराम्बूर में
Answer: (b)
1487. निम्नलिखित स्थानों को उद्योगों से मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
स्थान उद्योग
A. बेंगलुरु 1. लोहा-इस्पात
B. कोरबा 2. ताँबा
C. जमशेदपुर 3. वायुयान
D. मालाजखंड 4. एल्युमिनियम कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3 (c) 4 3 2 1 (d) 3 4 1 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (d)
1488. निम्न में से कहां निर्यात प्रसंस्करण पेटी नहीं है :
(a) कोलकाता (b) काण्डला
(c) नोएडा (d) कोच्चि
Answer: (c)
1489. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची-I (उद्योग) सूची-II (औद्योगिक केन्द्र)
(A) पर्ल फिशिंग 1. पुणे
(B) ऑटोमोबाइल्स 2. तूतीकोरिन
(C) पोत निर्माण 3. पिंजोर
(D) इंजीनियरी सामान 4. मर्मगाव कूट :
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Answer: (a)
1490. सूची-I (हस्तशिल्प केन्द्र) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (हस्तशिल्प केन्द्र) सूची-II (राज्य)
A. मोन 1. अरुणाचल प्रदेश
B. नलबाड़ी 2. असम
C. पासीघाट 3. मेघालय
D. तूरा 4. नागालैण्ड कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 1 3 4 2
(c) 4 3 1 2
(d) 1 2 4 3
Answer: (a)
1491. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये − सूची-I (उद्योग) सूची-II (केंद्र)
A. एल्यूमीनियम 1. मलांजखंड
B. ताँबा 2. टुण्डू
C. जस्ता 3. जे के नगर
D. जूट 4. भाटपाड़ा कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 3 1 2 4 (c) 1 4 2 3 (d) 1 2 3 4
Answer: (b)
1492. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए − सूची-I (स्थान) सूची-II (उद्योग)
(A) जामनगर 1. एल्यूमीनियम
(B) हॉसपेट 2. ऊनी वध्Eा
(C) कोरबा 3. उर्वरक
(D) हल्दिया 4. सीमेन्ट
5. लोहा एवं इस्पात कूट :
A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 2 5 1 3
(c) 4 5 2 3
(d) 2 1 4 3
Answer: (b)
1493. सूची -Iका सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए− सूची I (नगर) सूची II (उद्योग)
A. शोलापुर 1. तेल शोधन
B. राउरकेला 2. रेल-कोच
C. कपूरथला 3. लौह-इस्पात
D. बरौनी 4. सूती वस्त्र कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 1 2 3 4 (c) 2 3 4 1 (d) 3 2 1 4
Answer: (a)
1494. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये − सूची-I (उद्योग) सूची-II (स्थान)
A. कागज 1. अम्बाला मुकुल
B. सीमेन्ट 2. भिलाई
C. लोहा और इस्पात 3. टीटागढ़
D. खनिज तेल शोधनशाला 4. लखेरी कूट :
A B C D
(a) 2 4 3 1 (b) 3 4 2 1 (c) 4 2 1 3 (d) 2 3 1 4
Answer: (b)
1495. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (नगर) सूची-II (उद्योग)
A. कोयम्बटूर 1. तेल शोधन
B. राउरकेला 2. रेल डिब्बा
C. कपूरथला 3. लौह इस्पात
D. बरौनी 4. सूती वस्त्र कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 1 2 3 4 (c) 2 3 4 1 (d) 4 2 3 1
Answer: (a)
1496. सूची-Iसे सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तचर चुनिए− सूची-I (उद्योग) सूची-II (उत्पादन केंद्र)
A. जूट का सामान 1. भदोही
B. रेशमी वस्त्र 2. लुधियाना
C. ऊनी वस्त्र 3. बंगलौर
D. ऊनी कालीन 4. टीटागढ़ कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1 (b) 4 3 2 1 (c) 1 3 4 2 (d) 4 1 3 2
Answer: (b)
1497. नीमराणा‚ जो टिकाऊ आर्थिक विकास का मॉडल है‚ अवस्थित है −
(a) हरियाणा में (b) पंजाब में
(c) राजस्थान में (d)उत्तर प्रदेश में
Answer: (c)
1498. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) मुरी – झारखण्ड
(b) अल्वाय – केरल
(c) धर्मापुरी – ओडिशा
(d) कोयली – गुजरात
Answer: (c)
1499. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
A. रेल कोच फैक्ट्री 1. बंगलौर
B. व्हील एवं एक्सल संयंत्र 2. पेरम्बूर
C. डीजल लोकोमोटिव वक्र्स 3. कपूरथला
D. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री 4. वाराणसी कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 1 3 4 2
(d) 3 1 4 2
Answer: (d)
1500. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) अमलाई – छत्तीसगढ़ (b) बल्लारपुर − महाराष्ट्र
(c) ब्रजराजनगर − उड़ीसा (d) राजमुन्द्री − आंध्र प्रदेश
Answer: (a)
1501. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) रामागुण्डम – उर्वरक (b) चितरंजन – लोकोमोटिव
(c) कोरबा – एल्युमिनियम (d) पिम्परी – कीटनाशक दवाएं
Answer: (d)
1502. निम्नांकित में से मध्य प्रदेश का कौन सा नगर कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्ध है?
(a) भोपाल (b) ग्वालियर
(c) इंदौर (d) जबलपुर
Answer: (a)
1503. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(उद्योग) (केन्द्र)
(a) सीमेण्ट – पोरबन्दर
(b) पेट्रो रसायन – नागथेन
(c) चीनी – सिलवासा
(d) लोहा एवं इस्पात – राउरकेला
Answer: (c)
1504. भारत के निम्नलिखित औद्योगिक प्रदेशों में से किसमें शिवकाशी केन्द्र स्थित है?
(a) छोटा नागपुर प्रदेश
(b)अहमदाबाद-वडोदरा प्रदेश
(c) मदुराई-कोयम्बटूर-बंगलुरु प्रदेश
(d) कोलकता-हुगली प्रदेश
Answer: (c)
1505. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
A. ब्रजराज नगर 1. सीमेंट
B. कैमूर 2. उर्वरक
C. हल्दिया 3. पेट्रो-रसायन
D. फूलपुर 4. कागज कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 1 2 (c) 4 1 3 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)
1506. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये :
सूची-I (केन्द्र) सूची-II (उद्योग)
A. काकीनारा 1. कारपेट
B. विरुधनगर 2. जूट
C. चन्नापटना 3. सूती वस्त्र
D. भदोही 4. रेशम कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 2 3 4 1 (d) 3 2 1 4
Answer: (c)
1507. सूची-Iका सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये− सूची-I सूची-II
A. भारी इंजीनियरिंग उद्योग 1. सिंद्री
B. मशीन औजार 2. रेनूकूट
C. अल्यूमीनियम 3. राँची
D. उर्वरक 4. पिंजौर कूट :
(a) A-3, B-4, C-2, D-1 (b) A-4, B-3, C-1, D-2
(c) A-4, B-3, C-2, D-1 (d) A-1, B-2, C-3, D-4
Answer: (a)
1508. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) बाल्को – रायपुर
(b) हिण्डालको – पिपरी
(c) नाल्को – भुवनेश्वर
(d) एच. सी. एल. – खेत्री
Answer: (b)
1509. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी सुमेलित नहीं है?
औद्योगिक क्षेत्र जिला
(a) सिलतरा – रायपुर
(b) बोरई – दुर्ग
(c) सिरगिट्टी – बिलासपुर
(d) अंजनी – रायगढ़
(e) उरला – रायपुर
Answer: (d)
1510. निम्नलिखित औद्योगिक कस्बों में कौन छोटा नागपुर के पठार पर स्थित है ?
(a) भिलाई (b) रांची
(c) आसनसोल (d) दुर्गापुर
Answer: (b)
1511. सूची-Iतथा सूची-II में सुमेल कीजिए तथा सही उत्तर कूट से चुनिए –
सूची-I सूची-II
A. होजरी वस्त्र 1. हल्दिया
B. पेट्रो रासयन 2. दुबुरी
C. इस्पात संयंत्र (निर्माणाधीन) 3. तिरुपुर
D. विशिष्ट आर्थिक पेटी 4. पाराद्वीप कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 2 1 4 (d) 3 1 2 4
Answer: (b)
1512. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) बोंगाईगाँव इंजीनियरिंग
(b) जामुल सीमेण्ट
(c) नामरूप उर्वरक
(d) राजामुन्द्री कागज
Answer: (a)
1513. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (स्थान) सूची-II (उद्योग)
A. बोंगाईगाँव 1. कागज
B. कोरापुट 2. मशीनी औजार
C. पिंजौर 3. वायुयान
D. सिरपुर 4. शैलरसायन (पेट्रोकेमिकल) कोड :
(a) A B C D (b) A B C D 4 2 3 1 4 3 2 1
(c) A B C D (d) A B C D 1 2 3 4 1 3 2 4
Answer: (b)
1514. प्रायद्वीपीय भारत के चीनी उद्योग के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) गन्ने का प्रति हेक्टेयर उच्च उत्पादन
(b) उच्चतर सूक्रोस अंश
(c) लम्बी पेराई (संदलन) अवधि
(d) प्रायद्वीप में अधिकांश मिलें मुख्यत: पूर्वी वट के समीप स्थित हैं
Answer: (d)
1515. एक स्टैण्डअप उद्यम कहाँ पर स्थापित किया जा सकता है?
(a) कृषि क्षेत्र (b) विनिर्माण क्षेत्र
(c) सेवा क्षेत्र (d) व्यापार क्षेत्र
Answer: (a)
1516. सूची −I को सूची −II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (स्टील मिल) सूची-II (राज्य)
A. कलिंगनगर 1. पश्चिम बंगाल
B. विजयनगर 2. तमिलनाडु
C. सेलम 3. ओडिशा
D. दुर्गापुर 4. कर्नाटक कूट :
A B C D
(a) 1 4 2 3 (b) 1 2 4 3 (c) 3 4 2 1 (d) 3 2 4 1
Answer: (c)
1517. सूची I (औद्योगिक क्रिया) को सूची II (स्थान) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(औद्योगिक क्रिया) (स्थान)
(a) चर्मशोधन 1. नरौरा
(b) रबड़ 2. कोझीकोड
(c) वनस्पति 3. टॉक
(d) परमाणु ऊर्जा 4. कांकरोली कूट :
A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 1 4 2 3
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 4 3
Answer: (a)
1518. सूची I तथा सूची II का सुमेल कीजिये तथा अधोलिखित कूट का उपयोग करते हुये सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I (उद्योग) सूची II (उत्पादन केन्द्र)
A. अल्यूमीनियम 1. बंगलोर
B. सीमेन्ट 2. बोंगाईगांव
C. इलेक्ट्रॉनिक्स 3. डालमिया नगर
D. पेट्रो-रसायन 4. कोरबा कूट :
A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 3 4 1 2 (c) 4 3 2 1 (d) 2 4 1 3
Answer: (a)
1519. विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZ) को किस लिए विकसित किया गया है?
(a) देश भर में अतिरिक्त आर्थिक गतिविधि उत्पन्न करने के लिए
(b) उपनगरीय क्षेत्रों के सुन्दरीकरण के लिए
(c) देहातों में सुविधाओं को उन्नत करने के लिए
(d) घरेलू तथा विदेशी दोतों से निवेश के संवर्धन के लिए
Answer: (a)
1520. केरल के अतिरिक्त‚ निम्नलिखित में से कौन सा राज्य प्रजनन के प्रतिस्थापित स्तर को प्राप्त कर चुका है?
(a) असम (b) गुजरात
(c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु
Answer: (d)