Q1. भारत में सर्वप्रथम जनगणना कब हुई थी?
(a) 1870 ई. (b) 1871 ई. (c) 1872 ई. (d) 1881 ई.
Ans: (c)
Q2. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है-
(a) कैमूर-जमुई-बाँका-पश्चिम चम्पारण
(b) जमुई-कैमूर-बाँका-औरंगाबाद
(c) जमुई-कैमूर-बाँका-पश्चिम चम्पारण
(d) कैमूर-जमुई-बाँका-औरंगाबाद
Ans: (a)
Q3. जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-
(a) ज्यादा घटी है (b) ज्यादा बढ़ी
(c) पूर्ववत है (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
Q4. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है-
(a) 11,758,016 (b) 8,681,700
(c) 8,681,600 (d) 8,681,900
Ans: (a)
Q5. बिहार में जनसंख्या की दृष्टि से निम्न जिला में सबसे बड़ा जिला कौन है ?
(a) गया (b) भागलपुर (c) पटना (d) मुजफ्फरपुर
Ans: (c)
Q6. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-
(a) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
(b) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
(c) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
(d) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना
Ans: (a)
Q7. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है ?
(a) शिवहर (b) दरभंगा (c) खगड़िया (d) मधुबनी
Ans: (a)
Q8. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात में बिहार का स्थान कौन-सा है ?
(a) 20वाँ (b) 19वाँ (c) 21वाँ (d) 22वाँ
Ans: (d)
Q9. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-
(a) गया-शिवहर-पू£णया-नवादा (b) शिवहर-पू£णया-नवादा-सहरसा
(c) शिवहर-गया-नवादा-पू£णया (d) गया-शिवहर-नवादा-पू£णया
Ans: (b)
Q10. बिहार में शिशु मृत्यु दर वर्ष 2011 में थी-
(a) 61 (b) 63 (c) 64 (d) 65
Ans: (a)
Q11. जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार के नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है –
(a) भारत की तुलना में अधिक
(b) भारत की तुलना में काफी कम
(c) भारत की तुलना में लगभग बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
Q12. जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-
(a) भारत के लगभग बराबर (b) भारत के तुलना में कम
(c) भारत की तुलना में अधिक (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
Q13. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल मृत्यु दर प्रतिदर (प्रति हजार) है-
(a) 8.1 (b) 8.5 (c) 8.4 (d) 8.6
Ans: (a)
Q14. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-
(a) 6,904,309 (b) 6,646,799
(c) 6,204,307 (d) 5,553,709
Ans: (c)
Q15. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है ?
(a) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना (b) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
(c) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर (d) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर
Ans: (a)
Q16. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में पुरुषों की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है।
(a) 50.01% (b) 53.55% (c) 52.14% (d) 51.10%
Ans: (c)
Q17. भारत के सर्वाधिक जनसंख्या वाले नगर में बिहार की राजधानी (पटना) का स्थान कौन-सा है-
(a) 12वाँ (b) 13वाँ (c) 19वाँ (d) 15वाँ
Ans: (c)
Q18. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ सर्वाि धक दशकीय जनसंख्या की वृद्धि हुई है ?
(a) मधेपुरा (b) किशनगंज (c) अररिया (d) खगड़िया
Ans: (a)
Q19. वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर बिहार का लिंगानुपात भारत की तुलना में …… है।
(a) कम (b) कुछ अधिक
(c) बहुत अधिक (d) समान
Ans: (a)
Q20. जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तलु ना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-
(a) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
(b) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
(c) भारत के लगभग बराबर
(d) भारत से थोड़ा कम
Ans: (a)
Q21. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (घटते क्रम में) है-
(a) सिवान-गोपालगंज-सारण- नवादा
(b) गोपालगंज-सिवान-सारण- किशनगंज
(c) गोापालगंज-सिवान-नवादा- सारण
(d) गोपालगंज-सिवान-सारण- नवादा
Ans: (b)
Q22. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है ?
(a) दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान- सारण
(b) सीवान-सारण-दरभंगा- समस्तीपुर
(c) सारण-दरभंगा-समस्तीपुर- सीवान
(d) शिवहर-पटना-दरभंगा-वैशाली
Ans: (d)
Q23. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है?
(a) शिवहर (b) अरवल (c) शेखपुरा (d) कैमूर
Ans: (c)
Q24. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है-
(a) 25.42% (b) 27.62% (c) 29.62% (d) 30.62%
Ans: (a)
Q25. बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?
(a) 1941 से 1951 (b) 1951 से 1961
(c) 1921 से 1931 (d) 1911 से 1921
Ans: (d)
Q26. बिहार राज्य की कुल जनसंख्या में कौन-सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है।
(a) आधा (b) एक चौथाई
(c) एक तिहाई (d) इनमें कोई नहीं
Ans: (c)
Q27. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-
(a) पाँचवाँ (b) चौथा (c) तीसरा (d) प्रथम
Ans: (d)
Q28. सन् 2011 की जनगणना में बिहार का लिंग अनुपात दर्शाता है-
(a) 2001 की जनगणना से अधिक
(b) सन् 2001 की जनगणना से कम
(c) सन् 2001 की जनगणना की तुलना में नियत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
Q29. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में महिलाओं की संख्या कितना है ?
(a) 49,821,295 (b) 39854714
(c) 39654714 (d) 39954714
Ans: (a)
Q30. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है ?
(a) 47.86% (b) 46.10% (c) 45.86% (d) 44.75%
Ans: (a)
Q31. 1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार राज्य के जिलों को पहचानिए।
(a) गोपालगंज (b) सारण (c) मुजफ्फरपुर (d) नालंदा
Ans: (a)
Q32. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-
(a) 35,621,713 (b) 36,721,713
(c) 35,721,713 (d) 44,267,586
Ans: (d)
Q33. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल शिशु मृत्यु दर (प्रति हजार) है-
(a) 64 (b) 61 (c) 66 (d) 67
Ans: (b)
Q34. बिहार राज्य में शहरी आबादी कुल आबादी का प्रतिशत है-
(a) 11.29% (b) 13.14% (c) 12.86% (d) 21.67%
Ans: (a)
Q35. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-
(a) 13048607 (b) 12153608
(c) 13046607 (d) 13098608
Ans: (d)
Q36. बिहार राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है-
(a) सारण (b) सीवान (c) गोपालगंज (d) किशनगंज
Ans: (b)
Q37. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का घनत्व है।
(a) 3093 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
(b) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
(c) 2275.69 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
(d) 7225.96 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
Ans: (a)
Q38. बिहार राज्य में नगरीय साक्षरता का प्रतिशत बतायें-
(a) 30 से 40 के मध्य (b) 50 से 60 के मध्य
(c) 20 से 30 के मध्य (d) 40 से 50 के मध्य
Ans: (b)
Q39. बिहार राज्य में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-
(a) 946 (b) 940 (c) 935 (d) 944
Ans: (c)
Q40. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है-
(a) सारण (b) पू£णया (c) कैमूर (d) बांका
Ans: (c)
Q41. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का घनत्व है।
(a) 519 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
(b) 324.0 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
(c) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
(d) उपर्युक्त सभी गलत
Ans: (a)
Q42. वर्ष 2011 की जनगणना के आँकड़ों के अनुसार बिहार राज्य जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में स्थान है-
(a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) चतुर्थ
Ans: (c)
Q43. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य का सबसे छोटा जिला है-
(a) कैमूर (b) शिवहर (c) शेखपुरा (d) लखीसराय
Ans: (c)
Q44. 2001-2011 के बीच बिहार की जन- संख्या वृद्धि दर रही-
(a) 25.42% (b) 26.34% (c) 23.54% (d) 25.34%
Ans: (a)
Q45. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं-
(a) शेखपुरा, शिवहर, अरवल (b) शिवहर, जमुई, नालन्दा
(c) मधुबनी, सहरसा, पू£णया (d) सीवान, गया, नवादा
Ans: (a)
Q46. बिहार राज्य का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?
(a) पटना (b) मुंगेर (c) गया (d) दरभंगा
Ans: (a)
Q47. बिहार राज्य का सर्वाधिक घना बसा जिला है-
(a) पटना (b) नालन्दा (c) दरभंगा (d) वैशाली
Ans: (a)
Q48. जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-
(a) 916 (b) 925 (c) 921 (d) 934
Ans: (c)
Q49. बिहार राज्य के कितने जिलों में लिंगानुपात महिलाओं के पक्ष में हैं?
(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार
Ans: (b)
Q50. बिहार राज्य की कितनी जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न है-
(a) 80% (b) 85% (c) 77% (d) 50%
Ans: (b)
Q51. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य का सबसे बड़ा जिला है-
(a) मुजफ्फरपुर (b) गया (c) पटना (d) पूर्वी चम्पारण
Ans: (c)
Q52. बिहार राज्य का लिंगानुपात है-
(a) 907 (b) 911 (c) 918 (d) 929
Ans: (c)
Q53. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-
(a) 80.35% (b) 84.53% (c) 88.71% (d) 86.27%
Ans: (c)
Q54. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-
(a) 92,341,436 (b) 73,316,708
(c) 75,416,607 (d) 75,316,701
Ans: (a)
Q55. साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों व केन्द्र शासित क्षेत्रों में बिहार का कौन-सा स्थान है ?
(a) 35वाँ (b) 31वाँ (c) 30वाँ (d) 28वाँ
Ans: (a)
Q56. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिले का सही क्रम है ?
(a) पटना-पूर्वी चम्पारण-मुजफ्फरपुर- मधुबनी
(b) पटना-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण- मधुबनी
(c) पूर्वी चम्पारण-पटना-मुजफ्फरपुर- मधुबनी
(d) मधुबनी-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण – पटना
Ans: (a)
Q57. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी महिलाएँ की जनसंख्या है-
(a) 5,553,709 (b) 4032001
(c) 4034005 (d) 4035001
Ans: (a)
Q58. भारत देश का सबसे कम नगरीकृत राज्यों में बिहार का स्थान है-
(a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) छठा
Ans: (b)
Q59. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-
(a) 37,594,994 (b) 37,694,995
(c) 48,073,850 (d) 37,794,991
Ans: (c)
Q60. वर्ष 2001 से 2011 के दशक में बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ……… है।
(a) कुछ कम (b) अधिक (c) बहुत कम (d) समान
Ans: (b)
Q61. वर्ष 2011 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार) क्या है-
(a) 17.9 (b) 30.4 (c) 20.9 (d) 26.6
Ans: (b)
Q62. सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है।
(a) 990 (b) 881 (c) 1102 (d) 1106
Ans: (d)
Q63. बिहार राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) किस जिले की है।
(a) पटना (b) दरभंगा (c) वैशाली (d) सारण
Ans: (a)
Q64. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में शिशु लिंगानुपात क्या है?
(a) 921 (b) 919 (c) 933 (d) 935
Ans: (d)
Q65. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में पुरुषों की संख्या कितना है ?
(a) 43143795 (b) 54278157
(c) 43343795 (d) 43443795
Ans: (b)
Q66. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में ग्रामीण-शहरी जनसंख्या का अनुपात है-
(a) 40-60 (b) 20-80
(c) 50-50 (d) 88.71– 11.29
Ans: (d)
Q67. भारत देश के 20 मेगा शहर में पटना आता है उसकी आबादी है-
(a) 1,707,428 (b) 1,707,427
(c) 1,707,403 (d) 1,683,200
Ans: (d)
Q68. बिहार राज्य में सर्वाधिक साक्षरता किसकी है ?
(a) ग्रामीण महिलाएँ (b) नगरीय पुरुष
(c) नगरीय महिलाएँ (d) ग्रामीण पुरुष
Ans: (b)
Q69. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या है ?
(a) 25.42% (b) 22.42% (c) 24.52% (d) 23.45%
Ans: (a)
Q70. 2001-2011 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है-
(a) नवादा (b) गया (c) शिवहर (d) मधुबनी
Ans: (c)
Q71. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-
(a) 11.29% (b) 8.12% (c) 11.34% (d) 16.25%
Ans: (a)
Q72. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है-
(a) वैशाली (b) शिवहर (c) सीवान (d) दरभंगा qqq
Ans: (b)
Q73. बिहार राज्य में देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत निवास करता है-
(a) 8.59% (b) 10.23% (c) 8.79% (d) 8.52%
Ans: (a)