1891. ‘मिताक्षरा’ का लेखक कौन था?
(a) विज्ञानेश्वर (b) मेधातिथि
(c) याज्ञवल्क्य (d) पाराशर
Answer: (a)
1892. आरंभिक मध्ययुगीन समय में भारत में बौद्ध धर्म का पतन किस/किन कारण/ कारणों से शुरू हुआ?
1. उस समय तक बुद्ध‚ विष्णु के अवतार समझे जाने लगे और वैष्णव धर्म का हिस्सा बन गये।
2. अंतिम गुप्त राजा के समय तक आक्रमण करने वाली मध्य एशिया की जनजातियों ने हिंन्दू धर्म को अपनाया और बौद्धों को सताया।
3. गुप्त वंश के राजाओं ने बौद्ध धर्म का पुरजोर विरोध किया। उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)
1893. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. बिल्हण ने विक्रमांक देव चरित लिखा।
2. बिल्हण को चन्द्रगुप्त द्वितीय का संरक्षण प्राप्त था। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)
1894. निम्नलिखित स्थानों में से कौन सूर्य मंदिरों के लिए ख्यात हैं?
1. मन्दसौर 2 मूल स्थान 3 कोणार्क 4 मोढेरा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) 1 और 3 मात्र (b) 3 और 4 मात्र
(c) 2, 3 और 4 मात्र (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (d)
1895. निम्नलिखित में से कौन से स्थान पाल काल में कांस्य मूर्तियों के ढालने के प्रमुख केन्द्र थे?
(i) कुर्किहार (ii) नालन्दा (iii) सारनाथ (iv) विक्रमशिला नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (i) एवं (ii) (b) (ii) एवं (iv)
(c) (iii) एवं (iv) (d) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
Answer: (d)
1896. चारण साहित्य में निम्नांकित राजवंशों में से किनकी उत्पत्ति आबू पतर्वत पर वशिष्ट के यज्ञ कुण्ड से बतलाई गई है?
1. चाहमान 2 चालुक्य 3 परमार 4 प्रतिहार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4 (c) 3, 4 (d) 1, 2
Answer: (a)
1897. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
(i) प्रतिहार पूर्वज नागभट्ट प्रथम ने अरबों के एक आक्रमण को विफल किया था?
(ii) महमूद गजनवी द्वारा सिन्ध में अरबों को विस्थापित कर दिया गया।
(iii) हिन्दू सूम्रों ने सिन्ध पर दो सौ से अधिक वर्षों तक शासन किया।
(iv) राष्ट्रकूटों और अरबों में मित्रता थी।
(a) (i) (ii) (iii) (iv) (b) (i) (iii) (iv)
(c) (ii) (iii) (iv) (d) (i) (iv)
Answer: (d)
1898. राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे‚ वह थे –
1. चोल 2 पाल 3 प्रतिहार 4 राष्ट्रकूट नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए। कूट:
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 1, 2 एवं 4 (c) 2, 3 एवं 4 (d) 1, 3, एवं 4
Answer: (c)
1899.
कथन (A): प्राचीन भारत में सामंती व्यवस्था (Feudal System) का अभ्युदय सैनिक अभियानों में देखा जा सकता है।
कारण (R): गुप्तकाल में सामंती व्यवस्था का पर्याप्त विस्तार हुआ था। कूट:
(a) A और R दोनों सही है‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परंतु R सही है
Answer: (b)
1900. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं -एक को कथन (य) और दूसरे को कारण (र) कहा गया है –
कथन (य): पूर्व मध्यकालीन दक्कन और दक्षिण भारत में ग्रामीण प्रतिरोध के उदाहरण हैं कारण (र): ब्राह्मणों और मंदिरों को दिए क्रमश: अग्रहार दान एवं देवदान से ग्रामवासियों के अधिकारों को हानि पहुँची थी। उपर्युक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है?
(a) य और र दोनों सत्य हैं और य की सही व्याख्या र है
(b) य और र दोनों सत्य हैं किन्तु य को सही व्याख्या र नहीं है
(c) य सत्य है किन्तु र असत्य है
(d) य असत्य है किन्तु र सत्य है
Answer: (a)
1901. निम्नलिखित में से किस शैलेन्द्र राजा ने नालन्दा में एक मठ का निर्माण किया और पाल सम्राट देव पाल से इसके रख रखाव के लिए पांच गाँव दान देने का निवेदन किया?
(a) धरणीन्द्रवर्मन (b) बालपुत्रदेव
(c) चौड़ामनी वर्मन (d) श्री मार विजय हुंगवर्मन
Answer: (b)
1902. प्रारंभिक मध्यकालीन भारत में घटिका क्या थे?
(a) केवल कृष्ण-गोदावरी क्षेत्र के धार्मिक केंद्र
(b) कलिंग क्षेत्र में शिक्षा के केन्द्र और जैन गुफा मठ
(c) दक्षिण भारत में ब्राह्मण-शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालय तथा केन्द्र
(d) व्यापारियों का संघ
Answer: (c)
1903. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था?
(a) गोपाल (b) देवपाल (c) धर्मपाल (d) महेन्द्रपाल
Answer: (c)
1904. प्राचीन भारत के एक महान शिक्षा केन्द्र‚ विक्रमशिला महाविहार की स्थापना की थी–
(a) कुमारगुप्त ने (b) हर्ष ने
(c) धर्मपाल ने (d) लक्ष्मणसेन ने
Answer: (c)
1905. गोविन्दचन्द्र गहड़वाल की एक रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्रजिन विहार कहाँ बनवाया था?
(a) बोध गया (b) राजगृह
(c) कुशीनगर (d) सारनाथ
Answer: (d)
1906. सूची 1 (राजवंश) एवं सूची 2 (राजधानी) को कूट के आधार पर मिलाइये─ सूची-1 सूची-2
1. प्रतिहार अ. तंजौर
2. चोल ब. अन्हिलवाड़
3. परमार स. धारा
4. सोलंकी द. कन्नौज कूट:
(a) 1-द‚ 2-अ‚ 3-ब‚ 4-स (b) 1-द‚ 2-स‚ 3-ब‚ 4-अ
(c) 1-द‚ 2-ब‚ 3-अ‚ 4-स (d) 1-द‚ 2-अ‚ 3-स‚ 4-ब
Answer: (d)
1907. चाहमानों ने दिल्लिका (दिल्ली) किससे छीनी थी?
(a) गहड़वालों से (b) गुर्जर प्रतिहारों से
(c) तोमरों से (d) चन्देलों से
Answer: (c)
1908. निम्नलिखित राजपूत वंशों में से किसने‚ आठवीं शताब्दी में‚ दिलिका (देहली) शहर की स्थापना की थी?
(a) परमार वंश (b) सोलंकी वंश (c) तोमर वंश (d) चौहान वंश
Answer: (c)
1909. निम्नलिखित में से किसका राज्य जैन धर्म मानने वाले तथा जैन मंदिरों का निर्माण करने वाले धनाढ्य व्यापारियों के लिए ख्यात था?
(a) गुर्जर-प्रतिहार (b) चौलुक्य
(c) गहड़वाल (d) काकतीय
Answer: (b)
1910. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रन्थ बलात इस्लाम में मिलाए गए हिन्दुओं के हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश के लिए नियमों को प्रस्तुत करता है?
(a) देवल स्मृति (b) नारद स्मृति
(c) विष्णु स्मृति (d) याज्ञवल्क्य स्मृति
Answer: (a)
1911. निम्नलिखित कथनों में से कौन शंकराचार्य (आठवीं शताब्दी के संत) के बारे में सही नहीं है?
(a) उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किये
(b) उन्होंने बौद्ध तथा जैन धर्मों के विस्तार पर रोक लगाई
(c) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया
(d) उन्होंने वेदान्त का प्रसार किया
Answer: (c)
1912. निम्नलिखित में से किसने ‘हिरण्यगर्भ’ धार्मिक कार्य कराया था?
(a) मयूर शर्मन (b) हरीचंद्र (c) दंतिदुर्ग (d) हर्ष
Answer: (c)
1913. आदिशंकर जो बाद में शंकराचार्य बने‚ उनका जन्म हुआ था−
(a) कश्मीर में (b) केरल में
(c) आन्ध्र प्रदेश में (d) पश्चिमी बंगाल में
Answer: (b)
1914. रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है−
(a) शैव (b) वैष्णव (c) अद्वैतवादी (d) अवधूत
Answer: (b)
1915. रामानुजाचार्य किससे सम्बन्धित है─
(a) भक्ति (b) द्वैतवाद (c) विशिष्टाद्वैतवाद (d) एकेश्वरवाद
Answer: (c)
1916. ‘द्वारसमुद्र’ किस राजवंश की राजधानी थी?
(a) गंग (b) काकतीय (c) होयसल (d) कदम्ब
Answer: (c)
1917. गेड्रोसिया का आधुनिक नाम यह है─
(a) बलूचिस्तान (b) लाहौर (c) मुल्तान (d) पेशावर
Answer: (a)
1918. महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला मुस्लिम विद्वान था–
(a) इब्नबतूता (b) अलबरूनी (c) अमीर खुसरो (d) फरिश्ता
Answer: (b)
1919. पूर्व मध्य काल में राजपूतों की अवस्था में गिरावट के क्या कारण थे –
(a) ब्राह्मणों को अधिक परिमाण में भूमि अनुदान दिया जाना
(b) लगातार युद्धों में रत रहना
(c) पारस्परिक युद्ध
(d) उक्त में कोई नहीं
Answer: (c)
1920. सातवीं शताब्दी के बाद ब्राह्मणों का सबसे अधिक विरोध किसने किया –
(a) क्षत्रिय (b) वैश्य (c) ब्राह्मण (d) कायस्थ
Answer: (d)
1921. पाल वंश का संस्थापक कौन था?
(a) धर्मपाल (b) देवपाल (c) गोपाल (d) रामपाल
Answer: (c)
1922. कदम्ब राजाओं की राजधानी थी-
(a) तंजौर (b) वनवासी (c) कांची (d) बादामी
Answer: (b)
1923. एक लम्बे अन्तराल के बाद निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम सोने के सिक्के चलाये?
(a) गाङ्गेयदेव (b) गोविन्द चन्द्र (c) कर्ण (d) कीर्तिवर्मा
Answer:(a)
1924. पाल और प्रतिहार प्रशासन में ‘पत्तला’ से तात्पर्य था:
(a) सैन्य टुकड़ी (b) ‘विषय’ से नीचे की इकाई
(c) सिंचाई कर (d) दान में दी हुई भूमि
Answer: (b)
1925. निम्नलिखित में से किसने मुंजसागर नामक तडाग खुदवाया था?
(a) हर्ष (b) पुलकेशिन II (c) वाक्पति II (d) भोज
Answer: (c)
1926. निम्नलिखित राजाओं में से किसने मुंजसागर तड़ाग खुदवाया था?
(a) भोज (b) हर्ष (c) उदयादित्य (d) वाक्पति द्वितीय
Answer: (d)
1927. समकालीन समाज के पाखण्ड एवं भ्रष्ट आचरण को उद्घाटित करने के लिए अनेक ग्रन्थों के लेखक थे –
(a) क्षेमेन्द्र (b) मेरुतुंग
(c) राजशेखर (d) सोड्ढल
Answer: (a)
1928. निम्नलिखित युग्मों में कौन‚ सही सुमेलित नहीं है?
(a) जयचन्द्र गहडवाल-श्रीहर्ष (b) लक्ष्मणसेन-जयदेव
(c) ललितादित्य मुक्तापीड-क्षेमेन्द्र (d) प्रतीहार महीपाल-राजशेखर
Answer: (c)
1929. हिन्दूशाही शासकों की राजधानी कहाँ थी?
(a) काबुल (b) जाबुल (c) कन्दहार (d) उद्भाण्डपुर
Answer: (d)
1930. किस चन्देल राजा का एक अन्य नाम लक्ष्मणवर्मन् था?
(a) धंग (b) हर्ष
(c) वाक्पति (d) यशोवर्मन्
Answer: (d)
1931. पूर्व मध्यकालीन निम्नलिखित सिक्कों में कौन मूल्य में सबसे छोटा था?
(a) द्रम्म (b) द्रम्मस्टक् (c) रूपक (d) विंशोपक
Answer: (d)
1932. निम्नलिखित एक शासक ने संस्कृति लेख युक्त चांदी के सिक्के प्रचलित किये थे ─
(a) मुहम्मद गौरी (b) महमूद ग़जनवी
(c) शेरशाह सूरी (d) चंगे़ज खां
Answer: (b)
1933. चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण किया‚ लगभग –
(a) 405 ई. में (b) 635 ई. में
(c) 670 ई. में (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
1934. वर्णसंकर का अर्थ है-
(a) धार्मिक सभाएँ (b) सामाजिक वर्गों का अन्तर्मिश्रण
(c) व्यापारियों का संघ (d) कुम्हारों का संघ
Answer: (b)
1935. प्रसिद्ध व्यापारिक मार्ग उत्तरपथ निम्न में किन स्थानों को जोड़ता था?
(a) उज्जैन और मथुरा (b) पेशावर और मथुरा
(c) मथुरा और तक्षशिला (d) पेशावर और तक्षशिला
Answer: (c)
1936. पूर्व मध्यकालीन उत्तर भारत में कृषकों के लिए सर्वाधिक प्रचलित शब्द क्या था?
(a) कुटुम्बिन (b) भोगिन (c) बद्धहालिका (d) स्वामी
Answer: (a)
1937. भारतीय इतिहास के मध्यकाल में बंजारे सामान्यत: कौन थे?
(a) कृषक (b) योद्धा (c) बुनकर (d) व्यापारी
Answer: (d)
1938. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नींव रखी?
(a) अमोघवर्ष I (b) दन्तिदुर्ग
(c) ध्रुव (d) कृष्ण I
Answer: (b)
1939. निम्नलिखित अवतरण पर विचार कीजिए – `उसके अभिलेख उसे सम्राट सोमेश्वर III का सामन्त घोषित करते हैं दक्षिण में तालाकड और उत्तर में बांकापुर में उसकी राजधानियाँ थी। 1137 ई. में उसने तुलापुरुष का महोत्सव किया। उपर्युक्त अवतरण में किसका निर्देश है –
(a) मयूरशर्मन (b) अनन्तवर्मन चोडगंग
(c) ययाति महाशिवगुप्त I (d) विष्णुवर्धन
Answer: (d)
1940. निम्नलिखित में से कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था?
(a) प्रतिहार (b) पाल (c) राष्ट्रकूट (d) चोल
Answer: (d)
1941. निम्नलिखित में से किसे एक नए संवत् चलाने का यश प्राप्त है?
(a) धर्मपाल (b) देवपाल (c) विजयसेन (d) लक्ष्मण सेन
Answer: (d)
1942. लक्ष्मण संवत का प्रारम्भ निम्नलिखित किस वंश द्वारा किया गया था?
(a) प्रतिहारों द्वारा (b) पालों द्वारा
(c) चौहानों द्वारा (d) सेनों द्वारा
Answer: (d)
1943. निम्न में से कौन चन्देल शासक जो महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था─
(a) धंग (b) विद्याधर (c) जयशक्ति (d) डंग
Answer: (b)
1944. निम्नलिखित में से कौन अपने पिता के अभियानों के क्रम में सैनिक छावनी में पैदा हुआ था?
(a) अमोघवर्ष राष्ट्रकूट (b) भोज परमार
(c) धर्मपाल (d) नागभट्ट II प्रतिहार
Answer: (a)
1945. जेजाकभुक्ति प्राचीन नाम था –
(a) बघेलखंड का (b) बुंदेलखंड का (c) मालवा का (d) विदर्भ का
Answer: (b)
1946. कलिंग नरेश खारवेल निम्न में से किस वंश से सम्बन्धित थे?
(a) चेदि (b) कदम्ब (c) कलिंग (d) हर्यंक
Answer: (a)
1947. निम्नलिखित में से किस प्रथा की शुरुआत राजपूतों के समय में हुई?
(a) सती-प्रथा (b) बाल-विवाह
(c) जौहर प्रथा (d) इनमें से किसी की नहीं
Answer: (c)
1948. बारहवीं सदी में राष्ट्रकूट वंश (Dynasty) के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं?
(a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक (c) केरल (d) महाराष्ट्र
Answer: (b)
1949. गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया?
(a) प्रभाकरवर्द्धन (b) राज्यवर्द्धन (c) हर्षवर्द्धन (d) शशांक
Answer: (c)
1950. श्री अजयपाल संस्थापक थे─
(a) अलवर के (b) भरतपुर के (c) अजमेर के (d) चित्तौड़गढ़ के
Answer: (c)
1951. राजपूतों के नगरों और प्रासादों का निर्माण पहाड़ियों में हुआ‚ क्योंकि –
(a) वहाँ शत्रुओं के विरुद्ध प्राकृतिक सुरक्षा के साधन थे
(b) वह प्रकृति प्रेमी थे
(c) वह नगर जीवन से घृणा करते थे
(d) वह बर्बर थे
Answer: (a)
1952. वह कौन सा गहड़वाल राजा था‚ जिसने एक नये प्रकार का कर ‘तुरुष्क दंड’ लगाया?
(a) जयचन्द्र (b) गोविन्दचन्द्र (c) चन्द्रदेव (d) विजय चंद्र
Answer: (b)
1953. ‘परमार वंश’ का संस्थापक कौन था?
(a) अजय पाल (b) कनक पाल (c) कनक रॉव (d) जगत पाल
Answer: (b)
1954. निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा स्थान पूर्वमध्यकाल में शिक्षा का केन्द्र नहीं था?
(a) नालन्दा (b) विक्रमशिला (c) तक्षशिला (d) उद्दन्तपुर
Answer: (c)
1955. इनमें से कौन परमार वंश का शासक नहीं था?
(a) उपेन्द्र (b) मुंज (c) गांगेयदेव (d) उदयादित्य
Answer: (c)
1956. धंगदेव किस वंश का शासक था?
(a) जेजाकभुक्ति के चंदेल (b) मालवा के परमार
(c) महिष्मति के कलचुरी (d) त्रिपुरी के कलचुरी
Answer: (a)
1957.
कथन (A): 800-1200 ई. के दौरान हम बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक कृतियां पाते हैं जो अपेक्षाकृत छोटे भौगोलिक क्षेत्रों तथा छोटे राजवंशों के पारिवारिक इतिहास से संबद्ध हैं।
कारण (R): इस काल में राजनैतिक शक्ति के अत्यधिक केन्द्रीकरण के कारण क्षेत्रीय तथा स्थानीय शासकों में प्रतिक्रिया के तत्व उभरने लगे थे। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (c)
1958. किसकी राजसभा की शोभा गीत गोविन्द के रचयिता जयदेव बढ़ाते थे?
(a) मिहिर भोज (b) अमोघवर्ष प्रथम (c) विजयसेन (d) लक्ष्मणसेन
Answer: (d)
1959. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रकूट शासक ने सल्लेखणा को ग्रहण किया?
(a) दन्तिदुर्ग (b) अमोघवर्ष (c) कृष्ण तृतीय (d) इन्द्र चतुर्थ
Answer: (b)
1960. निम्नलिखित में से कौन गुजरात के सोलंकी राजवंश का संस्थापक था?
(a) महिपाल I (b) मूलराज (c) गोविन्द III (d) अमोघवर्ष
Answer: (b)
1961. सार्वभौम गुप्त वंश के बाद किस वंश ने ‘गरुड़’ को अपना राज चिह्न बनाया था?
(a) राष्ट्रकूट (b) पश्चिमी चालुक्य (c) शिलाहार (d) चेदि
Answer: (a)
1962. निम्नलिखित में से कौन अपने को ‘ब्रह्म-क्षत्रिय’ कहते थे?
(a) पाल (b) सेन (c) प्रतिहार (d) चाहमान
Answer: (b)
1963. वे उत्तर भारतीय राजवंश‚ जिन्होंने राष्ट्रकूटों का मुकाबला किया था‚ थे-
(a) प्रतिहार एवं परमार (b) पाल एवं चन्देल
(c) प्रतिहार एवं पाल (d) चालुक्य एवं चाहमान
Answer: (c)
1964. बंगाल में कैवर्त विद्रोह किसके राज्यकाल में हुआ था?
(a) देवपाल (b) विग्रहपाल (c) महीपाल II (d) रामपाल
Answer: (d)
1965. ‘निरालम्बा सरस्वती (सरस्वती अब निराश्रय हो गयी)’ एक कवि द्वारा किसकी मृत्यु पर कहा गया?
(a) चाहमान वीसलदेव (b) चन्देल कीर्तिवर्मा
(c) मिहिर भोज (d) भोज परमार
Answer: (d)
1966. निम्नलिखित राष्ट्रकूट राजाओं में से कौन उज्जयिनी में हिरण्यगर्भ-दान करने के लिए ख्यात है?
(a) दन्तिदुर्ग (b) ध्रुव (c) गोविन्द-III (d) अमोघवर्ष
Answer: (a)
1967. किसके प्रभाव से बारहवीं शताब्दी में गुजरात में जैन धर्म की तीव्रगति से प्रगति हुई?
1. अकलंक 2 चामुंडराय 3 हेमचन्द्र 4 कुमारपाल नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 2 एवं 4 (c) 3 एवं 4 (d) केवल 3
Answer: (c)
1968. निम्नलिखित में से किसका विरुद ‘अमोघवर्ष’ था?
(a) मुंज परमार (b) राजेन्द्र चोल
(c) गोविन्द चन्द्र गहडवाल (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)
1969. जलकर का साक्ष्य किनके अभिलेखों में प्राप्त होता है?
(a) प्रतिहार (b) गहडवाल (c) चालुक्य (d) राष्ट्रकूट
Answer: (b)
1970. निम्नलिखित राजाओं में से किसने अपने राज्य में मदिरा का उत्पादन एवं विक्रय निषिद्ध कर दिया था?
(a) हर्ष (b) धर्मपाल (c) भोज (d) कुमारपाल
Answer: (d)
1971. निम्नलिखित परमार शासकों में से किसने ‘निर्वाणनारायण की उपाधि ग्रहण की थी?
(a) गु ज (b) भोज (c) उदयादित्य (d) नरवर्मन
Answer: (d)
1972. पूर्व मध्यकाल में दण्डपाशिक किस तरह का अधिकारी था?
(a) द्वारपाल (b) न्यायिक अधिकारी
(c) पुलिस अधिकारी (d) राजस्व अधिकारी
Answer: (c)
1973. पूर्व मध्यकाल में उद्रंग शब्द का क्या तात्पर्य था?
(a) कृषि की उपज में राज्य का हिस्सा
(b) फल‚ दूध‚ शाक जैसी वस्तुओं की प्रचलित भेंट
(c) जुर्माना
(d) सीमा शुल्क
Answer: (a)
1974. महमूद गजनवी के विध्वंस के पश्चात सोमनाथ मन्दिर का पुनर्निर्माण किसने करवाया था?
(a) धारा का भोज (b) आन्हिलपाटन का कुमारपाल
(c) देवगिरि का रामचन्द्र (d) शाकम्भरी का विग्रहराज
Answer: (b)
1975. भिन्न मतावलम्बियों द्वारा मस्जिद के नष्ट कर दिये जाने पर किसने एक मस्जिद के निर्माण के लिए अपने कोष से बड़ी धनराशि दी थी?
(a) भीम द्वितीय (b) गोविन्दचन्द्र (c) जयसिंह (d) कुमारपाल
Answer: (c)
1976. देवपाल के काल में नालन्दा विहार बनवाने वाले बालपुत्रदेव कौन थे?
(a) शैलेन्द्र राजा (b) शिलाहार राजा
(c) पाल राजा (d) भीमकर राजा
Answer: (a)
1977. अरब लेखकों के अनुसार किस राजवंश की स्त्रियां अपने चेहरे पर्दे में नहीं ढकती थीं?
(a) पाल (b) प्रतिहार (c) राष्ट्रकूट (d) चोल
Answer: (c)
1978. विक्रमशिला महाविहार की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) हर्ष (b) भास्करवर्मन (c) धर्मपाल (d) विजयसेन
Answer: (c)
1979. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कथन (A): राजा धंग ने सौ वर्षों से अधिक समय तक जीवित रहने के उपरान्त गंगा-यमुना के संगम में जल-समाधि ले ली।
कारण (R): प्रयाग में आत्महत्या को धार्मिक मान्यता प्राप्त थी और इसे पुण्य कार्य समझा जाता था। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है।
(b) A और R दोनों सही हैं‚ किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है।
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है।
Answer: (a)
1980. पूर्व मध्यकालीन अभिलेखों में मिलने वाले ‘मण्डपिका’ शब्द का आशय है –
(a) आश्रम (b) चुंगी घर
(c) धर्मशाला (d) सभागृह
Answer: (b)
1981. गहड़वाल वंश का संस्थापक कौन था जिसने कन्नौज को अपनी शक्ति का प्रमुख केन्द्र बनाया?
(a) जयचन्द्र (b) विजयचन्द्र (c) चन्द्रदेव (d) गोविंद
Answer: (b)
1982. प्रतिहार शासक नागभट्ट प्रथम को पराजित करने वाला निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रकूट राजा था?
(a) इन्द्र द्वितीय (b) कृष्ण तृतीय
(c) अमोघवर्ष प्रथम (d) गोविन्द द्वितीय
Answer: (*)
1983. किस राजा को उसके एक अभिलेख में ‘कविराज’ कहा गया है?
(a) प्रतिहार राजा मिहिरभोज (b) परमार राजा भोज
(c) पाल राजा धर्मपाल (d) चालुक्य राजा कुमारपाल
Answer: (b)
1984. पूर्व मध्यकालीन भारत में “दोसीहट्ट” था –
(a) पशु बाजार (b) मीना बाजार
(c) कपास बाजार (d) दास बाजार
Answer: (d)
1985. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) कलचुरि शासक‚ किरातवीर्य अर्जुन के वंशज थे
(b) चन्देल चन्द्रवंशीय थे
(c) राष्ट्रकूटों की उत्पत्ति अग्निकुण्ड से हुई थी
(d) परमार वंश अर्बुद पर्वत (माउण्ट आबू) से सम्बन्धित थे
Answer: (c)
1986. ‘नवसाहसांक’ निम्न में किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (b) सिन्धुराज
(c) भोज परमार (d) कुमारपाल
Answer: (b)
1987. अरब यात्री सुलेमान ने किस भारतीय शासक की सैनिक शक्ति और राज्य में व्याप्त शांति और व्यवस्था की प्रशंसा की है?
(a) मिहिरभोज (b) कुमारपाल चालुक्य
(c) जयचन्द्र गहड़वाल (d) पृथ्वीराज चौहान
Answer: (a)