अध्याय 15 झारखंड उद्योग

1. जपला किस उद्योग का एक प्रमुख केन्द्र है?
(a) सीमेन्ट (b) आयरन
(c) स्टील (d) यूरेनियम
Ans: (a)


2. टिस्को के अतिरिक्त झारखंड में लौह-अयस्क इस्पात का कारखाना कहां स्थापित किया गया है?
(a) बोकारो (b) सिन्दरी
(c) घाटशिला (d) दुर्गापुर
Ans: (a)


3. बोकारो स्टील प्लान्ट की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?
(a) सोवियत रूस (b) अमेरिका
(c) जर्मनी (d) जापान
Ans: (a)


4. झारखंड राज्य का ‘इस्पात नगर’ है?
(a) जमशेदपुर (b) टाटा नगर
(c) रांची (d) धनबाद
Ans: (b)


5. झारखंड में भारत का प्रथम लौह-इस्पात कारखाना कहां स्थापित किया गया?
(a) साकची (b) बोकारो
(c) लोहरदगा (d) घाटशिला
Ans: (a)


6. बोकारो इस्पात कारखाने को लौह-अयस्क की आपूर्ति की जाती है?
(a) नोआमुंडी खान से
(b) क्योंझर खान से
(c) वैलाडिला खान से
(d) वावाबुदन खान से
Ans: (b)


7. टेल्को (टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कम्पनी) कहाँ स्थित है?
(a) राँची (b) जमशेदपुर
(c) हज़ारीबाग (d) रामगढ़
Ans: (b)


8. ‘टिस्को’ के अतिरिक्त भी एक इस्पात कारखाना स्थापित है?
(a) जमशेदपुर में (b) बोकारो में
(c) सिन्दरी में (d) धनबाद में
Ans: (b)


9. भारत का पहला तांबा उत्पादन खान कहाँ स्थापित किया गया?
(a) घाट शिला
(b) साकची
(c) माराफरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


10. टिस्को से इस्पात का उत्पादन आरंभ हुआ-
(a) 1914 (b) 1924
(c) 1934 (d) 1944
Ans: (a)


11. एच. ई. सी. (हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) कहाँ स्थित है?
(a) हटिया (b) मुरी
(c) जपला (d) खेलारी
Ans: (a)


12. टिस्को से लोहे का उत्पादन किस वर्ष नही आरंभ हुंआ?
(a) 1921 (b) 1931
(c) 1941 (d) सभी
Ans: (d)


13. मुरी किस उद्योग का एक प्रमुख केन्द्र है?
(a) आयरन (b) स्टील
(c) एलुमीनियम (d) यूरेनियम
Ans: (c)


14. भारत का सबसे प्रथम एवं सबसे बड़ा लौह-इस्पात कारखाना है-
(a) टिस्को (b) टेल्को
(c) नोवामुण्डी (d) बोगाईगाँव
Ans: (a)


15. एशिया की सबसे बड़ी कोल वाशरी (Coal washery) है-
(a) करगाली (b) दुगदा
(c) भोजुडीह (d) पत्थरडीह
Ans: (a)


16. राज्य का ट्रक निर्माण कारखाना स्थित है-
(a) रांची (b) जमशेदपुर
(c) धनबाद (d) बोकारो
Ans: (b)


17. झारखंड में उर्वरक (Fertilizer) का प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित किया गया?
(a) सिंदरी (b) जपला
(c) खेलारी (d) मुरी
Ans: (a)


18. एशिया का सबसे बड़ा विस्फोट कारखाना कहां है?
(a) बोकारो
(b) जमशेदपुर
(c) झरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


19. टिस्को (टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी) की स्थापना हुई-
(a) 1907 में (b) 1917 में
(c) 1927 में (d) 1937 में
Ans: (a)


20. किसने 1907 ई. में साकची में टिस्को की स्थापना कर भारतीय उद्योग को एक नयी दिशा दी?
(a) जमशेदजी टाटा
(b) बालचंद हीराचंद
(c) जमनालाला बजाज
(d) दिनशा वाचा
Ans: (a)


21. इंडियन एक्सप्लोसिव फैक्ट्री कहां स्थित है?
(a) हजारीबाग (b) गोमिया
(c) बोकारो (d) कोडरमा
Ans: (b)


22. घाटशिला में कौन-सा प्रमुख संयंत्र स्थापित नहीं है?
(a) तांबा
(b) एल्युमीनियम
(c) रासायनिक खाद
(d) कोई भी नहीं
Ans: (c)


23. भारतीय लाह अनुसंधान संस्थान नहीं है?
(a) नामकुम में (b) मुरी में
(c) ओरमांझी (d) हटिया में
Ans: (a)


24. एशिया का प्रथम मीथेन गैस संयंत्र कहां स्थित है?
(a) धनबाद (b) बोकारो
(c) रांची (d) सिंहभूम
Ans: (b)


25. ‘टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी’ में किस वर्ष कच्चे लोहे से उत्पादन कार्य प्रारंभ हुआ था?
(a) 1910 ई. (b) 1911 ई.
(c) 1912 ई. (d) 1913 ई.
Ans: (b)


26. इण्डियन एक्सप्लोसिव फैक्ट्री, गोमिया किस देश की सहायता से बनी है?
(a) रूस (b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


27. ‘टिस्को’ को लौह-अयस्क की आपूर्ति होती है?
(a) बैलाडीला खान से
(b) नोआमुण्डी खान से
(c) बाबाबूदन खान से
(d) क्योंझर खान से
Ans: (b)


28. बोकारो स्टील कम्पनी की स्थापना किस देश की मदद से नहीं हुई?
(a) जर्मनी (b) रूस
(c) जापान (d) अमेरिका
Ans: (b)


29. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कहाँ है?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) राँची
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


30. वर्ष 1948 में भारत सरकार द्वारा एल्युमीनियम कम्पनी की स्थापना कहाँ की गई?
(a) मुरी (b) राँची
(c) खूँटी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


31. मृदा शोध एवं अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
(a) हजारीबाग (b) राँची
(c) धनबाद (d) पश्चिमी सिंहभूम
Ans: (a)


32. हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड कहाँ पर स्थित है?
(a) राँची (b) बोकारो
(c) घाटशिला (d) दुर्गाई
Ans: (c)


33. झारखंड में लौह-अयस्क का कारखाना कहाँ स्थापित नहीं किया गया है?
(a) बोकारो में (b) सिन्दरी में
(c) घाटशिला में (d) 2 व 3
Ans: (d)


34. राँची में स्थित भारी उद्योग का सहयोगी देश है-
(a) अमेरिका (b) जापान
(c) रूस (d) चीन
Ans: (d)


35. सिन्दरी खाद कारखाने की स्थापना कब हुई?
(a) सन् 1952 में
(b) सन् 1951 में
(c) सन् 1964 में
(d) सन् 1955 में
Ans: (b)


36. ‘टिस्को’ को कोयले की आपूर्ति की जाती है-
(a) रानीगंज एवं झरिया
(b) चन्द्रपुरा एवं बोकारो
(c) गिरिडीह एवं चोपे
(d) जयन्ती एवं झिबारी
Ans: (a)


37. झारखंड में लोहा एवं इस्पात का प्रथम संयत्र कहाँ और कब स्थापित किया गया?
(a) बोकारो, 1882 में
(b) जमशेदपुर, 1907 में
(c) साकची, 1932 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


38. ‘टाटा आयरन स्टील कम्पनी’ की स्थापना कब हुई?
(a) सन् 1907 में
(b) सन् 1909 में
(c) सन् 1905 में
(d) सन् 1910 में
Ans: (a)


39. झारखंड का पिट्सबर्ग है-
(a) बोकारो (b) राँची
(c) जमशेदपुर (d) पलामू
Ans: (c)


40. विस्फोटक कारखाना नहीं है-
(a) गोमिया (b) राँची
(c) धनबाद (d) 2 व 3
Ans: (a)


41. झारखंड राज्य का ‘इस्पात नगर’ नहीं है-
(a) जमशेदपुर (b) टाटानगर
(c) राँची (d) सभी
Ans: (c)


42. झारखंड का भारी उद्योग जिला है-
(a) राँची (b) जमशेदपुर
(c) गुमला (d) पाकुड़
Ans: (a)


43. राँची में स्थापित ‘फाउण्ड्री फोर्ज संयन्त्र कारखाना’ का सहयोगी देश है-
(a) पूर्व सोवियत संघ
(b) पूर्व चेकोस्लोवाकिया
(c) जापान
(d) अमेरिका
Ans: (b)


44. बोकारो इस्पात कारखाने को लौह-अयस्क की आपूर्ति नहीं की जाती है-
(a) नोआमुण्डी खान से
(b) क्योंझर खान से
(c) बैलाडीला खान से
(d) 1 व 3
Ans: (d)


45. बोकारो स्टील कंपनी की स्थापना कब की गई?
(a) सन् 1965 में
(b) सन् 1961 में
(c) सन् 1968 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


46. झारखंड में ट्रक कारखाना स्थित नहीं है-
(a) राँची में (b) जमशेदपुर में
(c) धनबाद में (d) 1 व 3
Ans: (d)


47. निम्न में से किस स्थान पर अल्युमीनियम का कारखाना नहीं है-
(a) सिल्ली (b) पतरातू
(c) गोमिया (d) सभी
Ans: (d)


48. झारखंड के किन दो जिलों में टिन का भंडार ज्ञात हुआ है?
(a) धनबाद, हज़ारीबाग
(b) हजारीबाग, रांची
(c) हजारीबाग, सिंहभूम
(d) रांची,ं िसंहभूम
Ans: (b)


49. झारखंड में शीशे का कारखाना कहाँ है?
(a) राँची (b) कान्द्रा
(c) बोकारो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


50. झारखंड की काले हीरों की नगरी है-
(a) झरिया (b) धनबाद
(c) हजारीबाग (d) राँची
Ans: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *