1273. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिये ─(1) सूची-I सूची-II
(परमाणु शक्ति संयंत्र) (राज्य)
A. कलपक्कम 1. गुजरात
B. काकरापार 2. कर्नाटक
C. कैगा 3. राजस्थान
D. रावतभाटा 4. तमिलनाडु कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 4 1 2 3 (c) 1 2 4 3 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)
1274. भारत में गोण्डवाना चट्टानों के संबंध में कथन पढ़िये और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजियेकथन –
1. गोण्डवाना चट्टानों का निर्माण विन्ध्यन के बाद हुआ।
2. ये प्राचीनतम अवसादी चट्टानें हैं।
3. ये अत्यधिक धात्विक चट्टानें हैं।
4. इनमें प्रचुर मात्रा में कोयला पाया जाता है। कूट :
(a) 1 एवं 4 सही हैं (b) 1 एवं 3 सही हैं
(c) 2 एवं 4 सही हैं (d) 3 एवं 4 सही हैं
Answer: (a)
1275. सूची-I (परमाणु विद्युत संयंत्र/गुरुजल संयंत्र) को सूची-II
(राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
(परमाणु विद्युत संयंत्र/गुरुजल संयंत्र) (राज्य)
A. थाल 1. आन्ध्र प्रदेश
B. मानगुरु 2. गुजरात
C. काकरापार 3. महाराष्ट्र
D. कैगा 4. राजस्थान
5. कर्नाटक कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 5 (b) 3 5 2 1 (c) 2 5 4 1 (d) 3 1 2 5
Answer: (d)
1276. कुछ लोगों का सोचना है कि तेजी से बढ़ रही ऊर्जा की जरूरत पूरी करने के लिए भारत को थोरियम को नाभिकीय ऊर्जा के भविष्य के ईंधन के रूप में विकसित करने के लिए शोध और विकास करना चाहिए। इस सन्दर्भ में थोरियम‚ यूरेनियम की तुलना में कैसे अधिक लाभकारी है?
1. प्रकृति में यूरेनियम की तुलना में थोरियम के कहीं अधिक भण्डार हैं।
2. उत्खनन-प्राप्त खनिज से मिलने वाली प्रति इकाई द्रव्यमान ऊर्जा की तुलना की जाए‚ तो थोरियम‚ प्राकृतिक यूरेनियम की तुलना में‚ कहीं अधिक ऊर्जा उत्पन्न करता है।
3. थोरियम‚ यूरेनियम की तुलना में‚ कम नुकसानदेह अपशिष्ट उत्पादित करता है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)
1277. कुडानकुलम आण्विक शक्ति परियोजना अवस्थित है−
(a) केरल में (b) कर्नाटक में
(c) उड़ीसा में (d) तमिलनाडु में
Answer: (d)
1278. निम्नलिखित संगठनों पर विचार कीजिए—
1. परमाणु खनिज अनुसन्धान एवं अन्वेषण निदेशालय
2. गुरुजल बोर्ड (Heavy Water-Board)
3. भारतीय रेअर अर्थ लिमिटेड (India Rare Earth Ltd.)
4. भारतीय यूरेनियम कॉर्पोरेशन इनमें से कौन-सा/से परमाणु ऊर्जा विभाग के अन्दर है/हैं?
(a) केवल 1 (b) 1 और 4
(c) 2, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (d)
1279. हाल ही में निम्नलिखित राज्यों में से किसने एक लम्बे नौसंचालन चैनल द्वारा समुद्र से जोड़े जाने के लिए एक कृत्रिम अंतर्देशीय बंदरगाह के निर्माण की संभावना का पता लगाया है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) छत्तीसगढ़
(c) कर्नाटक (d) राजस्थान
Answer: (d)
1280. कलपक्कम प्रसिद्ध है─
(a) परमाणु शक्ति संयंत्र के लिए
(b) रक्षा प्रयोगशाला के कारण
(c) राकेट प्रक्षेपण केंद्र हेतु
(d) अन्तरिक्ष केन्द्र हेतु
Answer: (a)
1281. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
A. कोटा 1. उत्तर प्रदेश
B. तारापुर 2. गुजरात
C. काकरापारा 3. महाराष्ट्र
D. नरौरा 4. राजस्थान कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 2 1 4 (d) 3 2 1 4
Answer: (b)
1282. सूची-Iऔर सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए− सूची-I (राज्य) सूची-II (अणु शक्ति केंद्र)
A. गुजरात 1. नरौरा
B. कर्नाटक 2. काकरापार
C. राजस्थान 3. रावतभाटा
D. उत्तर प्रदेश 4. कैगा कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 2 4 3 1 (d) 4 2 1 3
Answer: (c)
1283. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
आण्विक संयंत्र चालू होने का वर्ष
(a) कोटा – 1989
(b) काकरापारा – 1984
(c) कैगा – 1999
(d) कलपक्कम – 1995
Answer: (*)
1284. अधोलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) कैगा – कर्नाटक
(b) रावत भाटा – राजस्थान
(c) मुप्पान्दल – तमिलनाडु
(d) एन्नोर – मेघालय
Answer: (d)
1285. भारत में कुल उत्पादित विद्युत में परमाणु शक्ति का भाग है लगभग −
(a) 2% (b) 3% (c) 4% (d) 5%
Answer: (b)
1286. निम्नांकित में कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) कल्पक्कम ─ तमिलनाडु
(b) राणा प्रताप सागर ─ मध्य प्रदेश
(c) नरोरा ─ उत्तर प्रदेश
(d) तारापुर ─ महाराष्ट्र
Answer: (b)
1287. भारत की सम्पूर्ण ऊर्जा उत्पादन में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत है-
(a) 60% (b) 27% (c) 10% (d) 3%
Answer: (d)
1288. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए :
कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा माँग की आपूर्ति का आशाप्रद दोत अणु ऊर्जा है।
कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ तथा (A) की सही व्याख्या
(R) नहीं है।
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Answer: (c)
1289. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा केंद्र है –
(a) बी. ए. आर. सी. (b) तारापुर परमाणु ऊर्जा
(c) नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)
1290. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है─
(a) यूरेनियम (b) थोरियम
(c) इरीडियम (d) प्लूटोनियम
Answer: (b)
1291. सूची-Iतथा सूची-II का सुमेल कीजिए तथा निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(परमाणु शक्ति संयंत्र) (राज्य)
A. कैगा 1. महाराष्ट्र
B. तारापुर 2. कर्नाटक
C. कुडनकुलम् 3. उत्तर प्रदेश
D. नरौरा 4. तमिलनाडु कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4 (b) 1 3 4 2 (c) 2 1 4 3 (d) 1 4 2 3
Answer: (c)
1292. भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहाँ हुई?
(a) कलपक्कम (b) कोटा
(c) तारापुर (d) नरौरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)
1293. निम्नांकित में कौन झारखण्ड राज्य में स्थित है?
(a) भिलाई (b) राउरकेला
(c) दुर्गापुर (d) बोकारो
Answer: (d)
1294. निम्नांकित में से कौन सा सुमेलित है?
(a) कैगा – तमिलनाडु
(b) कलपक्कम – आन्ध्र प्रदेश
(c) रावतभाटा – राजस्थान
(d) कुडनकुलम – केरल
Answer: (c)
1295. निम्नलिखित में से किस एक के लिए सतारा प्रसिद्ध है?
(a) ऊष्मा विद्युत संयन्त्र (b) पवन ऊर्जा संयन्त्र
(c) जल-विद्युत ऊर्जा संयन्त्र (d) नाभिकीय विद्युत संयन्त्र
Answer: (b)
1296. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिये ─ सूची-I सूची-II
(परमाणु शक्ति संयंत्र) (राज्य)
A. कलपक्कम 1. गुजरात
B. काकरापार 2. कर्नाटक
C. कैगा 3. राजस्थान
D. रावतभाटा 4. तमिलनाडु कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 4 1 2 3 (c) 1 2 4 3 (d) 4 3 2 1
Answer: (b)
1297. निम्न राज्यों में से कौन सा पवन ऊर्जा के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक (d) राजस्थान
Answer: (a)
1298. पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है‚ स्थित है─
(a) गुजरात में (b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में (d) कर्नाटक में
Answer: (c)
1299. सूची-I (बिजली घर) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएसूची I (बिजली घर) सूची II (राज्य)
A. कोठागुदम 1. आन्ध्रप्रदेश
B. रायचूर 2. गुजरात
C. मेट्टूर 3. कर्नाटक
D. वनकबोरी 4. तमिलनाडु कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3 (b) 1 3 4 2 (c) 4 3 1 2 (d) 1 2 4 3
Answer: (b)
1300. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
परियोजना कंपनी
(a) जॉजपुर में एकीकृत इस्पात संयन्त्र (उड़ीसा) : भारतीय इस्पात प्राधिकरण
(b) जामनगर में बिजली संयन्त्र
(गुजरात) : ऐस्सार पॉवर
(c) नबीनगर में बिजली संयन्त्र
(बिहार) : भारतीय रेलवे
(d) कयमकुलम बिजली संयन्त्र
(केरल) : राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
Answer: (a)
1301. राणा प्रताप सागर (राजस्थान) सम्बन्धित है-
(a) नाभिकीय (अणु) शक्ति से
(b) जलविद्युत से
(c) नमक उत्पादन से
(d) सौर ऊर्जा से
Answer: (a)
1302. राणा प्रताप सागर परियोजना−
(a) एक अणुशक्ति संयंत्र (b) एक मछली संरक्षण योजना
(c) एक पनबिजली संयंत्र (d) एक शिपिंग यार्ड
Answer: (a)
1303. निम्न में से कहाँ जल विद्युत गृह स्थित है−
(a) कोयना (b) नैवेली
(c) काठगोदाम (d) ट्रॉम्बे
Answer: (a)
1304. भारत में जलविद्युत शक्ति के विकास में अग्रणी राज्य था─
(a) हिमाचल प्रदेश (b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (b)
1305. निम्नांकित में से कौन भारत का सबसे पुराना जलशक्ति उत्पादन केंद्र है?
(a) मयूराक्षी (b) मचकुण्ड
(c) पल्लीवासर (d) शिवसमुद्रम्
Answer: (d)
1306. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
शक्ति परियोजना राज्य
(a) जवाहर सागर – राजस्थान
(b) नागार्जुन सागर – आन्ध्र प्रदेश
(c) शिवसमुद्रम – केरल
(d) गान्धी सागर – मध्य प्रदेश
Answer: (c)
1307. सूची-Iऔर सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनियेसूची-
I सूची-II
(राज्य का नाम) (जल शक्ति परियोजना)
A. जम्मू व कश्मीर 1. कोयना
B. कर्नाटक 2. सलाल
C. महाराष्ट्र 3. शारावती
D. उत्तरांचल 4. टेहरी कूट :
A B C D
(a) 1 4 2 3 (b) 2 3 4 1 (c) 2 3 1 4 (d) 4 3 1 2
Answer: (c)
1308. निम्नलिखित में से किस भारत के राज्य का बिजली की प्रतिष्ठापित क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु
Answer: (c)
1309. भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई थी−
(a) दार्जिलिंग में (b) शिवसमुद्रम में
(c) मोहरा में (d) खोपोली में
Answer: (a)
1310. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) मिदनापुर नहर : कंसावती नदी (कसाइ)
(b) तवा प्रोजेक्ट : कृष्णा नदी
(c) मेत्तूर डैम : कावेरी नदी
(d) उकाई प्रोजेक्ट : तापी नदी
Answer: (b)
1311. भारत में प्रथम जल-विद्युत् पावर स्टेशन स्थापित किया गया था−
(a) सिड्रापाँग में (b) ओबरा में
(c) श्रीशैलम में (d) टेहरी में
Answer: (a)
1312. भारत में सबसे पुराना जलविद्युत स्टेशन है−
(a) खोपोली (b) पाइकारा
(c) मेटूर (d) सिद्राबांग
Answer: (d)
1313. भारत में पहला पनबिजली (Hydro Power Station) शक्ति केंद्र आरंभ हुआ−
(a) पाइकारा में (b) कोयना में
(c) भाखरा नांगल में (d) शिवसमुद्रम में
Answer: (d)
1314. बिरसिंगपुर जल विद्युत केन्द्र निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(a) उमरिया (b) जबलपुर
(c) बालाघाट (d) शहडोल
Answer: (a)
1315. नापथा झाकड़ी बड़ी जल विद्युत परियोजना है जो स्थित है :
(a) झेलम नदी पर (b) रावी नदी पर
(c) सतलज नदी पर (d) व्यास नदी पर
Answer: (c)
1316. निम्न में से प्रमुख विद्युत परियोजना है –
(a) चम्बल परियोजना
(b) जवाई सागर परियोजना
(c) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना
(d) बीसलपुर परियोजना
Answer: (a)
1317. सूची-Iको सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (शक्ति परियोजना) सूची-II (राज्य)
A. देहर (जल) 1. गुजरात
B. गंधार (तापीय) 2. हिमाचल प्रदेश
C. कालीनदी (जल) 3. कर्नाटक
D. उरान (तापीय) 4. महाराष्ट्र कूट :
A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 2 1 3 4 (c) 4 1 3 2 (d) 2 3 1 4
Answer: (b)
1318. दाभोल मेगा (विशालतम) विद्युत परियोजना के विषय में निम्न कथनों का अध्ययन कीजिए तथा सही उत्तर कूट से चुनिए :
(I) यह त्वरित विद्युत परियोजनाओं में से एक है
(II) इसे राष्ट्रीय काउन्टर गारंटी प्रदान की गई है
(III) यह एक सुपर थर्मल विद्युत परियोजना है
(IV) इसकी प्रति इकाई उत्पादन लागत न्यून है
(a) I, II तथा III सही है (b) II, III तथा IV सही है
(c) III तथा IV सही है (d) I तथा II सही है
Answer: (a)
1319. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. राष्ट्रीय ताप ऊर्जा निगम (National Thermal Power Corporation) ने जलशक्ति क्षेत्र में विविधीकरण किया है।
2. भारतीय पॉवर ग्रिड निगम (Indian Power Grid Corporation) ने दूरसंचार क्षेत्र में विविधीकरण किया है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)
1320. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
बाँध/विद्युत परियोजना नदी
1. किश्यू : अलकनंदा
2. कोटेश्वर : भागीरथी
3. नंगल : सतलज उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सही सुमेलित है/है?
(a)केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3 (d) 1,2 और 3
Answer: (b)
1321. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए─
1. एन.टी.पी.सी. भारत की सबसे बड़ी पॉवर यूटिलिटी है
2. भारत में एल.पी.जी. का आधार उत्पादन ओ. एन. जी. सी.
द्वारा किया जाता है।
3. भारतीय रेल निगम भारत के सभी तेलशोधक कारखानों को परिचालित करता है।
4. भारतीय आयुध कारखाना विभागीय तौर पर चलाया जाने वाला देश का सबसे बड़ा औद्योगिक उपक्रम है। इनमें से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) 1 और 4
Answer: (d)
1322. बोकारो तापीय बिजलीघर कहाँ स्थित है?
(a) बिहार में (b) छत्तीसगढ़ में
(c) झारखण्ड में (d) उड़ीसा में
Answer: (c)
1323. निम्नांकित में से किस देश के सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना की गयी थी?
(a) अमरिका की (b) जर्मनी की (c) जापान की (d) रूस की
Answer: (d)
1324. नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते हैं?
(a) गोंडवाना कोयला (b) तृतीयक कोयला
(c) चतुर्थक कोयला (d) कैम्ब्रियन कोयला
Answer: (b)
1325. भारत में प्रमुख शक्ति परियोजनाएँ हैं─
(a) जल आधारित परियोजनाएँ
(b) कोयला आधारित परियोजनाएँ
(c) गैस आधारित परियोजनाएँ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)
1326. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
(राज्य) (स्थापित तापीय शक्ति क्षमता में स्थान)
A. गुजरात 1. प्रथम
B. महाराष्ट्र 2. द्वितीय
C. उत्तर प्रदेश 3. तृतीय
D. पश्चिम बंगाल 4. चतुर्थ कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 2 1 4 3 (c) 3 4 1 2 (d) 1 2 4 3
Answer: (*)
1327. रामगुण्डम् सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन अवस्थित है
(a) आंध्र प्रदेश में (b) झारखण्ड में
(c) मध्य प्रदेश में (d) कर्नाटक में
Answer: (a)
1328. भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश निम्नलिखित का है─
(a) अणु ऊर्जा
(b) जल ऊर्जा
(c) ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा
(d) उपर्युक्त तीनों के बराबर अंश हैं
Answer: (c)
1329. निम्नलिखित दोतों में किससे भारतवर्ष सबसे अधिक विद्युत प्राप्त करता है?
(a) जल (b) तापीय
(c) नाभिकीय (d) गैर-पारम्परिक
Answer: (b)
1330. भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक दोत है –
(a) नाभिकीय ऊर्जा (b) पेट्रोल
(c) कोयला (d) जल-विद्युत
Answer: (c)
1331. सिंगरेनी कोयला खान स्थित है ─
(a) दामोदर घाटी में (b) सोन घाटी में
(c) गोदावरी घाटी में (d) महानदी घाटी में
Answer: (c)
1332. निम्नांकित में से भारतवर्ष में कौन-सा भूतापीय शक्ति
(ऊर्जा) के उत्पादन के लिए उपयुक्त नहीं है?
(a) तमिलनाडु का पूर्वी तट
(b) लद्दाख की पूगा घाटी
(c) मनीकरन क्षेत्र (हिमाचल प्रदेश)
(d) महाराष्ट्र का पश्चिमी घाट
Answer: (a)
1333. सौर शक्ति उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. `प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया’ (Photovoltaics) एक प्रौद्योगिकी है‚ जो कि प्रकाश के विद्युत् में प्रत्यक्ष रूपान्तरण द्वारा विद्युत् जनन करती है‚ जबकि ‘सौर तापीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है‚ जो सूर्य की किरणों का उपयोग ताप जनित करने के लिए करती है‚ जिसका आगे विद्युत् जनन प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है।
2. प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया प्रत्यावर्ती धारा (AC) का जनन करती है‚ जबकि सौर तापीय प्रक्रिया दिष्ट धारा (DC) का जनन करती है।
3. भारत के पास और सौर तापीय प्रौद्योगिकी के लिए विनिर्माण आधार है‚ किन्तु प्रकाशवोल्टीय प्रौद्योगिकी के लिए नहीं। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
Answer: (a)
1334. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) पतरातू ─ झारखण्ड
(b) तालचिर ─ उड़ीसा
(c) रामगुण्डम ─ तमिलनाडु
(d) सिंगरौली ─ उत्तर प्रदेश
Answer: (c)
1335. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊर्जा का नवीकरणीय दोत है?
(a) कोयला (b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) पेट्रोल (d) सौर ऊर्जा
Answer: ़(d)
1336. भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा दोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?
(a) सौर शक्ति (b) जैवपुंज शक्ति
(c) लघु जल विद्युत शक्ति (d) अपशिष्ट से अर्जित
Answer: (a)
1337. भारत का सबसे पहला तेल शोधन कारखाना कौन सा है?
(a) डिगबोई (b) पानीपत
(c) ट्राम्बे (d) विशाखापट्टनम
Answer: (a)
1338. भारत में निम्नलिखित में से किस बंदरगाह में तेल शोधक कारखाना नहीं है?
(a) कोचीन (b) चेन्नई
(c) कांडला (d) विशाखापत्तनम
Answer: (c)
1339. भारतवर्ष का नूनमती तेल शोधक कारखाना स्थित है −
(a) बिहार (b) महाराष्ट्र (c) असम (d) केरल
Answer: (c)
1340. नूनमाटी का तेलशोधक कारखाना अवस्थित है −
(a) असम राज्य में (b) बिहार राज्य में
(c) गुजरात राज्य में (d) पश्चिम बंगाल राज्य में
Answer: (a)
1341. रवा तेल-क्षेत्र स्थित है –
(a) कावेरी-अप-तटीय क्षेत्र में
(b) कृष्णा-गोदावरी अभि-तटीय क्षेत्र में
(c) कृष्णा-गोदावरी क्षेत्र में
(d) गुजरात -अप-तटीय क्षेत्र में
Answer: (b)
1342. निम्नांकित क्षेत्रों में से कौन से में भारत वर्ष का अधिकतम पेट्रोलियम भण्डार पाया जाता है?
(a) मुम्बई-उच्च (b) गोदावरी बेसिन
(c) गुजरात तट (d) ब्रह्मपुत्र घाटी
Answer: (a)
1343. तेल की अत्यधिक संभाव्यतायुक्त रावा अपतट खंड अवस्थित है –
(a) कृष्णा-गोदावरी द्रोणी में (b) कावेरी द्रोणी में
(c) महानदी द्रोणी में (d) पालार-पेन्नार द्रोणी में
Answer: (a)
1344. भारत में पेट्रोलियम पाये जाने की न्यूनतम संभावना है:
(a) छत्तीसगढ़ से (b) मध्य गंगा मैदान में
(c) कोरोमण्डल तट में (d) तेलंगाना में
Answer: (d)
1345. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (Pair) सुमेलित है?
(a) हल्दिया : उड़ीसा
(b) जामनगर : महाराष्ट्र
(c) नुमालीगढ़ : गुजरात
(d) पनानगुडी : तमिलनाडु
Answer: (d)
1346. भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन निम्न में से कहाँ से किया जाता है?
(a) आन्ध्र प्रदेश तट से (b) गुजरात तट से
(c) बाम्बे हाई से (d) तमिलनाडु तट से
Answer: (c)
1347. गुजरात पेट्रोलियम निगम द्वारा गुजरात के किस क्षेत्र में खनिज तेल के भण्डारों का पता चला है?
(a) दौसा क्षेत्र में (b) ढोकला क्षेत्र में
(c) गोधरा क्षेत्र में (d) काण्डला क्षेत्र में
Answer: (d)
1348. भारत का अग्रगण्य (Leading) पेट्रोलियम उत्पादक राज्य है−
(a) असम (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु
Answer: (b)
1349. निम्नांकित में से कौन निजी क्षेत्र में हैं?
1. बोंगाईगाँव रिफाइनरी
2. मंगलौर रिफाइनरी
3. हल्दिया रिफाइनरी
4. एस्सार ऑयल (ESSAR OIL) लिमिटेड कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c) 2 तथा 4 (d) 1 तथा 4
Answer: (c)
1350. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में पेट्रो-रसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएँ पायी जाती हैं?
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (a)
1351. एच. बी. जे. पाइप लाइन द्वारा प्राकृतिक गैस का परिवहन होता है-
(a) अंकलेश्वर से
(b) कलोल से
(c) बेसीन से
(d) गोदावरी बेसिन से
Answer: (a)
1352. हजीरा उर्वरक कारखाना किस पर आधारित है−
(a) पेट्रोलियम (b) प्राकृतिक गैस
(c) नेप्था पर (d) कोल पर
Answer: (b)
1353. भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं –
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(b) पंजाब एवं हरियाणा
(c) पंजाब एवं उत्तर प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
Answer: (d)
1354. उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है −
(a) गुजरात में (b) कर्नाटक में
(c) महाराष्ट्र में (d) तमिलनाडु में
Answer: (c)
1355. गैस अथॉरिटी भारत लिमिटेड ने पाइप लाइनें बिछाने हेतु 8,000 करोड़ का प्राविधान दिया है‚ जो होंगी −
(a) विजयवाड़ा से मथुरा तक
(b) विजयवाड़ा से विजयपुर तक
(c) कोचीन से हजीरा तक
(d) हजीरा से जगदीशपुर तक
Answer: (b)
1356. भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है-
(a) असम (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु
Answer: (b)
1357. भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जाता है−
(a) आन्ध्र प्रदेश तट से (b) गुजरात तट से
(c) बॉम्बे हाई से (d) तमिलनाडु तट से
Answer: (c)
1358. हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर (एच. बी. जे.) गैस पाइपलाइन निम्नलिखित में से किस प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई है?
(a) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(b) ऑइल इन्डिया लिमिटेड
(c) इन्डियन ऑइल कम्पनी
(d) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Answer: (a)
1359. भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआँ खोदा गया −
(a) डिगबोई में (b) माकूम में
(c) नरकटिया में (d) लकवा में
Answer: (b)
1360. पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(a) जामनगर (b) अंकलेश्वर
(c) नूनमाटी (d) ट्रॉम्बे
Answer: (a)
1361. निम्नलिखित में से कहां तेल शोधक कारखाना नहीं है?
(a) कोयाली (b) नूनमाटी
(c) हटिया (d) बरौनी
Answer: (c)
1362. नवग्राम तेल क्षेत्र स्थित है −
(a) असम में (b) गुजरात में
(c) महाराष्ट्र में (d) आंध्र प्रदेश में
Answer: (b)
1363. निम्न में से कौन एक भारत की सबसे पुरानी तेल शोधन इकाई है?
(a) हल्दिया (b) डिगबोई
(c) कोयली (d) मथुरा
Answer: (b)
1364. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए − सूची-I सूची-II
(तेलशोधक कारखाना) (राज्य)
A. नूमालीगढ़ 1. बिहार
B. तातीपाका 2. गुजरात
C. कोयली 3. आन्ध्र प्रदेश
D. बरौनी 4. असम कूट :
A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 2 1 4 3
(c) 3 2 1 4
(d) 4 3 2 1
Answer: (d)
1365. हाल में रिलायन्स इंडस्ट्रीज लि. द्वारा भारत के किस भाग में प्राकृतिक गैस के प्रचुर भंडार का पता लगाया गया है?
(a) बाड़मेर क्षेत्र में (b) बम्बई हाई क्षेत्र में
(c) अंडमान एवं निकोबार क्षेत्र में (d) आंध्र अपटतीय क्षेत्र में
Answer: (d)
1366. अंकलेश्वर प्रसिद्ध है ─
(a) पेट्रोल के भण्डार के लिए
(b) हीरे के खानों के लिए
(c) आण्विक पावर कारखाने के लिए
(d) बहुद्देश्यीय नदी परियोजना के लिए
Answer: (a)
1367. सबसे अधिक तेल निर्यातक देश है ─
(a) अल्जीरिया (b) ईरान
(c) नाइजीरिया (d) सऊदी अरब
Answer: (d)
1368. निम्नलिखित में से कौनसा देश अरण्ड-तेलबीज (Castor-
Oilseeds) का सबसे बड़ा उत्पादक/निर्यातक है?
(a) फ्रांस (b) भारत (c) जापान (d) चीन
Answer: (b)
1369. भारत में सबसे पुराना तेल का भण्डार कहाँ है?
(a) बॉम्बे हाई‚ महाराष्ट्र (b) अंकलेश्वर‚ गुजरात
(c) नवगाँव‚ गुजरात (d) डिगबोई‚ असम
Answer: (d)
1370. एनरॉन शक्ति परियोजना का स्थल कहां है?
(a) कलोल (b) अहमदनगर
(c) विरार (d) डाभोल
Answer: (d)
1371. निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिएकथन
(A) : भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की चौदह तेल शोधन-
शालाओं में से सात तट पर स्थित हैं।
कारण (R) : तटीय (On-shore) एवं अपतटीय (Off-shore) तेल क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल प्राप्त होता है।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है
Answer: (b)
1372. भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) गत दशक में भारत में ऊर्जा उत्पादन में ह्रासमान प्रवृत्ति लक्षित हुई है
(b) विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम है
(c) भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा दोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है
(d) भारत में ऊर्जा का उपयोग करने वाला प्रमुखतम क्षेत्र उद्योग है
Answer: (d)
1373. 14 एन.ई.एल.पी. ब्लॉक्स‚ 1 जे. वी. ब्लॉक्स‚ 2 नोमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स सम्बन्धित हैं −
(a) जिप्सम पट्टी से (b) स्वर्ण पट्टी से
(c) पेट्रोलियम अन्वेषण से (d) लिग्नाईट पट्टी से
Answer: (c)
1374. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
तेल शोधन शाला स्थापित
(a) तातीपाका (आन्ध्र प्रदेश) – ओ.एन.जी.सी
(b) डिगबोई (असम) – आई.ओ.सी.एल.
(c) कोयली (गुजरात) – एच.पी.सी.एल.
(d) बीना (म. प्र.) – बी.पी.सी.एल.
Answer: (c)
1375. भारत में वृहत्तम पेट्रो-रसायन संश्लिष्ट अवस्थित है :
(a) कोच्चि में (b) हल्दिया में
(c) जामनगर में (d) विशाखापत्तनम में
Answer: (c)
1376. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?
(a) असम – बरौनी तेल शोधन केन्द्र
(b) आन्ध्र प्रदेश – विशाखपट्टनम तेल शोधन केन्द्र
(c) महाराष्ट्र – कोयना तेल शोधन केन्द्र
(d) उत्तर प्रदेश − डिगबोई तेल शोधन केन्द्र
Answer: (b)
1377. निम्नलिखित में से कौन जैविक संसाधन नहीं है?
(a) शुद्ध जल (b) कोयला
(c) पेट्रोलियम (d) मछली
Answer: (a)
1378. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन- A: प्राकृतिक साधन वे होते हैं जो किसी क्षेत्र में स्थित हैं तथा भविष्य में भी प्रयोग में लाए जा सकते हैं कारण- R: किसी वास्तविक प्राकृतिक संसाधन का विकास प्रौद्योगिकी एवं उत्पादन लागत पर निर्भर होता है नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही है किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (b)
1379. भारत के बिजली क्षेत्रक से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. बिजली उत्पादन की संस्थापित क्षमता लगभग 95000 MW है।
2. कुल बिजली उत्पादन में परमाणु संयन्त्र करीब 15% योगदान करते हैं।
3. कुल बिजली उत्पादन में जलविद्युत संयन्त्र करीब 40% योगदान करते हैं।
4. कुल बिजली उत्पादन में ताप विद्युत संयन्त्र अभी करीब 80% योगदान करते हैं। इनमें से कौन-सा/से सही हैं?
(a) केवल 1 (b) 2 और 3 (c) 3 और 4 (d) 1 और 4
Answer: (a)
1380. सूची I तथा सूची II का सुमेल कीजिए तथा सही उत्तर कूट से चुनिए :
सूची I सूची II
(a) नुमालीगढ़ 1. कोयला
(b) कहलगांव 2. तेलशोधन
(c) जादूगुडा 3. ताप विद्युत
(d) कोरबा 4. यूरेनियम कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 2 3 4 1
(c) 1 2 4 3
(d) 2 1 3 4
Answer: (b)
1381. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) कोयली ─ गुजरात
(b) नागपट्टिनम् ─ आन्ध्र प्रदेश
(c) नुमालीगढ़ ─ असम
(d) मनाली ─ तमिलनाडु
Answer: (b)
1382. निम्न में से कौनसा क्षेत्र ‘ज्वारीय ऊर्जा’ का उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है?
(a) बंगाल की खाड़ी (b) मन्नार की खाड़ी
(c) खम्भात की खाड़ी (d) कच्छ की खाड़ी
Answer: (c)
1383. भारत में वर्तमान में प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष बिजली का उपयोग है लगभग─
(a) 150 Kwh (b) 250 Kwh
(c) 350 Kwh (d) 500 kwh
Answer: (c)
1384. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके कुल विद्युत उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए–
1. गुजरात 2. महाराष्ट्र
3. तमिलनाडु 4. उत्तर प्रदेश कूट :
(a) 4, 1, 2, 3 (b) 2, 1, 3, 4
(c) 2, 4, 3, 1 (d) 1, 2, 4, 3
Answer: (b)
1385. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें भू-तापीय ऊर्जा दोत नहीं पाए गए हैं?
(a) गोदावरी डेल्टा (b) गंगा डेल्टा
(c) हिमालय (d) पश्चिमी तट
Answer: (b)
1386. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) कोयला‚ पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन है।
(ii) गैसोहाल एक बेंजीन तथा एल्कोहल का मिश्रण है।
(iii) भूतापीय ऊर्जा एक अपारंपरिक ऊर्जा दोत है।
(iv) गोबर गैस में मुख्यत: मीथेन होती है। इन कथनों में
(a) केवल (i) और (ii) सही हैं
(b) केवल (ii) और (iii) सही हैं
(c) (i), (ii) और (iii) सही हैं
(d) (i), (iii) और (iv) सही है
Answer: (d)
1387. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(केन्द्र) (ऊर्जा)
(a) पत्रातू – तापीय
(b) झाकरी – जल-विद्युत
(c) कलपक्कम – नाभिकीय
(d) कोरबा – पवन
Answer: (d)
1388. भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात में (b) पश्चिम बंगाल में
(c) असम में (d) तमिलनाडु में
Answer: (a)
1389. ऊर्जा संकट से क्या तात्पर्य है?
(a) जल विद्युत की कमी
(b) कुपोषण के कारण शरीर में ऊर्जा का ह्रास
(c) तापीय ऊर्जा की कमी
(d) कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा
Answer: (d)
1390. भारत के शक्ति खण्ड में ऊर्जा दोतों के भाग का सही क्रम है−
(a) तापीय > जलीय > नाभिक > वायु
(b) तापीय > नाभिक > जलीय > वायु
(c) जलीय > नाभिक > तापीय > वायु
(d) नाभिक > जलीय > वायु > तापीय
Answer: (*)
1391. ऊर्जा के वाणिज्यिक दोतों में विशुद्धत: शामिल होते हैं −
(a) शक्ति‚ कोयला‚ तेल‚ गैस‚ जलविद्युत और यूरेनियम
(b) कोयला‚ तेल‚ जलावन की लकड़ी‚ वनस्पति अवशेष और कृषि अवशेष
(c) शक्ति‚ कोयला‚ प्राणिमल और जलावन की लकड़ी
(d) कोयला‚ गैस‚ तेल और जलावन की लकड़ी
Answer: (d)
1392. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकरण विद्युत् संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) जम्मू और कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश (d) उत्तराखण्ड
Answer: ़(c)
1393. भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?
(a) 1950 और 1960 के दौरान
(b) 1930 और 1940 के दौरान
(c) 1990 और 2000 के दौरान
(d) 1970 और 1980 के दौरान
Answer: (d)
1394. भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी −
(a) 300 किग्रा. तेल के बराबर (b) 360 किग्रा. तेल के बराबर
(c) 243 किग्रा. तेल के बराबर (d) 343 किग्रा. तेल के बराबर
Answer: (a)
1395. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(विद्युत् संयंत्र) (राज्य)
A. सतपुड़ा 1. महाराष्ट्र
B. धुवरण 2. उत्तराखण्ड
C. टनकपुर 3. गुजरात
D. दाभोल 4. मध्य प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 1 3 2 4 (c) 1 2 3 4 (d) 4 2 3 1
Answer: (a)
1396. भारत के वाणिज्यिक ऊर्जा की……प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है─
(a) 76 (b) 56 (c) 67 (d) 52
Answer: (c)
1397. निम्न में से कौन सी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिये वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है?
(a) विश्व बैंक
(b) जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग संस्था
(c) एशियन विकास बैंक
(d) के.एफ.डब्ल्यू जर्मनी
Answer: (c)
1398. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची- I सूची-II
(जलविद्युत् शक्ति केन्द्र) (नक्शे में स्थान)
A. श्रीशैलम
B. सबरिगिरि
C. हीराकुड
D. सीलेरु वूâुट :
A B C D
(a) 3 1 4 2 (b) 3 4 1 2 (c) 2 4 1 3 (d) 2 1 4 3
Answer: (b)
1399. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची-I (संयंत्र) सूची-II (ऊर्जा प्रकार)
A. कालागढ़ 1. आणविक
B. ग्वाल पहाड़ी 2. तापीय
C. तारापुर 3. जलीय
D. पथरी 4. सौर कूट : A B C D
(a) 3 1 2 4 (b) 4 1 3 2 (c) 2 4 1 3 (d) 3 4 1 2
Answer: (d)
1400. आजकल भारत में भूगर्भिक दोत से ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है –
(a) जल खेड़ी में (b) गोपालपुर में
(c) मणिकर्ण में (d) ग्वाल पहाड़ी में
Answer: (c)
1401. भारत में‚ निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा एक‚ पेट्रोलियम (अशोधित) का अग्रणी उत्पादक है?
(a) असम (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र (d) आंध्रप्रदेश
Answer: (b)
1402. निम्नलिखित तेलशोधन कारखानों को पश्चिम से पूर्व की ओर क्रमबद्ध कीजिए :
1. कोयली 2. बोगइगांव
3. मथुरा 4. हल्दिया नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) 1 – 2 – 3 – 4 (b) 1 – 3 – 4 – 2
(c) 3 – 1 – 2 – 4 (d) 2 – 4 – 3 – 1
Answer: (b)