अध्याय 14. प्राचीन भारत – प्राचीन साहित्य एवं साहित्यकार L2

1754. बराबर पहाड़ी की गुफाओं के विषय में निम्न में से कौन एक सही नहीं है?
(a) बराबर पहाड़ी पर कुल चार गुफाएँ हैं।
(b) तीन गुफाओं की दीवार पर अशोक के अभिलेख उत्कीर्ण हैं।
(c) ये अभिलेख इन गुफाओं को आजीविकाओं को समर्पित होने का उल्लेख करते हैं।
(d) ये अभिलेख ईसा पूर्व छठी शताब्दी के हैं।
Answer:−(d)


1755. निम्नलिखित अवतारों में कौन प्राचीन साहित्य में प्रजापति के ‘रूप’ में वर्णित हैं?
(i) मत्स्य (ii) वराह (iii) वामन (iv) नृसिंह निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) केवल (i) (b) (ii) एवं (iv)
(c) (i) एवं (ii) (d) (i)‚ (iii) एवं (iv)
Answer: (b)


1756. निम्नलिखित देशों को बोधायन के अनुसार अपवित्र कहा गया है जहाँ तीर्थयात्रा को छोड़कर यात्रा नहीं करनी चाहिए:
1. बंग 2 सौराष्ट्र 3 शूरेसन 4 मगध नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 1, 2 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4 (d) 2, 3 एवं 4
Answer: (b)


1757. निम्न कृतियों का कालक्रमानुसार संयोजन कीजिये –
1. पेरिप्लस ऑफ द एरिथ्रियन सी
2.
टालमी की ज्योग्राफी
3.
मेगस्थनीज की इंडिका
4.
कासमास
(a) 3, 2, 1, 4 (b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 4, 3, 1 (d) 3, 4, 2, 1
Answer: (a)


1758. निम्नलिखित लेखकों को‚ जिनकी रचनाएँ प्राचीन भारतीय इतिहास के लिए अत्यन्त मूल्यवान हैं‚ सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए –
1. नियार्कस 2 प्लिनी
3.
टॉलेमी 4स्ट्रेबो नीचे के कूट से सही उत्तर निर्धारित कीजिए –
(a) 4, 1, 3, 2 (b) 1, 4, 2, 3
(c) 3, 2, 4, 1 (d) 1, 3, 2, 4
Answer: (b)


1759. निम्नलिखित युग्मों में से सही सुमेलित है –
1. मृच्छकटिकम् शूद्रक
2.
बुद्धचरित वसुबन्धु
3.
मुद्राराक्षस विशाखदत्त
4.
हर्षचरित बाणभट्ट नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 2 और 4 (b) 1, 3 और 4
(c) 1 और 4 (d) 2 और 3
Answer: (b)


1760. निम्नलिखित में से कौनसे दो नाटक कालिदास ने अभिज्ञानशाकुंतलम् से पहले रचे थे?
1. विक्रमोर्वशीयम् 2 मालविकाग्निमित्र
3.
स्वप्नवासवदत्ता 4 कादम्बरी नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) 1 और 2 (b) 1 और 3
(c) 1 और 4 (d) 3 और 4
Answer: (a)


1761. हर्ष ने निम्नलिखित में से किन रचनाओं का लेखन किया था?
1. प्रियदर्शिका 2 नागानन्द
3.
हर्षचरित 4 रत्नावली नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर अपना उत्तर दीजिए। कूट:
(a) 1, 2, 3 और 4 (b) 1, 2 और 4
(c) 1, 2 और 3 (d) 2 और 3
Answer: (b)


1762. संस्कृत की निम्नलिखित में से कौन सी रचनाओं ने महाभारत से अपना कथासूत्र लिया है? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(i) नैषधीयचरित (ii) किरातार्जुनीयम्
(iii) शिशुपालवध (iv) दशकुमारचरित कूट:
(a) (i) और (iii) (b) (ii) और (iii)
(c) (i), (ii) और (iii) (d) (ii), (iii) और (iv)
Answer: (c)


1763. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) लाइफ ऑफ ह्वेनसियांग – हुइ-ली
(b) द नैचुरल हिस्ट्री – टॉलेमी
(c) हिस्टोरीयल फिलिप्पिकल – पाम्पेइस ट्रोगस
(d) द हिस्टरीज – हेरोडोटस
Answer: (b)


1764. निम्न में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) बुद्धचरित ─ अश्वघोष
(b) बृहत्संहिता ─ आर्यभट्ट
(c) मृच्छकटिक ─ शुद्रक
(d) शिलप्पादिकारम् ─ इलांगो अडिगल
Answer: (b)


1765. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) कर्पूरमंजरी – हर्ष
(b) मालविकाग्निमित्र – कालिदास
(c) मुद्राराक्षस – विशाखदत्त
(d) सौन्दरानन्द – अश्वघोष
Answer: (a)


1766. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(a) रविकीर्ति – पुलकेशियन द्वितीय
(b) भवभूति – कन्नौज के यशोवर्मन
(c) हरिषेण – हर्ष
(d) दण्डी – नरसिंह वर्मन
Answer: (c)


1767. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) कालिदास − रघुवंश
(b) भास − स्वप्रवासवदत्तम्
(c) सुबन्धु − कादम्बरी
(d) हर्ष − रत्नावली
Answer: (c)


1768. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) नागानन्द ─ हर्ष
(b) मुद्राराक्षस ─ विशाखदत्त
(c) मृच्छकटिक ─ शूद्रक
(d) रत्नावली ─ राजशेखर
Answer: (d)


1769. इनमें कौन सा युग्म सुमेलित है?
(a) मिताक्षरा – विज्ञानेश्वर
(b) व्यवहार निर्णय – देवनभट्ट
(c) सुबोधिनी – वरदराज
(d) स्मृतिचन्द्रिका – कालिदास
Answer: (a)


1770. महाभारत की विषय-वस्तु पर विभिन्न भाषाओं के कृतिकारों और उनकी कृतियों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
(a) सरलादास बंगाली
(b) काशीराम उड़िया
(c) टिक्कण मराठी
(d) पम्पा कन्नड़
Answer: (d)


1771. नीचे के युग्मों में एक ओर प्राचीन और मध्य युग के राजाओं के नाम हैं और दूसरी ओर उनके विरचित ग्रंथ हैं। इनमें से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) कृष्णदेवराय: समरांगण सूत्रधार
(b) महेन्द्रवर्मन्: मत्तविलास प्रहसन
(c) भोजदेव: मानसोल्लास
(d) सोमेश्वर: आमुक्त माल्यदा
Answer: ─(b)


1772. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) अब्दुर रहमान – हमीर रासो
(b) चन्द बरदाई – पृथ्वीराज रासो
(c) जगनिक – आल्हा खण्ड
(d) नरपति नाल्ह – बीसलदेव रासो
Answer: (a)


1773. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
नाम ग्रंथ (संगीत)
(a) पुंडरीक विठ्ठल − रागमाला
(b) पंडित भावभट्ट − संगीतराज
(c) कुम्भा − राग कल्पद्रुम
(d) उस्ताद चाँद खान − राग चंद्रिका
Answer: (a)


1774. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
A. स्टुअर्ट पिगॉट (i) पर्सनेलिटी ऑफ इंडिया
B. सुब्बाराव (ii) द बर्थ ऑफ इंडियन सिविलाइजेशन
C. बी. एवं आर. एल्चिन (iii) प्रीहिस्टोरिक इंडिया
D. एच.डी. सांकलिया (iv) प्रीहिस्ट्री एण्ड प्रोटोहिस्ट्री ऑफ इंडिया एण्ड पाकिस्तान कूट:
A B C D
(a) (i) (ii) (iv) (iii) (b) (iii) (i) (ii) (iv)
(c) (i) (ii) (iii) (iv) (d) (iii) (i) (iv) (ii)
Answer: (b)


1775. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म समुचित रूप से सुमेलित नहीं है?
(a) मेगास्थनीज: ‘इंडिका’
(b) अश्वघोष: ‘बुद्धचरित’
(c) पाणिनि: ‘महाभाष्य’
(d) विशाखदत्त: ‘मुद्राराक्षस’
Answer: (c)


1776. सुमेलित कीजिये─
A. पाणिनि 1 कामसूत्र
B. वात्स्यायन 2 राजतरंगिणी
C. चाणक्य 3 अष्टाध्यायी
D. कल्हण 4 अर्थशास्त्र
(a) A-3 B-1 C-4 D-2 (b) A-4 B-1 C-2 D-3
(c) A-2 B-3 C-1 D-4 (d) A-1 B-2 C-3 D-4
Answer: (a)


1777. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची-I (ग्रन्थकार) सूची-II (मूलग्रन्थ)
A. वराहमिहिर 1 प्रबन्ध चिन्तामणि
B. विशाखदत्त 2 मृच्छकटिकम्
C. शूद्रक 3 वृहत्-संहिता
D. विल्हण 4 देवीचन्द्रगुप्तम
5.
विक्रमांकदेवचरित कूट:
A B C D
(a) 3 4 5 2 (b) 3 4 2 5 (c) 5 3 4 1 (d) 1 3 5 2
Answer: (b)


1778. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची-I सूची-II
A. विशाखदत्त 1 चिकित्सा
B. वराहमिहिर 2 नाटक
C. चरक 3 खगोल विज्ञान
D. ब्रह्मगुप्त 4 गणित कूट:
(a) A-1, B-3, C-4, D-2 (b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-2, B-3, C-1, D-4 (d) A-3, B-4, C-1, D-2
Answer: (c)


1779. सूची-I को सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (कृति) सूची-II (रचयिता)
A. मृच्छकटिकम् 1 कालिदास
B. ऋतुसंहार 2 शूद्रक
C. किरातार्जुनीयम् 3 माघ
D. शिशुपालवध 4 भारवि कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 3 4 1 2 (c) 2 4 1 3 (d) 3 1 4 2
Answer: (a)


1780. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजएसूची-
I (लेखक) सूची-II (विषय)
(a) विशाखदत्त 1 चिकित्सा
(b) वराहमिहिर 2 नाटक
(c) चरक 3 ज्योतिष
(d) भास्कराचार्य 4 गणित कूट:
A B C D
(a) 1 3 4 2 (b) 2 3 4 1 (c) 2 3 1 4 (d) 1 2 3 4
Answer: (c)


1781. स्तम्भ-I में अंकित नामों को स्तम्भ − II में अंकित नामों से सुमेल करें –
स्तम्भ-I स्तम्भ-II
A. नागानन्द 1 बाणभट्ट
B. हर्षचरित 2 हर्षवर्द्धन
C. तुगलकनामा 3 अमीर खुसरो
D. ता-उल-मो 4 राजा राममोहन राय
E. नील दर्पण 5 अब्दे मलिक इसासी
6.
दीनबन्धु मित्र कूट:
A B C D E
(a) 1 2 3 4 6
(b) 2 1 3 5 6
(c) 1 5 3 4 6
(d) 2 1 3 4 6
Answer: (d)


1782. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (रचनायें) सूची-II (विषय)
A. अष्टांग-संग्रह 1 नाट्यकला
B. दसरूपक 2 व्याकरण
C. लीलावती 3 गणित
D. महाभाष्य 4 आयुर्विज्ञान कूट:
A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 4 1 3 2 (c) 2 3 4 1 (d) 1 4 2 3
Answer: (b)


1783. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए कूट से कीजिएसूची-
I (लेखक) सूची-II (ग्रन्थ)
A. सर्ववर्मा 1 मिताक्षरा
B. शूद्रक 2 राजतरंगिणी
C. विज्ञानेश्वर 3 मृच्छकटिक
D. कल्हण 4 कातन्त्र कूट:
A B C D
(a) 3 4 2 1 (b) 4 3 1 2 (c) 2 1 4 3 (d) 4 2 1 3
Answer: (b)


1784. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (लेखक) सूची-II (कृति)
A. सोमदेव 1 मालविकाग्रिमित्र
B. कालिदास 2 कथासरित्सागर
C. भास 3 चौरपंचशिक
D. बिल्हण 4 स्वप्नवासवदत्ता कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 3 4 1 2 (c) 2 4 1 3 (d) 3 1 4 2
Answer: (a)


1785. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए?
सूची I (लेखक) सूची II (पुस्तक)
A. हर्मन कुल्के 1 द देहली सल्तनत:
ए पोलिटिकल एण्ड
B. ब्रजदुलाल 2 द एमर्जेन्स ऑफ चट्टोपाध्याय देहली सल्तनत:
AD 1193-
C. पीटर जैक्सन 3 द स्टेट इन इंडिया:
1000-
D. सुनील कुमार 4 द मेकिंग ऑफ अर्ली मिडिवल इंडिया कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 3 4 1 2 (c) 2 4 1 3 (d) 3 1 4 2
Answer:−(b)


1786. ‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं−
(a) कल्हण (b) विल्हण (c) जयनक (d) चंद बरदाई
Answer: (d)


1787. चंदबरदाई द्वारा लिखित पुस्तक का नाम है─
(a) पृथ्वीराज रासो (b) पृथ्वीराज चरित
(c) पृथ्वी ख्हृात (d) पृथ्वीनाथ
Answer: (a)


1788. ‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
(a) चन्दबरदाई (b) पृथ्वीराज चौहान
(c) जयानक (d) नयनचंद सूरि
Answer: (c)


1789. प्राचीन भारत की निम्नलिखित पुस्तकों में से किस एक में शुंग राजवंश के संस्थापक के पुत्र की प्रेम कहानी है?
(a) स्वप्नवासवदत्ता (b) मालविकाग्निमित्र
(c) मेघदूत (d) रत्नावली
Answer: (b)


1790. निम्नलिखित में से किसने कौटिल्य के अर्थशास्त्र की पांडुलिपि को सर्वप्रथम खोजा तथा उसका अध्ययन किया?
(a) के. ए. एन. शास्त्री (b) बी. के. थापर
(c) आर. शमा शास्त्री (d) जेम्स .फर्ग्यूसन
Answer: (c)


1791. अपने ऊपर निर्भर पत्नी और बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था किए बिना भिक्षु बनने वाले व्यक्ति के लिए किसने दण्ड की व्यवस्था की है?
(a) मनु (b) याज्ञवल्क्य
(c) कौटिल्य (d) नारद
Answer: (c)


1792. प्राचीन भारत का महान वैयाकरण पतंजलि निम्नलिखित में से किसका समकालीन था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) अशोक
(c) पुष्यमित्र शुंग (d) सुशर्मण कण्व
Answer: (c)


1793. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह पोडुका नाम से ‘दी पेरिप्लस ऑफ दी इरिथ्रियन सी’ के लेखक को ज्ञात था?
(a) अरिकामेडु (b) ताम्रलिपि
(c) कोरके (d) बारबेरिकम
Answer: (a)


1794. निम्नलिखित में से कौन तमिल रामायणम् या रामावतारम् का लेखक था?
(a) कम्बन (b) कुट्टन
(c) नन्नय (d) टिक्कण
Answer: (a)


1795. तोल्काप्पियम कैसा ग्रन्थ था –
(a) धर्म ग्रन्थ (b) व्याकरण ग्रन्थ
(c) छन्द ग्रन्थ (d) शास्त्र ग्रन्थ
Answer: (b)


1796. मणिमेकलै का लेखक कौन है –
(a) सत्तनार (b) पुष्पगुप्त
(c) रवि वर्मा (d) उक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


1797. शिलप्पादिकारम की नायिका कौन थी –
(a) वणिक पुत्री (b) शुभकरा
(c) आदित्य भार्या (d) उक्त में कोई नहीं
Answer: (a)


1798. तिरुवाचकम‚ जिसका तमिल धार्मिक साहित्य में उपनिषदों जैसा स्थान है‚ में किसकी रचनाएँ संगृहीत हैं?
(a) सम्बन्दर (b) अप्पर
(c) सुन्दरर (d) माणिक्कवाचकर
Answer: (d)


1799. संस्कृत नाटकों में सामान्य पात्र “विदूषक” प्राय: किस वर्ण का होता है?
(a) ब्राह्मण (b) क्षत्रिय
(c) वैश्य (d) शूद्र
Answer: (a)


1800. अष्टाध्यायी के लेखक थे –
(a) वेदव्यास (b) पाणिनि
(c) शुकदेव (d) बाल्मीकि
Answer: (b)


1801. संस्कृत व्याकरण ‘अष्टध्यायी’ का रचयिता निम्नलिखित में से कौन है?
(a) पतंजलि (b) पाणिनी
(c) कालिदास (d) बाणभट्ट
Answer: (b)


1802. शूद्रक द्वारा लिखी हुई प्राचीन भारतीय पुस्तक ‘मृच्छकटिकम्’ का विषय था—
(a) एक धनी व्यापारी और एक गणिका की पुत्री की प्रेम-गाथा
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय की पश्चिमी भारत के शक क्षत्रपों पर विजय
(c) समुद्रगुप्त के सैन्य अभियान तथा शौर्यपूर्ण कार्य
(d) गुप्त राजवंश के एक राजा तथा कामरूप की राजकुमारी की प्रेम-गाथा
Answer: (a)


1803. निम्नलिखित नाटकों में किसे शूद्रक ने लिखा था?
(a) मृच्छकटिकम (b) नागानन्द
(c) रत्नावली (d) विद्धशाल भंजिका
Answer: (a)


1804. निम्नलिखित में से किस का प्राचीन भारत के आयुर्वेद शाश्र से संबंध नहीं है?
(a) धन्वन्तरि (b) भास्कराचार्य (c) चरक (d) सुश्रुत
Answer: ─(b)


1805. निम्नलिखित में से कौन गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए जाना जाता है?
(a) सौमिल्ल (b) शूद्रक (c) शौनक (d) सुश्रुत
Answer: (d)


1806. गुप्तकाल में किसने आयुर्विज्ञान विषयक रचना की?
(a) सौमिल (b) शूद्रक (c) शौनक (d) सुश्रुत
Answer: (d)


1807. ‘चरक संहिता’ नामक पुस्तक किस विषय से सम्बन्धित है?
(a) अर्थशास्त्र (b) राजनीति
(c) चिकित्सा (d) धर्म
Answer: (c)


1808. गुप्त काल में लिखित संस्कृत नाटकों में स्त्री और शूद्र बोलते हैं –
(a) संस्कृत (b) प्राकृत (c) पाली (d) शौरसेनी
Answer: (b)


1809. निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएं पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं?
(a) आर्यभट्ट (b) वराहमिहिर
(c) बुद्धगुप्त (d) ब्रह्मगुप्त
Answer: (d)


1810. निम्नलिखित चार ग्रंथों में से कौन सा विश्वकोषीय ग्रंथ है?
(a) अमरकोश (b) सिद्धांतशिरोमणि
(c) वृहत्संहिता (d) अष्टांगहृदय
Answer: (c)


1811. निम्नलिखित में से कौनसा विशाखदत्त के देवी चन्द्रगुप्तम पर लागू होता है?
(a) गीतिकाव्य (b) राजनीतिक नाटक
(c) वैज्ञानिक कथासाहित्य (d) मिथकीय विवरण
Answer: (b)


1812. मुद्राराक्षस का लेखक निम्न में कौन है─
(a) अश्वघोष (b) विशाखदत्त
(c) कालिदास (d) भास
Answer: (b)


1813. ‘मुद्राराक्षस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(a) विशाखदत्त (b) कौटिल्य (c) बाण (d) कल्हण
Answer: (a)


1814. दशकुमारचरितम् के रचनाकार थे-
(a) सूरदास (b) दण्डिन
(c) तुलसीदास (d) कालिदास
Answer: (b)


1815. दशकुमार-चरित किसने लिखा है?
(a) भारवि ने (b) बिल्हण ने (c) दण्डी ने (d) सोमदेव ने
Answer: (c)


1816. निम्न में से किस लेखक ने नर्मदा नदी को आर्यावत्र्त एवं दक्षिणापथ को विभाजित करने वाली रेखा माना है?
(a) कौटिल्य (b) शूद्रक
(c) राजशेखर (d) दण्डिन्
Answer: (c)


1817. निम्न में से किस ग्रन्थ पर मेधातिथि ने टीका लिखी थी?
(a) मनु स्मृति (b) याज्ञवल्क्य स्मृति
(c) विष्णु स्मृति (d) नारद स्मृति
Answer: (a)


1818. निम्नलिखित में से विधा के किस क्षेत्र में ब्रह्मगुप्त की प्रसिद्धि है?
(a) गणित (b) चिकित्सा (c) काव्य (d) दर्शन
Answer: (a)


1819. गणित की पुस्तक ‘लीलावती’ के लेखक थे─
(a) रामानुज (b) कौटिल्य
(c) अमत्र्य सेन (d) भास्कराचार्य
Answer: (d)


1820. भास्कर एक महान् –
(a) खगोल-विशेषज्ञ थे (b) भूगोल-विशेषज्ञ थे
(c) नाटककार थे (d) दार्शनिक थे
Answer: (a)


1821. आर्यभट्ट ने रचना की –
(a) रोमक सिद्धान्त (b) वृहत्त संहिता
(c) देवीचन्द्र गुप्त (d) दसगीतिका
Answer: (d)


1822. निम्नलिखित में से कौनसा नाटक कालिदास ने नहीं लिखा था?
(a) मालविकाग्निमित्रम् (b) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(c) कुमारसम्भवम् (d) जानकीहरण
Answer: (d)


1823. ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ किसने लिखा है?
(a) बाणभट्ट (b) वेदव्यास
(c) कालिदास (d) भवभूति
Answer: (c)


1824. कालिदास किसके शासनकाल में थे –
(a) समुद्रगुप्त (b) अशोक महान
(c) चन्द्रगुप्त I (d) चन्द्रगुप्त II
Answer: (d)


1825. इनमें से कौनसी कालिदास की रचना नहीं है?
(a) ऋतुसंहार (b) मेघदूत
(c) दशकुमारचरित् (d) कुमारसंभव
Answer: (c)


1826. ‘कुमारसम्भव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
(a) बाणभट्ट (b) चन्द्र बरदाई
(c) हरिसेन (d) कालिदास
Answer: (d)


1827. कालिदास की साहित्यिक कृति कौन सी नहीं है?
(a) मृच्छकटिकम् (b) मेघदूतम्
(c) ऋतुसंहार (d) विक्रमोवर्शीय
Answer: (a)


1828. कवि कालिदास के नाम का उल्लेख किसमें हुआ है?
(a) इलाहाबाद स्तम्भ लेख में
(b) ऐहोल के उत्कीर्ण लेख में
(c) अलपादु दानलेख में
(d) हनमकोंडा उत्कीर्ण लेख में
Answer: (b)


1829. दि रूट्स ऑफ एन्सियन्ट इण्डिया’ के लेखक थे?
(a) डी.के. चक्रवर्ती (b) डी.पी. अग्रवाल
(c) डब्ल्यू.ए. फेअरसर्विस (d) /ए. घोष
Answer: (c)


1830. भारत पर लिखने वाले निम्नलिखित विदेशी विद्वानों का सही कालक्रम कौन-सा है?
(a) कॉसमस‚ इण्डिकोप्लैसतिस‚ मेगस्थनीज‚ टीसियस‚ प्लिनी
(b) टीसियस‚ मेगस्थनीज‚ प्लिनी‚ कॉसमस‚ इण्डिकोप्लैसतिस
(c) प्लिनी‚ मेगस्थनीज‚ टीसियस‚ कॉसमस‚ इण्डिकोप्लैसतिस
(d) मेगस्थनीज‚ टीसियस‚ कॉसमस‚ इण्डिकोप्लैसतिस‚ प्लिनी
Answer: (b)


1831. ‘हिस्टोरिका’ के लेखक हैं –
(a) जस्टिन (b) हेरोडोटस
(c) डियोडोरस (d) मेगस्थनीज
Answer: (b)


1832. किस विदेशी विद्वान द्वारा ‘दुल्वा’ तथा ‘तंगयूर’ की रचना की गयी थी?
(a) फाह्यान (b) ह्वेनसांग
(c) इत्सिंग (d) तारानाथ
Answer: (d)


1833. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था
(a) तक्षशिला (b) विक्रमशिला (c) मगध (d) नालन्दा
Answer: (d)


1834. आज भी भारत में ह्वेनसांग को याद करने का मुख्य कारण है:
(a) हर्ष के प्रति सम्मान (b) नालन्दा में अध्ययन
(c) बौद्ध धर्म में आस्था (d) सी-यू-की रचना
Answer: (d)


1835. “इंडियन एपीग्राफी” के लेखक हैं –
(a) डी. सी. सरकार (b) ओल्डेनबर्ग
(c) एफ. एफ. पार्जिटर (d) एच. डी. सांकलिया
Answer: (c)


1836. कल्हण द्वारा रचित ‘राजतरंगिनी’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) चन्द्रगुप्त के शासन से (b) गीतों के संकलन से
(c) कश्मीर के इतिहास से (d) कृष्णदेव राय के शासन से
Answer: (c)


1837. कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
(a) अर्थशास्त्र (b) इण्डिका (c) पुराण (d) राजतरंगिणी
Answer: (d)


1838. कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया?
(a) विल्हण एवं मेरुतुंग (b) विल्हण एवं मम्मट
(c) जोनराज एवं मेरुतुंग (d) जोनराज एवं श्रीवर
Answer: (d)


1839. कल्हण कृत राजतरंगिणी में कुल कितने तरंग हैं?
(a) आठ (b) नौ (c) दस (d) ग्यारह
Answer: (a)


1840. कल्हण कृत राजतरंगिणी‚ में किसका इतिहास वर्णित है?
(a) गुजरात (b) बंगाल (c) कश्मीर (d) पंजाब
Answer: (c)


1841. बाण किसके दरबार में था?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य (b) अशोक
(c) हर्षवर्धन (d) कनिष्क
Answer: (c)


1842. महाकाव्य और पौराणिक मूलपाठों के ‘निबंधों’ अथवा सार-संग्रहों के संकलन के लिए‚ बारहवीं सदी के संस्कृत का कौन विद्वान सर्वप्रथम जिम्मेवार था?
(a) हर्ष (b) गोविन्दचन्द्र
(c) लक्ष्मीधर (d) कालिदास
Answer:−(a)


1843. `हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) कालिदास (b) बाणभट्ट (c) विष्णुगुप्त (d) परिमलगुप्त
Answer: (b)


1844. कवि `बाण’ निवासी था –
(a) पाटलिपुत्र का (b) थानेश्वर का
(c) भोजपुर का (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (d)


1845. ‘श्रीमद् भागवद् गीता’ मौलिक रूप में किस भाषा में लिखी गयी थी?
(a) संस्कृत (b) उर्दू (c) पाली (d) हिन्दी
Answer: (a)


1846. प्राचीन संस्कृत ग्रन्थों में प्राप्य ‘यवनप्रिय’ शब्द का द्योतक था:
(a) एक प्रकार की उत्कृष्ट भारतीय मलमल का
(b) हाथी दाँत का
(c) नृत्य के लिए यवन राज्यसभा में भेजी जाने वाली नर्तकियों का
(d) कालीमिर्च का
Answer: (d)


1847. निम्नलिखित में से कौन‚ रामकथा के जैन रूपांतर‚ पउमचरिअम का लेखक है?
(a) भानुचंद्र उपाध्याय (b) हेमचंद्र
(c) हरि विजय सूरि (d) विमल सूरि
Answer: (d)


1848. प्राचीन काल के महान विधि निर्माता थे-
(a) अशोक (b) आर्य भट्ट (c) मनु (d) वात्स्यायन
Answer: (c)


1849. निम्न में से कौन वास्तु शास्त्र का ग्रन्थ नहीं है?
(a) मानसार (b) समरांगण सूत्रधार
(c) महावस्तु (d) मयमत
Answer: (c)


1850. भारतीय तर्कविद्या का प्राचीनतम ग्रन्थ है-
(a) न्याय सूत्र (b) कल्प सूत्र
(c) सांख्य सूत्र (d) वेदान्त सूत्र
Answer: (a)


1851. ‘सौन्दरानन्द’ किसकी रचना है:
(a) अश्वघोष (b) बाणभट्ट (c) भवभूति (d) भास
Answer: (a)


1852. “वृहत्कथा” का लेखक था─
(a) दत्तमित्र (b) गुणाढ्य
(c) भद्रबाहु (d) सर्ववर्मन
Answer: (b)


1853. ‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक (Author) हैं−
(a) कालिदास (b) भास (c) भवभूति (d) राजशेखर
Answer: (b)


1854. उस स्त्रोत का नाम बतलाएं जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है –
(a) संगम साहित्य (b) मिलिन्दपन्हों
(c) जातक कहानियां (d) उपरोक्त सभी
Answer: (b)


1855. कुषाण शासक कनिष्क के शासनकाल में लिखी गई बौद्ध धार्मिक ग्रन्थों की भाषा थी-
(a) पाली (b) प्राकृत
(c) संस्कृत (d) उपरोक्त सभी
Answer: (c)


1856. निम्न में से कौन सी एक कृति विख्यात कवि राजशेखर द्वारा रचित मानी जाती है?
(a) सेतुबंध (b) गौड़वध (c) कर्पूरमंजरी (d) सप्तशतक
Answer: (c)


1857. महाभारत मूलत: किस रूप में जानी जाती थी?
(a) वृहत्कथा (b) ब्राह्मण (c) वृहत्संहिता (d) जयसंहिता
Answer: (d)


1858. विभिन्न प्राचीन भारतीय लिपियों का उल्लेख करने वाला बौद्ध ग्रन्थ है?
(a) दिव्यावदान (b) अशोकावदान
(c) अवदानशतक (d) ललितविस्तार
Answer: (d)


1859. प्राचीन भारत का वह ग्रंथ जिसका 15 भारतीय एवं चालीस विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ –
(a) हितोपदेश (b) पंचतंत्र
(c) कथासरित्सागर (d) शकुंतला
Answer: (b)


1860. महान् जैन विद्वान हेमचन्द्र किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
(a) अमोघवर्ष (b) कुमारपाल
(c) जयसिंह सिद्धराज (d) विद्याधर
Answer: (b)


1861. ‘भोजशाला मंदिर’ की अधिष्ठात्री देवी हैं –
(a) भगवती दुर्गा (b) भगवती पार्वती
(c) भगवती लक्ष्मी (d) भगवती सरस्वती
Answer: (d)


1862. निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत के यशस्वी विधिवेत्ता थे –
(a) विज्ञानेश्वर (b) हेमाद्रि
(c) राजशेखर (d) जीमूतवाहन
Answer: (a)


1863. निम्नलिखित मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में कौन जैन धर्म का अनुयायी था?
(a) मालाधर वसु (b) हेमचन्द्र सूरी
(c) पार्थसारथी (d) सायण
Answer: (b)


1864. ‘गीत गोविन्द’ का रचयिता कौन है?
(a) विद्यापति (b) सूरदास
(c) जयदेव (d) मीराबाई
Answer: (c)


1865. निम्नलिखित में से किसने काल्पनिक वैज्ञानिक उपकरणों पर पुस्तक लिखी है?
(a) भोज (b) गोविन्दराज
(c) चन्द्रवर्मन (d) महीपाल
Answer: (a)


1866. महान संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर निम्न में से किसके दरबार से सम्बन्धित था?
(a) राजा भोज (b) महिपाल
(c) महेन्द्रपाल प्रथम (d) इन्द्र तृतीय
Answer: (c)


1867. मालती-माधव के लेखक थे─
(a) भास (b) भवभूति (c) शूद्रक (d) हर्ष
Answer: (b)


1868. निम्नलिखित में से कौन सा एक नाटक हर्षवर्धन द्वारा लिखा गया था?
(a) कुंदमाला (b) प्रियदर्शिका
(c) कर्पूरमंजरी (d) मालती-माधव
Answer: (b)


1869. निम्न में से कौन-सी रचना हर्ष द्वारा रचित नहीं है?
(a) रत्नावली (b) नागानन्द (c) हर्षचरित (d) प्रियदर्शिका
Answer: (c)


1870. ‘नागानंद’ ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ के लेखक थे-
(a) बाणभट्ट (b) विशाखदत्त
(c) वात्स्यायन (d) हर्षवर्धन
Answer: (d)


1871. राजपूत काल में‚ निम्नलिखित में से कौन मंत्री एक वृहदाकार धर्मशास्त्र ग्रंथ के लेखक के रूप में विख्यात है?
(a) लक्ष्मीधर (b) अनन्त
(c) रुद्रादित्य (d) वीर धवल
Answer:(a)


1872. प्रबन्ध चिन्तामणि के रचयिता कौन थे –
(a) हेमचन्द्र (b) मेरुत्तुंग
(c) चिन्तामणि (d) राजशेखर
Answer: (b)


1873. वराहमिहिर की पञ्चसिद्धान्तिका आधारित है
(a) पर्शियन ज्योतिर्विद्या पर (b) यूनानी ज्योतिर्विद्या पर
(c) ईरानी ज्योतिर्विद्या पर (d) मेसोपोटामियन ज्योतिर्विद्या पर
Answer: (b)


1874. निम्नलिखित में से किस भारतीय गणितज्ञ ने दशमलव स्थानिक मान की खोज की थी?
(a) भास्कर ने (b) वराहमिहिर ने
(c) ब्रह्मगुप्त ने (d) आर्यभट्ट ने
Answer: (d)


1875. गौडवहों के रचयिता थे
(a) हरिषेण (b) आर्यभट्ट
(c) वाक्पति (d) बाणभट्
Answer: (c)


1876. विदेशियों को भारतीय समाज में मनु द्वारा दिया गया सामाजिक स्तर था
(a) क्षत्रियों का (b) व्रात्य क्षत्रियों का (Fallen Kshatriyas)
(c) वैश्यों का (d) शूद्रों का
Answer: (b)


1877. निम्नलिखित प्राचीन भारतीय विचारकों में से किसने विधि व्यवस्था की सर्वाधिक व्यवस्थित रूप से व्याख्या की है?
(a) कौटिल्य (b) आपस्तम्ब (c) गौतम (d) मनु
Answer: (d)


1878. ‘राजनीति रत्नाकर’ का लेखक है−
(a) चन्देश्वर (b) विद्यापति
(c) ज्योतिरेश्वर (d) हरिब्रह्मदेव
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (a)


1879. ‘उदवन्त प्रकाश’ का लेखक है−
(a) मौली कवि (b)बोधराज (c) परमल (d) विद्यापति
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (a)


1880. मानसोल्लास अथवा अभिलाषितार्थचिन्तामणि नामक संग्रह‚ जिसमे संगीत व नृत्य पर एक मूल्यवान अनुच्छेद है‚ किसके द्वारा तैयार किया गया था?
(a) कालिदास (b) शूद्रक
(c) सोमेश्वर (d) भवभूति
Answer: (c)


1881. विल्हण द्वारा किस राजा का यशोगान किया गया है –
(a) परान्तक (b) मिहिरभोज
(c) विक्रमादित्य पष्टम् (d) कृष्ण तृतीय
Answer: (c)


1882. विल्हण द्वारा किस राजा का यशोगान किया गया है –
(a) परान्तक (b) मिहिरभोज
(c) विक्रमादित्य पष्टम् (d) कृष्ण तृतीय
Answer: (c)


1883. प्रबन्ध चिन्तामणि के रचयिता कौन थे –
(a) हेमचन्द्र (b) मेरुत्तुंग
(c) चिन्तामणि (d) राजशेखर
Answer: (b)


1884. ‘समरांगण सूत्रधार’ किसकी कृति है?
(a) भोज (b) हेमचन्द्र
(c) मण्डन (d) राजशेखर
Answer: (a)


1885. निम्नलिखित में से कौन धर्मशास्त्रकार गहड़वाल राजा गोविन्द चन्द्र का मंत्री था?
(a) चण्डेश्वर (b) गोविन्दराज
(c) लक्ष्मीधर (d) मेधातिथि
Answer: (c)


1886. बल्लालसेन ने निम्नलिखित में से किस ग्रन्थ की रचना की थी?
(a) दानसागर (b) कृत्यकल्पतरू
(c) मानसोल्लास (d) समरांगणसूत्रधार
Answer: (a)


1887. निम्नलिखित में से किस राजा ने ‘मानसोल्लास’ शीर्षक ग्रन्थ की रचना की थी?
(a) भोज (b) महेन्द्रवर्मन I
(c) सिंघण (d) सोमेश्वर III
Answer: (d)


1888. परमारों से जुड़े वैदिक साहित्य का प्रसिद्ध टीकाकार कौन था?
(a) अपरार्क (b) क्षीरस्वामिन् (c) सायण (d) ऊवट
Answer: (d)


1889. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (लेखक) सूची-II (ऐतिहासिक काव्य)
A. हेमचन्द्र 1 द्वयाश्रय काव्य
B. जयानक 2 नवसाहसांक चरित
C. पद्मगुप्त 3 पृथ्वीराज विजय
D. सन्ध्याकर नन्दी 4 राम चरित कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 4 3 1 (c) 3 1 4 2 (d) 4 2 1 3
Answer: (a)


1890. ‘गीतगोविन्द’ के रचयिता जयदेव का संरक्षक निम्नलिखित में से कौन शासक था?
(a) लक्ष्मण सेन (b) खारवेल
(c) कुमारपाल (d) शशांक
Answer: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *