अध्याय 14 झारखंड कुटीर एवं लघु उद्योग

1. संथाल जनजाति के लोग किसमें श्रेष्ठता रखते हैं?
(a) चित्रकारी में (b) बुनाई में
(c) बर्तन बनाने में (d) शिकार में
Ans: (b)


2. “लघु उद्योग शोध संस्थान” कहां स्थापित किया गया है?
(a) बोकारो (b) सिंदरी
(c) धनबाद (d) चतरा
Ans: (b)


3. आदिवासी संथाल जाति निपुण है-
(a) चित्रकारी में
(b) बुनाई में
(c) शिकार में
(d) बर्तन-निर्माण में
Ans: (d)


4. आदिवासी सन्थाल जाति निपुण नहीं है-
(a) चित्रकारी में
(b) बुनाई में
(c) शिकार में
(d) बर्तन-निर्माण में
Ans: (a)


5. किस लकड़ी से कत्थे का उत्पादन होता है?
(a) ओंक की लकड़ी
(b) खैर की लकड़ी
(c) महोगनी की लकड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


6. लघु एवं मध्यम आकार की सिंचाई योजना का क्या नाम है?
(a) ग्राम भागीरथी योजना
(b) सिंचाई योजना
(c) बाबू सिंचाई योजना
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


7. ग्रामीण और नगरीय जनसंख्या को क्या बिल्कुल भिन्न संरचना वाली बनाती है?
(a) आर्थिक (b) सामाजिक
(c) सांस्कृतिक (d) सभी
Ans: (d)


8. झारखण्ड का सबसे प्राचीन नगर कौन-सा है?
(a) राँची (b) वैद्यनाथ धाम
(c) जमशेदपुर (d) सभी
Ans: (b)


9. वेस्ट फ्रंटियर एजेन्सी के एजेन्ट के रूप में अंग्रेजो का जब प्रथम आगमन झारखण्ड क्षेत्र में हुआ तो अपना मुख्यालय कहाँ बनया?
(a) चतरा (d) राँची
(c) गुमला (d) सभी
Ans: (a)


10. 1771 से 1780 के मध्य चतरा कैसा मुख्यालय था?
(a) जिला मुख्यालय
(b) कमिश्नरी मुख्यालय
(c) कम्पनी मुख्यालय
(d) सभी
Ans: (b)


11. झारखंड में अंग्रेज स्थायी रूप से कहाँ रहना प्रारम्भ किया?
(a) रामगढ़ (b) हजारीबाग
(c) राँची (d) सभी
Ans: (a)


12. झारखंड के प्रथम तीन नगर हैं-
(a) देवघर, चतरा, रामगढ़
(b) राँची, धनबाद, झरिया
(c) गुमला, साहेबगंज, जामताड़ा
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


13. राँची की नींव किस सन् में रखी गयी?
(a) 1852 (b) 1850
(c) 1851 (d) 1853
Ans: (a)


14. किस नगर की नींव किशुनपुर में रखी गयी?
(a) बोकारो (b) जमशेदपुर
(c) राँची (d) गुमला
Ans: (c)


15. कहाँ से मुख्यालय हटा कर राँची लाया गया था?
(a) चतरा (b) रामगढ़
(c) लोहरदगा (d) कोई नहीं
Ans: (c)


16. डाल्टन ने डाल्टेनगंज की स्थापना कहाँ की?
(a) पलामू में (b) गुमला में
(c) राँची में (d) कोई नहीं
Ans: (a)


17. डाल्टनगंज की स्थापना किस सन् में हुआ?
(a) 1880 (b) 1860
(c) 1861 (d) 1862
Ans: (b)


18. धनबाद शहर की स्थापना कब हुई?
(a) 1886
(b) 1880
(c) 1890
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


19. सबसे पहले नगरपालिका का गठन कहाँ हुआ?
(a) हजारीबाग (b) राँची
(c) जमशेदपुर (d) सभी
Ans: (a)


20. किस सन् में झारखंड में प्रथम नगरपालिका का गठन हुआ?
(a) 1885 (b) 1886
(c) 1887 (d) 1889
Ans: (b)


21. प्रारंभ में नगरपालिका का चेयरमैन कौन होता था?
(a) आमआदमी (b) संथाल
(c) मुण्डा (d) अंग्रेज
Ans: (d)


22. कोयला खनन के लिए प्रथम शहर की स्थापना किस सन् में की गई?
(a) 1891 (b) 1820
(c) 1892 (d) 1880
Ans: (a)


23. कोयला खनन के लिए प्रथम शहर की स्थापना की गई वह शहर हैं-
(a) धनबाद (b) झरिया
(c) बोकारो (d) सभी
Ans: (b)


24. कोडरमा की स्थापना किस सन् में किया गया?
(a) 1880 (b) 1890
(c) 1900 (d) 1999
Ans: (c)


25. झारखंड में प्रथम रेल लाइन था-
(a) पुरूलिया-राँची
(b) राँची-बोकारो
(c) बोकारो-धनबाद
(d) सभी
Ans: (a)


26. झारखंड का प्रथम रेल लाइन कैसा था?
(a) बड़ी लाइन (b) छोटी लाइन
(c) मध्यम लाइन (d) कोई नहीं
Ans: (b)


27. जमशेदपुर की स्थापना किस स्थान पर किया गया है?
(a) नन्द गांव (b) किशनगढ़
(c) साकची (d) सभी
Ans: (c)


28. जमशेदपुर की स्थापना किस सन् में हुआ?
(a) 1905 (b) 1906
(c) 1907 (d) 1908
Ans: (c)


29. आजादी के बाद झारखंड की सबसे बड़ी उपलब्धि थी-
(a) बोकारो इस्पात कारखाने की स्थापना
(b) धनबाद मे कोयला खनन
(c) जमशेदपुर की स्थापना
(d) सभी
Ans: (a)


30. बोकारो इस्पात नगर की स्थापना कब हुआ?
(a) 1965 (b) 1964
(c) 1963 (d) 1965
Ans: (b)


31. आजादी से पूर्व झारखंड में नगरीय विकास की गति कैसी थी?
(a) धीमी (b) तेज
(c) औसत (d) कोई नहीं
Ans: (a)


32. 1872 में राँची के बाद दूसरा बड़ा नगर था-
(a) डाल्टेनगंज (b) हजारीबाग
(c) गुमला (d) कोई नहीं
Ans: (b)


33. झारखंड के तीन प्रथम बड़े शहर है-
(a) जमशेदपुर, राँची, गिरिडीह
(b) दुमका, राँची, साहेबगंज
(c) बोकारो, धनबाद, राँची
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


34. झारखंड में प्रथम में उदित खनन नगर थे-
(a) झरिया, बेरमो, करगली
(b) बोकारो, नोवामुण्डी, मुसाबानी
(c) 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


35. आजादी से पूर्व झारखंड में नगरों की संख्या कितनी थी?
(a) 22 (b) 20
(c) 24 (d) 25
Ans: (a)


36. उच्च नगरीकरण के क्षेत्र है-
(a) धनबाद जिला क्षेत्र
(b) देवघर
(c) पू. सिंहभूम
(d) सभी
Ans: (d)


37. मध्यम नगरीकरण के क्षेत्र हैं-
(a) प. सिंहभूम (b) हजारीबाग
(c) राँची (d) सभी
Ans: (d)


38. निम्न नगरीकरण वाले क्षेत्र हैं-
(a) साहेबगंज (b) दुमका
(c) गिरिडीह (d) सभी
Ans: (d)


39. झारखंड के निम्नतम नगरीय क्षेत्र हैं-
(a) गुमला (b) लोहरदगा
(c) पलामू (d) सभी
Ans: (d)


40. झारखंड का कौन सा भाग अधिक नगरीय है-
(a) उत्तरी (b) दक्षिणी
(c) पूर्वी (d) पश्चिमी
Ans: (c)


41. झारखंड का गोड्डा कैसा शहर है-
(a) उच्च नगरीकरण वाला
(b) निम्न नगरीकरण वाला
(c) अति निम्न नगरीकरण वाला
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


42. झारखंड में धरातलीय जल संसाधन की क्षमता भूमिगत जल संसाधन की अपेक्षा कैसी है?
(a) अधिक
(b) कम
(c) न अधिक न कम
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


43. झारखंड राज्य में जल संसाधन लगभग कितने नदियों के प्रवाह प्रदेश में विभाजित है?
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 8
Ans: (c)


44. अनुमान लगाया गया है कि सिंचाई का पूर्ण विकास हो जाने पर भूमिगत जल संसाधन की कुल मात्रा में कितना वृद्धि हो सकती है?
(a) 1.8 लाख हैक्टेयर मीटर
(b) 1.5 लाख हैक्टेयर
(c) 1 लाख हैक्टेयर मीटर
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


45. झारखंड के पारंपरिक उद्योग हैं-
(a) लघु उद्योग धंधे
(b) पावरलूम्स उद्योग
(c) कोशकृमि पालन उद्योग
(d) सभी
Ans: (d)


46. हैंडलूम उद्योग, हस्तकरघा उद्योग एवं रस्सी निर्माण उद्योग झारखंड का कैसा उद्योग है?
(a) आधुनिक उद्योग
(b) परंपरागत उद्योग
(c) अति आधुनिक उद्योग
(d) कोई नहीं
Ans: (b)


47. कुटीर उद्योग को कितने भागों में बांटा गया है?
(a) ग्रामीण कुटीर उद्योग
(b) नगरीय कुटीर उद्योग
(c) 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


48. कुटीर उद्योग कहते हैं-
(a) जो श्रमिक की जमीन या गृह आदि में पूर्ण कालिक/अंशकालिक रूप से चलाया जाता है।
(b) इस का संचालन स्वयं या परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
(c) इस पर कारखाना अधिनियम 1948 लागू होता है।
(d) सभी
Ans: (d)


49. ग्रामीण कुटीर उद्योग का विभाजन किया गया है-
(a) सहायक ग्रामीण कुटीर उद्योग
(b) अन्य कुटीर उद्योग
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


50. नगरीय कुटीर उद्योग को विभाजित किया गया है-
(a) नगरीय शिल्प उद्योग
(b) अधिक शहरी शिल्प उद्योग
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


51. राष्ट्रीय योजना आयोग के अनुसार उद्योगों का विकास सफलतापूर्वक किया जा सकता है?
(a) कृषि सहायक उद्योग
(b) वस्त्र उद्योग
(c) धातु का काम
(d) सभी
Ans: (d)


52. मिट्टी का काम, लकड़ी के काम एवं चमड़े का काम के विषय में किस का मत है कि झारखंड मे इस का अत्यधिक विकास सम्भव है?
(a) राज्य सरकार का
(b) राष्ट्रीय योजना आयोग का
(c) NGO का
(d) सभी
Ans: (d)


53. कृषि सहायक उद्योग है-
(a) चावल, गेहू, दाल, अनाज कूटने-पीसने का काम
(b) तेल, गुड़, शक्कर, मिठाई, मुरब्बे, आचार, चटनियों
(c) तंबाकू, बड़ी निर्माण का काम
(d) सभी
Ans: (d)


54. डेयरी मुर्गीपालन एवं शहद उद्योग कैसा उद्योग है?
(a) कृषि सहायक उद्योग
(b) आधुनिक उद्योग
(c) नगरविकास उद्योग
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


55. वस्त्र उद्योग से सम्बन्धित उद्योग है-
(a) कढ़ाई करना
(b) कपड़ो की छपाई करना
(c) बुनाई करना
(d) सभी
Ans: (d)


56. रूई घुनना किस से सम्बन्धित कार्य है-
(a) लकड़ी के काम से
(b) वस्त्र उद्योग से
(c) जातिगत कार्य से
(d) कोई नहीं
Ans: (b)


57. धातु के काम से सम्बन्धित काम है-
(a) चाकु, छूरी का निर्माण
(b) पेटी, ताले, कैची का निर्माण
(c) सुआ, पीतल, तांबे के बर्तन का निर्माण
(d) सभी
Ans: (d)


58. लुहारी का कार्य किस तरह का कार्य है-
(a) धातु का काम
(b) कुटीर उद्योग
(c) पेशागत उद्योग
(d) सभी
Ans: (d)


59. मिट्टी का काम है-
(a) ईट भट्ठे, खपरैल का निर्माण
(b) गमले, कुल्हड़ एवं गुल्लक निर्माण का काम
(c) धूपदानी, घड़ा, सुराही, दीप का निर्माण
(d) सभी
Ans: (d)


60. चूना तैयार करना, चीनी मिट्टी के बर्तन एवं शोपीस बनाना किस कुटीर उद्योग से सम्बन्धित हैं-
(a) धातु का काम
(b) मिट्टी का काम
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (b)


61. लकड़ी से सम्बन्धित कुटीर उद्योग है-
(a) लकड़ी चीरना
(b) खिलौने, फर्नीचर बनाना
(c) कंघे एवं गाड़िया बनाना
(d) सभी
Ans: (d)


62. चमड़े का काम जो कुटीर उद्योग से सम्बधित है-
(a) चमड़ा रंगना
(b) चमड़े की वस्तुएं बनाना
(c) हडि्डयों से खाद बनाना
(d) सभी
Ans: (d)


63. सींग से कंघे या हड्डी से बरन बनाने का कार्य किस तरह का कुटीर उद्योग है?
(a) चमड़े का काम
(b) वस्त्र उद्योग
(c) धातु का काम
(d) सभी
Ans: (a)


64. झारखंड से बेरोजगारी मिटाने के लिए सबसे सुगम साधन है-
(a) लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा
(b) बड़े-बड़े उद्योगों की स्थापना
(c) खनन कार्य को बढाना
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


65. झारखंड में चलने वाले लघु एवं कुटीर उद्योग हैं-
(a) साबुन, रंग, लाख एवं वार्निश
(b) चुड़िया बनाना
(c) मछली तेल निकालना
(d) सभी
Ans: (d)


66. मछली की खाद, जिलेटिन एवं कागज का निर्माण उद्योग की किस श्रेणी में आता है?
(a) बड़े उद्योग के
(b) मझोले उद्योग के
(c) लघु एवं कुटीर उद्योग
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


67. झारखण्ड की अर्थव्यवस्था में कुटीर एवं लघु उद्योग धंधो का काफी महत्व है। इसके कारण है-
(a) सस्ते माल के उपलब्धता के कारण
(b) आर्थिक शोषण एवं आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए
(c) बेरोजगारी अर्द्धबेरोजगारी व छिपी बेरोजगारी दूर करने के लिए।
(d) सभी
Ans: (d)


68. किस औद्योगिक नीति में स्पष्ट है कि लघु एवं कुटीर उद्योग बड़े पैमाने पर तुरंत काम प्रदान करते हैं?
(a) 1956 की औद्योगिक नीति में
(b) 1950 की औद्योगिक नीति में
(c) 1945 की औद्योगिक नीति
(d) सभी
Ans: (a)


69. झारखंड के सूती वस्त्र उद्योग में प्रसिद्ध नगर हैं-
(a) गिरिडीह (b) जमशेदपुर
(c) राँची (d) सभी
Ans: (d)


70. तंबाकू उद्योग के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण जगह हैं-
(a) सरायकेला (b) चायबासा
(c) जमशेदपुर (d) सभी
Ans: (d)


71. बीड़ी उद्योग के लिए सबसे प्रसिद्ध है-
(a) चक्रधरपुर (b) राँची
(c) धनबाद (d) सभी
Ans: (a)


72. झारखंड में चावल-दाल मिलें किस नगर में है?
(a) राँची (b) गुमला
(c) डालमियानगर (d) सभी
Ans: (c)


73. चमड़ा उद्योग के लिए झारखंड में सबसे प्रसिद्ध जगह हैं-
(a) नामकूम (b) राँची
(c) हजारीबाग (d) सभी
Ans: (b)


74. झारखंड में देशी शराब को बनाने में प्रसिद्ध जगह हैं-
(a) गुमला (b) साहेबगंज
(c) राँची (d) सभी
Ans: (c)


75. साबुन बनाने का काम झारखंड में होता हैं-
(a) देवघर (b) कोडरमा
(c) रामगढ़ (d) प्राय: सभी जिले
Ans: (d)


76. झारखंड में रबर उद्योग के लिए प्रसिद्ध है-
(a) चक्रधरपुर (b) राँची
(c) दुमका (d) सभी
Ans: (b)


77. दीनदयाल प्रोत्साहन योजना के राहत किसे प्रदान की जा रही हैं?
(a) हथकरघा बुनकरों को
(b) मत्स्य पालकों को
(c) मजदूरों को
(d) सभी
Ans: (d)


78. हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार आधुनिक सुविधा प्रदान कर रही है, वह है-
(a) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन की सुविधा
(b) कम्प्यूटर एडेड मैन्यूफैक्चरिंग केन्द्रों की शुरूआत
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


79. झारखंड सरकारन द्वारा हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा प्रयास है-
(a) शिल्पियों को उचित एवं कारगर टे्रनिंग
(b) अच्छे औजार प्रदान करके तकनीकी में सुधार
(c) कच्चा माल, वित्त एवं बाजार की व्यवस्था
(d) सभी
Ans: (d)


80. झारखंड सरकार किन चीजों पर अधिक शिल्प तैयार करने को बढ़ावा दे रही है?
(a) केन और बांस
(b) लकड़ी
(c) पत्थर व पीतल
(d) सभी
Ans: (d)


81. झारखंड सरकार प्रथम चरण में राँची में एवं द्वतीय चरण में कहाँ ‘शिल्प ग्राम’ तैयार करने का प्रस्ताव है?
(a) संथालपरगना
(b) सिंहभूम
(c) हजारीबाग
(d) सभी
Ans: (a)


82. झारखंड में कुछ अल्प जंगली पैदावार है, वे हैं-
(a) महुआ के बीज
(b) साल के बीज
(c) लाख, हर्रे, बहेरा
(d) सभी
Ans: (d)


83. झारखंड राज्य सरकार प्रत्येक ब्लॉक में रोजगार के लिए क्या खोल रही है?
(a) सूक्ष्म औद्योगिक क्षेत्र
(b) सूक्ष्म क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


84. राज्यभर में किस का पुर्नगठन किया जा रहा है, ताकि योजनाओं के लिए बैंकों से सहायता प्राप्त हो सके?
(a) औद्योगिक केन्द्र
(b) जिला औद्योगिक केन्द्र
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (b)


85. झारखंड में उद्यान विकास के लिए सरकार द्वारा किया जाने वाला कार्य है-
(a) उद्यम विकास कार्यक्रम
(b) उद्यम कार्यक्रम
(c) दोनो 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


86. खनन एवं खनिज पर आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार का प्रयास है-
(a) इस क्षेत्र में वृहत निवेश एवं रोजगार की सम्भावना
(b) राज्य सरकार द्वारा खनन के लिए आसान शर्तो पर लीज प्रदान करना
(c) खनन कार्य को आसान बनाने के लिए सुविधा प्रदान करना
(d) सभी
Ans: (d)


87. झारखंड में खनन के क्षेत्र में राज्य सरकार का सहयोगी है-
(a) विकास परिषद
(b) खनिज परिषद
(c) राज्य खनिज विकास परिषद
(d) सभी
Ans: (c)


88. झारखंड में खनन के लिए लीज आवेदन और प्रोजेक्ट रिपोर्ट को कितने दिनों के अन्दर निपटाया जाएगा?
(a) 30 दिन (b) 40 दिन
(c) 60 दिन (d) कोई तय नहीं
Ans: (c)


89. सरकार द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन देने का कारण है-
(a) इस में रोजगार की अत्यधिक सम्भावना
(b) ग्रामीण उद्योग की प्रान्नति
(c) विकेन्द्रीकरण में तेजी लाना
(d) सभी
Ans: (d)


90. झारखंड सरकार खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्या कर रही है?
(a) खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड का गठन
(b) ग्रामीण बोर्ड का गठन
(c) खादी बोर्ड का गठन
(d) सभी
Ans: (a)


91. झारखंड में चाय उत्पादन से सम्बन्धित रोजगार के अवसर है-
(a) चाय की खेती
(b) प्रोसेसिंग
(c) पैकेजिंग
(d) सभी
Ans: (d)


92. झारखंड में ग्रामीण औद्योगिकीकरण का मुख्य लक्ष्य है-
(a) समाज के विभिन्न समुदायों को रोजगार प्रदान करना
(b) खास कर महिलाओं को रोजगार प्रदान करना
(c) अल्पसंख्यकों को रोजगार प्रदान करना
(d) सभी
Ans: (d)


93. औद्योगिक रूग्णता का क्या प्रभाव होता है-
(a) रूग्ण इकाइयां राज्य के कोष को प्रभावित करती है
(b) बेरोजगारी को बढ़ाता है
(c) अनुत्पादक निवेश के सक्रिय कारक हैं
(d) सभी
Ans: (d)


94. झारखंड सरकार के समक्ष रूग्णता से ग्रसित किन इकाइयों को स्वस्थ बनाना सर्वप्रथम ध्येय है?
(a) लघु इकाइयां
(b) मध्यम इकाइयां
(c) बड़ी इकाइयां
(d) सभी
Ans: (d)


95. झारखंड से निर्यात किये जाने वाले मुख्य वस्तु हैं-
(a) फूल (b) धातु
(c) तसर (d) सभी
Ans: (d)


96. झारखंड सरकार जमशेदपुर-राँची राष्ट्रीय राजमार्ग के 5 किमी. के दोनों तरफ की पट्टियों पर क्या स्थापित किया जा रहा है?
(a) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(b) आर्थिक क्षेत्र
(c) विशेष क्षेत्र
(d) सभी
Ans: (a)


97. झारखंड सरकार सुदूर क्षेत्रों में गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का प्रयोग बिजली उत्पादन के लिए कर रही है?
(a) भूगर्भ ऊर्जा
(b) जैविक ऊर्जा
(c) सूर्य एवं पवन ऊर्जा
(d) सभी
Ans: (d)


98. बिजली उत्पादन के लिए निजी क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने के लिए झारखंड सरकार उन्हे क्या प्रदान कर रही है-
(a) कुछ भी नहीं
(b) उद्योग का दर्जा
(c) व्यापार का दर्जा
(d) 2 व 3
Ans: (b)


99. झारखंड सरकार निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए किस का गठन किया है?
(a) काउंसिल का गठन
(b) राज्य स्तरीय प्रमोशन काउंसिल का गठन
(c) निर्यात खण्ड का गठन
(d) सभी
Ans: (b)


100. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के निर्यात को बढ़ावा किस राज्य में दिया जा रहा है?
(a) झारखंड (b) छत्तीसगढ़
(c) त्रिपुरा (d) सभी
Ans: (a)


101. भारत सरकार की मदद से कहाँ एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जा रहा है?
(a) बोकारो (b) धनबाद
(c) राँची (d) हजारीबाग
Ans: (b)


102. झारखंड में विदेशी निवेश और बाह्य व्यापारिक संस्थाओं अनिवासी भारतीयों द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जानेवाला क्षेत्र है-
(a) मूलभूत संरचना (b) ऊर्जा
(c) दूरसंचार (d) सभी
Ans: (d)


103. हथकरघा कैसा कुटीर उद्योग है?
(a) मजदूर-बहुल कुटीर उद्योग
(b) मशीन बहुल उद्योग
(c) अत्यधिक पूंजीवाला उद्योग
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


104. जनजातियों के पिछड़े हुए लोगों के लिए कौन सी सुरक्षा योजना स्वीकृत की गई है?
(a) सामान्य बीमा योजना
(b) जीवन बीमा योजना
(c) दोनों 1 व 2
(d) कोई नहीं
Ans: (b)


105. झारखंड में दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले अति पिछड़े आदिवासियों में शिक्षा के विस्तार के लिए क्या स्थापित किए गए हैं?
(a) पहाड़िया स्कूल
(b) दिवाकालीन पहाड़िया स्कूल
(c) कोई नहीं
Ans: (b)


106. झारखंड के किन शहरों में मीटर रीडिंग व बिलिंग कार्य निजी क्षेत्रों को सौपा गया है?
(a) राँची (b) धनबाद
(c) जमशेदपुर (d) सभी
Ans: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *