अध्याय 13. भाषा एवं साहित्य

1. राजस्थान का प्रथम कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कहाँ खोला गया था?
(a) जोधपुर (b) जयपुर
(c) अजमेर (d) बीकानेर
Ans: (c)


2. ‘ढोला मारू रा दूहा’ का लेखक कौन है?
(a) कवि कल्लोल
(b) सूर्यमल्ल मिश्र
(c) चन्द्रबरदाई
(d) महाकवि बिहारी
Ans: (a)


3. राजस्थान के किस जिले में ब्रज भाषा का प्रयोग होता है?
(a) बूँदी (b) भरतपुर
(c) सिरोही (d) गंगानगर
Ans: (b)


4. राजस्थान की कौन-सी बोली राज्य से बाहर भी बोली जाती है?
(a) मालवी (b) मेवाड़ी
(c) हाड़ौती (d) ढूँढाड़ी
Ans: (a)


5. तोरावाटी किस राजस्थानी भाषा की उपबोली है?
(a) मेवाड़ी
(b) मेवाती
(c) हाड़ौती
(d) ढूँढाड़ी
Ans: (d)


6. राजस्थानी भाषा का मध्यकालीन कथा साहित्य सामान्यत: किस रूप में मिलता है?
(a) वात के रूप में
(b) ख्यातों के रूप में
(c) रासो के रूप में
(d) दवावैत के रूप में
Ans: (a)


7. ‘वंश भास्कर’ में किस राज्य का इतिहास वर्णित है?
(a) बूँदी
(b) मारवाड़
(c) मेवाड़
(d) डूँगरपुर
Ans: (a)


8. सुमेलित कीजिए- संगीत ग्रन्थ रचनाकार
(अ) संगीत रत्नाकर 1. हम्मीर
(ब) संगीत रत्नावली 2. अहोबल
(स) संगीत पारिजात 3. सोमपाल
(द) शृंगार हार 4. शारंग देव
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-2, ब-1, स-4, द-3
(d) अ-3, ब-1, स-2, द-4
Ans: (b)


9. राजस्थान में गुप्त राजाओं के सिक्के कहाँ मिले हैं?
(a) भरतपुर में
(b) नलियासर में
(c) बैराठ में
(d) श्री गंगानगर में
Ans: (a)


10. अलाउद्दीन के दरबारी कवि और लेखक अमीर खुसरो की वह महत्त्वपूर्ण कृति, जिसमें अलाउद्दीन खिलजी एवं चित्तौड़ के राणा रतनसिंह के मध्य 1303 ई. में हुए युद्ध का वर्णन है-
(a) तारीख-ए-अलाई
(b) तारीख-ए-यामिनी
(c) तारीख-उल-हिन्द
(d) तवारीख-ए-अल्फी
Ans: (a)


11. दुरसा आढ़ा ने किस ग्रन्थ को पांचवां वेद कहा है?
(a) कुवलयमाला
(b) मारवाड़ रा परगना री विगत
(c) वेलि किसन रुक्मणि री
(d) पद्मावत
Ans: (c)


12. प्रसिद्ध इतिहासविद् पं. गौरीशंकर हीराचन्द ओझा का जन्म स्थान था-
(a) सिरोही (b) जालौर
(c) चित्तौड़गढ़ (d) पाली
Ans: (a)


13. कौन-सा युग्म असंगत है- बोली क्षेत्र
(a) देवड़ावटी : देवगढ़ क्षेत्र
(b) गौडवाड़ी : पाली क्षेत्र
(c) मालवी : मालवा क्षेत्र
(d) शेखावटी : शेखावटी क्षेत्र
Ans: (a)


14. राजस्थानी साहित्य की रचना ‘अचलदास खींची री वचनिका’ के लेखक हैं-
(a) अचलदास खींची
(b) शिवदास गाड़ण
(c) नरपति नाल्ह
(d) पद्मनाथ
Ans: (b)


15. किस ग्रन्थ को राजस्थानी भाषा का प्रथम उपन्यास माना जाता है?
(a) पागी (b) कनक सुन्दर
(c) सैनाणी (d) केसर विलास
Ans: (b)


16. किस ग्रन्थ में 1857 ई॰ की घटनाओं को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत किया गया है-
(a) अमरकाव्य (b) वीर सतसई
(c) कनक सुन्दर (d) लीलटांस
Ans: (b)


17. राजस्थान के अबुल फ़जल के नाम से विख्यात् इतिहासविद् मुहणोत नैणसी की जन्मस्थली है-
(a) जोधपुर (b) बीकानेर
(c) पाली (d) मेड़ता
Ans: (a)


18. किस ग्रन्थ की रचना मेवाड़ महाराणा कुंभा ने नहीं की?
(a) रसिक प्रिया
(b) संगीत मीमांसा
(c) संगीत राज
(d) संगीत शास्त्र
Ans: (d)


19. ‘दो सौ बावन वैष्णवों की वार्ता’ एवं ‘चौरासी वैष्णवों की वार्ता’ नामक ग्रन्थ लिखे थे-
(a) गोसाईं विटठ्लनाथ ने
(b) गोसाईं गोकुलनाथ ने
(c) सूरदास ने
(d) रैदास ने
Ans: (b)


20. शृंगार हार किसने लिखा?
(a) कुंभा ने
(b) हम्मीर ने
(c) राजा भोज ने
(d) कवि जान ने
Ans: (b)


21. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) रागतरंगिणी-लोचन
(b) राग मंजरी-पुण्डरीक
(c) स्वर सागर-रामामात्य
(d) राग चंद्रिका-द्वारकानाथ भट्ट
Ans: (c)


22. लोक संस्कृति शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) चुरू (b) करौली
(c) सिरोही (d) दौसा
Ans: (a)


23. कौन-सा युग्म गलत है- संस्थान स्थान
(a) गुरु नानक संस्थान : जयपुर
(b) अरबी-फारसी शोध : टोंक संस्थान
(c) राजस्थान साहित्य: उदयपुर अकादमी
(d) राजस्थान सिन्धी : जोधपुर अकादमी
Ans: (d)


24. राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी का मुख्यालय है-
(a) टोंक (b) कोटा
(c) बीकानेर (d) जयपुर
Ans: (d)


25. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहाँ स्थित है?
(a) अजमेर (b) जयपुर
(c) उदयपुर (d) जोधपुर
Ans: (d)


26. ‘स्वरमंगला’ पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा होता है?
(a) राजस्थान संस्कृत अकादमी
(b) ब्रज भाषा अकादमी
(c) राजस्थान साहित्य अकादमी
(d) राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी
Ans: (a)


27. ‘चेतावणी रा चूंगट्या’ नामक कविता केसरीसिंह बारहठ ने उदयपुर के किस शासक के लिए लिखी थी?
(a) शम्भूसिंह (b) फतहसिंह
(c) भूपसिंह (d) सज्जनसिंह
Ans: (b)


28. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ कृति के रचयिता हैं-
(a) श्यामलदास
(b) बांकीदास
(c) मुहणोत नैणसी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


29. ‘प्रत्यक्ष जीवनशास्त्र’ के लेखक हैं-
(a) माणिक्य लाल वर्मा
(b) जयनारायण व्यास
(c) हरिभाऊ उपाध्याय
(d) हीरा लाल शास्त्री
Ans: (d)


30. 19वीं शताब्दी में राजस्थान में राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत लेखन का प्रारंभ माना जाता है-
(a) सूर्यमल्ल मिश्र से
(b) गोपाल सिंह खरवा से
(c) सागरमल गोपा से
(d) जोरावर सिंह बारहठ से
Ans: (a)


31. राजस्थान के जैसलमेर जिले की प्रचलित लोकवार्ता (प्रेमाख्यान) है-
(a) मूमल
(b) ढोला मारू
(c) राजिया रा दूहा
(d) भर्तृहरि
Ans: (a)


32. कविवर बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ में कितने दोहे संग्रहित हैं?
(a) 501 (b) 655
(c) 713 (d) 750
Ans: (c)


33. राजा या किसी व्यक्ति विशेष का मृत्योपरांत शोक व्यक्त करने के लिए रचित काव्य, राजस्थानी लेखन की किस विधा के अन्तर्गत आता है?
(a) ख्यात (b) वंशावली
(c) विगत (d) मरस्या
Ans: (d)


34. कौन-सा युग्म असंगत है? संस्थान स्थान
(अ) राजस्थान ललित1.जयपुर कला अकादमी
(ब) राजस्थान ब्रजभाषा 2. भरतपुर अकादमी
(स) राजस्थान संगीत3. जोधपुर नाटक अकादमी
(द) राजस्थान हिन्दी4. जयपुर ग्रन्थ अकादमी
Ans: (b)


35. ‘हरिकेली’ नाटक के रचयिता थे-
(a) अर्णोराज
(b) विग्रहराज (चतुर्थ)
(c) सोमदत्त
(d) पृथ्वीराज (तृतीय)
Ans: (b)


36. दुरसा आढ़ा दरबारी कवि थे-
(a) महाराजा जसवंतसिंह के
(b) अकबर के
(c) हुमायूँ के
(d) महाराणा राजसिंह के
Ans: (b)


37. सुमेलित कीजिए- ग्रंथ रचनाकार
(अ) खुमाण रासौ 1. केशवदास गाडण
(ब) विरुद छतहरी 2. जगजीवन भट्ट
(स) अजीतोदय 3. कवि दुरसा आढ़ा
(द) गजगुणरूपक 4. दलपत विजय
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
Ans: (c)


38. बिहारी सतसई ग्रंथ किस भाषा शैली में रचित है?
(a) डिंगल (b) पिंगल
(c) संस्कृत (d) ब्रजभाषा
Ans: (d)


39. ‘राजस्थान का गजेटियर’ कहा जाता है-
(a) मारवाड़ रा परगना री विगत
(b) पद्मावत
(c) एकलिंग महात्म्य
(d) मूता नैणसी री ख्यात
Ans: (a)


40. सुमेलित कीजिए- ग्रंथ रचनाकार
(अ) बाघो भारमली 1. लक्ष्मीकुमारी चूँडावत
(ब) सागर पाँखी 2. कुंदन माली
(स) हाँ, चाँद 3. हरिराम मीणा मेरा है
(द) रेंगती हैं 4. जबरनाथ चीटियाँ पुरोहित
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
Ans: (a)


41. कविवर बिहारी दरबारी कवि थे-
(a) जयपुर नरेश मिर्जा राजा जयसिंह
(b) अकबर
(c) जयपुर नरेश सवाई प्रतापसिंह
(d) सवाई जयसिंह
Ans: (a)


42. राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्कार डॉ. जयसिंह नीरज निवासी थे-
(a) बूँदी के (b) अजमेर के
(c) अलवर के (d) कोटा के
Ans: (c)


43. ‘बरसां रा डिगोड़ा डूँगर लांघिया’ के रचयिता हैं-
(a) मणि मधुकर
(b) स्व. नारायणसिंह भाटी
(c) श्रीलाल नथमल जोशी
(d) स्व. हमीदुल्ला
Ans: (b)


44. राजस्थान की भाषा के लिए ‘राजस्थानी’ शब्द सर्वप्रथम किसने प्रयुक्त किया?
(a) उद्योतन सूरी
(b) जॉर्ज अब्राह्म ग्रियर्सन
(c) जेम्स टॉड
(d) सूर्यमल्ल मिश्र
Ans: (b)


45. उद्योतन सूरी द्वारा रचित ‘कुवलयमाला’ में किस भाषा को ‘मरुभाषा’ कहा जाता है?
(a) मालवी (b) मारवाड़ी
(c) मेवाड़ी (d) मेवाती
Ans: (b)


46. पश्चिमी राजस्थान की प्रतिनिधि बोलियाँ हैं-
(a) मारवाड़ी (b) मेवाड़ी
(c) बागड़ी (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


47. ढूँढाड़ी, हाड़ौती, मेवाती एवं अहीरवाटी प्रतिनिधि बोलियाँ हैं-
(a) पूर्वी राजस्थान की
(b) दक्षिणी राजस्थान की
(c) पश्चिमी राजस्थान की
(d) उत्तरी राजस्थान की
Ans: (a)


48. हाड़ौती का भाषा के अर्थ में प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया?
(a) जॉर्ज अब्राह्म ग्रियर्सन
(b) केलॉग (c) जेम्स टॉड
(d) उद्योतन सूरि
Ans: (b)


49. राजिये रा सोरठा, वेलि किसन रुक्मणी री, ढोला मारवण, मूमल आदि लोकप्रिय काव्य किस भाषा में रचित हैं?
(a) ढूँढाड़ी (b) हाड़ौती
(c) मारवाड़ी (d) मेवाड़ी
Ans: (c)


50. जोधराज का हम्मीर रासौ महाकाव्य, शंकर राव का भीम विलास काव्य, अलीबख्शी ख्याल आदि की रचना किस बोली में की गई है?
(a) मारवाड़ी
(b) मेवाड़ी
(c) अहीरवाटी
(d) तोरावाटी
Ans: (c)


51. पश्चिमी हिन्दी एवं राजस्थानी के मध्य सेतु (समन्वय) का कार्य करती है-
(a) हाड़ौती (b) मेवाती
(c) ढूँढाड़ी (d) मेवाड़ी
Ans: (b)


52. साहित्यिक मारवाड़ी कही जाती है-
(a) बागड़ी (b) डिंगल
(c) मेवाड़ी (d) पिंगल
Ans: (b)


53. मेवाड़ी, ढूँढाड़ी एवं हाड़ौती का मिश्रण है-
(a) खैराड़ी (b) रांगड़ी
(c) गौड़वाड़ी (d) मालवी
Ans: (a)


54. 1960 में बोरूदा ग्राम (जोधपुर जिला) में स्थापित होने वाला संस्थान है
(a) राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान
(b) राजस्थान ललित कला अकादमी
(c) राजस्थान कला संस्थान
(d) रूपायन संस्थान
Ans: (d
)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *