1077. निम्नलिखित लौह अयस्कों में से बैलाडिला में किसका खनन होता है?
(a) हेमेटाइट (b) सिडेराइट
(c) लिमोनाइट (d) मैग्नेटाइट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (e)
1078. बड़े बाँध बनाने का विरोध किया जाता है क्योंकि इससे−
(a) जनसंख्या के विस्थापन की समस्या उत्पन्न होती है
(b) प्राकृतिक असन्तुलन पैदा होता है
(c) अत्यधिक धनराशि व्यय करना पड़ता है
(d) इससे अब विशेष लाभ नहीं रह गया है
Answer: (b)
1079. बैलाडिला खान किस खनिज से सम्बन्धित है?
(a) लौह अयस्क (b) कोयला (c) मैंगनीज (d) अभ्रक
Answer: (a)
1080. निम्न में से कौन भारत में सबसे बड़ा मशीनीकृत खान है?
(a) रत्नागिरि खान (b) जयपुर खान
(c) सुन्दरगढ़ खान (d) बेलाडिला खान
Answer: (d)
1081. प. सिंहभूम में अवस्थित चिड़िया प्रसिद्ध है
(a) पक्षी अभयारण्य (b) भेड़िया अभयारण्य
(c) लौह अयस्क खनन (d) खरकई पर बाँध
Answer: (c)
1082. बैलाडिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह अयस्क (b) बॉक्साइट
(c) कोयला (d) अभ्रक
Answer: (a)
1083. सूची-Iएवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
(लौह-इस्पात केन्द्र) (देश)
A. हैमिल्टन 1. चीन
B. बर्मिंघम 2. कनाडा
C. ऐसन 3. यूनाइटेड किंगडम
D. अनशान 4. जर्मनी कूट :
A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 2 1 4 3 (c) 2 3 4 1 (d) 3 4 2 1
Answer: (c)
1084. विश्व का एक-तिहाई से अधिक कच्चा इस्पात का उत्पादन प्राप्त होता है─
(a) चीन से (b) जापान से
(c) रूस से (d) संयुक्त राज्य अमेरिका से
Answer: (a)
1085. मध्य प्रदेश में कोरबा जाना जाता है─
(a) एल्यूमीनियम उद्योग के लिए (b) ताँबा के लिये
(c) अभ्रक के लिये (d) इस्पात के लिए
Answer: (a)
1086. मध्य प्रदेश में कोरबा का महत्त्व है─
(a) एल्यूमीनियम उद्योग के कारण
(b) ताँबा धातु के कारण
(c) अभ्रक के कारण
(d) इस्पात उद्योग के कारण
Answer: (a)
1087. राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है-
(a) क्योंझर से (b) डल्ली-राजहरा से
(c) कमानगुण्डी से (d) मयूरभंज से
Answer: (a)
1088. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(एल्यूमीनियम संयंत्र) (राज्य)
A. अलुपुरम 1. छत्तीसगढ़
B. अंगुल 2. केरल
C. बेलगाम 3. उड़ीसा
D. कोरबा 4. कर्नाटक कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 3 4 1
(c) 1 3 4 2
(d) 2 1 3 4
Answer: (b)
1089. छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास सम्बन्धित रहा है─
(a) बॉक्साइट की खोज में (b) कोयला की खोज में
(c) लौह-अयस्क की खोज में (d) मैंगनीज की खोज में
Answer: (c)
1090. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) बैलाडिला – मध्य प्रदेश (b) केमानगुण्डी – कर्नाटक
(c) सिंहभूम – झारखंड (d) मयूरभंज – उड़ीसा
Answer: (a)
1091. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
1. लौह अयस्क का सबसे सम्पन्न भण्डार कर्नाटक में पाया जाता है।
2. भारत विश्व में लौह अयस्क का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
3. भारत में उड़ीसा लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है। कूट :
(a) केवल 1 (b) 2 एवं 3 (c) 1 एवं 3 (d) सभी सही हैं
Answer: (c)
1092. भारत के निम्न लौह एवं इस्पात उत्पादक केंद्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है?
(a) बोकारो (b) दुर्गापुर
(c) कुल्टी-आसनसोल (d) भद्रावती
Answer: (d)
1093. भारत के कौनसे दो राज्य सबसे बड़े पैमाने पर लौह अयस्क से सम्पन्न हैं?
(a) बिहार और पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश और ओडिशा
(c) बिहार और ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल
Answer: (b)
1094. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए − सूची-I (लौह अयस्क क्षेत्र) सूची-II (राज्य)
(a) बादाम पहाड़ 1. झारखण्ड
(b) डल्ली-राजहरा 2. उड़ीसा
(c) कुद्रेमुख 3. छत्तीसगढ़
(d) नोआमुण्डी 4. कर्नाटक कूट :
(a) (b) (c) (d) (a) (b) (c) (d)
(a) 4 2 3 1 (b) 1 3 2 4 (c) 2 3 4 1 (d) 2 1 4 3
Answer: (c)
1095. सिंहभूम लौह अयस्क क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(a) उड़ीसा (b) झारखण्ड
(c) कर्नाटक (d) मध्य प्रदेश
Answer: (b)
1096. झारखंड का लौह अयस्क उत्पादन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण जिला कौन-सा है?
(a) डाल्टनगंज (b) हजारीबाग
(c) धनबाद (d) सिंहभूम
Answer: (d)
1097. लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है‚ वह है-
(a) चूने का पत्थर (b) पिच-ब्लैंडे
(c) मोना़जाइट रेत (d) हेमेटाइट
Answer: (d)
1098. निम्नलिखित भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं─
(a) बिहार में (b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में (d) पंजाब में
Answer: (d)
1099. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये।
1. छत्तीसगढ़ में प्रथम सीमेंट संयंत्र की स्थापना 1965 में हुई।
2. वैगन रिपेयर शाप का निर्माण 1966 में हुआ।
3. एन.टी.पी.सी. के विद्युत संयंत्र कोरबा एवं बिलासपुर जिले में है।
4. भारत एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड बाल्को की स्थापना 1975 में की गई। सही उत्तर चुनिये :
(a) 1, 2, 4 सही है (b) केवल 1 एवं 3 सही है
(c) केवल 2 एवं 4 सही है (d) 1, 2, 3 सही है
(e) केवल 1 एवं 4 सही है
Answer: (d)
1100. निम्नलिखित पर विचार कीजिए –
1. हेमेटाइट 2. मैग्नेटाइट
3. लिमोनाइट 4. सिडेराइट उपर्युक्त में से कौन-कौन से लौह धातु हैं?
(a) केवल 1 एवं 2 (b) केवल 1, 2 एवं 3
(c) केवल 1, 2 एवं 3 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer: (d)
1101. सूची-Iऔर सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ─ सूची -I सूची -II
(इस्पात उत्पादक) (लौह-अयस्क का दोत)
A. भद्रावती 1. केमानगुण्डी
B. भिलाई 2. गुरु महिसानी
C. जमशेदपुर 3. गुवा
D. कुल्टी -आसनसोल 4. राजहरा कूट :
A B C D
(a) 1 4 2 3 (b) 1 2 3 4 (c) 1 3 4 2 (d) 2 3 4 1
Answer: (a)
1102. भारत में अधिकांश लौह तथा अलौह खनिज निम्नलिखित भौमिकीय शिलाक्रमों में किससे सम्बन्धित हैं?
(a) विन्ध्यन क्रम (b) धारवाड़ क्रम
(c) गोंडवाना क्रम (d) टर्शियरी क्रम
Answer: (b)
1103. निम्नलिखित स्थानों में कहाँ ताँबा उद्योग स्थापित है?
(a) तारापुर (b) टीटागढ़
(c) राँची (d) खेतड़ी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (d)
1104. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत में पाए जाने वाले लौह अयस्कों में से अधिकांश लिमोनाइट प्रकार के हैं।
2. प्रायद्वीपीय भारत में मैग्नेटाइट प्रकार का लौह अयस्क धारवाड़ और कुड्डप्पा शैल समूह में पाया जाता है।
3. भारत में स्फैलेराइट और सीसाभाश्म (गैलेना) पूर्व-कैम्ब्रियन शैलों में पाए जाते हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 और 3 (b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (c)
1105. ‘खेतड़ी’ किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह अयस्क (b) कोयला
(c) मैंगनीज (d) बाक्साइट
(e) ताँबा
Answer: (e)
1106. भारत में ताँबे का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
(a) झारखण्ड (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान
Answer: (c)
1107. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए कूट से कीजिए:
सूची-I सूची-II
A. चन्दरपुर 1. महाराष्ट्र
B. हासन 2. आन्ध्र प्रदेश
C. खम्माम 3. राजस्थान
D. खेत्री 4. कर्नाटक कूट :
A B C D
(a) 1 4 2 3 (b) 2 3 4 1 (c) 4 2 3 1 (d) 3 1 2 4
Answer: (a)
1108. राजस्थान का लगभग एकाधिकार है −
(a) तांबा में (b) अभ्रक में
(c) जस्ता में (d) डोलोमाइट में
Answer: (c)
1109. मध्य प्रदेश में मलांजखण्ड निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) मैगनीज (b) तांबा
(c) लौह अयस्क (d) टंगस्टन
Answer: (b)
1110. निम्नलिखित में से किस राज्य में ताँबा का सबसे अधिक भण्डार है?
(a) बिहार (b) झारखण्ड
(c) कर्नाटक (d) राजस्थान
Answer: (d)
1111. ‘खोहदरिबा’ क्षेत्र किस खनन से सम्बन्धित है?
(a) सीसा एवं जिंक (b) ताँबा
(c) मैंगनीज (d) चाँदी
Answer: (b)
1112. मध्य प्रदेश में मलांजखण्ड प्रसिद्ध है –
(a) मैंगनी़ज के लिए (b) ताँबा के लिए
(c) लौह-अयस्क के लिए (d) टंगस्टन के लिए
Answer: (b)
1113. निम्नलिखित में से किस एक देश ने भारत से बॉक्साइट के प्रमुख आयातक (Major Importer) के रूप में इटली का स्थान लिया है –
(a) कनाडा (b) यूनान
(c) यूक्रेन (d) यू. ए. ई.
Answer: (a)
1114. सिक्किम में रंगपो प्रसिद्ध है :
(a) बॉक्साइट के लिए (b) तांबा के लिए
(c) अभ्रक के लिए (d) लौह अयस्क के लिए
Answer: (b)
1115. भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
(a) झारखण्ड एवं गुजरात (b) गुजरात एवं ओडिशा
(c) ओडिशा एवं महाराष्ट्र (d) ओडिशा एवं झारखण्ड
Answer: (c)
1116. निम्नलिखित देशों में से किसके पास विश्व का सर्वाधिक बॉक्साइट का संचित भण्डार है?
(a) भारत (b) रूस
(c) सूरीनाम (d) आस्ट्रेलिया
Answer: (d)
1117. बॉक्साइट का उपयोग……..बनाने में किया जाता है −
(a) कोयला (b) सोना
(c) ऐलुमिनियम (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)
1118. एल्यूमीनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है?
(a) हैमाटाइट (b) लिग्नाइट (c) बॉक्साइट (d) मैग्नेटाइट
Answer: (c)
1119. कोयला मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार 1-4-2014 को निम्नलिखित राज्यों के प्रमाणित कोयला भण्डार की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है :
(a) छत्तीसगढ़‚ ओडिशा‚ झारखण्ड‚ मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा‚ छत्तीसगढ़‚ मध्य प्रदेश‚ झारखण्ड
(c) झारखण्ड‚ छत्तीसगढ़‚ ओडिशा‚ मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड‚ ओडिशा‚ छत्तीसगढ़‚ मध्य प्रदेश
Answer: (d)
1120. बॉक्साइट किसकी कच्ची धातु है?
(a) लोहा (b) जिंक (c) टिन (d) एल्युमीनियम
Answer: (d)
1121. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में नामचिक-नामफुक कोयला-क्षेत्र अवस्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) मेघालय
(c) मणिपुर (d) मिजोरम
Answer: (a)
1122. निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारतीय कोयले का/के अभिलक्षण है/हैं?
1. उच्च भस्म अंश
2. निम्न सल्फर अंश
3. निम्न भस्म संगलन तापमान नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)
1123. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत कार्बन अंश होता है?
(a) बिटुमेनी कोयला (b) लिग्नाइट (c) पीट (d) ऐन्थ्रासाइट
Answer: (d)
1124. कोयले के बृहत् सुरक्षित भण्डार होते हुए भी भारत क्यों मिलियन टन कोयले का आयात करता है?
1. भारत की यह नीति है कि वह अपने कोयले के भण्डार को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे और वर्तमान उपयोग के लिए इसे अन्य देशों से आयात करे।
2. भारत के अधिकतर विद्युत् संयंत्र कोयले पर आधारित हैं और उन्हें देश से पर्याप्त मात्रा में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती।
3. इस्पात कम्पनियों को बड़ी मात्रा में कोक कोयले की आवश्यकता पड़ती है‚ जिसे आयात करना पड़ता है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)
1125. भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं─
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
(b) छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा
(c) छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड
(d) झारखण्ड एवं मध्य प्रदेश
Answer: (b)
1126. हमारी जानकारी की वर्तमान स्थिति और संसाधन परिस्थिति को देखते हुए भारत निम्नलिखित में से किस में तीस वर्ष तक आत्मनिर्भर रहेगा?
(a) टिन (वंग) (b) कोककारी कोयला
(c) तांबा (d) पेट्रोलियम
Answer: (b)
1127. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके कोयला उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए −
(i) छत्तीसगढ़ (ii) झारखण्ड
(iii) मध्य प्रदेश (iv) उड़ीसा कूट –
(a) (iv), (i), (ii), (iii) (b) (ii), (iv), (iii), (i)
(c) (ii), (i), (iv), (iii) (d) (iii), (ii), (iv), (i)
Answer: (c)
1128. बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है‚ वह है –
(a) ताम्र अयस्क (b) लौह अयस्क
(c) कोयला (d) मैंगनीज
Answer: (c)
1129. भारत में सर्वाधिक कोयला भण्डार पाए जाते हैं−
(a) छत्तीसगढ़ में (b) झारखण्ड में
(c) मध्य प्रदेश में (d) उड़ीसा में
Answer: (b)
1130. निम्न में सोना‚ ताँबा‚ लोहा‚ कोयले के सही क्रम का चयन कीजिए─
(a) खेतड़ी – कोलार – कुद्रेमुख – झरिया
(b) कोलार – खेतड़ी – कुद्रेमुख – झरिया
(c) झरिया – कोलार – कुद्रेमुख – खेतड़ी
(d) खेतड़ी – कुद्रेमुख – कोलार – झरिया
Answer: (b)
1131. भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है लगभग─
(a) 20% (b) 40% (c) 60% (d) 80%
Answer: (c)
1132. निम्नांकित कोयला क्षेत्रों में किसके कोयला भण्डार सर्वाधिक है?
(a) झरिया (b) रानीगंज
(c) कोरबा (d) सिंगरौली
Answer: (a)
1133. किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
(a) गुजरात (b) केरल
(c) राजस्थान (d) तमिलनाडु
Answer: (d)
1134. निम्नलिखित कोयला उत्पादक राज्यों का उत्पादन (2014) की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है :
(a) छत्तीसगढ़‚ झारखण्ड‚ ओडीशा‚ महाराष्ट्र
(b) ओडीशा‚ झारखण्ड‚ छत्तीसगढ़‚ महाराष्ट्र
(c) झारखण्ड‚ छत्तीसगढ़‚ महाराष्ट्र‚ ओडीशा
(d) झारखण्ड‚ ओडीशा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र
Answer: (a)
1135. कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में है −
(a) छत्तीसगढ़‚ झारखंड तथा उड़ीसा
(b) झारखंड‚ छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा
(c) उड़ीसा‚ छत्तीसगढ़ तथा झारखंड
(d) छत्तीसगढ़‚ मध्य प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश
Answer: (a)
1136. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके कोयला भण्डार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये −
1. छत्तीसगढ़ 2. झारखण्ड 3. मध्य प्रदेश 4. उड़ीसा कूट :
(a) 2, 4, 1, 3 (b) 2, 1, 4, 3 (c) 1, 4, 3, 2 (d) 3, 2, 1, 4
Answer: (a)
1137. कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है −
(a) ऊर्जा उत्पादन में (b) लोहा एवं इस्पात संयंत्रों में
(c) रेलवे में (d) वाष्पीय जहाजों में
Answer: (a)
1138. भारत में टिन का अग्रगण्य उत्पादक है −
(a) आंध्र प्रदेश (b) छत्तीसगढ़ (c) झारखंड (d) उड़ीसा
Answer: (b)
1139. भारत में निम्न में से कौन एक कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (c)
1140. नामाचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र भारत में कहाँ स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) असम
(c) मिजोरम (d) नागालैण्ड
Answer: (a)
1141. भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) पश्चिम बंगाल (b) ओडिशा
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) मध्य प्रदेश
Answer: (b)
1142. भारत में सबसे बड़े कोयला भंडार पाये जाते हैं−
(a) आंध्र प्रदेश में (b) झारखण्ड में
(c) मध्य प्रदेश में (d) उड़ीसा में
Answer: (b)
1143. भारत में लिग्नाइट कोयले का सर्वाधिक जमाव पाया जाता है−
(a) झारखण्ड में (b) ओडिशा में
(c) जम्मू एवं कश्मीर में (d) तमिलनाडु में
Answer: (d)
1144. झरिया कोयला क्षेत्र निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अवस्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल (b) ओडिशा
(c) झारखण्ड (d) छत्तीसगढ़
Answer: (c)
1145. भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य हैं
(a) झारखंड तथा उड़ीसा
(b) झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़
(c) छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश तथा आन्ध्र प्रदेश
Answer: (b)
1146.
कथन (A) : कोयले का अन्तर्राज्यीय परिवहन‚ रेलवे द्वारा सम्पन्न किए जाने वाले परिवहन का एक प्रमुख घटक है।
कारण (R) : बंगाल-झारखण्ड कोयले की खदानें पश्चिमोत्तर राज्यों को कोयला आपूर्ति का प्रमुख दोत हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) तथा (R)‚ दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (a)
1147. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए − सूची-I सूची-II
(कोयला क्षेत्र) (राज्य)
A. करनपुरा 1. छत्तीसगढ़
B. सिंगरेनी 2. तमिलनाडु
C. नेवेली 3. झारखण्ड
D. कोरबा 4. आन्ध्र प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 4 1 3 2 (b) 1 2 4 3 (c) 3 4 2 1 (d) 2 3 1 4
Answer: (c)
1148. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(कोयला-उत्पादक क्षेत्र) (कोयला खदान)
A. दामोदर घाटी 1. तालचेर
B. सोन घाटी 2. बराकर
C. गोदावरी घाटी 3. उमरिया
D. महानदी घाटी 4. सिंगरेनी कूट :
A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 3 2 1 4 (c) 1 3 4 2 (d) 4 1 2 3
Answer: (a)
1149. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कोयले के भण्डार हैं?
(a) छत्तीसगढ़ (b) ओडिशा
(c) बिहार (d) झारखण्ड
Answer: (d)
1150. निम्न में कौन सा भारत का राज्य कोयले का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) मध्य प्रदेश (b) झारखण्ड (c) ओडिशा (d) बिहार
Answer: (b)
1151. सबसे बढ़िया कोककारी कोयला प्राप्त किया जाता है −
(a) नेवेली से (b) रानीगंज से
(c) सिंगरौली से (d) झरिया से
Answer: (c)
1152. तालचिर प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है─
(a) मध्य प्रदेश का (b) छत्तीसगढ़ का
(c) बिहार का (d) ओडिशा का
Answer: (d)
1153. झारखण्ड में कोयला की खानें स्थित हैं −
(a) झरिया में (b) जमशेदपुर में
(c) राँची में (d) लोहारदगा में
Answer: (a)
1154. झारखण्ड के झरिया क्षेत्र में मुख्यत: क्या पाया जाता है?
(a) थोरियम (b) रेशम (c) सोना (d) कोयला
Answer: (d)
1155. कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है-
(a) उड़ीसा में (b) छत्तीसगढ़ में
(c) प. बंगाल में (d) असम में
Answer:μ(b)
1156. बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है─
(a) 1260 करोड़ टन (b) 303 करोड़ टन
(c) 25310 करोड़ टन (d) 16 करोड़ टन
Answer: (d)
1157. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किसका कोयला का संचित भंडार वृहत्तम है?
(a) ओडिशा (b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (c)
1158. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(कोयला खदान) (राज्य)
(a) जयंती – झारखंड
(b) बिसरामपुर – मध्य प्रदेश
(c) तालची – ओडिशा
(d) रानीगंज – पश्चिम बंगाल
Answer: (b)
1159. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके कोयला उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. छत्तीसगढ़ 2. झारखण्ड
3. मध्य प्रदेश 4. ओडिशा कूट :
(a) 4, 1, 2, 3 (b) 2, 1, 4, 3
(c) 1, 3, 4, 2 (d) 2, 4, 3, 1
Answer: (b)
1160. कुडप्पा चट्टानों में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज नहीं मिलती है?
(a) लौह-अयस्क (b) मैंगनीज
(c) कोयला (d) ताँबा
Answer: (c)
1161. किस खनिज को ‘काला सोना’ की संज्ञा दी जाती है?
(a) लौह अयस्क (b) बाक्साइट
(c) कोयला (d) मैंगनीज
Answer: (c)
1162. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है?
(a) झरिया (b) रानीगंज
(c) बोकारो (d) गिरिडीह
Answer: (b)
1163. भारत में कोयले का विशालतम भंडार पाया जाता है –
(a) उड़ीसा में (b) बिहार में
(c) झारखड में (d) आन्ध्र प्रदेश में
Answer: (c)
1164. निम्न में से किसमें सिंगरौली कोयला खानें स्थित हैं?
(a) महानदी घाटी (b) गोदावली घाटी
(c) दामोदर घाटी (d) सोन घाटी
Answer: (d)
1165. निम्नलिखित कोयला क्षेत्रों में कौन दामोदर घाटी में अवस्थित है? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए:
I. झरिया II. रानीगंज
III. सिंगरौली IV. सोहागपुर कूट :
(a) I तथा II (b) II तथा III
(c) I, II तथा III (d) II, III तथा IV
Answer: (a)
1166. निम्नांकित शैल तंत्रों में कौन भारत के कोयला निचयों का मुख्य दोत है-
(a) धारवाड़ तंत्र (b) गोंडवाना तंत्र
(c) कुडुप्पा तंत्र (d) विन्ध्य तंत्र
Answer: (b)
1167. निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिए:
1. तमिलनाडु 2. राजस्थान
3. गुजरात उपर्युक्त राज्यों में से किस/किन में लिग्नाइट रिजर्व है/है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1,2 और 3
Answer: (d)
1168. भारत में सर्वाधिक मोटा कोयला-स्तर पाया जाता है-
(a) झरिया कोयला क्षेत्र में (b) रानीगंज कोयला क्षेत्र में
(c) बोकारो कोयला क्षेत्र में (d) सिंगरौली कोयला क्षेत्र में
Answer: (a)
1169. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में कोयले के तृतीयक निक्षेप‚ असम‚ अरुणाचल प्रदेश‚ मेघालय तथा नगालैण्ड में पाए जाते हैं।
2. भारत में‚ तमिलनाडु तथा राजस्थान के अतिरिक्त लिग्नाइट कहीं नहीं पाया जाता है।
3. भारत में‚ धातुकर्मीय कोयला केवल झारखण्ड तथा आन्ध्र प्रदेश तक ही सीमित है। उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1 तथा 3 (d) 1, 2, तथा 3
Answer: (a)
1170. भारत में यदि कोई पश्चिमी से पूर्व की ओर यात्रा करता है तो वह कोयला क्षेत्र निक्षेपों (पश्चिम से पूर्व) का कौन सा सही क्रम प्रेक्षित करता है?
(a) करनपुरा-सिंगरौली-बोकारो-रानीगंज
(b) सिंगरौली-करनपुरा- बोकारो-रानीगंज
(c) करनपुरा-सिंगरौली-रानीगंज-बोकारो
(d) सिंगरौली-करनपुरा-रानीगंज-बोकारो
Answer: (b)
1171. भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है─
(a) हीरों का (b) लौह अयस्क का
(c) अभ्रक का (d) टंगस्टन का
Answer: (c)
1172. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में अभ्रक का सबसे प्रमुख उत्पादक है?
(a) झारखण्ड (b) कर्नाटक
(c) राजस्थान (d) मध्य प्रदेश
Answer: (c)
1173. निम्नलिखित में से किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक (Mica) मेखला पायी जाती है?
(a) बालाघाट और छिन्दवाड़ा
(b) उदयपुर‚ अजमेर और अलवर
(c) हजारीबाग‚ गया और मुंगेर
(d) सलेम और धरमपुरी
Answer: (c)
1174. निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक अभ्रक का उत्पादन नहीं करता है?
(a) झारखंड (b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान (d) आंध्र प्रदेश
Answer: (b)
1175. भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है─
(a) झारखण्ड (b) राजस्थान
(c) ओडिशा (d) आन्ध्र प्रदेश
Answer: (d)
1176. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में अभ्रक संसाधन सर्वाधिक है?
(a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश (c) उत्तराखण्ड (d) हरियाणा
Answer: (a)
1177. अधिकतम अभ्रक उत्पादक देश हैं –
(a) भारत (b) चीन
(c) कनाडा (d) जापान
Answer: (b)
1178. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन कच्चे अभ्रक का अग्रणी (90% से अधिक) उत्पादक है?
(a) झारखण्ड (b) राजस्थान
(c) कर्नाटक (d) आन्ध्र प्रदेश
Answer: (d)
1179. उदयपुर की जावर खानें प्रसिद्ध हैं ─
(a) लौह-अयस्क के लिए (b) अभ्रक के लिए
(c) जस्ता के लिए (d) मैगनीज के लिए
Answer: (c)
1180. भारत में जस्ते का अधिकतम उत्पादन है−
(a) बिहार (b) राजस्थान
(c) उड़ीसा (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (b)
1181. बैंटोनाइट निक्षेप झारखण्ड में पाया जाता है
(a)प. सिंहभूम (b) लोहरदगा
(c)साहिबगंज (d) जायंतारा
Answer: (c)
1182. तुरामडीह में किस खनिज का खनन होता है?
(a)कायनाइट (b) ऐस्बेस्टस (c)अबरख (d) यूरेनियम
Answer: (d)
1183. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?
क्षेत्र मुख्य संसाधन
(a) कोल्हान खनिज संसाधन
(b) कच्छ वन संसाधन
(c) मालाबार तट जल संसाधन
(d) मध्य गंगा मैदान मृदा संसाधन
Answer: (b)
1184. भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन्स)’ के उद्देश्य क्या है/हैं?
1. खनिज-सम्पन्न जिलों में खनिज-खोज संबंधी क्रियाकलापों को प्रोत्साहित करना
2. खनिज-कार्य से प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना
3. राज्य सरकारों को खनिज-खोज के लिए लाइसेंस निर्गत करने के लिए अधिकृत करना नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)
1185. छत्तीसगढ़ राज्य में निम्नलिखित में से कौन-से खनिज प्राकृतिक रूप में मिलते हैं?
1. बॉक्साइट 2. डोलोमाइट
3. लौह अयस्क 4. टिन नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (d)
1186. भारत के खनिज संसाधनों के संदर्भ में‚ निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए − खनिज 90% प्राकृतिक दोत कहाँ हैं
1. ताँबा – झारखण्ड
2. निकेल – उड़ीसा
3. टंगस्टन – केरल उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)
1187. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. बालाघाट‚ हीरे की खानों के लिए जाना जाता है।
2. मझगवाँ‚ मैंगनीज भण्डारों के लिए जाना जाता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)
1188. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत में थोरियम के कोई निक्षेप नहीं हैं।
2. केरल की मोना़जाइट बालुका में यूरेनियम होता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)
1189. केरल के कई भागों की समुद्र-तटीय बालू में निम्नलिखित पदार्थों में से कौन से पाये जाते हैं?
1. इल्मेनाइट 2. जिरकॉन
3. सिल्लीमेनाइट 4. टंगस्टन नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2, 3 तथा 4 (b) केवल 1, 2 तथा 3
(c) केवल 3 तथा 4 (d) केवल 1 तथा 2
Answer: (b)
1190. निम्नलिखित जिलों में से किस एक में हाल में ही हीरायुक्त किम्बरलाइट के बृहत भंडार पाए गए हैं?
(a) होशंगाबाद (b) रायपुर
(c) सम्बलपुर (d) वारंगल
Answer: (b)
1191. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची-I (खनिज पदार्थ) सूची-II (खनन केन्द्र)
(A) ग्रेफाइट 1. बेलारी
(B) सीसा 2. डीडवाना
(C) लवण 3. राम्पा
(D) चांदी 4. जावर कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2 (b) 1 4 2 3 (c) 3 1 4 2 (d) 2 3 1 4
Answer: (b)
1192. सूची-I (खनिज) को सूची-II (स्थान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची -I सूची-II
(खनिज) (स्थान)
(A) कोयला 1. गिरिडीह
(B) ताँबा 2. जयकोण्डम
(C) मैंगनीज 3. अलवर
(D) भूरा कोयला (लिग्नाइट) 4. धारवाड़ कूट :
A B C D
(a) 1 4 3 2 (b) 2 3 4 1 (c) 1 3 4 2 (d) 2 4 3 1
Answer: (c)
1193. सूची-I (अयस्क) और सूची-II (वे राज्य जिनमें उनका खनन होता है) को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए। सूची-I सूची-II
A. मैंगनीज 1. मध्य प्रदेश
B. निकेल 2. उड़ीसा
C. सीसा-जस्ता 3. राजस्थान
D. एस्बेस्टॉस 4. आन्ध्र प्रदेश
(a) A-1, B-3, C-2, D-4 (b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-1, B-2, C-3, D-4 (d) A-4, B-2, C-3, D-1
Answer: (c)
1194. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए− सूची-I (खनिज) सूची-II (प्राप्ति के प्रारूपी क्षेत्र)
A. कोयला 1. भण्डारा
B. स्वर्ण 2. करनपुरा
C. अभ्रक 3. हट्टी
D. मैंगनीज 4. नेल्लौर कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 2 1 (d) 2 1 4 3
Answer: (b)
1195. निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज उत्तर प्रदेश में नहीं पाया जाता है?
(a) चूना पत्थर (b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट (d) जिप्सम
Answer: (b)
1196. सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है−
(a) मकराना (b) जबलपुर
(c) जैसलमेर (d) सिंहभूम
Answer: (a)
1197. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक (d) उड़ीसा
Answer: (b)
1198. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (खनन क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
A. गुरुमहिसानी 1. सीसा
B. तलचर 2. यूरेनियम
C. जादूगोड़ा 3. लौह अयस्क
D. जावर 4. कोयला कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 3 2 1 4
(c) 2 4 3 1
(d) 1 2 3 4
Answer: (a)
1199. निम्नलिखित में कौन सा भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान दोत है?
(a) प्राकृतिक गैस (b) कोयला
(c) खनिज तेल (d) नाभिकीय ऊर्जा
Answer: (b)
1200. भारत में मैंगनीज का अग्रगण्य उत्पादक है −
(a) कर्नाटक (b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश (d) उड़ीसा
Answer: (c)
1201. मैंगनीज का उपयोग…….बनाने में किया जाता है −
(a) लौह-इस्पात (b) रंग-रोगन
(c) चीनी मिट्टी (d) इन सभी को
Answer: (d)
1202. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए –
(A) पलामू (i) तांबा
(B) हजारीबाग (ii) मैंगनीज
(C) खेतड़ी (iii) अभ्रक
(D) केउंझर (iv) बाक्साइट कूट :
(A) (B) (C) (D) (A) (B) (C) (D)
(a) (iv) (iii) (ii) (i) (b) (ii) (iv) (i) (iii)
(c) (iii) (ii) (iv) (i) (d) (iii) (iv) (i) (ii)
Answer: (d)
1203. जादुगुडा प्रसिद्ध है ─
(a) लौह अयस्क के लिए (b) मैगनीज के लिए
(c) सोने के लिए (d) यूरेनियम के लिए
Answer: (d)
1204. जिसके लिए चुनार प्रसिद्ध है‚ वह है –
(a) कांच उद्योग (b) सीमेंट उद्योग
(c) बीड़ी उद्योग (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)
1205. सूची-Iका सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए− सूची-I (खनन क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
A. गुरुमहिसानी 1. जस्ता
B. तालचेर 2. यूरेनियम
C. जादूगोड़ा 3. लौह-अयस्क
D. जावर 4. कोयला कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 4 3 1 (c) 3 4 2 1 (d) 3 2 1 4
Answer: (c)
1206. भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तन्त्र है−
(a) धारवाड़ तन्त्र (b) विन्ध्य तन्त्र
(c) कुडप्पा तन्त्र (d) गोण्डवाना तन्त्र
Answer: (a)
1207. सूची-Iका सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
A. मैंगनीज 1. उड़ीसा
B. ऐसबेस्टस 2. मध्य प्रदेश
C. निकेल 3. राजस्थान
D. जस्ता 4. आन्ध्र प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 4 1 2 (d) 2 4 1 3
Answer: (d)
1208. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए− सूची-I (स्थान) सूची-II (खनिज)
A. अंकलेश्वर 1. लौह-अयस्क
B. डाली-रजहरा 2. खनिज तेल
C. कोडरमा 3. ताँबा
D. खेतड़ी 4. अभ्रक A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3 (c) 4 3 2 1 (d) 3 2 1 4
Answer: (b)
1209. भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है –
(a) कुडप्पा तंत्र (b) धारवाड़ तंत्र
(c) गोंडवाना तंत्र (d) विन्ध्य तंत्र
Answer: (b)
1210. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
A. कोयला 1. कुद्रेमुख
B. ताँबा 2. जावर
C. लौह-अयस्क 3. खेतड़ी
D. चाँदी 4. तलचर कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 3 4 (c) 4 3 1 2 (d) 3 2 4 1
Answer: (c)
1211.
कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।
कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए − कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
(d) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
Answer: (a)
1212. भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है−
(a) टिन (b) चाँदी (c) सोना (d) ग्रेफाइट
Answer: (d)
1213. भारत में टिन संसाधन वाला एकमात्र राज्य है−
(a) छत्तीसगढ़ (b) झारखंड (c) मध्य प्रदेश (d) उड़ीसा
Answer: (a)
1214. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अमगुरी − पेट्रोलियम (b) लांजगढ़ – बॉक्साइट
(c) काम्पटी – तांबा (d) बेलारी − लौह अयस्क
Answer: (c)
1215. सूची-Iएवं सूची-II को सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर चुनिये − सूची-I सूची-II
(खनिज) (शीर्ष उत्पादक राज्य)
A. लौह अयस्क 1. उड़ीसा
B. तांबा 2. कर्नाटक
C. सोना 3. राजस्थान
D. अभ्रक 4. आन्ध्र प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 4 2 3 1 (c) 1 4 2 3 (d) 3 1 4 2
Answer: (a)
1216. निम्नलिखित में से किस राज्य का .क्रोमाइट उत्पादन में लगभग एकाधिकार है?
(a) बिहार (b) कर्नाटक (c) महाराष्ट्र (d) उड़ीसा
Answer: (d)
1217. भारत आपूर्ति में आत्मनिर्भर है-
(a) यूरेनियम की (b) रेडियम की
(c) इरिडियन की (d) थोरियम की
Answer: (d)
1218. सूची-Iतथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएसूची-
I (खनिज) सूची-II (उत्पादन क्षेत्र)
A. लौह अयस्क 1. खेतड़ी
B. ताँबा 2. क्योंझर
C. कोयला 3. कोडरमा
D. अभ्रक 4. कोरबा कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 2 1 4 3 (d) 3 2 4 1
Answer: (c)
1219. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये। सूची-I सूची-II
A. ताँबा 1. कोचीन
B. गैस प्लांट 2. औरैया
C. एल्यूमीनियम 3. कोरबा
D. पेट्रोलियम 4. खेत्री कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 1 2 3 4 (c) 4 3 2 1 (d) 3 4 1 2
Answer: (a)
1220. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) डल्ली-राजहरा लौह अयस्क
(b) राखा तांबा
(c) नेल्लोर मैंगनीज
(d) अमरकंटक बाक्साइट
Answer: (c)
1221. निम्नलिखित में से कौनसा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है?
(a) टिन (b) मैंगनीज
(c) अभ्रक (d) मोनाजाइट
Answer: (d)
1222. भारत में मोनोजाइट पाया जाता है−
(a) उत्तर प्रदेश में (b) हिमाचल प्रदेश में
(c) तमिलनाडु में (d) केरल में
Answer: (d)
1223. सूची I (प्रकृति में प्राप्त पदार्थों) को सूची II (तत्वों) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
A. हीरा 1. कैल्शियम
B. संगमरमर 2. सिलिकॉन
C. रेत 3. एल्यूमिनियम
D. माणिक्य (रूबी) 4. कार्बन कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 1 2 3 (c) 3 1 2 4 (d) 4 2 1 3
Answer: (b)
1224. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) लौह अयस्क – कुद्रेमुख (b) मैंगनीज – कोरापुट
(c) ताँबा – खेत्री (d) कोयला – सिंगरेनी
Answer: (b)
1225. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य ऐस्बेस्टस का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश (b) बिहार
(c) कर्नाटक (d) राजस्थान
Answer: (d)
1226. भारत के किस राज्य को ‘सिलिकन स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?
(a) गोवा (b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक (d) केरल
Answer: (c)
1227. भारत के निम्न में से किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं?
(a) पश्चिम में (b) दक्षिण में
(c) उत्तर में (d) दक्षिण पूर्व में
Answer: (b)
1228. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का नीचे दिये गये कूट से चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. खनिज तेल 1. उड़ीसा
B. जिप्सम 2. कर्नाटक
C. सोना 3. गुजरात
D. बॉक्साइट 4. राजस्थान कूट :
A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 2 1 4 3 (c) 4 3 1 2 (d) 3 4 2 1
Answer: (d)
1229. सुमेलित कीजिए :
A. खेतड़ी 1. लोहा
B. झरिया 2. तांबा
C. सिंहभूम 3. कोयला
(a) C-1, A-2, B-3 (b) A-1, C-2, B-3
(c) C-1, B-2, A-3 (d) A-1, B-2, C-3
Answer: (a)
1230. केरल के समुद्री तट पर कौन सा परमाणु खनिज पाया जाता है─
(a) बेरीलियम (b) यूरेनियम
(c) थोरियम (d) मोनोजाइट
Answer: (d)
1231. निम्न में कौन या कौन-कौन से खनिज बिहार में मिलते हैं?
I. कोयला II. लौह
III. मैंगनीज IV. पेट्रोलियम निम्न में से अपना उत्तर चुनिए :
(a) केवल I (b) I व II केवल
(c) I व III केवल (d) I, II व IV केवल
Answer:μ(b)
1232. भारत में ताम्र-स्वर्ण-लौह-कोयला निम्नलिखित में से किस वर्ग के स्थानों से क्रमबद्ध हैं
(a) क्षेत्री-कोलार-कुद्रेमुख-झरिया (b) कोलार-क्षेत्री-कुद्रेमुख-झरिया
(c) झरिया-कोलार-कुद्रेमुख-क्षेत्री (d) क्षेत्री-कुद्रेमुख-कोलार-झरिया
Answer: (a)
1233. गलत युग्म को पहचानिए :
खनिज खान
(a) जिप्सम − पलाना
(b) गुलाबी संगमरमर − बाबरमल
(c) तामड़ा − राजस्थान
(d) यूरेनियम − कुराड़िया
Answer: (a)
1234. निम्नलिखित में से सन् 2013-14 में भारत में मैंगनी़ज उत्पादक राज्यों में उच्च से निम्न उत्पादन स्तर का कौन सा क्रम सही है?
(a) मध्य प्रदेश‚ ओडिशा‚ आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
(b) राजस्थान‚ ओडिशा‚ मध्य प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश‚ ओडिशा‚ राजस्थान एवं आन्ध्र प्रदेश
(d) ओडिशा‚ मध्य प्रदेश‚ आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
Answer: (a)
1235. छोटा नागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है‚ वह है −
(a) कुशल श्रमिक (b) खनिज
(c) जल विद्युत (d) उपजाऊ मृदा
Answer: (b)
1236. जनकपुरा और सरवाड़ खानें जिस खनिज के उत्पादन के लिये जानी जाती हैं‚ वह है
(a) पन्ना (b) तामड़ा
(c) पाइराइट (d) बेराइट्स
Answer: (b)
1237. अति मुलायम खनिज‚ टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यत: है-
(a) मैंगनीज सिलीकेट (b) सोडियम सिलीकेट
(c) सोडियम फॉस्फेट (d) मैग्नीशियम सिलीकेट
Answer: (d)
1238. निम्न में से खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है‚ वह है –
(a) कर्नाटक (b) केरल
(c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु
Answer: (a)
1239. भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पादक राज्य है −
(a) बिहार (b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़ (d) कर्नाटक
(e) राजस्थान
Answer: (e)
1240. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘थोरियम’ का भण्डार है?
(a) केरल (b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश (d) असोम
Answer: (a)
1241. अणु शक्ति से नहीं सम्बन्धित खनिज को पहचानिए−
(a) मोनेजाइट (b) थोरियम
(c) बेरीलियम (d) क्रोमियम
Answer: (d)
1242. बैंटोनाइट निक्षेप झारखण्ड में पाया जाता है
(a) प. सिंहभूम (b) लोहरदगा
(c) साहिबगंज (d) जायंतारा
Answer: (c)
1243. सूची-Iऔर सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(खनिज) (खनिज क्षेत्र)
A. अभ्रक 1. खेतड़ी
B. बॉक्साइट 2. हजारीबाग
C. लौह अयस्क 3. पलामू
D. तांबा 4. क्योंझर कूट :
A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 1 3 4 2 (c) 2 4 3 1 (d) 4 3 2 1
Answer: (a)
1244. निम्नलिखित में से कौन भारत का ‘खनिज भंडार’ के नाम से जाना जाता है?
(a) शिलांग का पठार (b) मैसूर का पठार
(c) दक्कन का पठार (d) छोटा नागपुर का पठार
Answer: (d)
1245. सूची-Iएवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (खनन क्षेत्र) सूची-I (खनिज सम्पदा)
A. लूनकारेंसर 1. बेरीलियम
B. जावर खदान 2. जिप्सम
C. देवगढ़ 3. सीसा एवं जस्ता
D. चम्पा-गुधा 4. अभ्रक कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 2 1 (d) 4 2 1 3
Answer: (b)
1246. भारत में निम्नलिखित में से किस शैल क्रम में सर्वाधिक खनिज मिलते हैं?
(a) कुडप्पा (b) धारवाड़
(c) गोंडवाना (d) लमेटा
Answer: (b)
1247. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है?
(a) बॉक्साइट – राजस्थान
(b) ताँबा – मध्य प्रदेश
(c) लौह अयस्क – उत्तर प्रदेश
(d) अभ्रक – झारखण्ड
Answer: (d)
1248. डीडवाना एवं पंचपड़ा किस चीज के लिए जाने जाते हैं?
(a) ताँबा (b) सीसा एवं जिंक (c) नमक (d) जिप्सम
Answer: (c)
1249. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) झारखण्ड भारत में लौह-अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है
(b) भारत में उड़ीसा में मैंगनीज का सबसे बड़ा भण्डार है
(c) भारत में गुजरात बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक है
(d) वर्तमान में भारत में आन्ध्र प्रदेश अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक है
Answer: (b & d)
1250. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?
(a) धल्ली-राजहरा – तांबा
(b) खेतड़ी-सिंघाना – लौह अयस्क
(c) लोहरदागा – बॉक्साइट
(d) जावर – अभ्रक
Answer: (c)
1251. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है?
(a) भारत में ताँबे की सर्वाधिक संचित राशि बिहार में है।
(b) कपास का उत्पादन महाराष्ट्र में विस्तृत क्षेत्र पर होता है।
(c) भारत में कर्नाटक काजू का एक प्रमुख उत्पादक है।
(d) आन्ध्र प्रदेश भारत में मक्का का प्रमुख उत्पादक है।
Answer: (a)
1252. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) जलोढ़ – उत्तर प्रदेश (b) रेगड़ – महाराष्ट्र
(c) लैटराइट – पंजाब (d) लाल एवं पीली − छत्तीसगढ़
Answer: (c)
1253. निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है-
(खनिज) (जनपद)
(a) बाक्साइट – बांदा
(b) कोयला – मिर्जापुर
(c) चूना पत्थर – सोनभद्र
(d) सिलिका बालू – इलाहाबाद
Answer: (b)
1254. ‘जिप्सम’ प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।
(a) बिहार में (b) गुजरात में
(c) मध्य प्रदेश में (d) राजस्थान में
Answer: (d)
1255. सूची I एवं सूची II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(खनिज) (खनन क्षेत्र)
(a) ताँबा 1. कुद्रेमुख
(b) लौह अयस्क 2. बालाघाट
(c) मैंगनीज 3. कोडरमा
(d) अभ्रक 4. खेतड़ी कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 3 1 2 4
(c) 4 1 3 2
(d) 4 1 2 3
Answer: (d)
1256. निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है-
(a) बैलाडीला- मध्यप्रदेश (b) चिकमगलूर-कर्नाटक
(c) मयूरभंज-उड़ीसा (d) सिंहभूम-झारखण्ड
Answer: (a)
1257. सूची -Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएसूची-
I (खनिज) सूची -II (स्थान)
(a) अभ्रक 1. छिंदवाड़ा
(b) हीरा 2. बेल्लारी
(c) मैंगनीज 3. पन्ना
(d) ताँबा 4. हजारीबाग कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 3 2 4 (c) 4 3 2 1 (d) 4 2 3 1
Answer: (b)
1258. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(a) रामकोला 1. अभ्रक
(b) जादुगुड़ा 2. खनिज तेल
(c) लुनेज 3. कोयला
(d) कोडरमा 4. यूरेनियम कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 3 4 1 2
(c) 4 3 2 1
(d) 2 4 3 1
Answer: (a)
1259. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. अमरकंटक क्षेत्र बाक्साइट भंडार
2. बारबिल-कोयरा घाटी हेमेटाइट भंडार
3. सेलम जिला मैग्नेसाइट भंडार उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)
1260.
कथन (A) : गोंडवाना कोयला में कार्बन का प्रतिशत 30% से अधिक बिरले ही होता है।
कारण (R) : गोंडवाना कोयला उच्च वाष्पशील एवं राख के अंशों से अभिलक्षित स्तरित बिटुमेनी कोयला है। कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (d)
1261. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
राज्य महत्वपूर्ण खनिज संसाधन
1. आंध्रप्रदेश : ताँबा
2. छत्तीसगढ़ : बॉक्साइट
3. गुजरात : डायमंडीफेरस किम्बरलाइट
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1,2 और 3
Answer: (b)
1262. भारत में खनिज प्राप्ति के संदर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अधिसिलिक आग्नेय शैलों में चाँदी एक मूल उत्पत्ति का खनिज है।
2. बॉक्साइट तृतीयक काल में निर्मित लैटेराइट शैल से प्रमुखत:
सम्बन्धित द्वितीयक खनिज है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)
1263. बालाघाट भण्डारा-नागपुर क्षेत्र में निम्न में से कौन से अयस्क की बहुलता है?
(a) लौह (b) मैगनीज
(c) अभ्रक (d) बॉक्साइट
Answer: (b)
1264. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उत्तराखण्ड में मैग्नेसाइट का देश का सबसे बड़ा स्थापित निचय (रिजर्व) है।
2. उड़ीसा देश में क्रोमाइट का सबसे बड़ा उत्पादक है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
1265. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक‚ भारत के कोयले के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) भारत में 98 प्रतिशत कोयले का भण्डार गोंडवाना काल के हैं
(b) कोयले की अज्ञात राशि गंगा जलोढ़क और दक्कन ट्रैप के नीचे दबी पड़ी है
(c) बिटुमिनस कोयला गोंडवाना की निम्नतर शैलों और तृतीयक शैलों‚ दोनों में पाया जाता है
(d) गोंडवाना कोयला मुख्यत; दामोदर‚ महानदी और गोदावरी की नदीघाटियों में पाया जाता है
Answer: (c)
1266. सूची-Iतथा सूची-II का सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये कूट से सही उत्तर चुनिये सूची-I सूची-II
A. सिंगरौली 1. तेल
B. कजराहट 2. दूध
C. कोयली 3. कोयला
D. आनन्द 4. सीमेण्ट कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 1 2 (d) 4 3 2 1
Answer: (c)
1267. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में अधिकांश कोयला और फेरस खनिज समूह विंध्य के दक्षिण में प्रायद्वीप में मिलते है
2. प्रायद्वीपीय भारत कभी उस अधि-महाद्वीप का अंश था‚ जिसमें आस्ट्रेलिया‚ अंटार्कटिका‚ अफ्रीका और दक्षिण अमरीका सम्मिलित थे ऊपर दिए गए कथनों में कौनसा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1, न ही 2
Answer: (c)
1268. हिमालय क्षेत्र में खनिज संसाधन अल्प क्यो हैं?
(a) हिमालय क्षेत्र क्रिस्टलीय शैल से निर्मित है
(b) शैल स्तरों के विस्थापन ने शैल-विन्यास को अस्त-
व्यस्त कर दिया है और उसे जटिल बना दिया है
(c) जलवायु दशाएँ खनिजों के अन्वेषण के लिए उपयुक्त नहीं है
(d) असम भू-भाग के कारण खनिजों का अन्वेषण कठिन हो जाता है
Answer: (b)
1269. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिये गये कूट से से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(यूरेनियम केन्द्र) (राज्य)
A. दोमाईसाल 1. राजस्थान
B. लंबापुर 2. कर्नाटक
C. रोहेल 3. मेघालय
D. गोगी 4. आंध्र प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2 (b) 2 1 3 4 (c) 1 3 4 2 (d) 4 2 3 1
Answer: (a)
1270. भारत में गुजरात के अग्रणी नमक उत्पादक होने का/के निम्नलिखित में से कौन सा/से कारण है/हैं?
1. तट-रेखा की दीर्घ लंबाई
2. गर्म तथा शुष्क स्थितियों की दीर्घ अवधि
3. खाड़ी क्षेत्रों की उपस्थिति नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) 1,2 और 3 (d) केवल 1 और 3
Answer: (b)
1271. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए। सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए :
A. स्वर्ण 1. खेत्री
B. कोयला 2. कोलार
C. ताँबा 3. कुद्रेमुख
D. लोहा 4. झरिया कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 4 1 2 (d) 2 4 1 3
Answer: (d)
1272. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(खनिज) (क्षेत्र)
(a) लिग्नाइट 1. बीकानेर क्षेत्र
(b) एस्बेटॉस 2. छोटा नागपुर प्रदेश
(c) टाइटेनियम 3. दक्षिणी मालाबार तट
(d) क्रोमाइट 4. रत्नागिरी प्रदेश कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 2 4 3 (c) 2 1 3 4 (d) 2 1 4 3
Answer: (a)