अध्याय 13. उत्तराखण्ड खनिज एवं ऊर्जा संसाधन

1. उत्तराखण्ड में खनिज संसाधनों की उपलब्धता है
(a) शिवालिक श्रेणी में (b) लघु हिमालय शैलों में
(c) दून नदी घाटियों में (d) ये सभी
Ans: (d)


2. उत्तराखण्ड में सर्वोत्तम श्रेणी के चूना-पत्थर की उपलब्धता है
(a) पीपलकोटी (चमोली) (b) मन्दारम (देहरादून)
(c) मसूरी (देहरादून) (d) झिरौली (अल्मोड़ा)
Ans: (a)


3. उत्तराखण्ड में खनिजों की खोज एवं सर्वेक्षण हेतु गठन किया गया है
(a) राजकीय खनिज संगठन
(b) उत्तराखण्ड खनिज निगम
(c) भू-तत्व एवं खनिज कर्म निदेशालय
(d) भू-तत्व पर्यवेक्षण निगम
Ans: (c)


4. उत्तराखण्ड में क्रीम रंग का भारी व सख्त चूना पत्थर के भण्डार उपलब्ध हैं
(a) श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) (b) मसूरी (देहरादून)
(c) लोहाघाट (चम्पावत) (d) पुरोला (उत्तरकाशी)
Ans: (b)


5. देहरादून के किन क्षेत्रों में चूना-पत्थर के प्रचुर भण्डार हैं?
(a) मन्दार-बारकोट (b) कालासी-मसूरी
(c) बारकोट-पीपलकोटी (d) बनवासा-सिमलपुर
Ans: (a)


6. विरही गंगा घाटी एवं अलकनन्दा घाटी में संगमरमर पाया जाता है‚ ये घाटियाँ स्थित हैं
(a) चम्पावत (b) चमोली (c) नैनीताल (d) रुद्रप्रयाग
Ans: (b)


7. उत्तराखण्ड के किन जिलों में संगमरमर (मार्बल) के पर्याप्त भण्डार पाए जाते हैं?
(a) देहरादून (b) टिहरी
(c) चम्पावत (d) ‘a’ और ‘b’ दोनों
Ans: (d)


8. निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में मैग्नेसाइट के पर्याप्त भण्डार उपलब्ध नहीं हैं?
(a) झिरौली (अल्मोड़ा) (b) चण्डाक क्षेत्र (पिथौरागढ़)
(c) बारकोट क्षेत्र (देहरादून) (d) पोखरी (चमोली)
Ans: (c)


9. उत्तराखण्ड में मैग्नेसाइट के भण्डार किस जिले में हैं?
(a) बागेश्वर (b) चमोली (c) पिथौरागढ़ (d) ये सभी
Ans: (d)


10. उत्तराखण्ड के किस जिले में टॉल्क खनिज पाया जाता है?
(a) बागेश्वर (b) अल्मोड़ा
(c) पिथौरागढ़ (d) ये सभी
Ans: (d)


11. निम्न में से किस खनिज का प्रयोग लोहा‚ इस्पात एवं सीमेण्ट के कारखानों की विशाल भटि्टयों में तापसह ईंटों के रूप में किया जाता है?
(a) टॉल्क (b) मैग्नेसाइट
(c) टंगस्टन (d) एल्युमीनियम
Ans: (b)


12. निम्न में से कौन-सा जिला खड़िया (चॉक) के उत्पादन में अग्रणी है?
(a) देहरादून (b) बागेश्वर
(c) उत्तरकाशी (d) चम्पावत
Ans: (a)


13. किस खनिज का प्रयोग सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री बनाने हेतु किया जाता है?
(a) रॉक फॉस्फेट (b) गन्धक
(c) जिप्सम (d) टॉल्क
Ans: (d)


14. निम्न में से कौन-सा खड़िया उत्पादक क्षेत्र नहीं है?
(a) रंगारगाँव (b) सीतनाला
(c) महागाँव (d) पट्टी पंचगाँव
Ans: (d)


15. उत्तराखण्ड में महागाँव और कियारकुली खड़िया (चॉक) के प्रमुख क्षेत्र हैं‚ जो स्थित हैं
(a) उत्तरकाशी (b) पौड़ी गढ़वाल
(c) टिहरी (d) देहरादून
Ans: (d)


16. रॉक फॉस्फेट खनिज का प्रयोग नहीं किया जाता है
(a) कोल फॉर्मेशन (b) अम्लीय मृदा उपचार
(c) उद्योग (d) सौन्दर्य प्रसाधन
Ans: (d)


17. निम्न में से किन जिलों में रॉक फास्फेट के पर्याप्त भण्डार हैं?
(a) देहरादून (b) टिहरी गढ़वाल
(c) नैनीताल (d) ये सभी
Ans: (d)


18. किस खनिज का प्रयोग प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में किया जाता है?
(a) फॉस्फोराइट (b) डोलोमाइट
(c) ग्रेफाइट (d) खड़िया
Ans: (b)


19. उत्तराखण्ड के किस जिले में फॉस्फोराइट के भण्डार पाए जाते हैं?
(a) अल्मोड़ा (b) नैनीताल
(c) टिहरी (d) हरिद्वार
Ans: (c)


20. निम्नलिखित में से किस जलप्रपात का जल गन्धक युक्त है?
(a) गरसोप्पा जलप्रपात (b) वसुन्धरा जलप्रपात
(c) सहस्र्रधारा जलप्रपात (d) कैम्पटी जलप्रपात
Ans: (c)


21. उत्तराखण्ड में गन्धक की खोज सर्वप्रथम कब की गई थी?
(a) वर्ष 1945 (b) वर्ष 1949
(c) वर्ष 1951 (d) वर्ष 1957
Ans: (d)


22. उत्तराखण्ड में बेराइटस खनिज का प्रमुख उत्पादक जिला है
(a) नैनीताल (b) चमोली
(c) पिथौरागढ़ (d) देहरादून
Ans: (d)


23. उत्तराखण्ड में एण्डालूसाइट खनिज किस जिले में पाए जाते हैं?
(a) देहरादून (b) उधमसिंह नगर
(c) चम्पावत (d) पौड़ी गढ़वाल
Ans: (a)


24. उत्तराखण्ड में हेमेटाइट एवं मैग्नेटाइट दोनों प्रकार का लोहा पाया जाता है
(a) कालाडुंगी
(b) रामगढ़
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


25. उत्तराखण्ड के प्रमुख जिप्सम उत्पादक जिले हैं
(a) नैनीताल (b) देहरादून
(c) टिहरी (d) ये सभी
Ans: (d)


26. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला ‘ताम्र नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) अल्मोड़ा (b) बागेश्वर
(c) देहरादून (d) नैनीताल
Ans: (a)


27. उत्तराखण्ड में ताँबा उत्पादक क्षेत्र हैं
(a) धनपुर (b) पोखरी
(c) धमैथी (d) ये सभी
Ans: (d)


28. उत्तराखण्ड में ग्रेफाइट के पर्याप्त भण्डार पाए जाते हैं
(a) रुद्रप्रयाग (b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी गढ़वाल (d) ये सभी
Ans: (d)


29. निम्नलिखित में से कौन-सा पिथौरागढ़ का प्रमुख सीसा उत्पादक क्षेत्र नहीं है?
(a) देवलगढ़ (b) भैंसखाल
(c) चैना (d) रालम
Ans: (c)


30. उत्तराखण्ड के किस जिले में एस्बेस्टस खनिज पाया जाता है?
(a) रुद्रप्रयाग (b) उत्तरकाशी
(c) बागेश्वर (d) पिथौरागढ़
Ans: (a)


31. उत्तराखण्ड की किन नदियों के रेत में सोना पाया जाता है?
(a) शारदा (b) रामगंगा
(c) पिण्डार (d) ये सभी
Ans: (d)


32. उत्तराखण्ड में बेस मेटल्स के प्रमुख भण्डार हैं
(a) अल्मोड़ा (b) चमोली
(c) नैनीताल (d) ये सभी
Ans: (d)


33. उत्तराखण्ड में सेलखड़ी का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले से किया जाता है?
(a) पौड़ी गढ़वाल (b) देहरादून
(c) चम्पावत (d) हरिद्वार
Ans: (a)


34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में चाँदी पाई जाती है।
(b) टिहरी जिले में यूरेनियम की उपलब्धता के संकेत मिले हैं।
(c) रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ एवं कान्धेरा एस्बेस्टस के लिए प्रसिद्ध हैं।
(d) पिथौरागढ़ में स्टेटाइट प्रचुर मात्रा में विद्यमान है।
Ans: (d)


35. असत्य कथन छाँटिए
(a) उत्तराखण्ड खनिज सम्पदा की दृष्टि से अत्यन्त सम्पन्न राज्य है।
(b) मैग्नेटाइट के उत्पादन में राज्य की स्थिति द्वितीय है।
(c) रॉक फॉस्फेट के उत्पादन में राज्य की स्थिति तृतीय है।
(d) टिहरी में फॉस्फोराइट का पर्याप्त भण्डार मिलता है।
Ans: (a)


36. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) मैग्नेसाइट — बागेश्वर
(b) फॉस्फोराइट — टिहरी
(c) जिप्सम — देहरादून
(d) ताँबा — नैनीताल
Ans: (d)


37. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं हैं?
(a) उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में चाँदी पाई जाती है।
(b) उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में स्टेटाइट की अल्प मात्रा विद्यमान है।
(c) नीलम मिलगेना परगना में पाया जाता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


38. निम्नलिखित में से सत्य कथन चुनिए
1. भारतीय खान ब्यूरो का क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में स्थित है।
2. देहरादून के मन्दार तथा बारकोट क्षेत्र में संगमरमर के पर्याप्त भण्डार हैं।
3. अलकनन्दा एवं पिण्डर नदी के बालू में से सोने के कणों की प्राप्ति होती है। कूट
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3 (c) 1 और 3 (d) 1,2 और 3
Ans: (c)


39. सुमेलित कीजिए सूची I (खनिज) सूची II (उत्पादक जिला)
A. चाँदी 1. चमोली
B. टिन 2. अल्मोड़ा
C. बेराइट्स 3. देहरादून
D. स्लेट्स 4. उत्तरकाशी कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 2 1 3 4
(c) 3 4 1 2 (d) 4 2 3 1
Ans: (b)


40. कथन
(a) पिथौरागढ़ के चण्डाक क्षेत्र में मैग्नेसाइट के पर्याप्त भण्डार हैं। कारण (R) सहस्रधारा जलप्रपात का जल गन्धक युक्त है। कूट
(a) A सत्य है‚ किन्तु R सत्य नहीं है।
(b) R सत्य है‚ किन्तु A सत्य नहीं है।
(c) A और R दोनों सत्य हैं।
(d) A और R दोनों असत्य हैं।
Ans: (c)


41. निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए
1. अल्मोड़ा में स्टेटाइट के अल्प भण्डार उपलब्ध हैं।
2. डोलोमाइट खनिज का प्रयोग पोर्टलैण्ड सीमेण्ट‚ तेजाब एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में किया जाता है।
3. पिथौरागढ़ को उत्तराखण्ड की ‘ताम्र नगरी’ कहा जाता है। कूट
(a) केवल 2 (b) केवल 3 (c) 2 और 3 (d) 1 और 2
Ans: (b)


42. खनन नीति‚ 2001 के अनुसार वन क्षेत्रों में स्थित खदानों में खनन कार्य किसके द्वारा किया जाता है?
(a) गढ़वाल मण्डल विकास निगम (b) कुमाऊँ मण्डल विकास निगम
(c) उत्तराखण्ड वन विकास निगम (d) केन्द्रीय वन विकास निगम
Ans: (c)


43. उत्तराखण्ड में खनन नीति की घोषणा कब हुई थी?
(a) 4 अप्रैल‚ 2001 (b) 6 अगस्त‚ 2005
(c) 8 सितम्बर‚ 2007 (d) 9 दिसम्बर‚ 2009
Ans: (a)


44. निम्नलिखित में से किस राज्य को ‘भारत का पावर हाउस’ कहा जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) उत्तराखण्ड
(c) मध्य प्रदेश (d) गुजरात
Ans: (b)


45. राज्य खनन नीति के अनुसार‚ खनिज निधि को खनिजों के राजस्व का कितने प्रतिशत प्राप्त होता है?
(a) 5% (b) 8% (c) 10% (d) 25%
Ans: (a)


46. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार‚ राज्य का कुल विद्युत उत्पादन है?
(a) 4942.83 मेगावाट (b) 2049.95 मिलियन मेगावाट
(c) 4191.21 मिलियन यूनिट (d) 4212.12 मिलियन यूनिट
Ans: (c)


47. उत्तराखण्ड स्तरीय ऊर्जा पार्क स्थित है
(a) देहरादून (b) हरिद्वार
(c) ऊधमसिंह नगर (d) नैनीताल
Ans: (a)


48. टिहरी बाँध स्थित है …….. नदी पर।
(a) अलकनन्दा (b) भागीरथी
(c) यमुना (d) मन्दाकिनी
Ans: (b)


49. उत्तराखण्ड एवं एशिया का सबसे ऊँचा बाँध है
(a) कोटेश्वर बाँध (b) नानक सागर बाँध
(c) टिहरी बाँध (d) जामरानी बाँध
Ans: (c)


50. टिहरी बाँध निर्माण किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(a) वर्ष 1978 (b) वर्ष 1990
(c) वर्ष 1992 (d) वर्ष 1996
Ans: (a)


51. टिहरी बाँध का स्थानीय नाम है
(a) गंगा सागर (b) अलकनन्दा सागर
(c) भागीरथी सागर (d) सुमन सागर
Ans: (d)


52. टिहरी बाँध का डिजाइन किसने तैयार किया था?
(a) जेम्स रॉबर्ट ने (b) प्रो. जेम्स ब्रून ने
(c) रॉबर्ट पीक ने (d) रॉबर्ट अल्फासो ने
Ans: (b)


53. निम्न में से किस परियोजना को राष्ट्र का गाँव की संज्ञा दी गई है?
(a) मनेरी भाली परियोजना (b) टिहरी परियोजना
(c) रामगंगा परियोजना (d) घमीरा परियोजना
Ans: (b)


54. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है
(a) शारदा परियोजना (b) खोदरी परियोजना
(c) पथरी परियोजना (d) टिहरी परियोजना
Ans: (d)


55. निम्न में से कौन-सा बाँध भूकम्प अधिकेन्द्रीय क्षेत्र ‘महान टियर फास्ट’ पर स्थित है?
(a) कोटेश्वर बाँध (b) टिहरी बाँध
(c) भाखड़ा नांगल बाँध (d) कोठार बाँध
Ans: (b)


56. टिहरी जल-विद्युत परियोजना‚ निम्नलिखित में से किन नदियों पर बनाई गई है?
(a) भागीरथी एवं अलकनन्दा (b) यमुना एवं भागीरथी
(c) काली एवं टोंस (d) भागीरथी एवं भिलंगना
Ans: (d)


57. टिहरी बाँध (मिट्टी एवं पत्थर निर्मित) परियोजना का वास्तविक नाम क्या है?
(a) नानक सागर (b) स्वामी रामतीर्थ सागर
(c) अलकनन्दा सागर (d) स्वामी विद्यासागर
Ans: (b)


58. केन्द्र सरकार ने टिहरी बाँध निर्माण हेतु ‘टिहरी जल बाँध निगम’ का गठन कब किया?
(a) वर्ष 1980 (b) वर्ष 1985 (c) वर्ष 1987 (d) वर्ष 1989
Ans: (d)


59. ‘टिहरी हाइड्रोलैक्ट्रिक्स डवलपमेण्ट कॉर्पोरेशन’ की स्थापना हुई
(a) वर्ष 1965 में (b) वर्ष 1977 में
(c) वर्ष 1980 में (d) वर्ष 1988 में
Ans: (d)


60. टिहरी बाँध से निकलने वाली सुरंगों की लम्बाई है
(a) 4.5 किमी (b) 5.4 किमी (c) 6.3 किमी (d) 6.9 किमी
Ans: (c)


61. टिहरी बाँध से निकलने वाली चार विपथन सुरंग हैं
(a) 11 मीटर व्यास की (b) 13 मीटर व्यास की
(c) 15 मीटर व्यास की (d) 19 मीटर व्यास की
Ans: (a)


62. वर्ष 1986 में राष्ट्रपति मिखाइल गोर्वाच्योव ने भारत आगमन के दौरान टिहरी बाँध निर्माण हेतु केन्द्र सरकार के साथ समझौता किया। ये किस देश से सम्बन्धित थे?
(a) जापान (b) चीन
(c) फ्रांस (d) सोवियत रूस (अब रूस)
Ans: (d)


63. वर्ष 1972 में योजना आयोग द्वारा मंजूरी दिए जाने के समय ‘टिहरी बाँध परियोजना’ की अनुमानित विद्युत उत्पादन क्षमता थी
(a) 530 मेगावाट (b) 660 मेगावाट
(c) 600 मेगावाट (d) 650 मेगावाट
Ans: (c)


64. टिहरी परियोजना का 1000 मेगावाट का प्रथम चरण चालू किया गया
(a) 2005 में (b) 2006 में (c) 2007 में (d) 2008 में
Ans: (b)


65. टिहरी बाँध परियोजना से बिजली उत्पादन प्रारम्भ हुआ
(a) वर्ष 2008 में (b) वर्ष 2007 में
(c) वर्ष 2006 में (d) वर्ष 2005 में
Ans: (c)


66. टिहरी जल विद्युत परियोजना से कितने मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है?
(a) 1000 मेगावाट (b) 1800 मेगावाट
(c) 2000 मेगावाट (d) 2400 मेगावाट
Ans: (d)


67. टिहरी बाँध परियोजना के दूसरे चरण में कितने मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाओं का कार्य पूरा किया गया?
(a) 500 मेगावाट (b) 1000 मेगावाट
(c) 1200 मेगावाट (d) 1500 मेगावाट
Ans: (b)


68. उत्तराखण्ड की किस परियोजना को ‘राष्ट्र का गाँव’ की संज्ञा दी गई है?
(a) कोटेश्वर बाँध परियोजना
(b) धारचूला पनबिजली परियोजना
(c) मनेरी-भाली परियोजना
(d) टिहरी बाँध परियोजना
Ans: (d)


69. टिहरी से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) टिहरी राज्य भारतीय गणतन्त्र में वर्ष 1949 में सम्मिलित हुआ।
(b) टिहरी बाँध प्रोजेक्ट वर्ष 1972 में प्रस्तावित किया गया था।
(c) टिहरी बाँध ने भागीरथी नदी को निगल लिया था।
(d) विलय के पश्चात् उस क्षेत्र को काटकर एक मण्डल के रूप में बना दिया गया।
Ans: (d)


70. उत्तराखण्ड का टिहरी शहर पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया
(a) वर्ष 2000 (b) वर्ष 2002
(c) वर्ष 2004 (d) वर्ष 2006
Ans: (b)


71. टिहरी बाँध परियोजना से प्रभावित ग्रामीण लोगों को पुनर्वासित किया गया था
(a) रायवाला (देहरादून) (b) पथरी (हरिद्वार)
(c) पशुलोक (ऋषिकेश) (d) ये सभी
Ans: (d)


72. वर्ष 1978 में टिहरी में बाँध विरोधी समिति का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?
(a) विद्यासागर नौटियाल (b) राजमाता कमलेंदुमति शाह
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा (d) वीरेन्द्र सरलानी
Ans: (a)


73. बाँध विरोधी समिति का गठन कब हुआ?
(a) वर्ष 1978 (b) वर्ष 1979
(c) वर्ष 1981 (d) वर्ष 1982
Ans: (a)


74. धारचूला पनबिजली परियोजना कब शुरू हुई?
(a) वर्ष 2001 (b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2007 (d) वर्ष 2009
Ans: (b)


75. धारचूला पनबिजली परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(a) धौलीगंगा नदी (b) भिलंगना नदी
(c) भागीरथी नदी (d) टोंस नदी
Ans: (a)


76. भारत की किस जल विद्युत परियोजना में सर्वप्रथम ‘कट ऑफ वॉल तकनीक’ का प्रयोग किया गया?
(a) धारचूला पन बिजली परियोजना
(b) विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना
(c) टिहरी जल विद्युत परियोजना
(d) श्रीनगर जल विद्युत परियोजना
Ans: (a)


77. धारचूला पनबिजली परियोजना का निर्माण निम्न में से किसके द्वारा किया गया है?
(a) धारचूला जल बाँध निगम (b) राष्ट्रीय जल विद्युत निगम
(c) राजकीय जल विद्युत निगम (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


78. मनेरी-भाली परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
(a) अलकनन्दा (b) भागीरथी (c) यमुना (d) शारदा
Ans: (b)


79. कुमाऊँ क्षेत्र में भूमिगत पावर हाउस एवं सुरंग वाली प्रथम परियोजना है
(a) विष्णुप्रयाग जल-विद्युत परियोजना
(b) कोठार बाँध परियोजना
(c) किशाऊ बाँध परियोजना
(d) धारचूला पनबिजली परियोजना
Ans: (d)


80. मनेरी-भाली परियोजना-II के अन्तर्गत ‘धरासू पावर स्टेशन’ को कब प्रारम्भ किया गया?
(a) वर्ष 2001 (b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2007 (d) वर्ष 2008
Ans: (d)


81. 90 मेगावाट की मनेरी भाली परियोजना-I किस वर्ष से राज्य में कार्यरत है?
(a) वर्ष 1980 (b) वर्ष 1983 (c) वर्ष 1986 (d) वर्ष 1990
Ans: (b)


82. धौलीगंगा परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) पिथौरागढ़ (b) बागेश्वर
(c) चम्पावत (d) नैनीताल
Ans: (a)


83. मनेरी भाली परियोजना-II की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 304 मेगावाट (b) 400 मेगावाट
(c) 450 मेगावाट (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


84. ‘विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल-विद्युत परियोजना’ निम्न में से किस नदी पर विकसित की गई है?
(a) गंगा (b) यमुना
(c) साबरमती (d) अलकनन्दा
Ans: (d)


85. कोटेश्वर बाँध किस नदी पर बना है?
(a) रामगंगा (b) धौलीगंगा
(c) भागीरथी (d) विरहीगंगा
Ans: (c)


86. उत्तराखण्ड का प्रथम पावर हाउस कौन-सा है?
(a) गलोगी जल-विद्युत प्लाण्ट
(b) डाकपत्थर जल-विद्युत परियोजना
(c) मनेरी भाली जल-विद्युत परियोजना
(d) धौलीगंगा जल-विद्युत परियोजना
Ans: (a)


87. विष्णुप्रयाग जल-विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया है
(a) राष्ट्रीय जल-विद्युत निगम द्वारा (b) उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन द्वारा
(c) उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन द्वारा (d) केन्द्रीय जल विद्युत निगम द्वारा
Ans: (b)


88. उत्तराखण्ड के किस जनपद में इचारी बाँध स्थित है?
(a) पिथौरागढ़ (b) चमोली
(c) टिहरी (d) देहरादून
Ans: (d)


89. गलोगी (Galogi) जल विद्युत परियोजना की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) मसूरी (b) देहरादून
(c) देवप्रयाग (d) कर्णप्रयाग
Ans: (a)


90. पंचेश्वर बाँध परियोजना किन देशों की संयुक्त परियोजना है?
(a) भारत-चीन (b) भारत-बांग्लादेश
(c) भारत-नेपाल (d) भारत-पाकिस्तान
Ans: (c)


91. लखवार बाँध किस नदी पर बना है?
(a) भागीरथी (b) यमुना नदी
(c) रामगंगा नदी (d) काली नदी
Ans: (b)


92. निम्न में से कौन-सा राज्य/कौन-से राज्य‚ ‘किशाऊ बाँध’ परियोजना से लाभान्वित होंगे?
(a) हरियाणा (b) उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर (d) असम
Ans: (b)


93. पंचेश्वर बाँध किस नदी पर निर्माणाधीन है?
(a) गंगा (b) यमुना
(c) काली (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


94. ‘किशाऊ बाँध’ किस नदी पर स्थित है?
(a) गंगा (b) टोंस (c) यमुना (d) रामगंगा
Ans: (b)


95. ‘किशाऊ बाँध’ उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है?
(a) पिथौरागढ़ में (b) चमोली में
(c) देहरादून में (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


96. निम्न में से कौन-सी लघु जल विद्युत परियोजना ‘यमुना’ नदी पर निर्मित है?
(a) उरगम प्रथम (b) कालीगंगा प्रथम
(c) बड़ियार (d) कालन्दी गाड़
Ans: (c)


97. निम्न में से यमुना नदी पर कौन-सा बाँध निर्मित है?
(a) कोठार (b) कालागढ़
(c) किशाऊ (d) सूरीधार
Ans: (d)


98. उत्यासू लघु जल विद्युत परियोजना किस नदी पर बनी है?
(a) भागीरथी (b) शारदा
(c) भिलंगना (d) अलकनन्दा
Ans: (d)


99. उत्यासू बाँध परियोजना का निर्माण किस जनपद में किया गया है?
(a) देहरादून (b) पौड़ी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी (d) पिथौरागढ़
Ans: (b)


100. फाटा-व्यूंग परियोजना का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
(a) एन.टी.पी.सी (b) आई.पी.पी.एस.
(c) एन.एच.पी.सी (d) टी.एस.डी.सी.
Ans: (b)


101. ‘रामगंगा बाँध’ को ………. के नाम से भी जाना जाता है।
(a) गंगा बाँध (b) जिम कॉर्बेट बाँध
(c) कालागढ़ बाँध (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


102. ‘नानक सागर’ उत्तराखण्ड के किस जनपद में है?
(a) अल्मोड़ा (b) पौड़ी
(c) ऊधमसिंह नगर (d) चमोली
Ans: (c)


103. कोठार बाँध किस नदी पर बना है?
(a) गंगा (b) रामगंगा
(c) कोसी (d) टोंस
Ans: (b)


104. ककोनीगाड़ परियोजना उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है?
(a) उत्तरकाशी (b) रुद्रप्रयाग
(c) टिहरी गढ़वाल (d) अल्मोड़ा
Ans: (a)


105. जोशियारा से धरासू तक विद्युत परियोजना हेतु जल ले जाने के लिए निर्मित 16 किमी लम्बी भूमिगत सुरंग स्थित है
(a) धौली नदी पर
(b) शारदा नदी पर
(c) भागीरथी नदी पर
(d) अलकनन्दा नदी पर
Ans: (c)


106. लघु जल-विद्युत ऊर्जा उत्पादन के अन्तर्गत उत्तराखण्ड में कितनी मेगावाट क्षमता की मिनी/माइक्रो हाइडिल परियोजनाओं की स्थापना की गई है?
(a) 2 मेगावाट (b) 4 मेगावाट
(c) 5 मेगावाट (d) 6 मेगावाट
Ans: (a)


107. निम्न में से उत्तराखण्ड की कौन-सी लघु विद्युत परियोजना नहीं है?
(a) फाटा व्यूंग परियोजना (b) बड़ियार परियोजना
(c) गौरीकुण्ड परियोजना (d) विष्णुप्रयाग परियोजना
Ans: (d)


108. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? परियोजना अवस्थिति
(a) लौहारी नागपाला परियोजना — उत्तरकाशी
(b) विष्णुप्रयाग परियोजना — रुद्रप्रयाग
(c) मनेरी-भाली परियोजना — उत्तरकाशी
(d) सप्तेश्वर परियोजना — पिथौरागढ़
Ans: (b)


109. गलत युग्म का चयन कीजिए प्रमुख डैम अवस्थिति
(a) टिहरी डैम — भागीरथी और भिलंगना नदी पर
(b) किशाऊ डैम — टोन्स नदी पर
(c) कोटेश्वर डैम — सरयू नदी पर
(d) लखवाड़ डैम — यमुना नदी पर
Ans: (c)


110. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? परियोजना वर्ष
(a) मनेरी-भाली परियोजना — वर्ष 1984
(b) टिहरी बाँध परियोजना — वर्ष 1978
(c) कोटेश्वर बाँध परियोजना — वर्ष 2011
(d) विष्णुप्रयाग परियोजना — वर्ष 1980
Ans: (d)


111. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है? परियोजना अवस्थिति
(a) बालगंगा परियोजना — रुद्रप्रयाग
(b) कोटली-भेल परियोजना — चमोली
(c) उत्यासूं परियोजना — पौड़ी
(d) गौरीकुण्ड परियोजना — टिहरी
Ans: (c)


112. सुमेलित कीजिए सूची I (लघु परियोजना) सूची II (जिला)
A. गौरीकुण्ड परियोजना 1. रुद्रप्रयाग
B. कोटली-भेल परियोजना 2. उत्तरकाशी
C. लोहरीनाग-पाला परियोजना 3. टिहरी
D. विरहीगंगा प्रथम परियोजना 4. चमोली कूट A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 2 4 1
(d) 4 3 1 2
Ans: (a)


113. सुमेलित कीजिए सूची I (परियोजना) सूची II (नदी)
A. धारचूला पनबिजली परियोजना 1. भागीरथी नदी
B. कोटेश्वर बाँध परियोजना 2. धौलीगंगा नदी
C. विष्णुप्रयाग जल-विद्युत परियोजना 3. अलकनन्दा नदी
D. हनुमानगाड़ परियोजना 4. यमुना नदी कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 3 4
(c) 3 2 4 1 (d) 4 2 3 1
Ans: (b)


114. सुमेलित कीजिए सूची I (परियोजना) सूची II (जनपद)
A. पथरी परियोजना 1. हरिद्वार
B. ढकरानी परियोजना 2. पौड़ी
C. चीला परियोजना 3. देहरादून
D. टनकपुर परियोजना 4. चम्पावत कूट A B C D A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 1 4 2 (d) 4 1 2 3
Ans: (a)


115. सुमेलित कीजिए सूची I (परियोजना) सूची II (नदी)
A. खटीमा 1. टोंस
B. चीला 2. यमुना
C. छिबरो 3. शारदा
D. ढालीपुर 4. गंगा कूट A B C D A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 3 2 1 4
(c) 3 4 1 2 (d) 1 2 3 4
Ans: (c)


116. सुमेलित कीजिए सूची I (जलविद्युत परियोजना) सूची II (नदी)
A. बड़ियार परियोजना 1. यमुना
B. गौरीकुण्ड परियोजना 2. अलकनन्दा
C. असागंगा प्रथम परियोजना 3. भागीरथी
D. कोटली-भेल परियोजना 4. गंगा कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 3 4
(c) 3 1 4 2 (d) 4 3 1 2
Ans: (a)


117. सुमेलित कीजिए सूची I (जलविद्युत परियोजना) सूची II (जनपद)
A. फाटा व्यूंग परियोजना 1. चमोली
B. उरगम प्रथम परियोजना 2. रुद्रप्रयाग
C. बालगंगा परियोजना 3. उत्तरकाशी
D. लोहरीनाग पाला परियोजना 4. टिहरी कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2 (d) 4 1 3 2
Ans: (b)


118. कथन
(a) टिहरी बाँध परियोजना को ‘राष्ट्र गाँव की संज्ञा’ दी गई है। कारण (R) धारचूला पनबिजली परियोजना में बाँध का निर्माण कंक्रीट फेज रॉकफिल डैम तकनीक से किया गया है। कूट
(a) A सत्य है‚ किन्तु R गलत है।
(b) R सत्य है‚ किन्तु A गलत है।
(c) A और R दोनों सत्य है।
(d) A और R दोनों गलत है।
Ans: (c)


119. निम्न में से कौन-सी परियोजना देहरादून जिले से सम्बन्धित नहीं है?
1. छिवरी परियोजना 2. खोदरी परियोजना
3. मोहम्मदपुर परियोजना 4. ढालीपुर परियोजना
5. रामगंगा परियोजना कूट
(a) 1 और 3 (b) 3 और 5 (c) 1 और 4 (d) 2 और 3
Ans: (b)


120. नवीकरणीय ऊर्जा देने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड में नवीकरणीय ऊर्जा नीति की घोषणा कब की गई?
(a) 26 जनवरी‚ 2005 (b) 29 जनवरी‚ 2008
(c) 15 अगस्त‚ 2005 (d) 1 नवम्बर‚ 2009
Ans: (b)


121. ऊर्जा नीति के अन्तर्गत वर्ष 2020 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों से कितनी विद्युत उत्पादन की प्रतिबद्धता रखी गई है?
(a) 500 मेगावाट (b) 1000 मेगावाट
(c) 1500 मेगावाट (d) 1700 मेगावाट
Ans: (b)


122. उत्तराखण्ड की ऊर्जा नीति के अनुसार 25 मेगावाट से अधिक की परियोजनाएँ कहलाती हैं
(a) लघु जल विद्युत परियोजना
(b) मध्यम जल विद्युत परियोजना
(c) वृहद् (बड़ी) जल विद्युत परियोजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


123. उत्तराखण्ड ऊर्जा नीति के अन्तर्गत कितने मेगावाट तक की परियोजनाओं को लघु परियोजना श्रेणी में रखा गया है?
(a) 5 मेगावाट (b) 25 मेगावाट
(c) 35 मेगावाट (d) 40 मेगावाट
Ans: (b)


124. उत्तराखण्ड में किन जियोथर्मल (गर्म जल स्रोत) बिजली उत्पादन के स्रोत का विकास किया जा रहा है?
(a) बद्रीनाथ में (b) गौरीकुण्ड में
(c) यमुनोत्री में (d) ये सभी
Ans: (d)


125. ऊर्जा नीति के अनुसार‚ उत्तराखण्ड की जल विद्युत परियोजनाओं का संचालन किसके द्वारा किया जाएगा?
(a) नेशनल पावर कॉर्पोरेशन (b) उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन
(c) राष्ट्रीय पनबिजली आयोग (d) केन्द्रीय पनबिजली आयोग
Ans: (a)


126. निम्नलिखित में से किसका गठन उपभोक्ताओं तक विद्युत वितरण हेतु किया गया है?
(a) उत्तराखण्ड ऊर्जा निगम
(b) राष्ट्रीय विद्युत निगम
(c) उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(d) राष्ट्रीय हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन
Ans: (c)


127. उत्तराखण्ड (उत्तरांचल) जल संस्थान की स्थापना हुई
(a) वर्ष 2000 में (b) वर्ष 2002 में
(c) वर्ष 2001 में (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


128. उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड स्थापित हुआ था
(a) 9 दिसम्बर‚ 2002 (b) 9 दिसम्बर‚ 2001
(c) 9 नवम्बर‚ 2001 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)


129. उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 2001 (b) वर्ष 2004
(c) वर्ष 2005 (d) वर्ष 2008
Ans: (a)


130. निम्नलिखित में से किसका गठन उत्तराखण्ड की विद्युत ट्रान्समिशन की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है?
(a) UPCL (b) PTCUL
(c) UJVN (d) TYDC
Ans: (b)


131. पावर ट्रान्समिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (PTCUL) का गठन कब किया गया?
(a) 12 फरवरी‚ 2002 (b) 1 अप्रैल‚ 2001
(c) 1 जुलाई‚ 2003 (d) 1 जून‚ 2004
Ans: (d)


132. उत्तराखण्ड के नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस अभिकरण की स्थापना की गई है?
(a) उत्तराखण्ड ऊर्जा निगम
(b) उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण
(c) उत्तराखण्ड ऊर्जा अभिकरण
(d) राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण
Ans: (b)


133. उत्तराखण्ड में विद्युत व्यवसाय का विनियमन एवं विद्युत दरों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?
(a) उत्तराखण्ड पावरग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा
(b) राजकीय हाइड्रो डेवलपमेण्ट कॉर्पोरेशन द्वारा
(c) उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा
(d) पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन द्वारा
Ans: (c)


134. उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा संचालित कार्यक्रम है
(a) ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम
(b) सूर्योदय स्वरोजगार योजना
(c) पारिवारिक बायोगैस संयन्त्र
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


135. उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (UREDA) की स्थापना कब की गई?
(a) 21 अक्टूबर‚ 2000 (b) 9 नवम्बर‚ 2000
(c) 1 जुलाई‚ 2001 (d) 25 अगस्त‚ 2001
Ans: (c)


136. वाटर मिल्स ऑनर एसोसिएशन की चमोली के देहरादून के अतिरिक्त राज्य के किन जिलों में स्थापना की गई है?
(a) उत्तरकाशी (b) रुद्रप्रयाग
(c) टिहरी (d) ये सभी
Ans: (d)


137. उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विज्ञान अभिकरण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) देहरादून (b) अल्मोड़ा
(c) उत्तरकाशी (d) नैनीताल
Ans: (b)


138. UREDA के ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा संरक्षण हेतु वितरित किया गया है
(a) एल.ई.डी. बल्ब का
(b) ऊर्जा दक्ष ट्यूबलाइट का
(c) ऊर्जा दक्ष पंखों का
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


139. UREDA की सूर्योदय स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत कितनी क्षमता के सौर ऊर्जा संयन्त्र की स्थापना की गई है?
(a) 2-3 किलोवाट क्षमता
(b) 3-4 किलोवाट क्षमता
(c) 4-5 किलोवाट क्षमता
(d) 5-6 किलोवाट क्षमता
Ans: (c)


140. बायोमास ऊर्जा उत्पादन नीति द्वारा अनुमानित बिजली आपूर्ति लक्षित है
(a) 100 मेगावाट (b) 150 मेगावाट
(c) 200 मेगावाट (d) 250 मेगावाट 2018
Ans: (b)


141. उत्तराखण्ड सरकार ने बायोमास ऊर्जा उत्पादन नीति को मंजूरी कब दी?
(a) 26 अप्रैल‚ 2018
(b) 15 अगस्त‚ 2018
(c) 2 अक्टूबर‚ 2018
(d) 25 दिसम्बर‚ 2018
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *