814. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) शरफ काई अल्लाउद्दीन खिलजी का एक मंत्री था
(b) गियासुद्दीन तुगलक के अधीन मक्तीसों (मुक्तियों) को यह चेतावनी दी गयी थी कि वे अपने किसी भी अधिकारी के साथ‚ उसके वेतन से अधिक और ऊपर ली गयी छोटी राशि के लिए‚ दुव्र्यहार न करें
(c) अरबी कृति मसालिक-इ-अब्सार में मोहम्मद बिन तुगलक के अधीन इक्ता प्रणाली की कार्यपद्धति का वर्णन है
(d) मार्को पोलो ने दक्षिण भारत में तूतिकोरिन की मुक्ता मात्स्यिकी (पर्ल फिशरी) के बारे में उल्लेख नहीं किया है
Answer:−(d)
815. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
बाबर के भारत में आने के फलस्वरूप
1. उपमहाद्वीप में बारूद के उपयोग की शुरुआत हुई
2. इस क्षेत्र की स्थापत्यकला में मेहराब और गुंबद बनने की शुरुआत हुई
3. इस क्षेत्र में तैमूरी (तिमूरिद) राजवंश स्थापित हुआ। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)
816. बाबर के साम्राज्य में सम्मिलित थे-
1. काबुल का क्षेत्र
2. पंजाब का क्षेत्र
3. आधुनिक उत्तर-प्रदेश का क्षेत्र
4. आधुनिक राजस्थान का क्षेत्र नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर-का चयन कीजिएकूट:
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1‚ 2 और 3 (d) 2‚ 3 और 4
Answer: (c)
817. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध –
(b) खानवा का युद्ध –
(c) घाघरा का युद्ध –
(d) चंदेरी का युद्ध – 1530
Answer: (d)
818. निम्न प्रश्न में दो वक्तव्य हैं‚ एक को
कथन (A) तथा दूसरे को
कारण (R) कहा गया है‚ इन वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इन प्रश्नों का उत्तर-नीचे दिए कूट की सहायता से चुनिए—
कथन (A): खानवाँ का युद्ध निश्चय ही पानीपत के प्रथम युद्ध की अपेक्षा अधिक निर्णायक और महत्त्वपूर्ण था।
कारण (R): राजपूत वीर राणा सांगा निश्चय ही इब्राहीम लोदी की अपेक्षा अधिक दुर्जेय शत्रु था। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (a)
819. निम्नांकित में से किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था।?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध (b) खानवा का युद्ध
(c) प्लासी का युद्ध (d) पानीपत का तीसरा युद्ध
Answer: (a)
820. किस वर्ष‚ बाबर ने सुल्तान इब्राहीम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया?
(a) 1527 A.D./1527 ई. (b) 1526 A.D./1526 ई
(c) 1525 A.D./1525 ई. (d) 1524 AD./1524 ई
Answer: (b)
821. पानीपत का प्रथम युद्ध हुआ था
(a) बाबर एवं इब्राहीम लोदी के मध्य
(b) बाबर एवं राणा सांगा के मध्य
(c) शेरशाह सूरी एवं अकबर के मध्य
(d) हुमायूँ एवं इब्राहीम लोदी के मध्य
Answer: (a)
822. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?
(a) उसकी घुड़सवार सेना (b) उसकी सैन्य कुशलता
(c) तुलुगमा प्रथा (d) अफगानों की आपस फूट
Answer: (b)
823. पानीपत की लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था?
(a) राणा सांगा (b) इब्राहिम लोदी
(c) सिकन्दर लोदी (d) शेरशाह सूरी
Answer: (b)
824. निम्नलिखित बादशाहों में से किसे कलन्दर कहा जाता है?
(a) बाबर (b) हुमायॅँू (c) अकबर (d) शाहजहाँ
Answer: (a)
825. इनमें से किस बादशाह को ‘कलंदर’ कहा गया था?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) बाबर
Answer: (d)
826. बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी –
(a) फरगना में (b) काबुल में
(c) दिल्ली में (d) समरकन्द में
Answer: (b)
827. बाबर ने सर्वप्रथम स्वयं को बादशाह घोषित किया था−
(a) समरकन्द में (b) फरगना में
(c) काबुल में (d) पानीपत में
Answer: (c)
828. निम्नलिखित में से किसने लिखा है कि बाबर की मृत्यु विष देने से हुई?
(a) अबुल फजल (b) निजामुद्दीन अहमद
(c) गुलबदन बेगम (d) अब्बास खाँ सरवानी
Answer: (c)
829. मेवाड़ के जिस राजा को 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था‚ वह था-
(a) राणा प्रताप (b) मानसिंह
(c) सवाई उदय सिंह (d) राणा सांगा
Answer: (d)
830. निम्नलिखित युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?
(a) पानीपत का युद्ध (b) खानवा का युद्ध
(c) चन्देरी का युद्ध (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)
831. राणा सांगा ने निम्नलिखित युद्धों में से किसमें बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी?
(a) पानीपत का युद्ध (b) खानवा का युद्ध
(c) चन्देरी का युद्ध (d) घाघरा का युद्ध
Answer: (b)
832. खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
(a) राणा प्रताप (b) हेमू
(c) राणा साँगा (d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer: (c)
833. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमन्त्रित करने वालों में से‚ एक आलम खान—
(a) इब्राहीम लोदी का सम्बन्धी था तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन का दावेदार था
(b) इब्राहीम लोदी का सम्बन्धी था‚ उसे देश से निष्कासित कर दिया था
(c) दिलावर खान जिसे इब्राहीम लोदी के हाथों क्रूर व्यवहार मिला—के पिता थे
(d) पंजाब प्रान्त का एक उच्चाधिकारी जो अपनी जाति के प्रति इब्राहीम लोदी के व्यवहार से अत्यधिक असन्तुष्ट था
Answer:—(a)
834. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिये निम्नांकित ने प्रेरित किया–
(a) बहलोल लोदी ने (b) सिकन्दर लोदी ने
(c) इब्राहीम लोदी ने (d) दौलत खान लोदी ने
Answer: (d)
835. राणा सांगा संबंधित हैं –
(a) मालवा (b) खजुराहो
(c) मांडू (d) मेवाड़
Answer: (d)
836. निम्नलिखित में से कौन एक हुमायूँ के स्थान पर बाबर के उत्तराधिकारी के रूप में प्रधानमंत्री मीर खलीफा की पसंद था?
(a) मिर्जा कामरान (b) मेहदी ख्वाजा
(c) मिर्जा अस्करी (d) मिर्जा हिंदाल
Answer: (b)
837. मेहदी ख्वाजा कौन था?
(a) बिहार का शासक (b) इब्राहीम लोदी का प्रधान मंत्री
(c) बाबर का बहनोई (d) बाबर का भाई
Answer: (c)
838. इनमें से किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?
(a) अब्दुल्लाह खाँ उजबेक (b) शैबानी खाँ
(c) उबैदुल्लाह खाँ (d) जानी बेग
Answer: (b)
839. बाबर की तीन पत्नियाँ थीं। निम्नलिखित में से कौन उसकी पत्नी नहीं थी?
(a) माहम (b) गुलरुस (c) गुलबदन (d) दिलबर
Answer: (c)
840. गुलबदन बेगम पुत्री थी –
(a) बाबर की (b) हुमायूँ की
(c) शाहजहाँ की (d) औरंगजेब की
Answer: (a)
841. बाबर इस क्षेत्र का निवासी था ─
(a) गन्धार (b) ़फरगना
(c) हिन्दुकुश (d) तिब्बत
Answer: (b)
842. बाबर की आत्मकथा `तुजुक-ए-बाबरी’ जिस भाषा में लिखी गयी थी‚ वह थी ─
(a) तुर्की (b) ़फारसी (c) अरबी (d) उर्दू
Answer: (a)
843. ‘मस्त्रवीस’ जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है‚ उसका नाम है−
(a) मुबायीन (b) दीवान
(c) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह (d) बाबरनामा
Answer: (a)
844. वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है –
(a) जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर
(b) नसीसुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ
(c) जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर
(d) अब्दुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन औरंगजेब
Answer: (a)
845. निम्नलिखित राजाओं में से किसने सैनिक संगठन में श्रेणीप्रणाली का प्रचलन किया जिसमें छोटी टुकड़ी में पचास सैनिक होते थे?
(a) बाबर (b) हुमायूँ
(c) शेरशाह (d) इस्लाम शाह
Answer: (a)
846. भारत में बाबर द्वारा प्रशासनिक सुधार न करने के निम्नलिखित कारणों में से कौन सही नहीं है?
(a) उसके द्वारा काबुल में किये गये सुधार अलोकप्रिय थे एवं वहाँ उसे इसी कारण विद्रोह का सामना करना पड़ा था
(b) सकारात्मक/महत्वपूर्ण सुधारों के लिए उसका शासन काल अल्पावधि 4 वर्ष का था
(c) अपने शासन काल में वह भारत में विजय युद्दों में व्यस्त रहा
(d) वह चाहता था कि अफगान क्षेत्रीय सैन्य सरदारों के रूप में चलते रहे
Answer: (a)