अध्याय 12. प्राचीन भारत – गुप्तोत्तर काल L2

1546. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) न्याय 1 जैमिनि
(b) वैशेषिक 2 कपिल
(c) सांख्य 3 कणाद
(d) मीमांसा 4 गौतम
(a) A-3 B-4 C-2 D-1 (b) A-2 B-3 C-1 D-4
(c) A-4 B-3 C-2 D-1 (d) A-4 B-1 C-3 D-2
Answer: (c)


1547. निम्नलिखित में से कौन सा एक काकतीय राज्य में अति महत्वपूर्ण समुद्र पत्तन था?
(a) काकिनाडा (b) मोटुपल्ली
(c) मछलीपटनम (मसुलीपटनम) (d) नेल्लुरु
Answer: (b)


1548. हर्षवर्धन के काल में खेतों की ‘सिंचाई घटी-यंत्र के घड़ों द्वारा होती थी। यह निम्नांकित की रचना से ज्ञात होता है –
(a) ह्वेनसांग (b) बाण
(c) सुबन्धु (d) दण्डिन
Answer: (b)


1549. निम्नलिखित प्रश्न दो कथनों पर आधारित है − पहला कथन व्याख्या है तथा दूसरा कथन कारण। सही उत्तर चुनियेकथन
(A): उत्तर गुप्त काल में कृषकों को अधिकांशत: शूद्र माना जाता था।
कारण (R): जाति व्यवस्था में जनजातीय वर्ग तेजी से समाविष्ट हो रहे थे।
(a) यदि A सही तथा R उस कथन की सही व्याख्या करता है
(b) यदि A तथा R दोनों सही हैं किन्तु सही व्याख्या नहीं करता है
(c) यदि R गलत तथा A सही है
(d) यदि A तथा R दोनों गलत है
Answer: (a)


1550. सम्राट हर्षवर्धन ने दो महान् धार्मिक सम्मेलन का आयोजन किया था –
(a) कन्नौज तथा प्रयाग में (b) प्रयाग तथा थानेश्वर में
(c) थानेश्वर तथा वल्लभी में (d) वल्लभी तथा प्रयाग में
Answer: (a)


1551. हर्ष के समय की सूचनाएं किसकी पुस्तकों में निहित है-
(a) हरिषेण (b) कल्हण
(c) कालिदास (d) इनमें से कोई नहीं
उतर (d)


1552. उत्तर प्रदेश में स्थित वह स्थल जहाँ हर्षवर्धन ने बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था-
(a) काशी था (b) प्रयाग था
(c) अयोध्या था (d) सारनाथ था
Answer: (b)


1553. निम्नलिखित शासकों में से किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था?
(a) कीर्तिवर्मन द्वितीय (b) विक्रमादित्य द्वितीय
(c) पुलकेशिन प्रथम (d) पुलकेशिन द्वितीय
Answer: (d)


1554. नर्मदा नदी पर सम्राट हर्ष के दक्षिणवर्ती आगमन को रोका—
(a) पुलकेशिन प्रथम ने (b) पुलकेशिन द्वितीय ने
(c) विक्रमादित्य प्रथम ने (d) विक्रमादित्य द्वितीय ने
Answer: (b)


1555.
कथन (A): सामन्तवाद का विकास गुप्तोत्तर काल की कृषक संरचना की प्रमुख विशेषता थी।
कारण (R): इस काल में भू-स्वामी मध्यस्थ वर्ग एवं आश्रित कृषक वर्ग अस्तित्व में आया। सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट की सहायता से कीजिए─ कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (a)


1556. हर्ष ने क्या उपाधि ग्रहण की थी?
(a) परम भागवत (b) परमादित्य भक्त
(c) परम सौगात (d) परम माहेश्वर
Answer: (d)


1557. हर्ष के माने जाने वाले सोने के सिक्कों के पृष्ठ भाग पर किसका अंकन है?
(a) अवलोकितेश्वर (b) तारा (c) सूर्य (d) शिव-पार्वती
Answer: (d)


1558. हर्ष के सोने के सिक्के के पृष्ठभाग पर किसका अंकन है?
(a) गौतम बुद्ध (b) मैत्रेय (c) शिव-पार्वती (d) सूर्य
Answer: (c)


1559.
कथन (A): हर्षवर्द्धन ने प्रयाग संसद आयोजित की थी।
कारण (R): वह बौद्ध धर्म की केवल महायान शाखा को लोकप्रिय बनाना चाहता था। कूट:
(a) A और R दोनों अलग-अलग सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
(b) A और R दोनों अलग-अलग सही हैं‚ परन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Answer: (b)


1560. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए −
कथन (A): बौद्ध ग्रन्थों की खोज में ह्वेनसांग लगभग दो वर्ष कश्मीर में रहा।
कारण (R): उस समय कश्मीर बौद्ध विद्या का एक प्रसिद्ध केंद्र था। कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं तथा (a) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (a) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (a) सही है‚ किन्तु (R) गलत है।
(d) (a) गलत है‚ किन्तु (R) सही है।
Answer: (a)


1561. भारत की यात्रा करने वाले चीनी यात्री युआन च्वांग (ह्वेनत्सांग) ने तत्कालीन भारत की सामान्य दशाओं और संस्कृति का वर्णन किया है। इस संदर्भ में‚ निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. सड़क और नदी मार्ग लूटमार से पूरी तरह सुरक्षित थे।
2.
जहाँ तक अपराधी के लिए दण्ड का प्रश्न है‚ अग्नि‚ जल व विष द्वारा सत्यपरीक्षा किया जाना ही किसी भी व्यक्ति की निर्दोषता अथवा दोष के निर्णय के साधन थे।
3.
व्यापारियों को नौघाटों और नाकों पर शुल्क देना पड़ता था। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)


1562. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. ह्वेनत्सांग का उल्लेख है कि गन्ना और गेहूँ उत्तर-पश्चिम भारत में उगाए जाते थे और धान मगध में।
2.
ह्वेनत्सांग का उल्लेख है कि हर्षवर्धन ने अपने राज्य की आय को चार हिस्सों में बांटा; एक चौथाई सरकारी खर्चे के लिए‚ दूसरी चौथाई राज्य कर्मचारियों के वेतन के लिए‚ तीसरी चौथाई बौद्धिक उपलब्धियों को पुरस्कृत करने के लिए और अंतिम चौथाई दान के लिए। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)


1563. हर्ष के दरबार में ह्वेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
(a) ताई सुंग (b) तुंग-कुआन
(c) कू येन-बू (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (d)


1564. ह्वेनसांग के अनुसार नालन्दा विश्वविद्यालय में कितने विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते थे?
(a) 8,000 (b) 10,000 (c) 12,000 (d) 15,000
Answer: (b)


1565. निम्न में से किसने नालन्दा विश्वविद्यालय का भ्रमण व वहां अध्ययन किया था –
(a) ह्वेनसांग (b) फाह्यान
(c) मेगस्थनीज (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


1566. ‘सी-यू-की’ नामक यात्रा विवरण निम्नलिखित में से किससे जुड़ा है?
(a) फाहियान (b) अलबरुनी (c) मेगस्थनी़ज (d) ह्वेनसाँग
Answer: (d)


1567. चीनी यात्री ह्वेनत्सांग ने किस शासक के समय भारत की यात्रा की थी?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय (b) हर्ष (c) धनदेव (d) स्कन्दगुप्त
Answer: (b)


1568. गुप्तोत्तर काल के निम्नलिखित में से किस न्यायवेत्ता ने घोषित किया कि शूद्र प्रकृति से दास नहीं हैं?
(a) मेधातिथि (b) विज्ञानेश्वर (c) नारद (d) जीमूतवाहन
Answer: (a)


1569. हर्ष को बौद्धधर्म की ओर किसने उन्मुख किया?
(a) भिक्षु महाकश्यप (b) ह्वेनसांग
(c) थेर नागसेन (d) दिवाकरमित्र
Answer: (b)


1570. ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था –
(a) वाराणसी (b) मथुरा (c) पाटलिपुत्र (d) कांची
Answer: (b)


1571. हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी─
(a) कन्नौज (b) पाटलिपुत्र (c) प्रयाग (d) थानेश्वर
Answer: (a)


1572. अपनी समृद्धि एवं ऐश्वर्य के लिए किस प्राचीन नगर को ‘महोदय-नगर’ कहा जाता था?
(a) पाटलिपुत्र (b) कान्यकुब्ज (c) उज्जयिनी (d) काशी
Answer: (b)


1573. सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानांतरित की थी─
(a) प्रयाग (b) दिल्ली (c) कन्नौज (d) राजगृह
Answer: (c)


1574. निम्नलिखित शासकों में से किस एक ने चार अश्वमेध यज्ञों का सम्पादन किया था?
(a) पुष्यमित्र शुंग (b) प्रवरसेन प्रथम
(c) समुद्रगुप्त (d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Answer: (b)


1575. निम्नांकित में से किसे चार अश्वमेघ यज्ञ करने का श्रेय दिया गया है?
(a) पुष्यमित्र शुंग (b) प्रवरसेन I
(c) समुद्रगुप्त (d) नन्दिवर्मन् पल्लवमल्ल
Answer: (b)


1576. निम्नलिखित राजाओं में से किसने ‘धर्म-महाराज’ की उपाधि धारण की थी?
(a) अग्निमित्र (b) प्रवरसेन प्रथम (c) हर्ष (d) धर्मपाल
Answer: (b)


1577. निम्न शासकों में से किसे मिहिरकुल द्वारा अपने चरणों को वन्दना कराने का श्रेय मिलता है?
(a) स्कन्दगुप्त (b) यशोधर्मा
(c) कुमारगुप्त प्रथम (d) ईशान वर्मा
Answer: (b)


1578. निम्नलिखित में से किसने हूण शासक मिहिरकुल को पराजित किया था?
(a) बुद्धगुप्त (b) यशोधर्मन (c) शशांक (d) प्रभाकरवर्धन
Answer: (b)


1579. निम्नलिखित में से कौन सी मैत्रक शासकों की राजधानी थी?
(a) बेसनगर (b) गांधार
(c) उज्जैन (d) वल्लभी
Answer: (d)


1580. वल्लभी विश्वविद्यालय स्थित था –
(a) बिहार में (b) उत्तर प्रदेश में
(c) बंगाल में (d) गुजरात में
Answer: (d)


1581. निम्नलिखित में से किसकी उपाधि ‘परम सौगत’ थी?
(a) भास्करवर्मन् (b) शशांक
(c) राज्यवर्धन (d) हर्ष
Answer: (c)


1582. निम्नलिखित मौखरि राजाओं का सही कालानुक्रम है:
(a) ईश्वरवर्मा‚ ईशानवर्मा‚ हरिवर्मा‚ आदित्यवर्मा‚ सर्ववर्मा
(b) आदित्यवर्मा‚ सर्ववर्मा‚ ईश्वरवर्मा‚ ईशानवर्मा‚ हरिवर्मा
(c) ईश्वरवर्मा‚ हरिवर्मा‚ ईशानवर्मा‚ आदित्यवर्मा‚ सर्ववर्मा
(d) हरिवर्मा‚ आदित्यवर्मा‚ ईश्वरवर्मा‚ ईशानवर्मा‚ सर्ववर्मा
Answer: (d)


1583. सुनेत से किनके सिक्कों के साँचे मिले हैं?
(a) शुंग (b) कुणिन्द
(c) यौधेय (d) गुप्त
Answer: (c)


1584. निम्नलिखित में से किस अभिलेख में ‘महासामन्त’ शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है?
(a) वैन्यगुप्त का गुणैघर अभिलेख
(b) बुधगुप्त का एरण अभिलेख
(c) कुमारगुप्त का दामोदरपुत्र ताम्रपत्र अभिलेख
(d) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद स्तम्भ अभिलेख
Answer: (a)


1585. निम्नलिखित राजाओं में से किसने ‘तुलापुरुष दान’ सम्पन्न किया था?
(a) दन्तिदुर्ग (b) अमोघवर्ष
(c) देवपाल (d) नागभट
Answer: (a)


1586. छठवीं-सातवीं शताब्दियों में एक मौर्य वंश कहाँ शासन कर रहा था?
(a) बनबासी (b) कोंकण (c) लाट (d) वातापी
Answer: (c)


1587. कदम्बों की राजधानी बनबासी कहाँ स्थित थी?
(a) बीजापुर (b) धारवाड़ (c) गोवा (d) नासिक
Answer: (c)


1588. बौद्ध धर्म की आलोचना एवं वैदिक परम्परा के समर्थन करने के लिये विख्यात है?
(a) आर्यदेव (b) धर्म कीर्ति
(c) कुमारिल (d) उमास्वामी
Answer: (c)


1589. निम्नलिखित में कौन धर्मशास्त्र लेखक पैतृक सम्पत्ति में पुत्र का जन्मना अधिकार मानते थे?
(a) मनु (b) देवल
(c) जीमूतवाहन (d) विज्ञानेश्वर
Answer: (d)


1590. गुप्तोत्तरकालीन सामाजिक एवं सांस्कृतिक अवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) भूमि अनुदानों की संख्या में वृद्धि हुई
(b) जातियों की संख्या में वृद्धि
(c) केन्द्रीय नियंत्रण में वृद्धि हुई
(d) तान्त्रिक क्रिया-कलापों में वृद्धि हुई
Answer: (c)


1591. गुप्तोत्तर काल में स्वर्ण सिक्कों की क्रमश: अनुपस्थिति एवं सिक्कों का क्षरण दर्शाता है कि–
(a) वस्तुएँ सस्ती थीं‚ स्वर्ण सिक्के आवश्यक नहीं थे
(b) स्वर्ण अनुपलब्ध था
(c) मुद्रा आर्थिकी शिथिल पड़ चुकी थी
(d) व्यापार का ह्रास हो गया था
Answer: (d)


1592. ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था−
(a) बर्मा से (b) थाईलैंड से
(c) कम्बोडिया से (d) जावा-सुमात्रा से
Answer: (d)


1593. गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था─
(a) कन्नौज (b) उज्जैन (c) धार (d) देवगिरि
Answer: (b)


1594. गुप्तोत्तर काल में कारा-सासन था-
(a) एक प्रकार का भूमि-चार्टर
(b) किसानों से अधिग्रहित एक अतिरिक्त कर
(c) ग्रामीणों द्वारा दी जाने वाली एक विशेष सेवा
(d) राजा को सैनिक सेवा प्रदान करने से सम्बन्धित राजाज्ञा
Answer: (a)


1595. निम्नलिखित में से कौन अंत्यज नहीं है?
(a) चंडाल (b) राजक (c) नट (d) यवन
Answer: (d)


1596. कौन-सा राजवंश मध्य प्रदेश से सम्बन्धित है?
(a) कलचुरि (b) प्रतिहार
(c) चालुक्य (d) काकतीय
Answer: (a)


1597. हर्ष का समकालीन शासक कौन था –
(a) बिम्बिसार (b) भास्करवर्मा
(c) अजातशत्रु (d) रुद्रसेन
Answer: (b)


1598. निम्नलिखित चीनी यात्रियों में से किसने हर्षवर्धन अैर कुमार भास्कर वर्मा के राज्यों की यात्रा की थी?
(a) ईत्सिंग (b) फाह्यान
(c) ह्युएन सांग (d) शुन शुयुन
Answer: (c)


1599. प्रतिहार अभिलेखों में सन्दर्भित सिक्कों का नाम बताइए-
(a) शतमान (b) निष्क
(c) दीनार (d) द्रम्म
Answer: (d)


1600. विक्रमशिला विहार का संस्थापक कौन था?
(a) गोपाल (b) देवपाल
(c) महिपाल (d) धर्मपाल
Answer: (d)


1601. कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?
(a) नान्यदेव (b) नरसिंहदेव (c) विजय (d) हरिदेव
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (a)


1602. कर्नाट वंश का अन्तिम शासक कौन था?
(a) हरिसिंह (b) रामसिंह
(c) मतिसिंह (d) श्यामसिंह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (a)


1603. चालुक्य शासक पुलकेशिन की हर्ष पर विजय का वर्ष था
(a) ईस्वी 612 (b) ईस्वी 618
(c) ईस्वी 622 (d) ईस्वी 634
Answer: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *