अध्याय 12 झारखंड कृषि एवं पशु सम्पदा

1. छोटानागपुर पठार की मुख्य फसल क्या है?
(a) चावल (b) गेहूं
(c) मक्का (d) उपयुक्त तीनों
Ans: (a)


2. झारखंड राज्य में अनेक जगह खेत सीढ़ीनुमा होते हैं, क्योंकि
(a) वर्षा के पानी का पूरा प्रयोग हो सके।
(b) एक खेत से दूसरे खेत में जाने में आसानी हो।
(c) खेतों को सीमाबन्दी कानून से बचाया जाए।
(d) यह धार्मिक प्रथा है।
Ans: (a)


3. ‘तसर शोध संस्थान’ झारखंड के किस जिले में है?
(a) जमशेदपुर (b) रांची
(c) बोकारो (d) धनबाद
Ans: (b)


4. राज्य का प्रमुख चावल उत्पादक जिला नहीं है?
(a) रांची (b) धनबाद
(c) गुमला (d) दुमका
Ans: (b)


5. खरीफ फसल में किसका सर्वप्रमुख स्थान है?
(a) धान (b) मक्का
(c) ज्वार-बाजरा (d) मूंग
Ans: (a)


6. राज्य का प्रमुख गेहूं उत्पादक जिला नहीं है-
(a) हजारीबाग (b) रांची
(c) पलामू (d) पाकुड़
Ans: (a)


7. जनजातीय क्षेत्रों में कृषि मुख्य रूप से
(a) नहर सिंचित है।
(b) शुष्क भूमि कृषि है।
(c) बाढ़ द्वारा सिंचित है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (b)


8. झूम खेती का व्यापक प्रयोग करते हैं-
(a) पहाड़ियां (b) खैरा
(c) विरजिया (d) उपयुक्त सभी
Ans: (a)


9. बाजरा का सर्वाधिक उत्पादन झारखंड के किस जिले में होता है?
(a) हजारीबाग (b) दुमका
(c) साहेबगंज (d) गोड्डा
Ans: (a)


10. जूट की भांति राज्य में उत्पादित रेशे की फसल कहलाती है-
(a) पटसन (b) मेस्टा
(c) सनई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


11. मुर्गी पालन शोध एवं विकास संस्थान झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(a) दुमका (b) गिरिडीह
(c) पं. सिंहभूम (d) पाकुड़
Ans: (b)


12. रबी फसल में किसका सर्वप्रमुख स्थान है?
(a) गेहूँ (b) जौ
(c) चना (d) तिलहन
Ans: (a)


13. झारखंड में आलू की खेती सर्वाधिक किस जिले में होती है?
(a) पलामू (b) गिरिडीह
(c) हजारीबाग (d) साहेबगंज
Ans: (c)


14. चचरी मगर प्रजनन केन्द्र की स्थापना दामोदर घाटी निगम द्वारा कब की गई थी?
(a) 1980 ई. (b) 1981 ई.
(c) 1982 ई. (d) 1983 ई.
Ans: (c)


15. पलामू में कौन-से तेलहन का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(a) सरसों (b) तीसी
(c) तिल (d) रेंडी
Ans: (c)


16. राज्य का कृषक कलेवा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग करता है-
(a) मक्का (b) ज्वार
(c) जौ (d) रागी(मरुआ)
Ans: (d)


17. राज्य में जायद फसल उत्पादक जिला नहीं है-
(a) रांची (b) सिंहभूम
(c) बोकारो (d) धनबाद
Ans: (b)


18. झारखंड की खेती में किस फसल का सर्वोपरि स्थान है?
(a) अगहनी फसल (b) भदई फसल
(c) रबी फसल (d) जायद फसल
Ans: (a)


19. झारखंड में तीसी की खेती सर्वाधिक किस जिले में होती है?
(a) पलामू (b) दुमका
(c) सिंहभूम (d) हजारीबाग
Ans: (a)


20. राज्य में नवगठित कृषि सुधार एवं विकास आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) एम॰ एस॰ स्वामीनाथन
(b) जे॰ कृष्णन
(c) एन॰ पी॰ सुबैया
(d) आर॰ के॰ मिश्र
Ans: (a)


21. झारखंड राज्य में अनेक जगह खेत सीढ़ीनुमा होते हैं, इस के कारण नहीं हैं-
(a) वर्षा के पानी का पूरा प्रयोग हो सके
(b) एक खेत से दूसरे खेत में जाने में आसानी हो
(c) खेतों को सीमाबन्दी कानून से बचाया जाए
(d) 2 व 3
Ans: (d)


22. जनजातीय क्षेत्रों में कृषि मुख्य रूप से नही हैं-
(a) नहर सिंचित है
(b) शुष्क भूमि कृषि है
(c) बाढ़ द्वारा सिंचित है
(d) 1 व 3
Ans: (d)


23. जनजातीय मिश्रित चावल की गुंडी से जो पेय बनाते हैं उसे क्या कहा जाता है?
(a) फेनी (b) रानू
(c) तुरीर् (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


24. पलामू में किस तिलहन का सर्वाधिक उत्पादन नहीं होता है?
(a) सरसों (b) तीसी
(c) तिल (d) रेंडी
Ans: (d)


25. भारत के कुल लाख उत्पादन का कितना भाग झारखंड में होता है?
(a) 60% (b) 70%
(c) 80% (d) 90%
Ans: (a)


26. राज्य का जायद फसल उत्पादन जिला नहीं है-
(a) रांची (b) सिंहभूम
(c) बोकारो (d) 1 व 3
Ans: (d)


27. अरहर का मुख्य उत्पादन जिला कौन-सा है?
(a) चतरा (b) पलामू
(c) दुमका (d) हजारीबाग
Ans: (b)


28. झारखंड की कितनी आबादी कृषि पर आधारित है?
(a) 82% (b) 74%
(c) 93% (d) 81%
Ans: (a)


29. जूट की भाँति राज्य में उत्पादित रेशे की फसल कहलाती है-
(a) पटसन (b) मेस्टा
(c) सनई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


30. दलहन का मुख्य उत्पादक जिला कौन-सा है?
(a) दुमका (b) राँची
(c) पलामू (d) हजारीबाग
Ans: (c)


31. तिलहन का मुख्य उत्पादक जिला कौन-सा है?
(a) राँची (b) हज़ारीबाग
(c) दुमका (d) पलामू
Ans: (d)


32. झारखंड की मुख्य फसल क्या है?
(a) गेहूँ (b) धान
(c) चना (d) मक्का
Ans: (b)


33. राज्य का प्रमुख चावल उत्पादक जिला है?
(a) राँची (b) धनबाद
(c) गुमला (d) 1 व 3
Ans: (d)


34. राज्य का प्रमुख गेहूँ उत्पादक जिला है-
(a) हजारीबाग (b) राँची
(c) पलामू (d) 2 व 3
Ans: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *