अध्याय 11 वन एवं वन्य जीव

1. पालकोट अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) पाकुड़ (b) चतरा
(c) गुमला (d) हज़ारीबाग
Ans: (c)


2. चंद्रपुरा पक्षी विहार कहां स्थित है?
(a) बोकारो (b) हज़ारीबाग
(c) रांची (d) जमशेदपुर
Ans: (a)


3. झारखंड के किस राज़्ट्रीय उद्यान में प्रोजेक्ट-टाईगर चलाया जा रहा है?
(a) हजारीबाग (b) पलामू
(c) गिरिडीह (d) कोडरमा
Ans: (b)


4. झारखंड में देश के कुल तसर उत्पादन का कितना प्रतिशत होता है?
(a) 10% (b) 20%
(c) 30% (d) 60%
Ans: (d)


5. झारखंड का सर्वाधिक वन भूमि वाला जिला है?
(a) पलामू (b) गोड्डा
(c) पाकुड़ (d) बोकारो
Ans: (a)


6. झारखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है?
(a) 28% (b) 29.2%
(c) 30% (d) 33%
Ans: (b)


7. कौन-सा फल ‘अमृत फल’ कहलाता है?
(a) आम (b) जामुन
(c) कटहल (d) महुआ
Ans: (a)


8. झारखंड में सर्वाधिक सघन वन किस जिले में पाया जाता है?
(a) पलामू (b) गुमला
(c) रांची (d) गिरिडीह
Ans: (a)


9. किस वृक्ष को ‘पर्णपाती (पतझड़) वनों का राजा’ कहा जाता है?
(a) साल (b) शीशम
(c) महुआ (d) सागौन
Ans: (a)


10. झारखंड राज्य के किन जिलों में वनों का विस्तार सबसे कम है?
(a) गुमला (b) रांची
(c) बोकारो (d) धनबाद
Ans: (d)


11. दालमा अभयारण्य स्थित नहीं है-
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) हजारीबाग (d) 2 व 3
Ans: (d)


12. जुबली पार्क कहां पर स्थित है?
(a) जमशेदपुर (b) रांची
(c) धनबाद (d) सिन्दरी
Ans: (a)


13. दालमा अभयारण्य किस जिले में स्थित है-
(a) रांची (b) पूर्वी सिंहभूम
(c) हजारीबाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


14. लाह उत्पादन की दृष्टि से झारखंड का देशमें स्थान है-
(a) पहला (b) दूसरा
(c) तीसरा (d) चौथा
Ans: (a)


15. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मेल नहीं है?
(a) महुआडांड अभयारण्य-लातेहार
(b) तोपचाँची अभयारण्य-धनबाद
(c) उधवा पक्षी विहार-कोडरमा
(d) लावालौंग अभयारण्य-चतरा
Ans: (c)


16. झारखंड में वन क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल कितने प्रतिशत नहीं है?
(a) 25.2% (b) 26.3%
(c) 28.4% (d) सभी
Ans: (d)


17. झारखंड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र नहीं है?
(a) चतरा (b) पलामू
(c) हजारीबाग (d) रांची
Ans: (a)


18. बेतला राष्ट्रीय पार्क में संरक्षण किया गयाहैं-
(a) चीतों का
(b) हिरणों का
(c) पक्षियों एवं जलचरों का
(d) हाथियों का
Ans: (a)


19. झारखंड का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान-बेतला राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है?
(a) पलामू (b) लातेहार
(c) हजारीबाग (d) रामगढ़
Ans: (b)


20. झारखंड क्षेत्र में कुल कितने अभयारण्य विकसित किए गए है?
(a) 10 (b) 11
(c) 12 (d) 14
Ans: (b)


21. झारखंड का राजकीय पक्षी क्या है?
(a) कोयल (b) मोर
(c) 1 और 2 (d) कोई नहीं
Ans: (a)


22. झारखंड का राजकीय पशु क्या है?
(a) बाघ (b) शेर
(c) हाथी (d) हिरण
Ans: (c)


23. पालकोट हाथी परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) पाकुड़ (b) देवघर
(c) दुमका (d) गुमला
Ans: (d)


24. पारसनाथ अभयारण्य स्थित है?
(a) गिरिडीह (b) कोडरमा
(c) राँची (d) हजारीबाग
Ans: (a)


25. केन्दु के संबंध में क्या सत्य है?
(a) इसका उपयोग मुख्य उत्पाद की तुलना में गौण उत्पाद के रूप में ज्यादा होता है।
(b) इसका उपयोग गौण उत्पाद की तुलना में मुख्य उत्पाद के रूप में ज्यादा होता है।
(c) इसका उपयोग गौण उत्पाद एवं मुख्य उत्पाद के रूप में लगभग बराबर-बराबर होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (a)


26. राज्य में अर्द्ध पर्णपाती वन पाए जाते हैं-
(a) हिमालय की निचली पहाड़ियों में
(b) उत्तरी गंगा के मैदान में
(c) छोटानागपुर के पठारी भाग में
(d) दक्षिणी गंगा के मैदान में
Ans: (c)


27. पालकोट अभयारण्य स्थित है-
(a) गुमला (b) राँची
(c) हजारीबाग (d) रामगढ़
Ans: (a)


28. किस जिले के कुल क्षेत्रफल में वन क्षेत्र का प्रतिशत झारखंड में सर्वाधिक है?
(a) कोडरमा (b) चतरा
(c) गढ़वा (d) गिरीडीह
Ans: (b)


29. झारखंड में राज्य के कुल क्षेत्रफल के लगभग कितने प्रतिशत भाग में वन पाये जाते है?
(a) 10 (b) 20
(c) 30 (d) 40
Ans: (c)


30. झारखंड में किस वृक्ष को ‘राजकीय वृक्ष’ का दर्जा प्राप्त है-
(a) साल (b) शीशम
(c) सागौन (d) सेमल
Ans: (a)


31. बेतला (पलामू) किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) राष्ट्रीय अभयारण्य हेतु
(b) सोने की खान हेतु
(c) हिरण हेतु
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


32. बोकारों क्यों प्रसिद्ध है?
(a) पन-बिजलीघर हेतु
(b) औद्योगिक राजधानी हेतु
(c) स्टील कंपनी हेतु
(d) कोई नहीं
Ans: (c)


33. बिरसा भगवान जैविक उद्यान कहां पर स्थित है?
(a) ओरमांझी (b) मुटा
(c) कालामाटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


34. बेतला राष्ट्रीय पार्क में संरक्षण नहीं किया जाता है-
(a) हिरनों का
(b) पक्षियों एवं जलचरों का
(c) हाथियों का
(d) सभी
Ans: (d)


35. राज्य में आर्द्र-पर्णपाती वन पाए जाते हैं-
(a) सिंहभूम (b) संथाल परगना
(c) दक्षिणी लातेहार(d) सभी
Ans: (d)


36. हरिहर महतों के नेतृत्व में झारखंड के किस स्थान पर वन सत्याग्रह शुरू किया गया? राज्य में आर्द्र पर्णपाती वन पाए जाते हैं-
(a) सिंहभूम (b) राजमहल
(c) हज़ारीबाग (d) रांची
Ans: (a)


37. जीवाश्म उद्यान कहाँ है? राज्य में अर्द्ध पर्णपाती वन पाए जाते हैं-
(a) गोड्डा (b) साहेबागंज
(c) देवघर (d) दुमका
Ans: (b)


38. एशिया का सबसे बड़ा जंगल सारण्डा कहाँ स्थित है?
(a) चाईबासा (b) हज़ारीबाग
(c) गुमला (d) रांची
Ans: (a)


39. शीतकाल में झारखंड के किस भाग में तापमान सबसे कम होता है?
(a) उत्तरी गंगा का मैदान
(b) सन्थाल परगना क्षेत्र
(c) नेतरहाट पठार
(d) राजमहल की पहाड़ियाँ
Ans: (c)


40. झारखंड का सर्वाधिक वनस्पति वाला कौन-सा जिला है?
(a) हजारीबाग (b) पलामू
(c) रांची (d) दुमका
Ans: (a)


41. झारखंड में अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है-
(a) कृषि (b) उद्योग
(c) वन (d) खनन
Ans: (d)


42. झारखंड का औसत वार्षिक तापमान कितना है?
(a) 22॰ C (b) 23॰ C
(c) 24॰ C (d) 25॰ C
Ans: (d)


43. शीतकाल में झारखंड के किस भाग में तापमान सबसे कम नहीं होता है?
(a) उत्तरी गंगा का मैदान
(b) सन्थाल परगना क्षेत्र
(c) नेतरहाट पठार
(d) 1 व 2
Ans: (d)


44. झारखंड राज्य में मानसून लौटता है-
(a) अक्टूबर माह में
(b) अक्टूबर माह के मध्य में
(c) सितम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में
(d) अक्टूबर माह के अन्तिम सप्ताह में
Ans: (c)


45. राज्य में शीतकालीन वर्षा का कारण है-
(a) मानसूनी हवाएं
(b) लौटते मानसून
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवात
Ans: (d)


46. झारखंड में अधिकांश वर्षा होती है-
(a) नॉरवेस्टर से
(b) चक्रवातों से
(c) अरब सागर के मानसून से
(d) बंगाल की खाड़ी के मानसून से
Ans: (d)


47. ‘नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर’ कहां स्थित है?
(a) पलामू (b) रांची
(c) जमशेदपुर (d) धनबाद
Ans: (a)


48. झारखंड के किस भाग में सर्वाधिक औसत वर्षा अंकित की जाती है?
(a) चतरा (b) नेतरहाट पठार
(c) रांची का पठारी भाग
(d) बोकारो
Ans: (b)


49. झारखंड की औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा कितनी है?
(a) 100 से 140 सेमी.
(b) 120 से 180 सेमी.
(c) 200 सेमी. से ऊपर
(d) 120 से 160 सेमी.
Ans: (a)


50. झारखंड का सर्वाधिक ठण्डा स्थल है?
(a) पारसनाथ (b) हजारीबाग
(c) नेतरहाट (d) जमशेदपुर
Ans: (c)


51. झारखंड में किस जिले में सबसे कम वन हैं?
(a) धनबाद (b) दुमका
(c) साहेबगंज (d) पाकुड़
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *