अध्याय 11. भौतिक भूगोल – जलसन्धियाँ एवं महासागरीय गर्त L2

2860. निम्नलिखित में से किस के द्वारा भारत और पूर्वी एशिया के बीच नौसंचालन समय (नेविगेशन टाइम) और दूरी अत्यधिक कम किए जा सकते हैं?
1.
मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच मलक्का जलडमरूमध्य को अधिक गहरा बना कर।
2.
सियाम खाड़ी और अंडमान सागर के बीच का भूसंधि जलडमरूमध्य के पार नई नहर खोल कर। उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)


2861. डोवर जलसन्धि जोड़ती है −
(a) बाल्टिक सागर एवं बोथनिया की खाड़ी को
(b) बिस्के की खाड़ी एवं इंग्लिश चैनल को
(c) इंग्लिश चैनल एवं उत्तरी सागर को
(d) सोल्टिक सागर एवं आइरिश सागर को
Answer: (c)


2862. निम्नलिखित में से इंग्लिश चैनल का संकीर्णतम हिस्सा किसके बीच स्थित है?
(a) डोवर एवं कैले (b) पोर्ट्समाउथ एवं ले हाव्र
(c) हल एवं रॉटरडम (d) प्लाइमाउथ एवं ब्रेस्ट
Answer: (a)


2863. निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किस जलडमरूमध्य से एक सुरंग यूनाइटेड किंगडम तथा फ्रांस को जोड़ती है?
(a) डेविस स्ट्रेट (b) डेनमार्क स्ट्रेट
(c) स्ट्रेट ऑफ डोवर (d) स्ट्रेट ऑफ जिब्राल्टर
Answer: (c)


2864. निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किस एक में से निकाली गई सुरंग यूनाईटेड किंगडम और फ्रांस को जोड़ती है ?
(a) डेविस जलडमरूमध्य (b) डेन्मार्क जलडमरूमध्य
(c) डोवर जलडमरूमध्य (d) जिब्राराल्टर जलडमरूमध्य
Answer: (c)


2865. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक् करती है?
(a) बास्पोरस (b) जिब्राल्टर (c) डोवर (d) बेरिंग
Answer: (b)


2866. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरूमध्य अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है?
(a) मलक्का जलडमरूमध्य
(b) बेरिंग जलडमरूमध्य
(c) फ्लोरिडा का जलडमरूमध्य
(d) जिब्राल्टर का जलडमरूमध्य
Answer: (b)


2867. किसके द्वारा भारत-श्रीलंका से अलग होता है −
(a) स्वेज नहर (b) पाक जलडमरूमध्य
(c) खम्भात की खाड़ी (d) कच्छ की खाड़ी
Answer: (b)


2868. पाक जलसंधि समुद्री सीमा बनाती है भारत और –
(a) बांग्लादेश के बीच (b) मालदीव के बीच
(c) पाकिस्तान के बीच (d) श्रीलंका के बीच
Answer: (d)


2869. एशिया और उत्तरी अमेरिका को जो जलडमरुमध्य अलग करता है‚ वह है
(a) बेरिंग जलडमरूमध्य (b) पाक जलडमरूमध्य
(c) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य (d) मलक्का जलडमरूमध्य
Answer: (a)


2870. हारमुज जल सन्धि पाई जाती है-
(a) काला सागर तथा मारमारा सागर के बीच
(b) फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच
(c) अरब सागर एवं लाल सागर के बीच
(d) लाल सागर एवं भूमध्य सागर के बीच
Answer: (b)


2871. मलक्का जलसंयोजगक (Malakka Strait) में आने-जाने की सुविधाएं हैं-
(a) हिन्द महासागर से चीन सागर तक
(b) लाल सागर से भूमध्य सागर तक
(c) अटलांटिक महासागर से प्रशान्त महासागर तक
(d) भूमध्य सागर से काला सागर तक
Answer:μ(a)


2872. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि (Strait) जोड़ती है?
(a) बाब-अल-मनदेब (b) होरमूज
(c) बास्पोरस (d) मलक्का
Answer: (a)


2873. आर्कटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है─
(a) बेरिंग (b) टोरेस (c) डोवर (d) मलक्का
Answer: (a)


2874. सुमेलित कीजिए −
A. जिब्राल्टर जलसंधि i. इण्डोनेशिया व मलेशिया के मध्य
B. मलक्का जलसंधि ii. फारस की खाड़ी व ओमान की खाड़ी के मध्य
C. बेरिंग जलसंधि iii. अफ्रीका व यूरोप के मध्य
D. हॉरमूज जलसंधि iv. एशिया व उत्तरी अमेरिका के मध्य A B C D
(a) iii iv i ii (b) iii i iv ii
(c) iv iii ii i (d) iv ii iii i
Answer: (b)


2875. विश्व की सबसे बड़ी नहर कौनसी है?
(a) स्वेज नहर (b) पनामा नहर
(c) क्रा नहर (d) भाखड़ा नहर
Answer: (a)


2876. निम्नलिखित खाड़ी-युग्मों में से किसे हारमुज जलडमरू-
मध्य जोड़ता है?
(a) फारस खाड़ी – अदन खाड़ी
(b) ओमान खाड़ी – अदन खाड़ी
(c) फारस खाड़ी – अकाबा खाड़ी
(d) फारस खाड़ी – ओमान खाड़ी
Answer: (d)


2877. निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) कुक जलडमरूमध्य न्यूजीलैण्ड के उत्तरी एवं दक्षिणी द्वीपों के मध्य स्थित है
(b) बाँस जलडमरूमध्य ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैण्ड के मध्य स्थित है
(c) फोविक्स जलडमरूमध्य स्टुआर्ट द्वीप तथा न्यूजीलैण्ड के उत्तरी द्वीप के मध्य स्थित है
(d) टारस जलडमरूमध्य न्यूगिनी एवं ऑस्ट्रेलिया के मध्य स्थित है
Answer: (b)


2878. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये − सूची-I सूची-II
(कटक/पठार) (महासागर)
A. अमेस्टरडम-सेंट पाल पठार I. उत्तरी प्रशान्त महासागर
B. चेलेन्जर राइज II. हिन्द महासागर
C. डोलफीन राइज III. दक्षिणी प्रशान्त महासागर
D. जुआन डी-फुका IV. उत्तरी एटलांटिक महासागर कूट :
A B C D
(a) II IV III I (b) II III IV I
(c) III II I IV (d) III II IV I
Answer: (b)


2879. सिंगापुर द्वीप मलय प्रायद्वीप से अलग किया जाता है :
(a) मलक्का जलसंधि द्वारा
(b) जोहोर जलसंधि द्वारा
(c) सुन्डा जलसंधि द्वारा
(d) मोलुक्का जलसंधि द्वारा
Answer: (b)


2880. अंधी घाटियाँ विशिष्टतायें हैं –
(a) मरुस्थलीय स्थलाकृति की (b) नदीकृत स्थलाकृति की
(c) हिमानीकृत स्थलाकृति की (d) कास्र्ट स्थलाकृति की
Answer: (d)


2881. सर्वोत्तम आन्तरिक जलमार्ग पाये जाते हैं-
(a) अफ्रीका में (b) ऑस्टे्रलिया में
(c) यूरोप में (d) उत्तरी अमेरिका में
Answer: (c)


2882. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है-
(a) जोहोर जल संधि- सिंगापुर एवं सुमात्रा के मध्य
(b) मलक्का जलसंधि- मलेशिया एवं सुमात्रा के मध्य
(c) सुण्डा जलसंधि- सुमात्रा एवं जावा के मध्य
(d) मकस्सर जलसंधि- कालीमंचन एवं सुलेवासी के मध्य
Answer: (a)


2883. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(जलडमरूमध्य) (जलाशय)
A. होरमुज जलडमरूमध्य 1. जावा सागर
B. बाब-एल-मान्देब जलडमरूमध्य 2. अंडमान सागर
C. मलाका जलडमरूमध्य 3. लाल सागर
D. सुन्डा जलडमरूमध्य 4. फारस की खाड़ी कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 1 3 2 4 (c) 1 2 3 4 (d) 4 3 2 1
Answer: (d)


2884. चिली से ब्राजील तट के साथ-साथ जाने वाले एक व्यक्ति को पार करना होगा-
(a) बॉस जलडमरूमध्य (b) कुक जलडमरूमध्य
(c) मैगेलेन जलडमरूमध्य (d) टारस जलडमरूमध्य
Answer: (c)


2885. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए − सूची-I (महासागरीय परिखा) सूची-II (स्थान)
A. एल्यूशियन (Aleutian) 1. हिंद महासागर
B. करमेडेक (Kermadec) 2. उत्तर प्रशांत महासागर
C. सुण्डा (Sunda) 3. दक्षिण प्रशांत महासागर
D. एस. सैण्डविच (S. Sandwich) 4. दक्षिण अंध महासागर कूट :
(a) A-2, B-4, C-1, D-3 (b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-1, B-3, C-2, D-4 (d) A-1, B-4, C-2, D-3
Answer: (b)


2886. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मत्स्यन बैंक यूनाइटेड किंगडम के तट पर स्थित है?
(a) ग्रेट फिशर बैंक (b) ग्रैंड बैंक्स
(c) डॉगर बैंक (d) रीड बैंक
Answer: (c)


2887. निम्नलिखित में से कौन सी सर्वाधिक गहरी महासागरीय गत्र्त है?
(a) टोंगा (b) मैरियाना
(c) प्यूरटो रिको (d) इजू-बोनिन
Answer: (b)


2888. विश्व की सबसे गहरी समुद्री गर्त कौन है−
(a) नार्टहन (b) चैलेन्जर
(c) मैनहटन (d) रिर्चाड्स
Answer: (b)


2889. विश्व का सबसे गहरा समुद्री गर्त है −
(a) करमाडक गर्त (b) मैरियाना गर्त
(c) इन्डोनेशियन गर्त (d) कुरिल गर्त
Answer: (b)


2890. विश्व का सबसे गहरा महासागरीय गर्त है─
(a) टोंगा (b) मेरियाना
(c) फिलीपाईन (d) करमाडेक
Answer: (b)


2891. अति गहरी महासागरीय द्रोणियाँ कहाँ पायी जाती हैं?
(a) हिन्द महासागर में (b) प्रशान्त महासागर में
(c) आर्कटिक महासागर में (d) अटलांटिक महासागर में
Answer: (b)


2892. संयुक्त राज्य अमेरिका की डेथ वैली अवस्थित है −
(a) अलास्का राज्य में (b) कैलिफोर्निया राज्य में
(c) मेन राज्य में (d) अटलांटा राज्य में
Answer: (b)


2893. मारियाना खाई महासागर का सर्वाधिक गहरा भाग है। इसके विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) वह पश्चिमी प्रशान्त महासागर में मारियाना द्वीप के पश्चिम में अवस्थित है
(b) इस खाई की गहराई पहली बार 1,875 में चैलेंजर अभियान के दौरान मापी गई
(c) यह खाई लगभग 2,550 किमी लम्बी है उसकी औसत चौड़ाई केवल 69 किमी है
(d) खाई की तली में उसके ऊपर का जल स्तम्भ‚ समुद्र तल पर मानक वायुमण्डलीय दाब के 1,000 गुना से अधिक दाब डालता है
Answer: (a)


2894. निम्नलिखित महासागरों में से किस एक में डायामेंटीना
(परिखा) स्थित है?
(a) प्रशांत महासागर (b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर (d) उत्तरध्रुवीय महासागर
Answer: (c)


2895. निम्नलिखित में से कौन मध्य अटलांटिक कटक का भाग नहीं है-
(a) चैलेन्जर उभार (b) डालफिन उभार
(c) करगुलेन गासबर्ग कटक (d) विविल टामसन कटक
Answer: (c)


2896. मिलुवाकी डीप‚ जावा ट्रेंच तथा चैलेंजर डीप के बीच क्या समानता है?
(a) ये सब प्रशान्त महासागर में खाइयाँ हैं
(b) ये सब क्रमश: अटलांटिक‚ हिन्द तथा प्रशान्त महासागर में सबसे गहरे बिन्दु हैं
(c) ये सब हिन्द महासागर में खाइयाँ हैं
(d) ये सब अटलांटिक महासागर के दह हैं
Answer: (b)


2897. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित है?
(a) बोथानिया की खाड़ी – फ्रांस
(b) बैफिन की खाड़ी – अर्जेन्टीना
(c) कारपेन्टरिया की खाड़ी – कनाडा
(d) टोन्किन की खाड़ी – वियतनाम
Answer: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *