816. भारत के निम्नलिखित शैल-समूहों में से कौन सा जीवाश्मों में सर्वाधिक सम्पन्न है?
(a) विन्ध्यन (b) शिवालिक
(c) गोंडवाना (d) कुडप्पा
Answer: (c)
817. भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक विशाल भूखण्ड का भाग था जिसे कहते हैं −
(a) जूरासिक भूखण्ड (b) आर्यावर्त
(c) इंडियाना (d) गोंडवाना महाद्वीप
Answer: (d)
818. भारत के शैल समूहों में से गोंडवाना शैलों को सबसे महत्त्वपूर्ण मानने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा तर्क उपयुक्त है?
(a) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक चूना पत्थर भंडार पाया जाता है
(b) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक कोयला भंडार पाया जाता है
(c) इनके ऊपर 90 प्रतिशत से अधिक‚ उपजाऊ काली कपास मृदाएँ फैली हुई हैं
(d) इस संदर्भ में‚ ऊपर दिये गये तर्कों में से कोई भी तर्क उपयुक्त नहीं है
Answer: (b)
819. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए −
1. प्राकृतिक गैस गोंडवाना संस्तरों में पायी जाती है।
2. अभ्रक प्रचुर मात्रा में कोडरमा में पाया जाता है।
3. धारवाड़ खनिज तेल के लिए प्रसिद्ध है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2 (b) केवल 2
(c) 2 और 3 (d) कोई नहीं
Answer: (b)
820. भारत में उपबन्ध पुराचुम्बकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड सरका है −
(a) उत्तर को (b) दक्षिण को (c) पूर्व को (d) पश्चिम को
Answer: (a)
821. पुरातत्व चुम्बकीय साक्ष्य यह दर्शाता है कि भूतकाल में भारतीय भूखण्ड खिसका है─
(a) उत्तर की ओर (b) दक्षिण की ओर
(c) पूर्व की ओर (d) पश्चिम की ओर
Answer: (a)
822. निम्रलिखित में से कौन-सी चट्टान प्रणाली‚ भारत में नवीनतम है?
(a) विंध्यन (b) कुडप्पा
(c) धारवाड़ (d) गोण्डवाना
Answer: (d)
823. भारत की निम्न मिट्टियों में से कौन बेसाल्ट लावा के उपक्षय के कारण निर्मित हुई है?
(a) जलोढ़ मिट्टियाँ (b) लेटराइट मिट्टियाँ
(c) लाल मिट्टियाँ (d) रेगुर मिट्टियाँ
Answer: (d)
824. निम्नलिखित में से कौन सा मृदा से सम्बन्धित है?
(a) इडेफिक (b) क्लाइमेटिक
(c) बायोटिक (d) टोपोग्रैफी
Answer: (a)
825. भारत में निम्न शैल तंत्रों में से किसमें लौह अयस्क के प्रमुख जमाव पाये जाते हैं?
(a) गोण्डवाना तंत्र (b) कुडापा तंत्र
(c) धारवाड तंत्र (d) विन्ध्यन तंत्र
Answer: (c)
826. निम्नलिखित शैल तंत्रों में से कौन भारत के कोयला निक्षेपों (डिपॉजिट्स) का प्रमुख दोत है?
(a) धारवाड़ तंत्र (b) गोंडवाना तंत्र
(c) कुडप्पा तंत्र (d) विन्ध्य तंत्र
Answer: (b)
827. विन्ध्य शैलों में जिसके वृहद् भण्डार पाए जाते हैं‚ वह है-
(a) चूना पत्थर (b) बेसाल्ट
(c) लिग्नाइट (d) लौह अयस्क
Answer: (a)
828. प्रायद्वीपीय भारत निम्न हिम युगों में से किस युग में हिमानीकृत हुआ?
(a) ह्यरुरोनियन हिम युग (b) कार्बोनीफेरस हिम युग
(c) प्लीस्टोसीन हिम युग (d) लिटिल हिम युग
Answer: (c)
829. निम्नलिखित में से कौन ‘समूह’ से सम्बन्धित नहीं है?
(a) नीस (b) बालुका पत्थर
(c) चूना पत्थर (d) शैल
Answer: (a)
830. अपक्षय (Weathering) का विचार सम्बन्धित है –
(a) पृथक् हुए पदार्थों का संग्रह
(b) मौसम में दैनिक परिवर्तन
(c) एक प्राकृतिक क्रिया जो चट्टानों को सूक्ष्म कणों में विभक्त करती है।
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer: −(c)
831. भारत का सर्वाधिक खनिज सम्पन्न शैल तंत्र है-
(a) कुडप्पा तंत्र (b) गोंडवाना तंत्र
(c) विन्ध्य तंत्र (d) धारवाड़ तंत्र
Answer: (d)
832. भारत के दक्कन के पठार पर बेसाल्ट निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है −
(a) क्रिटेशियस युग में (b) प्लीस्टोसीन युग में
(c) कार्बोनीफेरस युग में (d) मायोसीन युग में
Answer: (a)
833. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में धारवाड़ शैल समूह का विस्तार नहीं है?
(a) भानुप्रतापपुर (b) दन्तेवाड़ा
(c) कावर्धा (d) कोरिया
(e) बलरामपुर
Answer: (d)
834. भारत में स्थित प्राचीनतम समूह की चट्टान है −
(a) दक्कन ट्रेप्स (b) कड़प्पा तंत्र
(c) विन्ध्य तंत्र (d) आर्कियन तंत्र
(e) द्राविड़ियन तंत्र
Answer: (d)
835. धारवाड़ तंत्र की चट्टानें मुख्यतया बनी हैं :
(a) पर्तदार चट्टानों से (b) रूपान्तरित चट्टानों से
(c) आग्नेय चट्टानों से (d) बहिवर्ती चट्टानों से
Answer: (a)
836. भारत का सर्वाधिक खनिजयुक्त शैलतंत्र है−
(a) धारवाड़ शैल तंत्र (b) विन्ध्यन शैल तंत्र
(c) कुडप्पा शैल तंत्र (d) गोंडवाना शैल तंत्र
Answer: (a)
837. भारत में भौमिकीय समूहों का सही कालक्रमिक अनुक्रम है –
I. डेक्कन ट्रैप II. कुडप्पा
III. विन्ध्यन IV. धारवाड़ कूट :
(a) I, II, III, IV (b) IV, II, III, I
(c) III, IV, II, I (d) IV, III, II, I
Answer: (b)
838. आर्थिक दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण चट्टानें हैं :
(a) धारवाड़ (b) गोंडवाना
(c) विन्ध्यन (d) कडप्पा
Answer: (a)
839. निम्नांकित भारतीय चट्टान क्रमों के सही कालानुक्रम को नीचे दिए गये कूट से चुनिए ─
1. कुडप्पा 2. गोंडवाना
3. धारवाड़ 4. विंध्यन कूट :
(a) 1 2 3 4 (b) 1 3 2 4 (c) 3 4 2 1 (d) 3 1 4 2
Answer: (d)
840. कुडप्पा क्रम में प्रमुख चट्टानें हैं –
(a) ग्रेनाइट- चार्नोकाइट- खोन्डालाइट
(b) ग्रेनाइट-नीस- शिस्ट
(c) बैसाल्ट-शिस्ट-चूना पत्थर
(d) क्वार्ट्जाइट-चूना पत्थर-बलुआ पत्थर
Answer: (d)
841. शैल का कायान्तरित तुल्यमान रूप है-
(a) नीस (b) संगमरमर
(c) शिस्ट (d) स्लेट
Answer: (c)
842. निम्न में से किस भौमिकीय क्रम का निर्माण प्राचीनतम अवसादी शैलों से हुआ है :
(a) कुडप्पा (b) धारवाड़
(c) गोंडवाना (d) विन्ध्यन
Answer: (c)
843. सूची-Iको सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. तुली स्थित कागज मिल 1. असम
B. कार्बी-लांग्पी जलविद्युत परियोजना 2. मणिपुर
C. लोकतक जल विद्युत परियोजना 3. नागालैण्ड
D. नैनी सेनी हवाई पट्टी 4. उत्तरांखण्ड कूट :
A B C D
(a) 4 1 2 3 (b) 4 2 1 3 (c) 3 1 2 4 (d) 3 2 1 4
Answer: (c)
844. भारत में किस शैल-क्रम में मैंगनीज का उत्पादन होता है?
(a) गोंडवाना (b) धारवाड़
(c) विंध्य (d) तृतीयक (टरशियरी)
Answer: (b)
845. निम्नलिखित मृदाओं में कौन-सी ग्रेनाइट एवं नाइस के अपक्षय से निर्मित होती है?
(a) लाल (b) काली (c) पीली (d) मखरला (लैटेराइट)
Answer: (d)
846. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में देश के प्राचीनतम शैलसमूह हैं?
(a) असम (b) बिहार
(c) कर्नाटक (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (c)
847. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है?
(a) विन्ध्य समूह मुख्यत: बालुका पत्थर‚ चूना पत्थर और शेल से निर्मित है।
(b) भारत में आद्य महाकल्पीय नीस तथा शिस्ट प्राचीनतम चट्टाने हैं।
(c) गोंडवाना समूह की चट्टानें नदीय या सरोवरी उत्पत्ति की हैं।
(d) ओलिगोसीन के समय ज्वालामुखी उद्भेदन के कारण दक्कन टे्रप की रचना हुई है।
Answer: (d)
848. भारत में प्राचीन से नवीन स्तरिक युग का निम्नलिखित में से कौन सा सही अनुक्रम है?
(a) दकन लावा-गोण्डवाना अवसाद- धारवाड़ अवसादटर्शि यरी वलन
(b) गोण्डवाना अवसाद-दकन लावा- टर्शियरी वलन-
धारवाड़ अवसाद (Sediment)
(c) धारवाड़ अवसाद- टर्श्िायरी वलन-दकन लावागोण्ड वाना अवसाद
(d) धारवाड़ अवसाद गोण्डवाना अवसाद-दकन लावाटर्शि यरी वलन
Answer: (d)
849.
कथन (A) : काली मिट्टी कपास की खेती के लिए उपयुक्त है।
कारण (R) : उनमें जैव तत्व प्रचुर मात्रा में होता है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये − कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Answer: (c)
850. भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तंत्र है-
(a) कड़प्पा तंत्र (b) धारवाड़ तंत्र
(c) गोंडवाना तंत्र (d) विन्ध्य तंत्र
Answer: (b)
851. भारत की काली मिट्टी उत्पादन के लिए बहुत उपर्युक्त होती है
(a) कपास की फसल के लिए (b) धान की फसल के लिए
(c) गन्ने की फसल के लिए (d) गेहूँ की फसल के लिए
Answer: (a)
852. किस मृदा को कम सिंचाई की आवश्यकता होती है‚ क्योंकि वह मृदा नमी को रोक रखती है?
(a) जलोढ़ मृदा (b) काली मृदा
(c) लाल मृदा (d) लैटेराइट मृदा
Answer: (b)
853. ‘रेगुर मिट्टी’ का दूसरा नाम है −
(a) लाल मिट्टी (b) काली मिट्टी
(c) ऊसर मृदा (d) मिश्रित लाल-पीली मिट्टी
Answer: (b)
854. देश की निम्नलिखित मिट्टियों में से किसे ‘स्वत: कृष्य मिट्टी’ कहा जाता है?
(a) जलोढ़ मिट्टी (b) लैटराइट मिट्टी
(c) कपास की काली मिट्टी (d) मरुस्थलीय मिट्टी
Answer: (c)
855. ‘रेगुर’ नाम है-
(a) लाल मिट्टी का (b) काली मिट्टी का
(c) कछारी मिट्टी का (d) लैटेराइटिक मिट्टी का
Answer: (b)
856. कौन सी मिट्टी कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त है?
(a) काली (b) लाल (c) जलोढ़ (d) लैटराइट
Answer: (a)
857. रेगुर (Regur) मिट्टी सबसे ज्यादा है-
(a) महाराष्ट्र में (b) तमिलनाडु में
(c) आन्ध्र प्रदेश में (d) झारखण्ड में
Answer:μ(a)
858. रेगुर मिट्टी है :
(a) लाल मिट्टी (b) काली मिट्टी
(c) काँप मिट्टी (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)
859. भारत में काली मिट्टियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) विकास बेसाल्ट चट्टान पर हुआ है
(b) महाराष्ट्र में खूब फैली हैं
(c) जैविक पदार्थ में सम्पन्न परन्तु लोहे में विपन्न है
(d) स्वत: जुताई वाली मिट्टियां है
Answer: (c)
860. ‘रेगुर’ शब्द का प्रयोग किया जाता है –
(a) दोमट मिट्टी के लिए (b) लेटराइट मिट्टी के लिए
(c) काली मिट्टी के लिए (d) लाल व पीली मिट्टी के लिए
Answer: (c)
861. निम्नलिखित में भारत का कौन सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरो़जन) से अत्यधिक प्रभावित है?
(a) मालवा पठार (b) उ. प्र. तराई
(c) आन्ध्र तटीय क्षेत्र (d) चम्बल घाटी
Answer: (d)
862.
कथन (A) : काली कपास वाली मृदाएँ वर्षाधीन खेती के लिए आदर्श हैं।
कारण (R) : काली कपास वाली मृदाएँ सूक्ष्मकणिक (Fine Grained) हैं। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए─
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A, की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A, की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (d)
863. भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?
(a) लाल मृदा (b) काली मृदा
(c) जलोढ़ मृदा (d) चूनेदार मृदा
Answer: (c)
864. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा की जल-
धारण क्षमता सबसे कम होती है?
(a) बलुई दोमट (b) दोमट बालू
(c) मटियार दोमट (d) दोमट
Answer: (b)
865. दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा कण मिलता है?
(a) बालू कण (b) चिकना कण
(c) पांशु कण (d) सभी प्रकार के कण
Answer: (d)
866. भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है−
(a) लाल मिट्टी (b) काली मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी (d) कछारी मिट्टी
Answer: (d)
867. किस मिट्टी में केशिका (Capillaries) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
(a) चिकनी मिट्टी (b) पांशु मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी (d) लोम मिट्टी
Answer: (a)
868. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
(a) चिकनी मिट्टी (b) पांशु मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी (d) लोम मिट्टी
Answer: (a)
869. चंबल घाटी के खोह-खड्डों के निर्माण का कारण निम्नलिखित में से किस प्रारूप का अपरदन है?
(a) आस्फालन (b) चादरी
(c) क्षुद्र सरिता (d) अवनालिका
Answer: (d)
870. गंगा की जलोढ़ मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगभग –
(a) 6000 मीटर तक होती है (b) 600 मीटर तक होती है
(c) 800 मीटर तक होती है (d) 100 मीटर तक होती है
Answer: (a)
871. काँप मिट्टी (Alluvium) पाई जाती है –
(a) नदी घाटियों में (b) समुद्री तटों पर
(c) पहाड़ी ढालों पर (d) रेगिस्तानों में
Answer: (a)
872. भारत में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक क्षेत्रफल पर फैली है?
(a) काली मिट्टी (b) लाल मिट्टी
(c) लैट राइट मिट्टी (d) जलोढ़ मिट्टी
Answer: (d)
873. नदी के किनारे के साथ-साथ नवीन काँप द्वारा निर्मित बाढ़ का मैदान कहलाता है :
(a) भाबर (b) खादर (c) तराई (d) बाँगर
Answer: (b)
874. हिमालय की तलहटी में जलोढ़ पंखों (Alluvial fans) को कहा जाता है –
(a) खादर (b) बाँगर
(c) बैडलैण्ड (d) भाबर
Answer: (d)
875. चाय की खेती के लिये कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) चरागाही मृदा (b) भूरी‚ लाल और पीली मृदा
(c) बालुई मृदा (d) हलकी‚ चिकनी कछारी मृदा
Answer: (b)
876. गंगा घाटी में बांगड़ मिट्टी पाई जाती है-
(a) नदी नितल में
(b) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में
(c) बाढ़ की वर्तमान सीमाओं से ऊपर
(d) गोखुर झीलों के किनारे
Answer: (c)
877. दण्डकारण्य क्षेत्र में मुख्यत: पाई जाती है –
(a) काली मिट्टियाँ (b) जलोढ़ मिट्टियाँ
(c) लैटेराइट मिट्टियाँ (d) लाल और पीली मिट्टियाँ
Answer: (d)
878. छत्तीसगढ़ के अधिकांश भाग की विशेषता है –
(a) काली मिट्टी (b) लैटेराइट मिट्टी
(c) पीट मिट्टी (d) लाल मिट्टी
Answer: (d)
879. भारत की लैटेराइट मिट्टियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. वे साधारणत: लाल रंग की होती है।
2. वे नाइट्रोजन और पोटाश से समृद्ध होती है।
3. उनका राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अच्छा विकास हुआ है।
4. इन मिट्टियों में टैपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 4 (d) केवल 2 और 3
Answer: (c)
880. दण्डकारण्य की विशेषताएँ हैं –
(a) दोमट (Alluvial) मिट्टी (b) काली मिट्टी
(c) लाल व पीली मिट्टी (d) लेटराइट मिट्टी
Answer: (c)
881. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा मृदा प्रारूप लोहे का अतिरेक होने के कारण अनुर्वर होता जा रहा है?
(a) मरुस्थलीय बालू (b) जलोढ़
(c) पोडडोलिक (d) लैटराइट
Answer: (d)
882. निम्नलिखित कथनों में कौन लैटेराइट मिट्टियों के लिए सही नहीं है?
(a) ये आर्द्र अयनवृतीय प्रदेशों की गिट्टियाँ हैं
(b) ये बहुत ही अवलक्षित मिट्टियाँ हैं
(c) उनकी उर्वरता कम होती है
(d) उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
Answer: (d)
883. लैटेराइट मिट्टी मिलती है
(a) उत्तर प्रदेश में (b) हिमाचल प्रदेश में
(c) पंजाब में (d) महाराष्ट्र में
Answer: (d)
884. लैटेराइट मिटिट्यों का प्राधान्य है−
(a) मालाबार तटीय प्रदेश (b) कोरोमण्डल तटीय प्रदेश
(c) बुन्देलखण्ड में (d) बघेलखण्ड में
Answer: (a)
885.
कथन (A) : लैटेराइट मृदाएँ रंग में लाल तथा गठन में स्थूल होती हैं।
कारण (R) : प्रचुर फास्फोरिक अम्ल तथा सिलिका इन मृदाओं का विशिष्ट रंग एवं गठन प्रदान करते हैं। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए─
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A, की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A, की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (c)
886. भारत में कौन-सा मृद्रा प्रारूप लोहे का अतिरेक होने के कारण बंजर होता जा रहा है?
(a) मरुस्थलीय बालू (b) जलोढ़
(c) राख (पॉडजोल) (d) लैटेराइटिक
Answer: (d)
887. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है।
2. जवाहर सागर बाँध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
888. लैटेराइट मिट्टियों के बनने में निम्नलिखित प्रकार के प्रदेशों में से कौन−सा सहायक है?
(a) विरल वर्षा और उच्च तापमान प्रदेश
(b) उच्च वर्षा एवं उच्च तापमान प्रदेश
(c) गहन कृषि प्रदेश
(d) अतिचारण प्रदेश
Answer: (b)
889. भारत में लैटेराइट मिट्टी के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) इन मिट्टियों का प्रथम अध्ययन बुकानन द्वारा किया गया था।
(b) ये मौसमी वर्षा वाले उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की विशिष्ट मिट्टियाँ हैं।
(c) ये लोहांश में विपन्न परन्तु नाइट्रोजन में संपन्न हैं।
(d) सहयाद्रि एवं पूर्वी घाट के शिखरों पर इनका पूर्ण विकास हुआ है।
Answer: (c)
890. लैटेराइट उत्पादित होती है-
(a) जलयोजन तथा कार्बोनेटीकरण द्वारा
(b) जल-अपघटन तथा ऑक्सीकरण द्वारा
(c) निक्षालन तथा ऑक्सीकरण द्वारा
(d) जलयोजन तथा कैल्सीकरण द्वारा
Answer: (c)
891. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय आर्द्रभूमि है?
(a) गुजरात (b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान
Answer: (a)
892. मृदा का लवणीभवन मृदा में एकत्रित सिंचित जल के वाष्पीकृत होने से पीछे छूटे नमक और खनिजों से उत्पन्न होता है। सिंचित भूमि पर लवणीभवन का क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) यह फसलों के उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि लाता है
(b) यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है
(c) यह भौम जलस्तर को ऊपर ले आता है
(d) यह मृदा के वायु अवकाशों को जल से भर देता है
Answer: (b)
893. भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है –
(a) गुजरात राज्य में (b) हरियाणा राज्य में
(c) पंजाब राज्य में (d) उत्तर प्रदेश राज्य में
Answer: (d)
894. लावा मिट्टी पायी जाती है─
(a) छत्तीसगढ़ मैदान में (b) सरयूपार मैदान में
(c) मालवा पठार में (d) शिलांग पठार में
Answer: (c)
895. तेजाबी मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है?
(a) लाइम (b) जिप्सम
(c) कैल्सियम सुपरफॉस्फेट (d) वेजिटेबल कॉम्पोस्ट
Answer: (a)
896. भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
(a) उत्तर प्रदेश में (b) हरियाणा में
(c) गुजरात में (d) महाराष्ट्र में
Answer: (c)
897. किसी शुष्क प्रदेश में वृहत सारे जलोढ़ शंकुओं के सम्मिलित होने से बना निरक्षेपण लक्षण कहलाता है─
(a) पेडिमेन्ट (b) बॉल्सोन
(c) अपवाहन द्रोषी (d) बाजादा
Answer: (b)
898. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है─
(a) शुष्क-कृषि विधि
(b) खेतों में जिप्सम का उपयोग
(c) वृक्षारोपण
(d) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
Answer: (b)
899. चंबल घाटी के खोह-खड्डों के निर्माण का कारण निम्नलिखित में से किस प्रारूप का अपरदन है?
(a) आस्फालवन (b) चादरी (c) क्षुद्र सरिता (d) अवनालिका
Answer: (d)
900. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन- A : भारत में वनक्षेत्र का ह्रास भारत के जनांकिकीय संक्रमण से प्रत्यक्षत: सम्बन्धित रहा है कारण- R : वनक्षेत्र एवं जनसंख्या वृद्धि में प्राय: नकारात्मक सम्बन्ध होता है नीचे दिए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)
901. मृदा संरक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित प्रचलित पद्धतियों पर विचार कीजिए :
1. सस्यावर्तन (फसलों का हेरफेर) 2. बालू की बाड़
3. वेदिका निर्माण (टैरेसिंग) 4. वायु रोध भारत में मृदा संरक्षण के लिए उपर्युक्त में से कौन सी विधियाँ उपयुक्त समझी जाती हैं?
(a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (c)
902. मरुस्थल क्षेत्रों में जल ह्रास को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा/से पर्ण रूपान्तरण होता है/होते हैं?
1. कठोर एवं मोमी पर्ण
2. लघु पर्ण अथवा पर्णहीनता
3. पर्ण की जगह काँटें नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)
903. पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किसकी मात्रा अधिक है?
(a) एल्यूमीनियम (b) कैल्शियम
(c) नाइट्रोजन (d) फॉस्फोरस
Answer: (b)
904. भारत के कुछ भागों में यात्रा करते हुए आप देखेंगे कि कहीं-कहीं लाल मिट्टी पाई जाती है। मिट्टी के इस रंग का प्रमुख कारण क्या है?
(a) मैग्नीशियम का बाहुल्य
(b) संचित ह्यूमस
(c) फेरिक ऑक्साइड की विद्यमानता
(d) फॉस्फेटों का बाहुल्य
Answer: (c)
905. भारत में निम्न में से किस क्षेत्र में मृदा अपरदन की समस्या गम्भीर है?
(a) मालवा पठार (b) शिवालिक पहाड़ियों के पाद क्षेत्र
(c) दण्डकारण्य (d) मेघालय पठार
Answer: (b)
906. भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्व की सर्वाधिक कमी है‚ वह है─
(a) ताँबा (b) लोहा (c) मैंगनीज (d) जस्ता
Answer: (d)
907.
कथन (A) : हिमालय की मिट्टियों में “ह्यूमस” प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
कारण (R) : हिमालय में सर्वाधिक क्षेत्र वनाच्छादित है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (d)
908. ‘ह्यूमस’ उदाहरण है −
(a) मृदा संरचना का (b) क्रिस्टैलॉइड का
(c) जैविक कोलॉइड का (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
909. पॉडजोल क्या है?
(a) कोणधारी वन प्रदेशों में पाई जाने वाली मिट्टी
(b) शुष्क प्रदेशों की मिट्टी
(c) अत्यधिक उर्वर जलोढ़ मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)
910. भारत में मृदा अपक्षय की समस्या सम्बंधित हैं─
A. वनोन्मूलन से B. अतिशय वर्षा से
C. अतिशय कृषि से D. अतिचारण से कूट :
(a) A, B एवं C (b) B, C एवं D
(c) A, C एवं D (d) B एवं D
Answer: (d)
911. निम्नलिखित में से कौन युग्म सुमेलित है-
(a) जलोढ़ मिट्टी – नाइट्रोजन एवं ह्यूमस की अधिकता
(b) लाल मिट्टी- अत्यधिक निक्षालन
(c) लेटेराइट मिट्टी-पोटाश एवं जैव पदार्थों की अधिकता
(d) काली मिट्टी- लोहा में विपन्न
Answer: (b)
912. अधोलिखित युग्मों में कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(मिट्टी) (राज्य)
(a) जलोढ़ ─ उत्तर प्रदेश
(b) रेगुर ─ महाराष्ट्र
(c) लैटेराइट ─ पंजाब
(d) लाल और पीली ─ छत्तीसगढ़
Answer: (c)
913. लाल मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा एक कथन सत्य है?
(a) यह ह्यूमस में समृद्ध है
(b) यह पोटाश में समृद्ध है
(c) यह लोह यौगिकों के समृद्ध है
(d) यह ज्वालामुखी उद्गम से प्राप्त की गई है
Answer: (c)
914. भारत की लाल मृदाओं के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. मृदा का रंग उसमें फेरिक ऑक्साइड के अंश के कारण लाल है।
2. लाल मृदाएं चूना‚ ह्यरुमस और पोटैश से भरपूर है।
3. वे सरंध्र होती हैं और उनकी संरचना चूर्णशील होती हैं। नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)
915. रेगड़ मृदा किसकी कृषि के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है?
(a) मूँगफली (b) कपास
(c) तम्बाकू (d) गन्ना
Answer: (b)
916. निम्नलिखित में से कौनसा एक‚ भारत में भूवैज्ञानिक समूहों के बनने का‚ उनकी आयु के आधार पर‚ सही अनुक्रम है? (प्राचीनतम से प्रारंभ कर)
(a) धारवाड़ – अरावली – विंध्य – कड़पा
(b) अरावली – धारवाड़ – कड़पा – विंध्य
(c) विंध्य – धारवाड़ – अरावली – कड़पा
(d) कड़पा – विंध्य – धारवाड़ – अरावली
Answer: (b)
917. निम्नलिखित तंत्रों में से किस एक में भारत का प्राचीनतम शैलसमूह है?
(a) अरावली तंत्र (b) आर्कियन तंत्र
(c) कडप्पा तंत्र (d) विन्ध्यन तंत्र
Answer: (b)
918. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही है?
1. गोंडवाना तंत्र के अवसाद समुद्री दशा में निक्षेपित हुए थे।
2. गोंडवाना तंत्र के शैल जीवाश्ममय हैं।
3. गोंडवाना तंत्र के शैलों में धात्विक खनिज निक्षेप होते हैं।
4. गोंडवाना निक्षेप अवभ्रंशी द्रोणिका में हुए हैं। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 और 3 (b) 1, 2 और 4
(c) केवल 2 और 4 (d) केवल 1 और 3
Answer: (c)
919. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएसूची-
I (मृदा) सूची-II (प्रदेश)
(a) लाल एवं दुमटी मृदा 1. नगालैण्ड‚ अरुणाचल प्रदेश एवं सह्याद्रि
(b) कैल्सियमी सीरो़जमी मृदा 2. गुजरात एवं समीपस्थ क्षेत्र
(c) धूसर एवं भूरी मृदा 3. पंजाब‚ हरियाणा एवं मालवा
(d) लैटेराइट मृदा 4. पश्चिमी घाट के पश्चिमी भाग कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 1 2 3 4 (c) 3 1 4 2 (d) 3 4 1 2
Answer: (a)
920. मृदा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. जलोढ़ मृदाएँ नाइट्रोजन से समृद्ध होती हैं।
2. काली मृदाएँ लौह और चूने से समृद्ध होती है परन्तु नाइट्रोजन से हीन होती हैं।
3. लैटेराइट मृदाएँ लौह और एल्युमिनियम से समृद्ध होती हैं परन्तु नाइट्रोजन और पोटैशियम से हीन होती हैं। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3 (d) 1,2 और 3
Answer: (c)
921. निम्नलिखित नहर प्रणालियों में किसके बिहार के क्षेत्र में सिंचाई होती हैं?
(a) ऊपरी गंगा नहर (b) त्रिवेणी नहर
(c) शारदा नहर (d) पूर्वी यमुना नहर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (b)