1391. वातापी किसकी राजधानी थी?
(a) मौखरि (b) प्रतिहार
(c) राष्ट्रकूट (d) चालुक्य
Answer: (d)
1392. निम्नलिखित में से किस गुप्त शासक ने सर्वप्रथम सिक्के जारी किए?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम ने (b) घटोत्कच ने
(c) समुद्रगुप्त ने (d) श्रीगुप्त ने
Answer: (a)
1393. निम्न में किस शासक ने गुप्त-मुद्रा व्यवस्था की शुरूआत की?
(a) श्रीगुप्त (b) चन्द्रगुप्त I
(c) समुद्रगुप्त (d) चन्द्रगुप्त II
Answer: (b)
1394. पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किये थे─
(a) श्रीगुप्त था (b) चन्द्रगुप्त प्रथम था
(c) समुद्रगुप्त था (d) चन्द्रगुप्त द्वितीय था
Answer: (b)
1395. गुप्त संवत् की स्थापना किसने की:
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) श्री गुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) घटोत्कच
Answer: (a)
1396. रजत सिक्के जारी करने वाला प्रथम गुप्त शासक था –
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) कुमारगुप्त
Answer: (a)
1397. गुप्त नरेश चन्द्रगुप्त II की दूसरी राजधानी थी –
(a) उज्जैन (b) मालवा
(c) सौराष्ट्र (d) मेहरौली
Answer: (a)
1398. ‘शक-विजेता’ किसे जाना जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) कुमारगुप्त
Answer: (c)
1399. शकों को प्रथम बार हराने का दावा किसने किया –
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (d) हर्ष
Answer: (c)
1400. निम्नलिखित में से किस गुप्त राजा का एक अन्य नाम देवगुप्त था?
(a) समुद्रगुप्त (b) चन्द्रगुप्त II
(c) कुमारगुप्त (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)
1401. ‘परम भागवत’ उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक था –
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) रामगुप्त
Answer: (c)
1402. निम्नांकित में से किसने विक्रमादित्य की उपाधि ग्रहण की?
(a) चन्द्रगुप्त (b) चन्द्रगुप्त द्वितीय (c) समुद्रगुप्त (d) कनिष्क
Answer: (b)
1403. चन्द्रगुप्त द्वितीय के समय पाशुपतों का एक प्रबल केन्द्र था-
(a) मथुरा में (b) कौशाम्बी में (c) त्रिपुरी में (d) उदयगिरि में
Answer: (a)
1404. निम्नलिखित में से कौन सा गुप्त राजा गुप्त संवत् के वर्ष 56 में सिंहासनारूढ़ हुआ था?
(a) समुद्रगुप्त (b) चन्द्रगुप्त II (c) कुमारगुप्त I (d) स्कन्द गुप्त
Answer: (b)
1405. ‘पृथिव्या प्रथम वीर’ उपाधि थी:
(a) समुद्रगुप्त की (b) राजेन्द्र प्रथम की
(c) अमोघवर्ष की (d) गौतमीपुत्र शातकर्णी की
Answer: (*)
1406. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) समुद्रगुप्त (c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) हर्षवर्द्धन
Answer: (b)
1407. समुद्र गुप्त को “भारत का नेपोलियन” किसने कहा?
(a) आर. के. मुखर्जी (b) आर. सी. दत्त
(c) आर. एस. शर्मा (d) वी. ए. स्मिथ
Answer: (d)
1408. समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किन अभिलेखों में उपलब्ध है –
(a) एरण के (b) गया के
(c) नालन्दा के (d) प्रयाग के
Answer: (d)
1409. निम्नलिखित उपाधियों में से कौन-सी एक समुद्रगुप्त से सम्बन्धित नहीं है?
(a) लिच्छवि दौहित्र: (b) सर्वराजोच्छेत्ता
(c) अश्वमेघ पराक्रम: (d) विक्रमादित्य
Answer: (d)
1410. प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियान के बारे में जानकारी देती है?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) कुमारगुप्त
Answer: (b)
1411. किस गुप्त सम्राट को ‘लिच्छवी दौहित्र’ बताया गया है?
(a) श्रीगुप्त (b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) समुद्रगुप्त
Answer: (d)
1412. ‘प्राचीन भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) पुष्यमित्र
(c) कनिष्क (d) समुद्रगुप्त
Answer: (d)
1413. निम्नलिखित में से किस गुप्त शासक ने हूणों पर विजय प्राप्त की?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय (b) कुमारगुप्त प्रथम
(c) स्कन्दगुप्त (d) भानुगुप्त
Answer: (c)
1414. निम्नलिखित में से किस अभिलेख में हूणों के उन्मूलन का उल्लेख हुआ है?
(a) प्रयाग-प्रशस्ति (b) भीतरी अभिलेख
(c) जूनागढ़ अभिलेख (d) मन्दसोर अभिलेख
Answer: (b)
1415. गुप्त सम्राट‚ जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया‚ थे –
(a) समुद्रगुप्त (b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) स्कन्दगुप्त (d) रामगुप्त
Answer: (c)
1416. किसके शासन काल में हूणों ने भारत पर हमला किया?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) समुद्र गुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) स्कन्दगुप्त
Answer: (d)
1417. हूणों ने भारत पर आक्रमण किया था –
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल में
(b) कुमारगुप्त प्रथम के शासन काल में
(c) स्कन्दगुप्त के शासन काल में
(d) बुधगुप्त के शासन काल में
Answer: (c)
1418. किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि स्कन्दगुप्त ने हूणों को पराजित किया था?
(a) भीतरी स्तम्भ-लेख (b) इलाहाबाद स्तम्भ-लेख
(c) मन्दसौर अभिलेख (d) उदयगिरि अभिलेख
Answer: (a)
1419. इनमें से किस गुप्त शासक ने हूणों को पराजित किया था?
(a) समुद्रगुप्त (b) चन्द्रगुप्त II
(c) कुमारगुप्त (d) स्कन्दगुप्त
Answer: (d)
1420. उत्तर गुप्तवंश के निम्नलिखित राजाओं में कौन हर्ष का समकालीन था?
(a) हर्ष गुप्त (b) दामोदर गुप्त
(c) माधव गुप्त (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
1421. किसके सोने के सिक्कों में हीन धातु के मिश्रण का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) काच
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) स्कन्दगुप्त
Answer: (d)
1422. समुद्रगुप्त के समय कांची का राजा कौन था?
(a) हस्तिवर्मन् (b) मंटराज
(c) नीलराज (d) विष्णुगोप
Answer: (d)
1423. पर्णदत्त को किसने सौराष्ट्र का प्रान्तपति बनाया था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) रुद्रदामन्
(c) चन्द्रगुप्त II (d) स्कन्दगुप्त
Answer: (d)
1424. कुमारगुप्त के मन्दसोर अभिलेख में वर्णित श्रेणी संगठन का नाम था
(a) तन्तुवाय (b) दन्तकार
(c) कुलिक (d) तैलिक
Answer: (a)
1425. निम्नलिखित में से किस अभिलेख से प्रकट होता है कि प्राचीन श्रेणियाँ‚ बैंक का भी काम करती थी?
(a) हुविष्क के काल का मथुरा अभिलेख
(b) कुमारगुप्त का मन्दसौर अभिलेख
(c) बुधगुप्त का एरण अभिलेख
(d) मिहिर भोज का ग्वालियर अभिलेख
Answer: (b)
1426. नालन्दा विश्वविद्यालय के स्थापक कौन थे?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (b) कुमारगुप्त
(c) धर्मपाल (d) पुष्यगुप्त
Answer: (b)
1427. नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किस गुप्त शासक द्वारा की गई थी?
(a) कुमारगुप्त II (b) कुमारगुप्त I
(c) चन्द्रगुप्त II (d) समुद्रगुप्त
Answer: (b)
1428. फाह्यान के यात्रा विवरण का नाम है:
(a) सि-यू-की (b) येन-तु
(c) फो-क्यो-की (d) फा-चिएन
Answer: (c)
1429. फाह्यान ने किसके व्यक्तित्व का विस्तृत विवरण दिया है?
(a) समुद्रगुप्त (b) काचगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त II (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (d)
1430. चीनी यात्री फाह्यान की भारत यात्रा के समय गुप्त वंश में शासक कौन था?
(a) समुद्रगुप्त (b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) कुमारगुप्त (d) स्कन्दगुप्त
Answer: (b)
1431. चीनी यात्री‚ जिसने गुप्तकाल में भारत की दशा का वर्णन किया है –
(a) य्वानचाँग (b) फाह्यान (c) फन-ये (d) इत्सिंग
Answer: (b)
1432. चीनी यात्री फाहियान के यात्रा विवरण के संबंध में यह उल्लेखनीय है कि वह –
(a) गुप्त वंश के शासकों का कोई उल्लेख नहीं करता है
(b) गुप्त वंश का सविस्तार विवरण देता है
(c) गुप्त प्रशासन की आलोचना करता है
(d) हिन्दू स्थापत्य और मूर्ति कला की प्रशंसा करता है
Answer: (a)
1433. मथुरा स्तंभ शिलालेख के अनुसार‚ उदिताचार्य ने दो शिव लिगों को किन नामों से प्रतिष्ठापित किया?
(a) गट्टेश्वर एवं कदम्बेश्वर (b) नागेश्वर एवं नागनाथ
(c) कपिलेश्वर एवं उपमितेश्वर (d) नंजुन्देश्वर एवं श्रीशैलेश्वर
Answer: (c)
1434. कौन सा गुप्तकालीन अभिलेख आर्य उदिताचार्य का भागवत कुशिक के वंशज के रूप में उल्लेख करता है?
(a) दुर्जनपुर स्थित रामगुप्त का जौन प्रतिमा अभिलेख
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय का मथुरा स्तम्भ अभिलेख
(c) स्कन्दगुप्त का जूनागढ़ अभिलेख
(d) चन्द्र का मेहरौली स्तम्भ अभिलेख
Answer: (b)
1435. दामोदरपुर ताम्रपत्र लेख‚ जो स्थानीय प्रशासन का विवरण देता है‚ किसके शासन काल से संबद्ध है?
(a) रामगुप्त (b) समुद्रगुप्त
(c) कुमारगुप्त प्रथम (d) स्कन्दगुप्त
Answer: (c)
1436. नगर प्रशासन के प्रसंग में नगर श्रेष्ठी एवं सार्थवाह का उल्लेख निम्नांकित स्थान से प्राप्त गुप्त अभिलेखों में हुआ है-
(a) मध्य प्रदेश (b) पुंड्रवर्धन
(c) अवन्ति (d) सौराष्ट्र
Answer: (b)
1437. सती प्रथा का अभिलेखीय साक्ष्य कहाँ से मिलता है –
(a) भितरी अभिलेख (b) एरण अभिलेख
(c) जूनागढ़ अभिलेख (d) देवगाँव अभिलेख
Answer: (b)
1438. सती का सर्वप्रथम कालांकित स्मारक किस स्थान पर मिला है?
(a) मास्की (b) सुपिक
(c) कांची (d) एरण
Answer: (d)
1439. सती प्रथा का प्रथम अभिलेखिक साक्ष्य प्राप्त हुआ है –
(a) एरण से (b) जूनागढ़ से
(c) मंदसौर से (d) सांची से
Answer: (a)
1440. मध्य प्रदेश में स्थित किस स्थान से प्राप्त अभिलेख में सती होने की घटना का उल्लेख है?
(a) विदिशा (b) एरण
(c) मन्दसौर (d) ग्वालियर
Answer: (b)
1441. 437-38 ई. के मंदसौर अभिलेख में निम्नलिखित में से किस श्रेणी द्वारा एक भव्य सूर्य मंदिर के निर्माण का उल्लेख मिलता है?
(a) बढ़इयों की (b) तेलियों की
(c) रेशम बुनकरों की (d) शिल्पियों की
Answer: (c)
1442. किस अभिलेख से यह साबित होता है कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिमी भारत तक फैला हुआ था?
(a) कलिंग अभिलेख
(b) अशोक का गिरनार अभिलेख
(c) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(d) अशोक का सोपरा अभिलेख
Answer: (c)
1443. निम्न में कौन एक अभिलेख लौह-स्तम्भ पर पाया गया है?
(a) प्रयाग प्रशस्ति (b) मेहरौली प्रशस्ति
(c) ऐरन प्रशस्ति (d) जूनागढ़ प्रशस्ति
Answer: (b)
1444. निम्न में किसने अपने बारबरा गुफा अभिलेख में अपने पिता को सामन्त-चूड़ामणि के नाम से उद्धृत किया है?
(a) प्रवरसेन II (b) भानगा
(c) प्रभाकरवर्द्धन (d) अनन्तवर्मन
Answer: (d)
1445. भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के सम्बन्ध में‚ सांख्य सम्प्रदाय (Sankhya School) से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए–
1. सांख्य पुनर्जन्म या आत्मा के आवागमन के सिद्धान्त को स्वीकार नहीं करता है।
2. सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि कोई बाह्य प्रभाव अथवा कारक। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)
1446. गुप्त वंश के निम्नलिखित शासकों को क्रम से लगाएँ –
1. चन्द्रगुप्त 2 समुद्रगुप्त
3. चन्द्रगुप्त-II 4. कुमारगुप्त
5. स्कन्दगुप्त
(a) 1, 4, 3, 5, 2 (b) 2, 1, 3, 5, 4
(c) 1, 3, 4, 2, 5 (d) 5, 4, 3, 2, 1
(e) 1, 2, 3, 4, 5
Answer: (e)
1447. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित में से कौनसा/ से सामन्ती व्यवस्था का/के अनिवार्य तत्त्व है/हैं?
1. अत्यन्त सशक्त केन्द्रीय राजनीतिक सत्ता और अत्यन्त दुर्बल प्रान्तीय अथवा स्थानीय राजनीतिक सत्ता
2. भूमि के नियंत्रण तथा स्वामित्व पर आधारित प्रशासनिक संरचना का उदय
3. सामन्त तथा उसके अधिपति के बीच स्वामी-दास सम्बन्ध का बनना नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)
1448. गुप्त राजवंश के शासनकाल के दौरान समाज के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. उस समय सती प्रथा‚ किसी स्त्री का उसके पति की चिता के साथ दाह‚ अविदित थी।
2. उस समय पान चबाना लोक प्रचलित था। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही/ है/ हैं
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)
1449. गुप्त काल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इस काल में बलात् श्रम (विष्टि)‚ पहले की तुलना में अधिक प्रचलित हुआ
(b) विष्णु पुराण के एक उद्धरण में निर्दिष्ट है कि प्रयाग तक गंगा से लगे सभी भूभागों पर गुप्त वंश का आधिपत्य था
(c) महरौली शिलालेख यह इंगित करता है कि चन्द्रगुप्त बंगाल में शत्रुओं के राज्यसंघ के विरूद्ध लड़ा था और उसने पंजाब में भी एक अधियान का नेतृत्व किया था
(d) सौराष्ट्र‚ गुप्त सम्राज्य का हिस्सा नहीं था
Answer:−(d)
1450. भारतीय इतिहास में गुप्त काल के बारे में‚ निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) संस्कृत भाषा एवं साहित्य‚ सदियों के विकास के पश्चात्‚ शाही संरक्षण के माध्यम से वहाँ पहुँचा जिसे शाश्र ीय प्रकर्ष के एक स्तर के रूप में वर्णित किया गया है।
(b) महिलाओं की स्थिति को पुन:परिभाषित किया गया। वे औपचारिक शिक्षा की हकदार थीं और इसी कारण से उस काल में महिलाएँ शिक्षक‚ दार्शनिक एवं डॉक्टर थीं। समयपूर्व विवाह कानून द्वारा निषेध था तथा उन्हें संपत्ति का अधिकार था।
(c) पुजारियों एवं मंदिरों को प्रशासनिक एवं वित्तीय निरापदताओं के साथ-साथ भूमि तथा गाँवों के बढ़े हुए (अधिक) अनुदान दिए जाने से‚ प्रशासनिक सत्ता का विकेन्द्रीकरण प्रभावित था।
(d) भूमि अनुदानों ने भारत में कृषिदासता के उद्भव का तथा सामंती विकासों का रास्ता खोला‚ जिसके परिणामस्वरूप कृषक वर्ग में निराशा हुई।
Answer:−(b)
1451. निम्नलिखित साहित्य की शाश्र ीय पुस्तकों में से कौन गुप्त काल में लिखी गई थीं?
1. अमरकोश 2 कामसूत्र 3 मेघदूत 4 मुद्राराक्षस नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
कूट:
(a) केवल 1 तथा 2 (b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1, 2 तथा 3 (d) 1, 2, 3 तथा 4
Answer: (d)
1452. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िये─
1. गुप्त सम्राट स्वयं के लिए दैवीय अधिकारों का दावा करते थे।
2. उनका प्रशासन नितान्त केन्द्रीकृत था
3. उन्होंने भूमिदान की परम्परा को विस्तारित किया। उत्तर निम्न कूटों के आधार पर दीजिए─
(a) 1, 2 एवं 3 सही है (b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है (d) 2 एवं 3 सही है
Answer: (c)
1453. निम्न को सुमेलित कीजिए:
A. देवपुत्र 1 भूमिमापक इकाई
B. गौल्मिक 2 प्रशासकीय इकाई
C. कुल्यवाप 3 राजकीय उपाधि
D. आहार 4 राज्य कर्मचारी नीचे दिये हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 3 4 1 2 (c) 2 1 4 3 (d) 1 3 2 4
Answer: (b)
1454. सूची I को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिएसूची I सूची II
(a) कुमारगुप्त प्रथम 1 महादेवी कुबेरनामा
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम 2 महादेवी कुमार देवी
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय 3 महादेवी अनन्तदेवी कूट:
A B C
(a) 1 2 3
(b) 2 1 3
(c) 3 2 1
Answer: (c)
1455. सारनाथ की भूमि स्पर्श मुद्रा वाली बुद्ध प्रतिमा कालांकित है –
(a) कुषाण काल से (b) गुप्त काल से
(c) वर्द्धन काल से (d) राजपूत काल से
Answer: (b)
1456. भूमि स्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध मूर्ति सम्बन्धित है −
(a) मौर्य काल से (b) शुंग काल से
(c) कुषाण काल से (d) गुप्त काल से
Answer:(d)
1457. किस काल में भूमि अनुदान की प्रक्रिया तीव्र हो गई –
(a) सातवाहन (b) गुप्तकाल
(c) गुप्तोत्तर (d) मौर्यकाल
Answer: (b)
1458. प्राचीन भारत में किस वंश का शासनकाल ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है?
(a) मौर्य (b) शुंग
(c) गुप्त (d) मगध
Answer: (c)
1459. नालन्दा विश्वविद्यालय के स्थापना का युग है −
(a) मौर्य (b) कुषाण
(c) गुप्त (d) पाल
Answer: (c)
1460. किस शासक वंश ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था?
(a) गुप्तवंश (b) पाल वंश
(c) राष्ट्रकूट (d) प्रतिहार
Answer: (a)
1461. बाल विवाह की प्रथा आरम्भ है-
(a) मौर्यकाल में (b) कुषाण काल में
(c) गुप्त काल में (d) हर्षवर्धन के काल में
Answer: (c)
1462. त्रिमूर्ति की अवधारणा का उदय हुआ-
(a) मौर्य काल में (b) मौर्योत्तर काल में
(c) गुप्तकाल में (d) गुप्तोत्तर काल में
Answer: (c)
1463. मालवा काल गणना निम्नलिखित में से किस संवत् से अभिन्न थी?
(a) विक्रम (b) शक
(c) गुप्त (d) कलि
Answer: (c)
1464. कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?
(a) मौर्य (b) कुषाण (c) गुप्त (d) शुंग
Answer: (c)
1465. पूर्व गुप्तकाल में कहापण क्या था?
(a) एक अधिकारी (b) विलास की वस्तु
(c) एक सिक्का (d) बंदरगाह
Answer: (c)
1466. अग्रहार भूमिदान के संदर्भ में इनमें से कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) राजा इसे किसी को भी दे सकता था
(b) यह कर-मुक्त ग्राम के रूप में ब्राह्मणों को दी जाती थी
(c) दान-ग्रहीता के आचरण पर आपत्ति होने पर राजा इसे वापस ले सकता था
(d) यह ब्राह्मणों के विशेषाधिकार को दर्शाता था
Answer: (c)
1467. प्राचीन भारत में कारीगरों की संस्था क्या कहलाती थी?
(a) विषय (b) श्रेणी
(c) समिति (d) संघ
Answer: (b)
1468. गुप्त-पूर्व काल में निम्न में कौन ऊनी वस्त्र उत्पादन का एक प्रमुख केन्द्र था?
(a) वाराणसी (b) उज्जैन
(c) मथुरा (d) गांधार
Answer: (d)
1469. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बाजार केन्द्र को संकेतित करता है?
(a) प्रासाद (b) निगम
(c) ग्राम (d) नदी
Answer: (b)
1470. गुप्तकालीन भारत में ‘महत्तर’ और ‘पट्टकिल’ पदनाम किनके लिए प्रयुक्त होते थे?
(a) सैन्य अधिकारी (b) ग्राम मुखिया
(c) वैदिक कर्मकाण्ड के विशेषज्ञ (d) शिल्पी श्रेणियों के प्रमुख
Answer: (b)
1471. गुप्तकाल में उत्तर भारतीय व्यापार निम्नलिखित में से किस एक पत्तन से संचालित होता था?
(a) ताम्रलिप्ति (b) भड़ौच
(c) कल्याण (d) काम्बे
Answer: (a)
1472. गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के कहलाते थे –
(a) रूपक (b) कार्षापण
(c) दीनार (d) पण
Answer: (a)
1473. गुप्तकालीन रजत मुद्राओं को नाम दिया गया था –
(a) कर्षापण (b) दीनार (c) रूपक (d) निष्क
Answer: (c)
1474. गुप्त स्वर्ण एवं रजत सिक्के मूलत: निम्नलिखित के सिक्कों पर आधारित थे –
(a) रोमन और शक क्षत्रप (b) कुषाण और पौधेय
(c) कुषाण और शक क्षत्रप (d) रोमन और कुषाण
Answer: (c)
1475. गुप्तकालीन समाज में ह्रास के कारण थे –
(a) जातियों की संख्या बढ़ जाना
(b) शूद्रों का कृषि में संख्या कम होना
(c) अछूतों की संख्या कम होना
(d) वाणिज्य व्यापार का ह्रास
Answer: (d)
1476. प्राचीन काल में ‘अक्षयनीवी’ था –
(a) राजस्व संगठन (b) सैन्य संगठन
(c) व्यापारिक संगठन (d) उक्त में कोई नहीं
Answer: (d)
1477. “भाग” और “बलि” थे─
(a) सैनिक विभाग (b) राजस्व के स्त्रोत
(c) धार्मिक अनुष्ठान (d) प्रशासकीय विभाग
Answer: (b)
1478. अधोलिखित में कौन गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा है─
(a) कौड़ी (b) दीनार
(c) निष्क (d) पण
Answer: (b)
1479. गुप्त अभिलेखों में सोने के सिक्कों के लिये प्रयुक्त ‘दीनार’ शब्द निम्नलिखित में से किससे निकला है?
(a) संस्कृत (b) ग्रीक (c) चीनी (d) लैटिन
Answer: (d)
1480. निम्नलिखित में से कौन सी निधि गुप्त सिक्कों की सबसे बड़ी निधि थी?
(a) बस्ती निधि (b) बयाना निधि
(c) हाजीपुर निधि (d) कोटवा निधि
Answer: (b)
1481. निम्नलिखित में से कौन उद्रंग कर चुकाते थे?
(a) पराजित राजा (b) व्यापारी
(c) किसान (d) विदेशी
Answer: (c)
1482. गुप्त शासकों द्वारा क्षत्रप राज्य की विजय के पश्चात् जारी किये गए-सिक्कों का भार स्तर था−
(a) 35 ग्रेन (b) 32 ग्रेन (c) 42 ग्रेन (d) 20 ग्रेन
Answer: (b)
1483. गुप्तकाल में प्रान्तपति किस नाम से जाने जाते थे?
(a) उपरिक महाराज (b) कुमारमात्य
(c) विषयपति (d) राजस्थानीय
Answer: (a)
1484. गुप्त तथा गुप्तोत्तर अभिलेख में वर्णित ‘नल’ शब्द का आशय है-
(a) सिंचाई का साधन (b) भूमि का माप
(c) जलनिकास व्यवस्था (d) अनाज की माप
Answer: (b)
1485. निम्नलिखित में से विधवाओं के सम्पत्ति सम्बन्धी अधिकारों की किसने उदार व्याख्या की है?
(a) मनु (b) नारद
(c) याज्ञवल्क्य (d) बृहस्पति
Answer: (c)
1486. निम्नलिखित में से कौन निष्पुत्र में पति के मरने पर विधवा को उसका उत्तराधिकारी स्वीकार करता है और राजा को उसकी सम्पत्ति प्राप्त करने की अनुमति नहीं देता?
(a) गौतम (b) वशिष्ठ
(c) विष्णु (d) याज्ञवल्क्य
Answer: (d)
1487. ‘ध्रुवाधिकरणिक का क्या अभिप्राय है?
(a) हिन्दू विवाह में एक धार्मिक अनुष्ठान
(b) धान्य में राजा के अंश का संग्रह करने वाला अधिकारी
(c) ज्योतिषी
(d) तारों से दिशा का ज्ञान करने वाला नाविक
Answer: (b)
1488. वह श्रेणी जो कुमारगुप्त प्रथम के काल में लाट से आकर दशपुर में बस गई थी किस वस्तु के व्यापार में संलग्न थी?
(a) रत्न (b) तैल (c) लवण (d) पटवस्त्र
Answer: (d)
1489. चन्द्रगुप्त के नौ रत्नों में से निम्न में से कौन फलित-ज्योतिष से सम्बन्धित था?
(a) वररुचि (b) शंकु (c) क्षपणक (d) अमरसिंह
Answer: (c)
1490. गुप्त साम्राज्य के पतन के विभिन्न कारण थे। निम्नलिखित कथनों में कौन सा कारण नहीं था?
(a) हूण आक्रमण
(b) प्रशासन का सामंतीय ढाँचा
(c) उत्तरवर्ती गुप्तों का बौद्ध धर्म स्वीकार करना
(d) अरब आक्रमण
Answer: (d)
1491. गुप्त साम्राज्य द्वारा निम्न में से किन्हें कर-रहित कृषि भूमि प्रदान की जाती थी?
(a) सैन्य अधिकारियों को (b) सिविल अधिकारियों को
(c) ब्राह्मणों को (d) दरबारी विद्वानों को
Answer: (c)
1492. इनमें से कौन गुप्तकालीन स्थानीय नगर प्रशासन समिति के अधिकारी और सदस्य थे?
(a) पुरुपाल‚ सार्थवाह‚ प्रथम कुलिक‚ प्रथम कायस्थ
(b) पुरुपाल‚ सार्थवाह‚ द्वारपाल‚ कर्णिक
(c) सार्थवाह‚ प्रथम कुलिक‚ प्रथम कायस्थ
(d) पुरुपाल‚ प्रथम कुलिक‚ प्रथम कायस्थ
Answer: (c)
1493. गुप्त काल में वैदेशिक व्यापार का कौनसा नया मार्ग जोड़ा गया?
(a) दक्षिणी अफ्रीका जाने का सामुद्रिक मार्ग
(b) एलेक्जेण्ड्रिया जाने वाला सामुद्रिक मार्ग
(c) चीन जाने वाला स्थल मार्ग
(d) उत्तरी रूस जाने वाला स्थल मार्ग
Answer: (d)
1494. गुप्तकाल के संदर्भ में कौन-सा वक्तव्य सही नहीं है?
(a) गुप्त शासकों ने प्रचलित स्वर्ण मानक को और ऊंचा कर सिक्के निर्मित किए
(b) गुप्तकाल में कौड़ी द्वारा विनिमय का प्रमाण है
(c) गुप्त शासक रोम से व्यापार करते थे
(d) गुप्तकाल के अभिलेख में `दीनार’ का उल्लेख प्राप्त है
Answer: (a)
1495. गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी?
(a) उपज का चौथा भाग (b) उपज का छठां भाग
(c) उपज का आठवां भाग (d) उपज का आधा भाग
Answer: (b)
1496. गुप्तकाल में गुजरात‚ बंगाल‚ दक्कन एवं तमिल राष्ट्र में स्थित केन्द्र किससे सम्बन्धित थे?
(a) वश्र उत्पादन (b) बहुमूल्य मणि एवं रत्न
(c) हस्तशिल्प (d) अफीम खेती
Answer: (a)
1497. निम्न में कौन एक ‘कृषि-कर’ नहीं था?
(a) भाग (b) कर
(c) शुल्क (d) हालीवाकर
Answer: (b)
1498. निम्नलिखित में से एक की अन्य तीन से भिन्न गुणार्थकता है?
(a) सभा (b) नगरम
(c) भुक्ति (d) उर
Answer: (c)
1499. भारतीय दर्शन की प्रारम्भिक शाखा कौन है─
(a) सांख्य (b) मीमांसा
(c) वैशेषिक (d) चार्वाक
Answer: (a)
1500. ‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है –
(a) गौतम द्वारा (b) जेमिनी द्वारा
(c) कपिल द्वारा (d) पतंजलि द्वारा
Answer: (c)
1501. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है−
(a) पूर्व मीमांसा (b) सांख्य दर्शन
(c) न्याय दर्शन (d) उत्तर मीमांसा
Answer: (b)
1502. निम्नलिखित में से कौन भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधारा है─
(a) सांख्य (b) वैशेषिक
(c) कर्ममीमांसा (d) योग
Answer: (a)
1503. प्राचीन सांख्य दर्शन में किसका महत्वपूर्ण योगदान है?
(a) कपिल (b) गौतम (c) नागार्जुन (d) चार्वाक
Answer: (a)
1504. मीमांसा दर्शन के अनुसार मुक्ति सम्भव है –
(a) ज्ञान से (b) भक्ति से
(c) योग से (d) कर्म से
Answer: (d)
1505. मीमांसा के प्रणेता थे-
(a) कणाद (b) वशिष्ठ
(c) विश्वामित्र (d) जैमिनी
Answer: (d)
1506. निम्न में से किस दर्शन का मत है कि वेद शाश्वत सत्य हैं?
(a) सांख्य (b) वैशेषिक
(c) मीमांसा (d) न्याय
(e) योग
Answer: (c)
1507. कर्म का सिद्धान्त सम्बन्धित है–
(a) न्याय से (b) मीमांसा से
(c) वेदान्त से (d) वैशेषिक से
Answer: (b)
1508. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं –
(a) पतंजलि (b) गौतम
(c) जैमिनी (d) शुक्राचार्य
Answer: (a)
1509. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं ─
(a) पतंजलि (b) योगी गोरखनाथ
(c) स्वामी रामदेव (d) शंकराचार्य
Answer: (a)
1510. निम्नलिखित में से कौन एक ‘अष्टांग योग’ (Ashtanga yoga) का अंश नहीं है?
(a) अनुस्मृति (b) प्रत्याहार
(c) ध्यान (d) धारणा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)
1511. न्याय दर्शन को प्रचारित किया था –
(a) चार्वाक ने (b) गौतम ने
(c) कपिल ने (d) जैमिनी ने
Answer: (b)
1512. न्याय दर्शन के प्रवर्तक थे-
(a) गौतम (b) कपिल (c) कणाद (d) जैमिनी
Answer: (a)
1513. भारत में आस्तिक तथा नास्तिक संप्रदायों में कौन सा विभेदक लक्षण है?
(a) ईश्वरी सत्ता में आस्था
(b) पुनर्जन्म के सिद्धान्त में आस्था
(c) वेदों की प्रामाणिकता में आस्था
(d) स्वर्ग तथा नरक की सत्ता में विश्वास
Answer: (c)
1514. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक भारतीय षड्दर्शन का भाग नहीं है?
(a) मीमांसा और वेदान्त (b) न्याय और वैशेषिक
(c) लोकायत और कापालिक (d) सांख्य और योग
Answer: (c)
1515. ‘जब तक जीवित रहो‚ सुख से जीवित रहो‚ चाहे इसके लिए ऋण ही लेना पड़े‚ क्योंकि शरीर के भस्मीभूत हो जाने पर पुनरागमन नहीं हो सकता।’ पुनर्जन्म का निषेध करने वाली यह उक्ति किसकी है?
(a) कापालिक सम्प्रदाय वालों की
(b) नागार्जुन के शून्यवाद वालों की
(c) आजीवकों की
(d) चार्वाकों की
Answer: (d)
1516. कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया–
(a) चैतन्य ने (b) निम्बार्क ने
(c) रामानन्द ने (d) शंकरदेव ने
Answer: (d)
1517. शक एवं गुप्त संवतों के बीच लगभग कितना अन्तर है?
(a) 28 वर्ष (b) 242 वर्ष
(c) 320 वर्ष (d) 377 वर्ष
Answer: (b)
1518. तोरमाण किस जातीय दल का था?
(a) शिथियन (b) हूण (c) यूची (d) शक
Answer: (b)
1519.
कथन (A): गुप्तकाल के संस्कृत नाटकों में एक विशेष लक्षण यह था कि ऊँचे सामाजिक स्तर से संबंधित पात्र संस्कृत बोलते थे जबकि निम्न सामाजिक स्तर से संबंधित पात्र प्राकृत बोलते थे।
कारण (R): एक भाषा के रूप में प्राकृत संस्कृति के शास्त्रीय रूप की तुलना में‚ तत्कालीन बोलचाल की भाषा थी। कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (a)
1520. गुप्तकाल में निम्न में किसकी पूजा मुख्यत: होती थी –
(a) विष्णु और लक्ष्मी (b) ब्रह्म एवं विष्णु
(c) राम और विष्णु (d) विष्णु एवं शिव
Answer: (d)
1521. महान संस्कृत कवि कालिदास किस शासक के काल में थे-
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) चन्द्रगुप्त II
(c) कुमार गुप्त II (d) समुद्रगुप्त
Answer: (b)
1522. निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?
(a) आर्य भट्ट (b) ब्रह्मगुप्त (c) भास्कर (d) ऊर्जयन्त
Answer: (c)
1523. कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नामक का नायक था–
(a) पुष्यमित्र शुंग (b) गौतमीपुत्र शातकर्णि
(c) अग्निमित्र (d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Answer: (c)
1524. निम्नलिखित मे से कौन प्रभावती गुप्ता की माता थी?
(a) कुमारदेवी (b) कुबेरनागा
(c) ध्रुवदेवी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)
1525. कायस्थ जाति का सर्वप्रथम उल्लेख किसने किया है?
(a) मनु (b) याज्ञवल्क्य (c) नारद (d) बृहस्पति
Answer: (b)
1526. ‘न्यूटन के सिद्धांत’ से बहुत पहले किसने ‘गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत’ को घोषित किया था?
(a) आर्यभट्ट (b) ब्रह्मगुप्त
(c) वाराहमिहिर (d) पृथुयशस्
Answer: (a)
1527. चंद्रगुप्त द्वितीय ने अपनी बेटी प्रभावती का विवाह इससे किया─
(a) रुद्रसेन प्रथम (b) रुद्रसेन द्वितीय
(c) अग्निमित्र (d) नागसेन
Answer: (b)
1528. गुप्तवंश के शासकों का सही क्रम क्या था?
(a) श्रीगुप्त ─ घटोत्कचगुप्त ─ चन्द्रगुप्त ─ समुद्रगुप्त
(b) घटोत्कचगुप्त ─ चन्द्रगुप्त ─ समुद्रगुप्त ─ श्रीगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त ─ समुद्रगुप्त ─ श्रीगुप्त ─ घटोत्कचगुप्त
(d) घटोत्कचगुप्त ─ श्रीगुप्त ─ चन्द्रगुप्त ─ समुद्रगुप्त
Answer: (a)
1529. दासमुक्ति के अनुष्ठान का विधान सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) नारद ने (b) कात्यायन ने
(c) बृहस्पति ने (d) भारुचि ने
Answer: (a)
1530. नगरों का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी?
(a) गुप्तकाल (b) प्रतिहार युग
(c) राष्ट्रकूट (d) सातवाहन युग
Answer: (a)
1531. प्रथम गुप्त शासक के बारे में निम्न में कौन जानकारी देता है?
(a) ह्यून-त्सांग (b) फाहियान
(c) इत्सिंग (d) वांग-ह्यरुन से
Answer: (c)
1532. मौखरी शासकों की राजधानी……..थी–
(a) थानेश्वर (b) कन्नौज
(c) पुरुषपुर (d) उपर्युक में से कोई नहीं
Answer: (b)
1533. गुप्तवंश ने………अवधि में शासन किया।
(a) 319-500 ई. (b) 319-324 ई
(c) 325-375 ई. (d) 566-597 ई
Answer: (a)
1534. गुप्त काल में‚ वराहमिहिर ने प्रसिद्ध पुस्तक‚ बृहत् संहिता की रचना की। यह किस विषय् पर आधारित प्रबन्ध था?
(a) खगोल-विज्ञान
(b) शासन-कला
(c) चिकित्सा की आयुर्वेद पद्धति
(d) अर्थशाश्र
Answer: (a)
1535. गुप्त राजवंश के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा/ से कथन सही है/हैं?
1. कुमारामात्य सबसे महत्त्वपूर्ण अधिकारी थे तथा घरेलू प्रान्तों में वे राजा द्वारा प्रत्यक्ष रूप से नियुक्त किए जाते थे।
2. गाँव के मुखिया का महत्त्व खत्म हो गया तथा उसकी सहमति के बिना भूमि का लेन-देन शुरू हो गया। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)
1536. पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी –
(a) उत्तर बंगाल में (b) बिहार में
(c) ओडीशा में (d) असम में
Answer: (a)
1537. गुप्तकाल में उत्तर भारतीय व्यापार निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह से संचालित होता था?
(a) भरूच (b) कल्याण (c) खम्भात (d) ताम्रलिप्ति
Answer: (d)
1538. ‘सती प्रथा’ का प्रथम अभिलेखीय सन्दर्भ प्राप्त हुआ है-
(a) मन्दसौर से (b) जूनागढ़ से
(c) एरण से (d) साँची से
Answer: (c)
1539. कुमारगुप्त-I के मन्दसौर अभिलेख में निम्नलिखित में से किस श्रेणी का उल्लेख है?
(a) रेशम बुनकरों का (b) दन्तकारों का
(c) मालाकारों का (d) तैलियों का
Answer: (a)
1540. चाँदी के सिक्के जारी करने वाला प्रमुख गुप्त शासक था
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) कुमारगुप्त प्रथम
Answer: (c)
1541. निम्नलिखित में से किसने बोधगया में सिंहली भिक्षुओं के लिए बिहार बनाने की अनुमति दी थी?
(a) धर्मपाल (b) हर्षवर्द्धन
(c) कनिष्क (d) समुद्रगुप्त
Answer: (d)
1542. समुद्रगुप्त के प्रयाग प्रशस्ति वाले स्तम्भ पर निम्नलिखित में से किसका लेख मिलता है?
(a) जहाँगीर (b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब (d) दारा शिकोह
Answer: (a)
1543. किस प्रकार भूमि को ‘अप्रहत’ कहा जाता था?
(a) बिना जोती हुई जंगली भूमि
(b) सिंचित भूमि
(c) घने जंगल वाली भूमि
(d) जोती हुई भूमि
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (a)
1544. ‘ओदन्तपुर’ शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?
(a) बंगाल (b) बिहार
(c) गुजरात (d) तमिलनाडु
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (b)
1545. चीनी तीर्थयात्री जिसने छठी शताब्दी में भारत दर्शन किया−
(a) युआन् च्वांग (b) फाहियान
(c) सुंग युन (d) आइ जिंग
Answer: (c)