अध्याय 10. मध्यकालीन भारत – भक्ति एवं सूफी आन्दोलन L2

567. निम्नलिखित में से किन राजवंशों ने विजयनगर राज्य के अधिराजज्व के अधीन शासन किया?
(a) संगम‚ सलुव‚ तुलुव तथा अराविदु
(b) संगम‚ होयसल‚ अराविदु तथा तुलुव
(c) होयसल‚ सलुव‚ पोलिगर तथा संगम
(d) देवगिरि के यादव‚ होयसल‚ सलुव तथा अराविदु
Answer:−(a)


568. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए–
1. `बीजक’ सन्त दादू दयाल के उपदेशों का एक संकलन है।
2.
पुष्टि मार्ग के दर्शन को मध्वाचार्य ने प्रतिपादित किया। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)


569. मध्ययुगीन भारत के धार्मिक इतिहास के सन्दर्भ में सूफी सन्त निम्नलिखित में से किस तरह के आचरण का निर्वाह करते थे?
1. ध्यान-साधना और श्वास-नियमन
2.
एकांत में कठोर यौगिक व्यायाम
3.
श्रोताओं में आध्यात्मिक हर्षोन्माद उत्पन्न करने के लिए पवित्र गीतों का गायन निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर-चुनिए:
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (d)


570. भारतीय इतिहास में सूफीवाद के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए─
1. शेख अहमद सरहिन्दी‚ इब्राहिम लोदी का समकालीन था।
2.
शेख नसीरुद्दीन चिराग-ए-देहलवी शेख निजामुद्दीन औलिया का शिष्य था।
3.
औरंगजेब शेख सलीम चिश्ती का समकालीन था।
4.
भारत में सूफियों की कादिर पद्धति सबसे पहले शेख नियामतुल्ला और मखदूम मोहम्मद जिलानी द्वारा लागू की गई। इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) 1 और 2 (b) 1 और 3 (c) 2 और 3 (d) 2 और 4
Answer: (d)


571. भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे?
(a) बाबर (b) अकबर (c) जहाँगीर (d) औरंगजेब
Answer: (d)


572. निम्न में से भक्ति संतों का सही तैथिक (कालानुक्रम) अनुक्रम चुनिये –
(a) कबीर‚ गुरुनानक‚ चैतन्य‚ मीराबाई
(b) कबीर‚ चैतन्य‚ गुरुनानक‚ मीराबाई
(c) कबीर‚ मीराबाई‚ चैतन्य‚ गुरुनानक
(d) गुरुनानक‚ चैतन्य‚ मीराबाई‚ कबीर
Answer: (a)


573. निम्नलिखित संतों को उनके कालानुक्रम (Chronological Order) में नियोजित कीजिए-
1. कबीर 2 नामदेव 3 मीराबाई 4 नानक कूट:
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 3, 2, 1 (c) 1, 4, 2, 3 (d) 4, 1, 3, 2
Answer: (*)


574. निम्नलिखित में से कौन वारकरी सम्प्रदाय के सन्त थे?
1. चक्रधर 2 ज्ञानेश्वर 3 नामदेव 4 रामदास नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-निर्दिष्ट कीजिए:
(a) 1, 2 (b) 2, 3 (c) 3, 4 (d) 1, 2, 3, 4
Answer: (b)


575. अधोलिखित सन्तों का सही तिथिक्रम क्या है?
1. रामानुज 2 शंकराचार्य 3 शंकरदेव 4 दादू
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 3, 2, 1 (c) 3, 1, 4, 2 (d) 2, 1, 3, 4
Answer: (d)


576. कबीर और नानक के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. उनके विचार भक्ति तथा सूफी दोनों परम्पराओं से लिये गये थे
2.
वे ग्रामीण जनता की भावनाओं की अभिव्यक्ति करते थे।
3.
उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए प्रभावशाली प्रयास किये।
4.
उनके अनुयायियों ने स्वतंत्र धार्मिक समाज स्थापित किये। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-का चयन कीजएकूट:
(a) 1 एवं 2 (b) 1‚2 एवं 3
(c) 1‚2‚3 एवं 4 (d) 1‚3‚ एवं 4
Answer: (c)


577. महाराष्ट्र धर्म के निम्नलिखित सन्तों का सही कालानुक्रम नीचे दिये गए कूट से पता करें-
1. एकनाथ -2 रामदास 3 तुकाराम -4 नामदेव कूट:
(a) 1,2‚3‚4 (b) 4‚3,2‚1 (c) 2‚1‚4‚3 (d) 4‚1‚3‚2
Answer: (d)


578. चिश्ती सम्प्रदाय के निम्नलिखित सन्तों को तिथि के अनुसार क्रमबद्ध करें-
(1) शेख निजामुद्दीन औलिया -2 सैयद मोहम्मद गेसूदराज
(3) बाबा फरीदगंज-ए-शकर -4 शेख नासिरुद्दीन चिरागे देहली नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिएकूट:
(a) 1‚2‚3‚4 (b) 4‚3‚2‚1 (c) 1‚3‚4‚2 (d) 3‚1‚4‚2
Answer: (d)


579. नीचे दिए गए भक्तिसन्तों का सही कालानुक्रम कौन-सा है?
(a) गुरुनानक-तुलसीदास-रामदास-तुकाराम
(b) तुलसीदास-गुरुनानक-तुकाराम-रामदास
(c) गुरुनानक-तुलसीदास-तुकाराम-रामदास
(d) तुलसीदास-गुरुनानक-रामदास-तुकाराम
Answer: (c)


580. निम्नलिखित सन्तों में से कौन सूफी थे−
1. रहीम 2 निजामुद्दीन औलिया
3.
मुईनुद्दीन चिश्ती 4 रसखान नीचे दिये कूट में से सही उत्तर-का चयन कीजिये– कूट:
(a) 1 और 3 (b) 1, 2 और 3 (c) 2 और 3 (d) 2 और 4
Answer: (c)


581. भक्ति आंदोलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भक्ति आंदोलन एक समरूप आंदोलन के रूप में विकसित हुआ।
2.
भक्ति आंदोलन ने हिन्दू धर्म और इस्लाम के बीच खाई को पाटने में मदद की।
3.
भक्ति आंदोलन ने हिन्दू धर्म का‚ इसकी अपनी ही जटिलताओं की चुनौतियों से उद्धार किया। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए:
(a) केवल 1 (b) 1 और 3 (c) केवल 2 (d) केवल 3
Answer: (d)


582. सूफी मत के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. सूफी मत वह रहस्यवादी प्रतिपादन था जो इस्लाम के अंदर-अंदर विकसित हुआ।
2.
सूफी दर्शन ने‚ सर्वशक्तिमान की खोज में विश्व प्रेम की बात कर धार्मिक सहिष्णुता के माहौल पर विशेष बल दिया।
3.
सूफियों ने बहुत जटिल दर्शन विकसित किया और बहुत पेचीदा प्रथाएँ शुरू की जो लोगों के लिए दुरूह थीं। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए:
(a) 1 और 2 (b) केवल 2 (c) केवल 3 (d) 1 और 3
Answer: (a)


583. भक्ति आन्दोलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. भक्ति और सूफी संतों ने धीरे-धीरे हिन्दुत्व व इस्लाम के मूलभूत सिद्धान्तों की बेहतर समझ उत्पन्न की और इस तथ्य पर बल दिया कि उनमें बहुत समानता है।
2.
भक्ति और सूफी संत‚ यथानियम रीतियों और अनुष्ठानों पर अपेक्षाकृत अधिक बल देते हुए धर्म के प्रति दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण परिवर्तन भी लाये।
3.
उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं व साहित्य की संवृद्धि में भी योगदान दिया। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
(a) 1 और 2 (b) केवल 2 (c) 2 और 3 (d) केवल 3
Answer: (a)


584. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिये— सूची-I (भक्ति संगीत) सूची-II (व्यवसाय)
A. नामदेव 1 नाई
B. कबीर 2 जुलाहा
C. रविदास 3 दर्जी
D. सेना 4 मोची कूट: A B C D
(a) 2 3 1 4 (b) 3 2 4 1 (c) 3 2 1 4 (d) 2 3 4 1
Answer: (b)


585. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कर नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-चुनिए – सूची-I सूची-II
A. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती 1 सुहरावर्दिया
B. शेख अहमद सरहिन्दी 2 कादिरिया
C. दारा शिकोह 3 चिश्तिया
D. शेख शहाबुद्दीन 4 नक्शबंदिया कूट:
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 1 4 2 3
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 3 1
Answer: (c)


586. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
A. बाबा फरीद 1 कादिरिया शाखा
B. शेख हमीदुद्दीन नागौरी 2 चिश्तिया शाखा
C. मियाँ मीर 3 सुहरावर्दिया शाखा
D. शाह वलीउल्ला 4 नक्सबन्दिया शाखा कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 2 1
(d) 4 1 2 3
Answer: (b)


587. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिये:
सूची-I सूची-II बहाउद्दीन जकारिया 1 चिश्ती
B. सैय्यद मोहम्मद जिलानी 2 सुहरावर्दी
C. निजामुद्दीन औलिया 3 कादिरी
D. मोहम्मद गौस 4 शत्तारी कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3 (c) 2 3 1 4 (d) 1 4 3 2
Answer: (c)


588. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर-का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II कबीर 1 किसान
B. रैदास 2 नाई
C. सेना 3 मोची
D. धन्ना 4 जुलाहा कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1 (c) 3 1 4 2 (d) 2 4 1 3
Answer: (b)


589. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिएसूची-
I सूची- II
(A) बहाउद्दीन जकारिया 1 सुहारवर्दी
(B) सर्फउद्दीन याहिया 2 फिरदौसी
(C) ख्वाजा बकी बिल्लाह 3 नक्शबन्दी
(D) अब्दुल कादिर जिलानी 4 कादरी कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 3 4 (c) 2 4 3 1 (d) 3 2 1 4
Answer: (a)


590. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित है?
(a) शेख बहाउद्दीन जकारिया सुहरावर्दिया शाखा
(b) शेख मीर मोहम्मद चिश्तिया शाखा
(c) शेख अहमद सरहिन्दी कादिरिया शाखा
(d) बाबा फरीद कलंदरिया शाखा
Answer: (a)


591. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
सन्त जन्मस्थल
(a) चैतन्य वृन्दावन
(b) ज्ञानेश्वर अलिन्दी
(c) तुकाराम देहू
(d) मध्वाचार्य उडुपी
Answer: (a)


592. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं। जिनमें से एक को कथन (a) और दूसरे को
कारण (R) कहा गया है – कथन (a): भारत में सूफियों के चिश्ती धर्मसंघ का प्रवर्तक और सर्वप्रमुख व्यक्ति ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती हैं।
कारण (R): चिश्ती धर्मसंघ ने अपना नाम अजमेर में स्थित ग्राम चिश्ती से लिया है। ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है परन्तु (R) सही है
Answer: (c)


593. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-चुनिएकथन
(a): चिश्ती सम्प्रदाय के सूफी संत अपने को राजाओं‚ कुलीनों एवं धनवानों से सम्बद्ध नहीं रखते थे। कारण (R): वे धन एवं शक्ति से घृणा करते थे और धनवान को तुच्छ समझते थे। कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं और (a) की सही व्याख्या (R) है
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं और (a) की सही व्याख्या (R) नहीं है
(c) (a) सही है किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है किन्तु (R) सही है
Answer: (a)


594. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किस सूफी सन्त के अनुगामी थे?
(a) शेख फरीद (b) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
(c) शेख निजामुद्दीन औलिया (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


595. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती शिष्य थे–
(a) अब्दुल कादिर जीलानी के (b) ख्वाजा अबू यूसुफ के
(c) ख्वाजा उस्मान हारूनी के (d) ख्वाजा मौदूद के
Answer: (c)


596. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
(a) ख्वाजा अब्दाल चिश्ती (b) शाह वली उल्लाह
(c) मीर दर्द (d) ख्वाजा उस्मान हारुनी
Answer: (d)


597. निम्नलिखित में से कौन सूफीवाद की चिश्तिया शाखा का संस्थापक था?
(a) शेख मुहीउद्दीन (b)शेख जियाउद्दीन अबुलजीवा
(c) ़ख्वाजा अबु-अब्दाल (d)़ख्वाजा बहाउद्दीन
Answer: (c)


598. निम्नलिखित सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गये थे?
(a) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती (b) शेख कुत्बुद्दीन बख्तियार काकी
(c) शेख निजामुद्दीन औलिया (d) शेख सलीम चिश्ती
Answer: (a)


599. जिस सूफी संत की मान्यता थी कि संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का एक साधन है‚ वह है–
(a) मुईन उद्दीन चिश्ती (b) बाबा फरीद
(c) सैयद मुहम्मद गेसुदराज (d) शाह आलम बुखारी
Answer: (a)


600. भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया –
(a) ख्वाजा बदरुद्दीन (b) ख्वाजा मुईनुद्दीन
(c) शेख अहमद सरहिन्द ने (d) शेख बहाउद्दीन जकारिया
Answer: (b)


601. भारत में चिश्तिया सम्प्रदाय का प्रथम सूफी संत था –
(a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती (b) हमीदुद्दीन नागौरी
(c) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी (d) निजामुद्दीन औलिया
Answer: (a)


602. भारत में चिश्तिया सिलसिले की स्थापना किसने की थी?
(a) सलीम चिश्ती (b) फरीद
(c) मुईनुद्दीन चिश्ती (d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer: (c)


603. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आये थे?
(a) महाराणा प्रताप सिंह (b) राणा साँगा
(c) राणा कुम्भा (d) पृथ्वीराज चौहान
Answer: (d)


604. ख्वाजा कुतुबुद्दीन को ‘बाख्तियार’ की उपाधि किसने प्रदान की थी?
(a) ख्वाजा उस्मान हारूनी (b) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(c) अब्दुल कादिर जीलानी (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


605. वे चिश्ती सन्त कौन थे जिनके प्रति शहाबुद्दीन गौरी बहुत अनुकूल था?
(a) शेख सलीम चिश्ती (b) निजामुद्दीन औलिया
(c) ख्वाजा अब्दुल अहमद चिश्ती (d) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
Answer: (d)


606. शेख ऩिजामुद्दीन औलिया शिष्य (disciple) थे −
(a) शेख अलाउद्दीन साबिर के (b) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के
(c) बाबा फरीद के (d) शेख अहमद सरहिन्दी के
Answer: (c)


607. निम्नलिखित में से शेख ऩिजामुद्दीन औलिया का जन्मस्थान कौन सा था?
(a) अजमेर (b) बदायूँ
(c) लाहौर (d) मुल्तान
Answer: (b)


608. शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य‚ जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था‚ कौन था?
(a) निजामुद्दीन औलिया (b) शेख नासिरुद्दीन चिराग
(c) शेख सलीम चिश्ती (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


609. बाबा फरीद का शिष्य इनमें से कौन था?
(a) शेख निजामुद्दीन औलिया
(b) अमीर खुसरो
(c) शेख सलीम चिश्ती
(d) शेख नसिरुद्दीन महमूद
Answer: (a)


610. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन काल देखा था?
(a) अमीर खुसरो (b) शेख निजामुद्दीन औलिया
(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


611. शेख निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सम्प्रदाय से सम्बन्धित थे?
(a) चिश्ती सम्प्रदाय (b) कादिरी सम्प्रदाय
(c) सुहरावर्दी सम्प्रदाय (d) शत्तारी सम्प्रदाय
Answer: (a)


612. निम्नलिखित में से किस सूफी सन्त ने यौगिक क्रिया को अपनाया और सिद्ध कहलाये?
(a) फरीद (b) सलीम चिश्ती
(c) निजामुद्दीन औलिया (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)


613. निजामुद्दीन औलिया के उत्तराधिकारी कौन संत थे?
(a) शेख फरीद
(b) शेख नासिरुद्दीन चिराग-ए-देहली
(c) शेख सलीम चिश्ती
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


614. निजामुद्दीन औलिया और नसीरुद्दीन चिराग थे –
(a) सोहरावर्दी संत (b) चिश्ती संत
(c) नक्शबंदी संत (d) सिलसिला
Answer: (b)


615. कौन सूफी सन्त ‘महबूब-ए-इलाही’ कहलाता था?
(a) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (b) बाबा फरीद
(c) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी (d) शेख निजामुद्दीन औलिया
Answer: (d)


616. निम्नलिखित में से कौन से सूफी सन्त महबूब-ए-इलाही के नाम से जाने जाते हैं?
(a) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
(b) शेख निजामउद्दीन औलिया
(c) बाबा फरीद
(d) शेख नसीरुद्दीन चिराग-ए-देहलवी
Answer: (b)


617. निम्नलिखित सूफियों में से किसने भारत को ‘पृथ्वी का स्वर्ग’ कहा है?
(a) बाबा फरीद (b) शेख निजामुद्दीन औलिया
(c) अमीर खुर्द (d) अमीर खुसरो
Answer: (d)


618. फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि था –
(a) अमीर हसन (b) अमीर खुसरो (c) फैजी (d) जुज्जानी
Answer: (b)


619. निम्न में से कौन एक भक्ति आन्दोलन से जुड़ा नहीं है?
(a) वल्लभाचार्य (b) चैतन्य
(c) गुरु नानक (d) अमीर खुसरो
Answer: (d)


620. निम्नलिखित फारसी के कवियों में से किसे ‘भारत का सादी’ कहा जाता है?
(a) अमीर हसन (b) अमीर खुसरो
(c) शेख अबुल फैजी (d) हुसैन सनाई
Answer: (a)


621. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का सादी’ कहा गया है?
(a) अमीर हसन (b) अमीर खुसरो
(c) अबू तालिब कलीम (d) चन्द्रभान ब्राह्मण
Answer: (a)


622. निम्न में से किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्मग्रन्थ ‘आदि ग्रन्थ’ में संकलित किया गया है─
(a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती (b) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(c) फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर (d) शेख निजामुद्दीन औलिया
Answer: (c)


623. निम्न में से कौन चिश्ती सिलसिले से संबद्ध नहीं है?
(a) शेख मुइनुद्दीन
(b) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(c) शेख निजामुद्दीन औलिया
(d) शेख अब्दुल जिलानी
Answer: (d)


624. निम्नलिखित सूफियों में से किसको अलख कहा जाता था?
(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती (b) शेख सलीम चिश्ती
(c) अब्दुल अजीज मक्की (d) अब्दुल कुद्दुस गंगोही
Answer: (d)


625. निम्नलिखित में से किसे ‘शेख-उल-हिन्द’‚ की पदवी प्रदान की गयी थी?
(a) बाबा फरीदुद्दीन
(b) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(d) शेख सलीम चिश्ती
Answer: (d)


626. शेख सलीम चिश्ती की समाधि कहां पर है?
(a) लाहौर में (b) अजमेर में
(c) आगरा में (d) फतेहपुर सीकरी में
Answer: (d)


627. किस चिश्ती संत ने गुलबर्गा में चिश्ती सिलसिले की एक शाखा की स्थापना की?
(a) शेख नसीरुद्दीन चिराग-ए-दिल्ली
(b) गेसू दराज
(c) शेख हमीदुद्दीन नागोरी
(d) जलालुद्दीन तबरीजी
Answer: (b)


628. सूफियों के किस सम्प्रदाय अथवा सिलसिला से शेख बहाउद्दीन जकारिया सम्बद्ध थे?
(a) चिश्ती (b) कादिरी
(c) नकशबन्दी (d) सुहरावर्दी
Answer: (d)


629. निम्नलिखित में से कौनसा एक सूफी सन्त सुहरावर्दी सिलसिले से सम्बन्धित था?
(a) मीर सय्यद अली हमदानी
(b) शेख बहाउद्दीन .जकरिया
(c) शे़ख निजामुद्दीन औलिया
(d) शे़ख नासिरुद्दीन चिराग देहलवी
Answer: (b)


630. सूफियों के किस सिलसिला (सम्प्रदाय) से शेख बहाउद्दीन जकारिया सम्बद्ध थे?
(a) चिश्ती (b) नक्शबन्दी
(c) सुहरावर्दी (d) कादिरी
Answer: (c)


631. शेख बहाउद्दीन जकारिया किस सूफी सिलसिले से सम्बद्ध थे?
(a) चिश्ती (b) कादिरी
(c) नक्शबन्दी (d) सुहरावर्दी
Answer: (d)


632. अति कट्टरपंथी सूफी संप्रदाय था
(a) चिश्ती (b) सुहरावर्दी
(c) नक्शबंदी (d) कादिरी
Answer: (b)


633. निम्नलिखित सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?
(a) चिश्चिया (b) सुहरावर्दिया
(c) कादिरिया (d) नक्शबन्दिया
Answer: (d)


634. निम्नलिखित सूफी शाखाओं के किस एक में संगीत निषिद्ध है?
(a) चिश्तिया (b) कादिरिया
(c) सुहरावर्दिया (d) नक्शबंदिया
Answer: (d)


635. किस सूफी सम्प्रदाय ने योग क्रिया को अपनाया था?
(a) कादरी (b) शत्तारी
(c) चिश्तिया (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


636. निम्नलिखित में से किस सूफी सिलसिले ने नियमित यौगिक क्रियाओं को अपनाया?
(a) चिश्ती (b) सुहरावर्दी
(c) कादिरी (d) शत्तारी
Answer: (d)


637. खानकाह क्या था –
(a) सूफियों का निवास स्थान (b) धार्मिक संस्था
(c) पूजा स्थल (d) उक्त में कोई नहीं
Answer: (a)


638. खानकाह क्या था?
(a) कवि अमीर खुसरो की रचनायें
(b) सिकन्दर लोदी का दरबार
(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की जन्मभूमि
(d) सूफी सन्तों का निवासस्थान
Answer: (d)


639. निम्नलिखित सूफी कृत्यों में कौन सी पुस्तक ग्यारहवीं शताब्दी के शुरू में लाहौर में रची गई थी?
(a) अवारिफ उल मारिफ (b) कशफुल महजूब
(c) रिसाला-ए-कुर्शरया (d) किताब-उल-लुमा
Answer: (b)


640. योग कलन्दर नामक पुस्तक का रचयिता था-
(a) अबू अली कलन्दर
(b) कुत्बुद्दीन कलंदर
(c) सैयद मुर्तजा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)


641. सफीनत उल औलिया का लेखक कौन था?
(a) दारा शिकोह (b) मियां मीर
(c) मुल्लाह बदख्शी (d) शेख सलीम चिश्ती
Answer: (a)


642. ‘इल्मे इलाही मुहम्मदी’ नामक रहस्यवादी सिद्धान्त का प्रतिपादन किस सूफी सन्त ने किया था?
(a) ख्वाजा मीर दर्द
(b) शेख मूसा
(c) शेख शर्पâुददीन याह्या मनियारी
(d) मुल्लाशाह बदख्शी
Answer: (a)


643. सिख परम्परा के अनुसार निम्नलिखित में से किस सूफी सन्त को हर मन्दिर की स्थापना का श्रेय दिया जाता है?
(a) शेख अहमदी सरहिन्दी
(b) शेख मुहम्मद गौस ग्वालियरी
(c) मियां मीर
(d) मुल्लाहशाह बदख्शी
Answer: (c)


644. अनल हक की सू़फी अवधारणा वेदान्त की निम्नलिखित अवधारणा से प्रेरित थी–
(a) तत् त्वम असि (b) एकम् अद्वैतम्
(c) अहम् ब्रह्मास्मि (d) ये सभी
Answer: (c)


645. मुरीद कौन था?
(a) एक सूफी सन्त (b) एक सूफी शिक्षक
(c) एक सूफी शिष्य (d) एक सूफी गायक
Answer: (c)


646. निम्नलिखित युग्मों में से गलत युग्म को पहचानिए −
(a) चिश्ती-दिल्ली और दोआब (b) सुहरावर्दी – सिन्ध
(c) औलिया – मध्य प्रदेश (d) फिरदौसी – बिहार
Answer: (c)


647. बिहार के सुप्रसिद्ध सन्त सर्पâूदीन मनेरी का सम्बन्ध सूफियों के किस सम्प्रदाय से था?
(a) चिश्ती (b) सुहारवर्दी
(c) फिरदौसी (d) कुब्रवी
Answer: (c)


648. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध सूफीवाद से नहीं है?
(a) उलेमा (b) खानकाह (c) शेख (d) समा
Answer: (a)


649. निम्नलिखित सूफियों में कृष्ण को कौन औलिया के रूप में मानता है?
(a) शाह मोहम्मद गौस (b) शाह वलीउल्लाह
(c) शाह अब्दुल अजीज (d) ख्वाजा मीर दर्द
Answer: (a)


650. निम्नलिखित सूफियों में कौन कृष्ण को औलिया के अन्तर्गत मानता था?
(a) शाह अब्दुल अजीज (b) शाह वलीउल्लाह
(c) शाह कलीमुल्लाह (d) मुहम्मद गौस
Answer: (d)


651. निम्नलिखित सूफियों में से कौन ‘मुजद्दीद’ अथवा सुधारक के रूप में जाना जाता है?
(a) दारा शिकोह (b) ख्वाजा बाकी बिल्लाह
(c) शाह वलीउल्लाह (d) शेख अहमद सरहिन्दी
Answer: (d)


652. कौन भारतीय सूफी सन्त ‘मुजहिद’ कहलाता था?
(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती (b) बहाउद्दीन जकारिया
(c) शाहवली उल्लाह (d) शेख अहमद सरहिन्दी
Answer: (d)


653. कबीर शिष्य थे –
(a) चैतन्य के (b) रामानन्द के
(c) रामानुज के (d) तुकाराम के
Answer: (b)


654. ‘बीजक’ किसके वचनों का संग्रह है?
(a) गुरु नानक (b) बाबा फरीद (c) कबीर (d) रामानन्द
Answer: (c)


655. `बीजक’ का रचयिता कौन है?
(a) सूरदास (b) कबीर
(c) रविदास (d) पीपाजी
Answer: (b)


656. `बीजक’ की रचना किसने की थी?
(a) कबीर (b) सूरदास
(c) बिहारी (d) नानक
Answer: (a)


657. मीराबाई समकालीन थीं –
(a) तुलसीदास के (b) चैतन्य महाप्रभु के
(c) गुरुनानक के (d) रामकृष्ण परमहंस के
Answer: (b)


658. भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थीं-
(a) एक राजपूत कुलीन नारी‚ जिसने कभी विवाह नहीं किया
(b) गुजराती शाही परिवार से सम्बन्धित‚ जिनका विवाह राजपूत से हुआ
(c) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री
(d) एक राजपूत शासक की पत्नी
Answer: (d)


659. ‘राग-गोविन्द’ के रचनाकार हैं –
(a) मीराबाई (b) नरहरि
(c) सूरदास (d) रसखान
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)


660. चैतन्य ने भक्ति आन्दोलन में जो विशिष्टता जोड़ी‚ वह थी-
(a) ईश्वर के नाम पर प्रार्थना करना
(b) कीर्तन
(c) मूर्ति पूजा
(d) श्र ी तथा पुरुष दोनों को अनुयायी स्वीकार करना
Answer: (b)


661. राधा एवं कृष्ण की भक्ति को लोकप्रिय बनाने वाले वैष्णव सन्त थे-
(a) चैतन्य (b) कुलशेखर
(c) रामानुजाचार्य (d) यमुनाचार्य
Answer: (a)


662. निम्नलिखित सन्तों में से किसे उसके अनुयायी विष्णु का अवतार मानते थे?
(a) रामानुज (b) वल्लभाचार्य
(c) रामानन्द (d) चैतन्य
Answer: (d)


663. किस भक्ति संत के शिष्यों के प्रयास से वृन्दावन एक तीर्थ स्थल हो गया?
(a) कबीर (b) चैतन्य (c) मीरा (d) सूरदास
Answer: (b)


664. कृष्ण के जीवनपरक प्रेम वाटिका काव्य की रचना की थी–
(a) बिहारी ने (b) सूरदास ने
(c) रसखान ने (d) कबीर ने
Answer: (c)


665. निम्नलिखित में से कौन‚ महानुभाव सम्प्रदाय का संस्थापक था?
(a) एकनाथ (b) चक्रधर
(c) ज्ञानेश्वर (d) तुकाराम
Answer: (b)


666. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान गुरुनानक का जन्मस्थल था?
(a) अमृतसर (b) नाभा
(c) ननकाना (d) नान्देर
Answer: (c)


667. हुजूर साहब का गुरुद्वारा किसकी याद में बना था?
(a) गुरू गाविन्द सिंह (b) गुरू नानक
(c) गुरू रामदास (d) गुरू तेगबहादुर
Answer: (b)


668. गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?
(a) गुरु रामदास (b) गुरु अमरदास
(c) गुरु हरराय (d) गुरु अंगद
Answer: (d)


669. निम्नलिखित में से किसने अपने उपदेशों में समाज एवं परिवार के लिये महिलाओं के महत्व को पहचाना?
(a) गुरुनानक (b) संत रविदास
(c) संत ज्ञानेश्वर (d) संत तुकाराम
Answer: (a)


670. निम्नलिखित में से किस भक्त सन्त ने अपने सन्देश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?
(a) दादू (b) कबीर
(c) रामानन्द (d) तुलसीदास
Answer: (c)


671. “कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-सम्प्रदाय या जाति न पूछे।” यह कथन है-
(a) कबीर का (b) रामानन्द का
(c) रामानुज का (d) चैतन्य का
Answer: (b)


672. मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस सन्त का जन्म प्रयाग में हुआ था?
(a) कुम्भनदास का (b) रामानन्द का
(c) रैदास का (d) तुलसीदास का
Answer: (b)


673. रैदास‚ सेना और कबीर किसके अनुयायी थे?
(a) नामदेव (b) रामानुज
(c) वल्लभाचार्य (d) रामानंद
Answer: (d)


674. यह कथन किसका है‚ “ईश्वर मनुष्य के गुणों को देखता है‚ उसकी जाति को नहीं; दूसरे संसार में कोई जाति नहीं है” –
(a) कबीर (b) गुरु नानक (c) चैतन्य (d) रामानन्द
Answer: (d)


675. ‘ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी’। यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?
(a) रामानंद (b) दादू (c) नानक (d) रामानुज
Answer: (c)


676. निम्नलिखित में से किन्होंने संन्यास नहीं लिया था?
(a) नानक एवं चैतन्य (b) चैतन्य एवं वल्लाभाचार्य
(c) बल्लाभाचार्य एवं नानक (d) नानक एवं ज्ञानेश्वर
Answer: (c)


677. निम्नलिखित में से किसने कभी सन्यास ग्रहण नहीं किया?
(a) निम्बार्क (b) रामानुज
(c) शंकराचार्य (d) वल्लभाचार्य
Answer: (d)


678. निम्नलिखित में से किसने कभी संन्यास ग्रहण नहीं किया था?
(a) चैतन्य (b) रामानुज
(c) ज्ञानेश्वर (d) वल्लभाचार्य
Answer: (d)


679. पुष्टिमार्ग के दर्शन का प्रारम्भ किसने किया?
(a) वल्लभाचार्य (b) कबीर
(c) सूरदास (d) तुलसीदास
Answer: (a)


680. निम्नलिखित में से पुष्टिमार्ग के आचार्य कौन हैं?
(a) रामानुज (b) मध्वाचार्य
(c) निम्बार्क (d) वल्लभाचार्य
Answer: (d)


681. निम्नलिखित में से किसका निधन वाराणसी में हुआ था?
(a) शंकराचार्य (b) रामानुजाचार्य
(c) वल्लभाचार्य (d) यमुनाचार्य
Answer: (c)


682. निम्नलिखित में से कौन सा निर्गुण भक्ति संत नहीं था?
(a) शंकरदेव (b) रैदास (c) दादु (d) धन्ना
Answer: (a)


683. सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव सम्बन्धित थे –
(a) शैव सम्प्रदाय से (b) वैष्णव सम्प्रदाय से
(c) अद्वैत सम्प्रदाय से (d) द्वैताद्वैत सम्प्रदाय से
Answer: (b)


684. असम एवं कूच बिहार में वैष्णव धर्म का प्रवर्तन किसने किया?
(a) चैतन्य (b) मध्व
(c) शंकरदेव (d) वल्लभाचार्य
Answer: (c)


685. कामरूप में वैष्णव धर्म का किसने प्रवर्तन किया?
(a) चैतन्य (b) शंकरदेव
(c) निम्बार्क (d) रूपगोस्वामी
Answer: (b)


686. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैष्णव संत ‘कीर्तन घोषा’ का रचयिता था?
(a) माधव कंदली (b) श्रीमंत शंकरदेव
(c) माधवदेव (d) दामोदरदेव
Answer: (b)


687. तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना किसके काल में किया –
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) कोई नहीं
Answer: (a)


688. तुलसीदास किसके समकालीन थे?
(a) अकबर तथा जहाँगीर (b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब (d) बाबर तथा हुमायूँ
Answer: (a)


689. निम्न में से कौन-सी रचना सन्त तुलसीदास की नहीं है?
(a) गीतावली (b) कवितावली
(c) विनय पत्रिका (d) साहित्य रत्न
Answer: (d)


690. निम्नलिखित में से कौन वारकरी सम्प्रदाय का संत था?
(a) निम्बार्क (b) चक्रधर (c) नामदेव (d) रामदास
Answer: (c)


691. वारकरी सम्प्रदाय के प्रमुख देवता हैं?
(a) दुर्गा (b) गणपति (c) राम (d) विट्ठल
Answer: (d)


692. महाराष्ट्र में वारकरी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(a) तुकाराम (b) नामदेव
(c) विसोबा खेचर (d) एकनाथ
Answer: (a)


693. महाराष्ट्र में वरकरी पन्थ की स्थापना किसने की?
(a) नामदेव (b) तुकाराम
(c) एकनाथ (d) रामदास
Answer: (b)


694. विष्णु के रूप विठोबा’ की उपासना प्रचलित थी।
(a) महाराष्ट्र में (b) बंगाल में
(c) गुजरात में (d) उत्तर-प्रदेश में
Answer: (a)


695. ‘विठोबा’ उपासना लोकप्रिय थी-
(a) गुजरात में (b) तमिलनाडु में
(c) बंगाल में (d) महाराष्ट्र में
Answer: (d)


696. सभी भक्ति तथा सूफी संतों ने –
(a) मूर्ति-पूजा का समर्थन किया
(b) शासन में हस्तक्षेप का समर्थन किया
(c) मानवता पर बल दिया
(d) उपरोक्त सभी काम किये
Answer: (c)


697. सभी भक्ति सन्तों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने –
(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा‚ जिसे उनके भक्त समझते थे
(b) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
(c) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए
(d) मूर्तिपूजा को प्रोत्साहित किए
Answer: (a)


698. भक्ति-आन्दोलन को प्रारम्भ किया गया था–
(a) अलवार सन्तों द्वारा (b) सूफी सन्तों द्वारा
(c) सूरदास द्वारा (d) तुलसीदास द्वारा
Answer: (a)


699. ‘भक्ति-आन्दोलन’ का प्रादुर्भाव हुआ-
(a) उत्तर-भारत से (b) दक्षिण-भारत से
(c) पूर्वी-भारत से (d) पश्चिमी-भारत से
Answer: (b)


700. भक्ति संस्कृति का भारत में पुनर्जन्म हुआ─
(a) वैदिक काल में
(b) दसवीं शताब्दी ईस्वी में
(c) बारहवीं शताब्दी ईस्वी में
(d) पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में
Answer: (d)


701. निम्नलिखित में कौन-सा सिद्धान्त रामानुज दर्शन का है-
(a) जगत् भ्रम है
(b) जीवमोक्ष के बाद भी ईश्वर से अपना स्वतंत्र अस्तित्व रखता है
(c) ज्ञान ही मोक्ष का मार्ग है
(d) ब्रह्म निर्गुण है
Answer: (b)


702. रामानुज ने निम्न पर बल दिया –
(a) भक्ति (b) मोक्ष (c) धर्म (d) कर्म
Answer: (a)


703. निम्नलिखित में से कौन द्वैत मत के समर्थक थे?
(a) ज्ञानेश्वर (b) मध्व
(c) मण्डन (d) रामानुज
Answer: (b)


704. निम्नलिखित में से कौन सोलहवीं शताब्दी में कर्नाटक में दासकूट आन्दोलन से सम्बद्ध था?
(a) अकिंचनदास (b) पुरन्दरदास
(c) रैदास (d) रामदास
Answer: (b)


705. तरनतारन नामक नगर की स्थापना करने वाले सिख गुरु कौन थे?
(a) गुरु रामदास (b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु गोविन्द सिंह (d) गुरु तेगबहादुर
Answer: (b)


706. भक्ति आन्दोलन के निम्नलिखित नायकों में से कौन इस्लाम से प्रभावित था?
(a) चैतन्य (b) मीराबाई
(c) नामदेव (d) वल्लभाचार्य
Answer: (c)


707. निम्न में से किसका सम्बन्ध ‘वेदान्त दर्शन’ के साथ नहीं है?
(a) शंकराचार्य (b) अभिनव गुप्त
(c) रामानुज (d) माधव
Answer: (b)


708. निम्नलिखित भक्तिमार्गी संतों में से कौन मोची था?
(a) तुलसीदास (b) सूरदास
(c) रैदास (d) मलूकदास
Answer: (c)


709. “चौरासी वैष्णव की वार्ता’ का लेखक कौन था?
(a) विट्टलस्वामी (b) विट्टलनाथ
(c) नन्ददास (d) कुम्भन दास
Answer: (b)


710. भ्रमर गीतों का रचनाकार कौन था?
(a) मीराबाई (b) नाभादास
(c) सूरदास (d) हरीदास
Answer: (c)


711. निम्नलिखित में से अद्वैत वेदान्त (Advait Vedant) के अनुसार किसके द्वारा मुक्ति प्राप्त की जा सकती है?
(a) ज्ञान (b) कर्म
(c) भक्ति (d) योग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a)


712. मलूकदास एक संत कवि थे−
(a) आगरा के (b) अयोध्या के (c) काशी के (d) कड़ा के
Answer: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *