अध्याय 10. भारत का भूगोल – प्राकृतिक आपदायें L2

794. उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिकल) अक्षांशों में दक्षिणी अटलांटिक और दक्षिण-पूर्वी प्रशान्त क्षेत्रों में चक्रवात उत्पन्न नहीं होता। इसका क्या कारण है?
(a) समुद्री पृष्ठों के ताप निम्न होते हैं
(b) अन्त: उष्णकटिबंधीय अभिसारी क्षेत्र (इंटर-ट्रॉपिकल कन्वर्जेंस जोन) बिरले ही होता है
(c) कोरिऑलिस बल अत्यन्त दुर्बल होता है
(d) उन क्षेत्रों में भूमि मौजूद नहीं होती
Answer: (a)


795. भारतीय उप-महाद्वीप का उत्तर-पश्चिम प्रदेश भूकंप ग्रहणशील है‚ जिसका कारण है-
(a) ज्वालामुखी क्रिया (b) प्लेट टेक्टॉनिक क्रिया
(c) मूँगे बनने की क्रिया (d) उपर्युक्त सभी
Answer: (b)


796. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकम्पीय मेखला में नहीं आता है?
(a) उत्तरांचल (b) कच्छ
(c) काँगड़ा घाटी (d) कर्नाटक पठार
Answer: (d)


797. भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है?
(a) बी.एस. एल. (b) ए.बी. एल.
(c) आर. एस. एल. (d) एफ.एस. एल.
Answer: (d)


798. भारत का निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकम्पीय मेखला में नहीं आता है?
(a) उत्तराखण्ड (b) हिमाचल प्रदेश (c) कच्छ (d) कर्नाटक पठार
Answer: (d)


799. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य जाड़े की वर्षा शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से प्राप्त करता है?
(a) केरल (b) पंजाब (c) तमिलनाडु (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (b)


800. निम्नलिखित में से कौन सही-सही सुमेलित नहीं है?
नगर भूकम्प मण्डल
(a) भुज − IV
(b) हैदराबाद − I
(c) श्रीनगर − V
(d) चेन्नई − II
Answer: (b)


801. यह संदेह है कि आस्ट्रेलिया में हाल में आयी बाढ़ “लानीना” के कारण आयी थी। “ला-नीना” “एल-नीनो” से कैसे भिन्न है?
1. ला-नीना विषुवतीय हिंद महासागर में समुद्र के असाधारण रूप से ठंडे तापमान से चरित्रित होता है‚ जबकि एल-नीनो विषुवतीय प्रशांत महासागर में समुद्र के असाधारण रूप से गर्म तापमान से चरित्रित होता है।
2.
एल-नीनो का भारत की दक्षिण-पश्चिमी मानसून पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है‚ किंतु ला-नीना का मानसूनी जलवायु पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)


802. बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती क्षेत्र में चक्रवात क्यों अधिक आते हैं?
(a) बंगाल की खाड़ी में अधिक गर्मी के कारण
(b) बंगाल की खाड़ी के पानी में रसायन चक्रवातों के बनने में सहायक होते हैं
(c) अण्डमान और निकोबार की लम्बी द्वीप शृंखला चक्रवातों के आरम्भ होने के कारण बनती है
(d) शंक्वाकार होने के कारण बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात उत्तर की ओर चलते हैं
Answer: (d)


803. किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है‚ जब वह अपने प्राकृतिक आवास में नहीं देखी गई है−
(a) 15 वर्ष से (b) 25 वर्ष से (c) 40 वर्ष से (d) 50 वर्ष से
Answer: (d)


804. निम्न प्रश्न में दो वक्तव्य हैं‚ एक को
कथन (A) तथा दूसरे को
कारण (R) कहा गया है‚ इन वक्तव्यों का सावधानी-पूर्वक परीक्षण कर इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए कूट की सहायता से चुनिए—
कथन (A) : प्रति चक्रवाती स्थितियाँ शीत ऋतु में तब बनती हैं जब वायुमण्डलीय दाब उच्च होता है और वायुताप निम्न होता है।
कारण (R) : उत्तर भारत में शीतकालीन वर्षा से निम्न तापों वाली प्रति चक्रवाती स्थितियाँ पैदा होती हैं। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ लेकिन R गलत है
(d) A गलत है‚ लेकिन (R) सही है
Answer: (c)


805. भारत का सबसे अधिक बाढ़ ग्रस्त राज्य है−
(a) असम (b) आन्ध्र प्रदेश (c) बिहार (d) उत्तर प्रदेश
Answer: (c)


806. सूची−I को सूची −II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची−I (नगर) सूची−II (भूकंप .जोन)
A. कोलकाता 1. ़जोन V
B. गुवाहाटी 2. जोन IV
C. दिल्ली 3. जोन III
D. चेन्नई 4. जोन II कूट :
A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 3 1 2 4 (c) 4 1 2 3 (d) 4 2 1 3
Answer: (b)


807. निम्नलिखित राज्यों में किसमें सर्वाधिक प्राकृतिक आपदायें आती है?
(a) आंध्र प्रदेश (b) उड़ीसा (c) बिहार (d) गुजरात
Answer: (b)


808.
कथन (A) : महाराष्ट्र में कोयना क्षेत्र में निकट अधिक भूकम्प प्रभावित होने की सम्भावना है।
कारण (R) : कोयना बाँध एक पुराने भ्रंश-तल पर अवस्थित है जो कोयना जलाशय में जल स्तर के परिवर्तन के साथ अधिक सक्रिय हो सकता है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए− कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या है नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)


809. लातूर किस प्रान्त में है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) मध्य प्रदेश
Answer: (b)


810. कौन सा भाग सुनामी प्रभावित क्षेत्र नहीं है?
(a) बर्मा (म्यांमार) का तटीय क्षेत्र
(b) गुजरात का तटीय क्षेत्र
(c) बंगाल की खाड़ी का तटीय क्षेत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (d)


811. निम्नलिखित में से कौन भारत की सीमा में स्थित एकमात्र सक्रिय सक्रिय ज्वालामुखी है?
(a) बैरन द्वीप (b) नरकोंडम द्वीप
(c) मिनिकॉय द्वीप (d) अमीन दीवी द्वीप
Answer: (a)


812. सूची -I (प्राकृतिक आपदाओं) को सूची-II (प्रदेशों) से सह संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची -I सूची -II
(प्राकृतिक आपदाएँ) (प्रदेश)
A. बाढ़ 1. हिमालय का गिरिपाद क्षेत्र
B. भूकम्प 2. झारखंड तथा उत्तरी उड़ीसा
C. सूखा 3. उत्तर प्रदेश तथा बिहार के मैदान
D. चक्रवात 4. मध्य-पूर्वी भारत कूट:
A B C D
(a) 3 1 2 4 (b) 3 1 4 2 (c) 2 3 1 4 (d) 4 2 3 1
Answer: (b)


813. सूची I (प्राकृतिक आपदाएं) को सूची II (क्षेत्र) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(प्राकृतिक आपदाएं) (क्षेत्र)
(a) चक्रवात 1. मध्य-पूर्वी भारत
(b) सूखा 2. उत्तर प्रदेश एवं बिहार के मैदान
(c) भूकम्प 3. झारखण्ड तथा उत्तरी उड़ीसा
(d) बाढ़ 4. हिमालय का गिरिपाद क्षेत्र कूट :
A B C D
(a) 3 2 4 1 (b) 4 1 3 2 (c) 3 1 4 2 (d) 4 2 3 1
Answer: (c)


814. निम्नलिखित में से कौन भारत की सीमा में स्थित एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी है?
(a) नरकौण्डम (b) बैरन द्वीप
(c) मिनिकाय द्वीप (d) अमीनदीपी द्वीप
Answer: (b)


815. भारत में गोण्डवाना क्रम की चट्टानों के सम्बंध में निम्न कथनों को पढ़िये और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ─
1. गोण्डवाना चट्टानों का निर्माण विन्ध्यन के बाद हुआ है।
2.
ये प्राचीनतम अवसादी चट्टानें हैं।
3.
ये अत्यधिक धात्विक चट्टानें हैं।
4.
इनमें प्रचुर मात्रा में कोयला पाया जाता है। कूट :
(a) 1 एवं 4 सही हैं (b) 1 एवं 3 सही हैं
(c) 2 एवं 4 सही हैं (d) 3 एवं 4 सही हैं
Answer: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *