1. भास्कर नामक राजा द्वारा हर्षवर्द्धन को भेजे गए विभिन्न उपहारों का उल्लेख हर्षचरित में मिलता है। भास्कर किससे संबंधित हैं?
(a) मगध का हर्यक राजवंश (b) असम का वर्मन राजवंश
(c) उत्तर भारत का नंद राजवंश (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer:−(b)
2. अलबरूनी ने निम्नलिखित में से किन धार्मिक रीतियों के प्रचलन का वर्णन किया है?
1. दैनिक यज्ञ 2 व्रत 3 दान 4 तीर्थयात्रा नीचे के कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिएकूट:
(a) 1, 2, 3 एवं 4 (b) 2, 3 एवं 4
(c) 2 एवं 3 (d) केवल 4
Answer: (a)
3. अलबरूनी किसका समकालीन था?
(a) महमूद गजनवी (b) मुहम्मद गोरी
(c) मीर कासिम (d) बलबन
Answer: (a)
4. मध्य एशिया का विद्वान अलबरूनी किसके समय भारत आया?
(a) महमूद गजनवी (b) मुहम्मद गोरी
(c) कतुबुद्दीन ऐबक (d) इल्तुतमिश
Answer: (a)
5. भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष में हुआ?
(a) 647 ई. में (b) 1013 ई. में (c) 711 ई. में (d) कोई नहीं
Answer: (c)
6. मुहम्मद बिन कासिम था─
(a) तुर्क (b) मंगोल (c) अरब (d) तुर्क-अफगान
Answer: (c)
7. मुहम्मद-बिन-कासिम द्वारा सिन्ध की विजय कब हुई─
(a) 713 ईसवी (b) 716 ईसवी (c) 712 ईसवी (d) 719 ईसवी
Answer: (c)
8. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था –
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद बिन कासिम (d) मुहम्मद गोरी
Answer: (c)
9. दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश (c) रजिया (d) बलबन
Answer: (a)
10. महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था─
(a) हसन निजामी (b) उत्बी (c) फिरदौसी (d) चन्दबरदाई
Answer: (b)
11.
कथन (A): महमूद गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किये।
कारण (R): वह भारत में स्थायी मुस्लिम शासन की स्थापना करना चाहता था। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-चुनिए:
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (c)
12. भारत में प्रारम्भिक मुस्लिम आक्रमण के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. अफगानिस्तान पर आक्रमण एवं हिन्दू शासन समाप्त करने वाला प्रथम तुर्की शासक याकूब इब्त लायथ था
2. अरब लोग पंजाब पर विजय नहीं कर सके
3. महमूद गजनवी ने हिन्दू स्थापत्य कला की आलोचना की है नीचे कूटों में से सही कथन का पता करेंकूट:
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3 (c) 1 और 3 (d) 1‚ 2 और 3
Answer: (a)
13. निम्नलिखित में से किस अनुक्रम में महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण किया था?
(a) कश्मीर‚ कन्नौज‚ मथुरा‚ मुल्तान‚ थानेश्वर
(b) मुल्तान‚ कन्नौज‚ थानेश्वर‚ मथुरा‚ कश्मीर
(c) कश्मीर‚ मुल्तान‚ थानेश्वर‚ कन्नौज‚ मथुरा
(d) मुल्तान‚ थानेश्वर‚ कश्मीर‚ मथुरा‚ कन्नौज
Answer: (d)
14. गजनवी शासकों के सैन्य संगठन में किस जाति के लोग सम्मिलित नहीं थे?
(a) अरब (b) भारतीय (c) ताजिक (d) ग्रीक
Answer: (d)
15. निम्नलिखित मुस्लिम विजेताओं में किसने अपनी बहुजातीय सेना में हिन्दुओं को नियुक्त किया?
(a) अलप्तगीन (b) महमूद गजनवी
(c) मोहम्मद बिन कासिम (d) कुतैबा बिन मुस्लिम
Answer: (b)
16. अधोलिखित विदेशी आक्रमणकारियों में से किसने सोमनाथ मन्दिर की लूट की थी?
(a) चंगेज खाँ (b) अमीर तैमूर
(c) महमूद ग़जनवी (d) मुहम्मद गोरी
Answer: (c)
17. सुल्तान महमूद के भारत विजय का मुख्य क्या उद्देश्य था?
(a) धर्म प्रचार (b) साम्राज्य विस्तार
(c) धन संग्रह (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c)
18. निम्नांकित शासकों में से किसने अपने सिक्कों के पृष्ठ भाग पर कालिमा का संस्कृत अनुवाद दिया-
अव्यक्तमकं मुहम्मद अवतार:?
(a) मोहम्मद बिन कासिम (b) मोहम्मद गजनी
(c) मोहम्मद बिन साम (d) इल्तुतमिश
Answer: (b)
19. किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किए?
(a) मोहम्मद बिन कासिम (b) महमूद गजनी
(c) शेरशाह (d) अकबर
Answer: (b)
20. सोमनाथ पर महमूद गजनवी (ग़जनी) के आक्रमण के समय चालुक्य/सोलंकी वंश का गुजरात में शासक था-
(a) कुमारपाल (b) सोमेश्वर (c) भीम (d) जयसिंह सिद्धराज
Answer: (c)
21. महमूद ग़जनी का भारत पर अन्तिम आक्रमण कब हुआ?
(a) 1021-22 ई. स. (b) 1924 ई. स
(c) 1025 ई. स. (d) 1027 ई. स
Answer: (d)
22. निम्नलिखित में से कौन हिन्दूशाही राजा महमूद ग़जनी के विरुद्ध हिन्दू राजाओं के संघ के निर्माता थे?
(a) जयपाल (b) आनन्दपाल
(c) जयपाल और आनन्दपाल दोनों (d) अनंगपाल
Answer: (b)
23. महमूद गजनवी के साथ युद्ध में अपमानजनक पराजय के पश्चात् आत्महत्या करने वाला पंजाब का हिन्दू राजा कौन था?
(a) आनन्दपाल (b) दाहिर (c) जयपाल (d) जयसिंह
Answer: (c)
24. महमूद गजनवी के आक्रमण के समय हिन्दूशाही राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(a) पेशावर (b) काबुल (c) उद्भाण्ड (d) अटक
Answer: (c)
25. ‘एक घटना…..एक परिणाम रहित विजय’ कथन किस आधुनिक इतिहासकार ने अरबों द्वारा सिन्ध विजय के सन्दर्भ में है─
(a) विसेण्ट स्मिथ (b) एलिफिस्टीन
(c) लेनपूल (d) मैक्समूलर
Answer: (c)
26. निम्नलिखित में से वह कौन सी पुस्तक है‚ जो मोहम्मद बिन कासिम द्वारा सिंध विजय के इतिहास का मूल अरब ग्रंथ का फारसी अनुवाद है?
(a) ताज उल मासिर (b) चचनामा
(c) तुहफत उल मुजाहिदीन (d) फतवाऐ जहांदारी
Answer: (b)
27. लाहौर में गजनवी वंश का अन्तिम शासक था।
(a) अली किरमज (b) मसूद
(c) खुसरो मलिक (d) सुबुक्तगीन
Answer: (c)
28. इनमें से कौन गजनी राजवंश का संस्थापक था?
(a) अलप्तगीन (b) महमूद
(c) सुबुक्तगीन (d) इसमाइल
Answer: (a)
29. 731 ई. में अरबों ने सिन्धु नदी के तट पर एक नगर स्थापित किया‚ जिसका नाम था-
(a) महफूजा (b) मन्सूरा (c) सेहवान (d) थट्टा
Answer: (a)
30. मुहम्मद-बिन-कासिम के आक्रमण के समय सिन्ध के शासक का नाम क्या था?
(a) सिहरस राय (b) चच (c) चन्दर (d) दाहिर
Answer: (d)
31. महमूद गजनवी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार (Historian) कौन था?
(a) फरिश्ता (b) अल्-बरुनी (c) अफीफ (d) इब्न बतूता
Answer: (b)