1. पृथक् झारखंड गठन प्रस्ताव में माँग थी-
(a) बिहार के 7 जिले, बंगाल के 3 जिले, उड़ीसा के 4 जिले एवं मध्य प्रदेश के 2 जिले
(b) बिहार के 5 जिले, बंगाल के 4 जिले, उड़ीसा के 3 जिले एवं मध्य प्रदेश के 1 जिले
(c) बिहार के 3 जिले, बंगाल के 5 जिले, उड़ीसा के 2 जिले एवं मध्य प्रदेश के 3 जिले
(d) बिहार के 9 जिले, बंगाल के 2 जिले, उड़ीसा के 5 जिले एवं मध्य प्रदेश के 4 जिले
Ans: (a)
2. बिहार विधानसभा द्वारा ‘पृथक् झारखंड’ विषयक पारित प्रस्ताव वापस लिया गया-
(a) 21 सितम्बर, 1998 को
(b) 23 सितम्बर, 1998 को
(c) 25 सितम्बर, 1998 को
(d) 27 सितम्बर, 1998 को
Ans: (a)
3. ऑल इण्डिया झारखंड स्टूडेण्ट (आजसू) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) सूर्य सिंह बेसरा
(b) प्रभाकर तिर्की
(c) सुदेश महतो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
4. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) विनोद बिहारी महतो
(b) शिबू सोरेन
(c) सूरज मण्डल
(d) डॉ॰ रामदयाल मुण्डा
Ans: (a)
5. झारखंड में बिरसा मुण्डा का अवतार किसे माना जाता है?
(a) जयपाल सिंह (b) दिशुम गुरु
(c) ठेवले उराँव
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
6. भारत सरकार द्वारा झारखंड समस्या के समाधान हेतु वर्ष 1987 में गठित ‘कमेटी ऑन झारखंड मैट्र्स’ के अध्यक्ष कौन थे?
(a) वी॰ पी॰ केसरी
(b) डॉ॰ रामदयाल मुण्डा
(c) शिबू सोरेन
(d) वी॰ एस॰ लाली
Ans: (d)
7. झारखंड समन्वय समिति का गठन कहाँ हुआ था?
(a) गिरिडीह (b) रामगढ़
(c) राँची (d) हज़ारीबाग
Ans: (b)
8. किस प्रधानमन्त्री के कार्यकाल में झारखंड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद् का गठन किया गयाथा?
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) पी॰ वी॰ नरसिम्हा राव
(c) वी॰ पी॰ सिंह
(d) इन्द्रकुमार गुजराल
Ans: (b)
9. पृथक् ‘झारखंड’ राज्य अस्तित्व में आया-
(a) 1 नवम्बर, 2000 को
(b) 9 नवम्बर, 2000 को
(c) 11 नवम्बर, 2000 को
(d) 15 नवम्बर, 2000 को
Ans: (d)
10. ‘झारखंड पार्टी’ का विलय हुआ-
(a) जनसंघ में
(b) राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस में
(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में
(d) भारतीय कम्युनिस्ट (माक्र्सवादी) पार्टी में
Ans: (b)
11. ‘छोटानागपुर आदिवासी महासभा’ की स्थापना हुई-
(a) वर्ष 1933 में
(b) वर्ष 1936 में
(c) वर्ष 1938 में
(d) वर्ष 1941 में
Ans: (c)
12. ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’ के संस्थापक हैं-
(a) कड़िया मुण्डा
(b) शिबू सोरेन
(c) बाबू लाल मराण्डी
(d) ललित उराँव
Ans: (b)
13. झारखंड पार्टियों द्वारा 27 जिलों के वृहत्तर झारखण्डा की मांग की गई-
(a) वर्ष 1985 में
(b) वर्ष 1986 में
(c) वर्ष 1987 में
(d) वर्ष 1988 में
Ans: (c)
14. ‘झारखंड पार्टी’ के संस्थापक थे-
(a) जयपाल सिंह
(b) शिबू सोरेन
(c) कड़़िया मुण्डा
(d) बाबूलाल मराण्डी
Ans: (a)
15. झारखंड आन्दोलन में गैर आदिवासियों को शामिल करने हेतु जस्टिस रिचर्ड ने किस पार्टी का गठन किया?
(a) झारखंड पार्टी
(b) झारखंड हुल पार्टी
(c) नन ट्राइबल एसोसिएशन
(d) यूनाइटेड झारखंड ब्लॉक
Ans: (d)
16. बिहार विधानसभा में पहली बार ‘पृथक् झारखंड’ प्रस्ताव पारित हुआ-
(a) 15 जुलाई, 1997 को
(b) 17 जुलाई, 1997 को
(c) 20 जुलाई, 1997 को
(d) 22 जुलाई, 1997 को
Ans: (d)
17. नवगठित राज्य ‘झारखंड’ का भारतीय संघ के अन्य राज्यों में स्थान है-
(a) 26 वाँ (b) 27 वाँ
(c) 28 वाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
18. प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने ‘ झारखंड विषयक समिति’ गठित की थी?
(a) वर्ष 1984 में (b) वर्ष 1985 में
(c) वर्ष 1986 में (d) वर्ष 1989 में
Ans: (d)
19. वृहत्तर झारखंड की माँग सर्वप्रमुख कब की गई?
(a) 1940 ई. में (b) 1938 ई. में
(c) 1939 ई. में (d) 1941 ई. में
Ans: (c)
20. पृथक् झारखंड हेतु प्रथम प्रस्ताव स्वीकार किया गया-
(a) वर्ष 1951 में
(b) वर्ष 1952 में
(c) वर्ष 1953 में
(d) वर्ष 1955 में
Ans: (c)
21. छोटानागपुर में पृथक् राज्य की सर्वप्रथम शुरूआत किसने की?
(a) छोटानागपुर उन्नति समाज द्वारा
(b) किसान सभा द्वारा
(c) जयपाल सिंह द्वारा
(d) जी॰ एल॰ उराँव द्वारा
Ans: (a)
22. झारखंड समन्वय समिति के प्रथम संयोजक कौन थे?
(a) डॉ॰ रामदयाल मुण्डा
(b) शिबू सोरेन
(c) वी॰ पी॰ केसरी
(d) सूरज मण्डल
Ans: (c)
23. सोनोत संथाल समाज की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1967 ई॰ में (b) 1968 ई॰ में
(c) 1970 ई॰ में (d) 1972 ई॰ में
Ans: (c)
24. सोनोत सन्थाल समाज के संस्थापक थे-
(a) जयपाल सिंह (b) शिबू सोरेन
(c) विनोद बिहारी महतो
(d) सूर्य सिंह बसेरा
Ans: (b)
25. ‘झारखंड पार्टी’ ने प्रथम बार चुनाव में भाग लिया-
(a) 1950 ई॰ में (b) 1952 ई॰ में
(c) 1957 ई॰ में (d) 1962 ई॰ में
Ans: (b)
26. ‘झारखंड पार्टी’ के अध्यक्ष जयपाल सिंह का निधन हुआ-
(a) वर्ष 1965 में (b) वर्ष 1970 में
(c) वर्ष 1975 में (d) वर्ष 1980 में
Ans: (b)
27. प्रोग्रेसिव हुल झारखंड पार्टी का गठन किसने किया?
(a) शिबू मुर्मु
(b) जस्टिन रिचर्ड
(c) शिबू सोरेन
(d) डॉ॰ रामदयाल मुण्डा
Ans: (b)
28. झारखंड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद् का गठन कब हुआ था?
(a) 9 जून, 1995 को
(b) 9 जून, 1996 को
(c) 19 जून, 1995 को
(d) 19 जून, 1996 को
Ans: (a)
29. ‘हुल झारखंड पार्टी’ का गठन कब हुआ?
(a) 1969 ई॰ में
(b) 1967 ई॰ में
(c) 1968 ई॰ में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
30. ऑल इण्डिया झारखंड स्टूडेण्ट यूनियन का गठन किस स्थान पर हुआ था?
(a) धनबाद (b) राँची
(c) बोकारो (d) जमशेदपुर
Ans: (d)
31. झारखंड समस्याओं के निराकरण हेतु गठित संस्था का नाम था-
(a) ‘झारखंड परिषद्’
(b) ‘झारखंड महासभा’
(c) ‘आदिवासी महासभा’
(d) ‘आदिवासी परिषद्’
Ans: (c)
32. झारखंड पार्टी का गठन किसने नहीं किया था?
(a) ठेवले उराँव
(b) डॉ॰ रामदयाल मुण्डा
(c) शिबू सोरेन
(d) सभी
Ans: (d)
33. अखिल भारतीय झारखंड पार्टी से पृथक् होकर बनी झारखंड पार्टी का नेतृत्व किसने किया?
(a) एन॰ ई॰ होरो
(b) शिबू सोरेन
(c) विनोद बिहारी महतो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
34. ‘झारखंड पार्टी’ का कांग्रेस में कब विलय हुआ?
(a) वर्ष 1960 में (b) वर्ष 1961 में
(c) वर्ष 1962 में (d) वर्ष 1963 में
Ans: (d)
35. झारखंड आंदोलन का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(a) जे॰ बार्थोलमन (b) हाफमेन
(c) शिबू सोरेन (d) जयपाल सिंह
Ans: (a)
36. वृहत्तर झारखंड की माँग सर्वप्रमुख किसने की ?
(a) ठेवले उराँव (b) जयपाल सिंह
(c) जी॰ एल॰ उराँव (d) दिशुम गुरू
Ans: (b)
37. ऑल इण्डिया झारखंड स्टूडेण्ट (आजसू) का गठन कब हुआ?
(a) 22 जून, 1984
(b) 22 जून, 1985
(c) 22 जून, 1986
(d) 22 जून, 1987
Ans: (c)
38. आदिवासी महासभा का गठन कब हुआ?
(a) 1937 ई॰ में (b) 1938 ई॰ में
(c) 1939 ई॰ में (d) 1940 ई॰ में
Ans: (b)
39. किसान सभा का गठन किसके द्वारा किया गया?
(a) ठेवले उराँव
(b) जी॰ एल॰ उराँव
(c) जयपाल सिंह मुण्डा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
40. झारखंड समन्वय समिति का गठन कब हुआ?
(a) 1985 ई॰ में (b) 1986 ई॰ में
(c) 1987 ई॰ में (d) 1988 ई॰ में
Ans: (c)
41. ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’ का गठन हुआ-
(a) वर्ष 1970 में (b) वर्ष 1971 में
(c) वर्ष 1973 में (d) वर्ष 1975 में
Ans: (c)
42. हुल झारखंड पार्टी का कार्य क्षेत्र झारखंड का कौन-सा क्षेत्र था?
(a) उत्तरी छोटानागपुर
(b) दक्षिणी छोटानागपुर
(c) पलामू
(d) सन्थाल परगना
Ans: (d)
43. 18 जिलों के ‘वनांचल’ की माँग की गई-
(a) राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस द्वारा
(b) भारतीय जनता पार्टी द्वारा
(c) जनता पार्टी द्वारा
(d) झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा
Ans: (b)
44. किसान सभा का गठन कब हुआ?
(a) 1931 ई॰ में (b) 1927 ई॰ में
(c) 1929 ई॰ में (d) 1930 ई॰ में
Ans: (d)
45. ‘हुल झारखंड पार्टी’ का संस्थापक कौन था?
(a) विनोद बिहारी महतो
(b) शिबू सोरेन (c) जस्टिन रिचर्ड
(d) ठेवले उराँव
Ans: (c)
46. बिहार विधानसभा ने ‘बिहार पुनर्गठन विधेयक-2000’ को स्वीकृति प्रदान की-
(a) 21 अप्रैल, 2000 को
(b) 23 अप्रैल, 2000 को
(c) 25 अप्रैल, 2000 को
(d) 27 अप्रैल, 2000 को
Ans: (c)
47. ‘झारखंड पार्टी’ की स्थापना हुई-
(a) वर्ष 1947 में (b) वर्ष 1950 में
(c) वर्ष 1951 में (d) वर्ष 1952 में
Ans: (b)
48. झारखंड का कौन नेता दिशुम गुरु के नाम से जाना जाता है?
(a) सूरज मण्डल
(b) विनोद बिहारी महतो
(c) शिबू सोरेन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
49. पृथक् राज्य ‘झारखंड’ हेतु सुनियोजित संघर्ष प्रारम्भ हुआ-
(a) वर्ष 1920 में (b) वर्ष 1924 में
(c) वर्ष 1928 में (d) वर्ष 1932 में
Ans: (c)
50. हुल झारखंड पार्टी का विभाजन कब हुआ?
(a) 1969 ई॰ में (b) 1970 ई॰ में
(c) 1971 ई॰ में (d) 1972 ई॰ में
Ans: (b)
51. छोटानागपुर उन्नति समाज की स्थापना कब हुई?
(a) 1913 ई॰ में (b) 1914 ई॰ में
(c) 1915 ई॰ में (d) 1916 ई॰ में
Ans: (c)