अध्याय 11. पर्यावरणीय प्रदूषण
Q896. निम्न में से कौन एक प्राकृतिक प्रदूषक नहीं है? (a) ज्वालामुखी विस्फोट (b) अल्ट्रावॉयलेट विकिरण(c) नदी में जल में पारा (d) जंगल की आगउत्तर (c) Q897. परॉक्सीएसीटिल नाइट्रेट (PAN) एवं ओजोन क्षोभ मंडल में प्रकाश रासायनिक धुँध का निर्माण करते हैं‚ जिनका निर्माण सूर्य की पराबैंगनी विकिरणों की उपस्थिति में ‘X’ एवं ‘Y’ के …