6 Hindi Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना साहिर लुधिायानवी

Chapter Notes and Summary
कविता का सारांश
अनेक लोकप्रिय फिल्मी गीतों के रचनाकार साहिर लुधिायानवी का ‘साथी हाथ बढ़ाना’ गीत ‘नया दौर’ फिल्म के लिए लिखा गया था।
देश को आज़ाद हुए कम समय ही बीता था तथा नवनिर्माण कार्य की बहुत आवश्यकता थी। ऐसे समय में यह गीत अत्यन्त लोकप्रिय हुआ था।
इस गीत के माधयम से मिल-जुलकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। मनुष्य अपने परिश्रम के बल पर अपना भाग्य बदल सकता है। कठिन से कठिन कार्य को भी अगर मिल-जुलकर किया जाये तो वह कार्य भी आसान लगने लगता है। कवि ने मिल-जुलकर काम करने के लिए लोगों का आह्वान किया है, जिससे असम्भव कार्य भी सम्भव हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *