Chapter Notes and Summary
कविता का सारांश
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित ये सवैये उनकी प्रसिद्ध रचना ‘कवितावली’ के ‘अयोधयाकांड’ से लिए गए हैं। जब कैकेई ने राजा दशरथ से पहला वरदान, भरत को राजगद्दी और दूसरा राम को चौदह वर्ष का वनवास माँगा तो पिता की आज्ञा मानकर श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी तपस्वियों के भेष में वन को निकल पडे़। वनमार्ग में उन्हें क्या-क्या कठिनाइयों और कष्टों का सामना करना पड़ा, उसका बड़ा हृदय-स्पर्शी एवं मनोरम वर्णन किया गया है। इन सवैयों में राम और सीता के पारस्परिक प्रेम का सात्विक वर्णन है।