6 Hindi Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ सुमित्रनन्दन पन्त

Chapter Notes and Summary
कविता का सारांश
कवि सुमित्रनन्दन पन्त द्वारा रचित प्रस्तुत कविता में बाल सुलभ चेष्टाओं का सुन्दर वर्णन किया गया है। बच्चों को उनका बचपन कितना अधिक प्रिय होता है, सुन्दर ढंग से बताया गया है। माँ का प्यार, माँ का साथ, उसके आँचल की छाँव को बच्चा नहीं छोड़ना चाहता है।
वह जानता है कि उसके बड़ा होने पर बचपन के साथ-साथ और भी बहुत कुछ छिन जाएगा, इसलिए वह हमेशा छोटा ही बना रहना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *